Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1703

जिलाधिकारी से मिलकर सीनियर सिटीजन ने रखा अपना पक्ष

0

हरिद्वार 20 जनवरी (कुल भूषण) बीएचइएल ऑडीटेरियम हरिद्वार  में सिनियर सिटिजन फोरम के सर्वेश गुप्ता एवं  एम के रैना के नेतृत्व में जिलाधिकारी हरिद्वार से वरिष्ठ नागरिको के लिए 2007 में लागू हुए कानून को इम्प्लीमेंट कराने हेतु भेंट की जिसमें वरिष्ठ नागरिको के लिए पुलिस मेडिकल साधारण जरूरतों राज्य सरकार ओल्ड एज होम्स डे केयर सेंटर आदि के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया  बैठक में शिक्षा विभाग चिकत्सा विभाग शासनिक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिक महासभा के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि वरिष्ठ कि वरिष्ठ नागरिको की जरूरतों का एवं उनकी सुरक्षा के खास ख्याल रखना अति आवश्यक है।
बैठक में वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटिजन गवर्नमेंट वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारी श्रीराम गुप्ता कैलाश केशवानी शिव कुमार गुप्ता मधुसुदन अग्रवाल चौ चरण सिंह बाबूलाल सुमन धर्मानन्द कंडवाल आर डी अग्रवालए सतीश चन्द्र शर्मा दिनेश चन्द्र सकलानी महेंद्र कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

मेलाधिकारी ने किया महामण्डलेश्वर नगर का स्थलीय निरीक्षण

0

हरिद्वार 21 जनवरी (कुल भूषण) मेला अधिकारी दीपक रावत ने  गुरूवार को महामण्डलेश्वर नगर का कुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों की दृष्टि से स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस क्षेत्र की भूमि काफी अच्छी स्थिति में होने की वजह से आसानी से विकसित हो जायेगी। इसमें केवल बिजली पानी तथा शौचालय की व्यवस्था के साथ ही दो तीन रैम्प बनाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र का इसलिये भी और अधिक महत्व है कि यह गौरी शकर दीप से जुड़ा हुआ है।

मेला अधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को यहां पर जो छोटी छोटी झाड़ियां उगी हैं  उन्हें यथाशीघ्र का साफ करने के निर्देश दिये।
मेलाधिकारी ने महामण्डलेश्वर नगर के आखिरी छोर पर गंगा के तट पर काफी लम्बे क्षेत्र में बालू की मौजूदगी को देखते हुये कहा कि इस तट पर महाकुम्भ तथा माइथोलाजी की थीम से सम्बन्धित सैण्ड आर्ट की प्रतियोगिता कराई जायेगी  जिन्हें श्रद्धालु तट के उस पार से भी आसीनी से देख सकेंगे।

मेलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य अग्रिम पक्तियों में काम करने वाले अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने भी बताया कि ललतारों पुल पर एचआरडीए के माध्यम से लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि कुम्भ से सम्बन्धित सारे कार्य समय से पूर्ण हो जायेंगे।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह   उप मेलाधिकारी अशुल सिंह दयानन्द सरस्वती किशन सिंह नेगी सी ओ पी सी  देवली तहसीलदार  मंजीत सिंह  लोक निर्माण विद्युतए जल संस्थान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

राज्यपाल ने वृद्धाश्रम, अनाथालय, शिवालय मन्दिर, एम्बुलैंस सेवा व अम्बेडकर मूर्ति का लोकार्पण किया

0

देहरादून, राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को बेतालघाट पहुॅचकर बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा नव निर्मित वृद्धाश्रम, अनाथालय, शिवालय मन्दिर, एम्बुलैंस सेवा व अम्बेडकर मूर्ति का लोकार्पण किया। साथ ही प्रभु प्रेम आयुष धाम का शिलान्यास भी किया।

बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि जनमानस को समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने वृद्धाश्रम का नाम माता घर व अनाथालय का नाम भैया-बहन घर रखने का सुझाव दिया। श्रीमती मौर्य ने कहा कि हमें हर बात के लिए सरकार की तरफ नहीं देखना चाहिए, स्वयंसेवियों का सहयोग करके समाज की प्रगति एवं विकास के लिये कार्य करने चाहिये।
समिति द्वारा क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं के लिए कोचिंग, कैरियर काउंसिलिंग, संगीत प्रशिक्षण, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्य किये जा रहे हैं, उनका महिलाएं एवं विद्यार्थी लाभ उठाकर स्वरोजगार अथवा रोजगार की ओर कदम बढ़ायें। श्रीमती मौर्य ने बेतालघाट में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी।
समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा, सचिव दीप रिखाड़ी ने बताया कि आयुष धाम के अन्तर्गत 256 नाली भूमि पर 39 प्रकार की जड़ी बूटी उगायी जायेंगी। इसकी प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग की व्यवस्था भी यहीं पर की जायेगी। कार्यक्रम में बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा गरीब जनता को निःशुल्क कम्बल वितरित किये गये।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल, एसएसपी सुश्री प्रीति प्रियदर्शनी, अपर जिलाधिकारी श्री के.एस.टोलिया, महाप्रबन्धक शुगर मिल प्रकाश आर्य, महाप्रबन्धक केएमवीएन अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

किसानों का हित पहला लक्ष्य होना चाहिए : मुख्यमंत्री 

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में सितारगंज चीनी मिल के संबंध में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी पेराई सत्र तक सितारगंज चीनी मिल दुबारा शुरू हो जाय, इसके लिए पूरी योजना जल्द बनाई जाय। किसानों का हित पहला लक्ष्य होना चाहिए। सितारगंज में निर्मित इन्फ्रास्ट्रक्चर का सही उपयोग होना जरूरी है। इससे गन्ना उत्पादकों को गन्ने की बिक्री में परेशानी नहीं होगी व अन्य लोगों के रोजगार भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सितारगंज चीनी मिल को आगामी पेराई सत्र से शुरू करने के लिए अभी से प्रक्रिया शुरू की जाय। इसके लिए टेक्निकल टीम एवं विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है।

बैठक में विधायक  सौरभ बहुगुणा, ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस.नेगी, मुख्यमंत्री के तकनीकि सलाहकार  डॉ. नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव  अमित नेगी, श्रीमती राधिका झा, निदेशक शूगर फेडरेशन  चन्द्रेश यादव, अपर सचिव डा. वी. षणमुगम आदि उपस्थित थे।

ऋण खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक तकनीकी नवाचार की शुरुआत की गई

0

देहरादून, द्वारा के जी एफ एस, जो भारत में एन बी एफ सी द्वारा समर्थित एक प्रमुख तकनीक है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक उद्योग की वित्तीय भलाई को बढ़ाना है, जिसने हाल ही में एक नई अभिनव सुविधा ई-सिग्नेचर शुरू की है जो महामारी से संबंधित सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित करते हुए ऋण का उपयोग करने के लिए निर्विघ्न प्रलेखन जारी करती है।

ग्राहकों द्वारा ऋण के आवेदन करने के तरीके में बदलाव लाते हुए, के जी एफ एस असिस्ट (के जी एफ एस इन-हाउस टेक्नोलॉजी टीम द्वारा निर्मित फ्रंट एंड ऐप) ने ई-सिग्नेचर शुरू किए हैं जो अपने घरों से अपने खुद के उपकरण से ऋण के आवेदन और प्रोसेसिंग आसानी से करने की सुविधा देता है जिससे सिग्नेचर फिक्सिंग, ई आर पी पर दस्तावेज अपलोड करने आदि, की मुश्किल खत्म हो जाती है जिसके लिए व्यापक मैनुअल हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है।

जे एल जी और एम ई एल टर्न अराउंड टाइम (टी ए टी) के बारे में बोलते हुए, श्री मूर्ति एल वी एल एन, डिप्टी सी ई ओ, द्वारा के जी एफ एस ने कहा कि, “बाजार की गहरी समझ के साथ, हम टी ए टी को क्रमानुसार तौर पर 4 दिन और 2 दिन तक कम करने में सक्षम हुए हैं। इससे ऋण वितरण और नामांकन प्रक्रिया में आसानी हुई है और परिणामस्वरूप अधिक लोगों को फायदा मिला है जिसके साथ ही हमारी आंतरिक प्रक्रिया में नए मानदंड स्थापित हुए हैं।

के जी एफ एस असिस्ट आंतरिक रूप से बनाई गई ग्राहक केंद्रित ऐप है जो विभिन्न विक्रेताओं की विशाल एकीकरण क्षमता के साथ संबंधित है जो सर्वोत्तम संभव तरीके से अंतिम ग्राहकों को फायदा सुनिश्चित करते हुए नवीन समाधानों के साथ द्वारा के जी एफ एस का समर्थन करता है।

नई सुविधा की शुरुआत पर बात करते हुए, श्री जॉबी सी ओ, सी ई ओ, द्वारा के जी एफ एस ने कहा, “हम, द्वारा के जी एफ एस में, के जी एफ एस असिस्ट, जो कि इन हाउस नामांकन ऐप है उसे ई-साइन सुविधा देने के लिए कानूनी रूप से जुड़े हैं, ताकि ऋण अनुमोदन प्रक्रिया आसानी से पूर्ण हो सके। एक सरल, निर्विघ्न और समय की बचत करने वाली नवीन सुविधा – ई-सिग्नेचर को हमारे ग्राहकों के लिए सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में हमारी सहज प्रौद्योगिकी के साथ पेश किया गया था। यह नई ई-सिग्नेचर सुविधा ने सभी ऋण दस्तावेजों के रिकॉर्ड को सॉफ्ट फॉर्मैट में बनाए रखने में मदद की है, जिससे भौतिक दस्तावेजों को संग्रहीत करने की जरूरत खत्म हो गई है, जिससे सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित होता है ताकि बेहतर ग्राहक अनुभव मिल सके। ”

एक बार ऋण दस्तावेज स्वीकृत और अपलोड हो जाने के बाद, शाखा कर्मचारी हस्ताक्षर के लिए ग्राहक से संपर्क करते हैं जो 2-चरणीय प्रमाणीकरण – मोबाइल ओ टी पी और मोबाइल हस्ताक्षर के बाद मोबाइल फोन ध् टैबलेट पर किया जाता है। उन्हीं हस्ताक्षरों को फिर संबंधित स्थानों पर दस्तावेज पर स्वचालित रूप से चिपका दिया जाता है। यही दस्तावेज अब ई आर पी सिस्टम में संग्रहीत हो जाते हैं। हालांकि, कुछ कानूनी दस्तावेजों के लिए वास्तविक हस्ताक्षर चाहिए होते हैं।

 

ई-सिग्नेचर सुविधा के यह नवीन सुविधा ने महामारी के सम्पर्क में आए बिना हमारे ग्राहकों को हमारे उत्पादों का उपयोग करने में मदद की है और साथ ही संचालनों के साथ संबंधित समय काफी कम हुआ है क्योंकि दस्तावेजों को डाउनलोड करने, स्कैन करने और अपलोड करने की आवश्यकता खत्म हो गई है।

 

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! अब फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट कराने के लिए मिलेंगे दो विकल्प

0

– इंडसइंड बैंक के बाद, सूर्योदय बैंक ने सेवा लाभ की पेशकश करने के लिए साझेदारी की

देहरादून,  भारत के स्वदेशी, पेटीएम पेमेन्ट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने अपने खाताधारकों को फिक्स्ड डिपाजिट सेवाएं देने के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की घोषणा की। पेमेन्ट्स बैंक इंडसइंड बैंक के सहयोग में पहले ही 100 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ फिक्स्ड डिपाजिट सेवाओं की पेशकश कर रहा है। इस नई साझेदारी से, पीपीबीएल देश में मल्टी-पार्टनर एफडी सेवा पेश करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक बन गया है जहां कोई भी खाताधारक अपनी पसंद के अनुसार साझेदार बैंक का चुनाव कर सकता है।

पीपीबीएल का समझने में आसान इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस खाताधारकों को अपनी बचत पर नजर रखने में मदद करता है। यही नहीं, वे अपनी बचत को फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करने के लिए अपनी पसंद के बैंक का चुनाव करने का निर्णय ले सकते हैं। निर्णय लेने से पहले ग्राहक अन्य चीजों के साथ विभिन्न खूबियों जैसे न्यूनतम निवेश, ब्याज दर, अवधि आदि की तुलना भी कर सकते हैं। पेमेन्ट्स बैंक किसी भी साझेदार बैंक के पास रखी गई फिक्स्ड डिपाजिट की राशि को वापस लेने की स्थिति में शून्य जुर्माना की सुविधा संभव करता है। ऐसा देखा गया है कि कई खाताधारक ‘ऑटो-क्रिएट फिक्र्स्ड डिपॉजिट’ फीचर को पसंद करते हैं जहां उपयोगकर्ता खुद तय करते हैं कि उनके बचत खाते में एफडी सीमा क्या होगी।

पेटीएम पेमेन्ट्स बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ सतीश गुप्ता ने कहा, “हम सूर्योदय बैंक के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं। इस साझेदारी की मदद से हम अपने खाताधारकों को अपने पार्टनर बैंक का चुनाव करने की लचीलता प्रदान करते हैं। इससे पहले वे इसके लाभों और सहूलियत का विश्लेषण कर सकते हैं। यह वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के हमारे मिशन के बिल्कुल अनुरूप है जिसमें ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इन सेवाओं से लाभ मिलता है और वे लंबे समय तक बचत करने की आदत डाल सकते हैं।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ भास्कर बाबू ने कहा, “एक छोटे फाइनेंस बैंक के रूप में, हम शानदार ग्राहक अनुभव के साथ अभिनव उत्पादों और समाधानों की पेशकश करने पर फोकस करते हैं। इस साझेदारी से हम ग्राहकों को एक वैकल्पिक डिजिटल मंच मुहैया करा पाएंगे जिससे उन्हें उनकी बचत को ज्यादा अर्थपूर्ण ढंग से मोबिलाइज करने में मदद मिलेगी।

पीपीबीएल ने लाखों ऐसे लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली के तहत लाने में भूमिका निभाई है जो औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था के तहत नहीं थे। पीपीबीएल ने बैंकिंग सेवाओं को ग्राहकों की आसान पहुंच में लाने और सुविधाजनक बनाने के लिए जो सुविधाएं पेश की हैं उनमें मल्टी-पार्टनर एफडी की खूबी सबसे नई है। हाल में, पीपीबीएल ने आधार ऑथेन्टीकेशन के जरिए बैंकिंग सेवाओं को सक्षम बनाया है। इसके तहत आधार एनैबल्ड भुगतान प्रणाली एकीकृत है। पीपीबीएल ने डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सुविधा की भी शुरुआत की है जहां इसने ग्राहकों के लिए 400 से ज्यादा सरकारी सब्सिडी के लाभ सीधे उनके पीपीबीएल बचत खाते में प्राप्त करना संभव किया ।

शादी में शगुन लेने का अनोखा तरीका, कार्ड में छपवाया Google Pay और Phone Pe का क्यूआर कोड

0

कोरोना वायरस ने लोगो का जीवन पूरी तरह से बदल दिया है। इस जानलेवा महामारी ने शादियों के तरीकों को भी बदल दिया है। अब नवविवाहित शादी में प्रियजनों से उपहार लेने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग से बचने और शगुन लेने के लिए अब ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सहायता ले रहे हैं। ऐसा ही अनोखा तरीका तमिलनाडु के मदुरै में एक परिवार ने निकाला है। जहां उन्होंने शादी के कार्ड पर ही गूगल पे और फोन पे का क्यूआर कोड छपवा दिया।

दुल्हन की मां टी.जे. जयंती मदुरै में ब्लूटी पार्लर चलाती हैं। उन्होंने ही बेटी की शादी में ये अनोखी रस्म शुरू की। उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनका तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। शादी में आने वाले मेहमानों ने डिजिटल ही शगुन दिया। जंयती ने कहा कि यह पहली बार हमारे परिवार में इस तरह का प्रयोग हुआ। जयंती ने बताया कि करीब 30 मेहमानों ने डिजिटल पैमेंट का इस्तेमाल किया। शादी 17 जनवरी को हुई थी, लेकिन बाद में उसका कार्ड वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि मेरे पास इसे लेकर कई फोन आ रहे हैं।

परिवार के दूसरे सदस्यों के पास भी कई कॉल आ रहे हैं। पिछले महीने केरल से भी ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया था। जहां एक परिवार ने अपने मेहमानों के घर चार रंगीन बैग्स और केले के पत्ते भेजे थे। बैग्स में 12 व्यंजन पैक किए गए थे। साथ ही केले के पत्ते पर हर डिश रखने के निर्देश भी दिए गए थे।

PhonePe ने UPI लेनदेन में Google Pay को पछाड़ा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, PhonePe दिसंबर 2020 के महीने के लिए नंबर एक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ऐप बन गया है, जिसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी Google पे को पछाड़ दिया है। दिसंबर महीने के लिए लेनदेन के मूल्य के संदर्भ में, PhonePe के लिए यह 182,126.88 करोड़ रुपये था, जबकि Google वेतन के लिए यह 1,76,199.33 करोड़ रुपये था। पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में, Google पे UPP प्लेटफॉर्म पर मार्केट लीडर था और उसके बाद PhonePe ने इसे करीब से देखा। लेन-देन के मूल्य के संदर्भ में नवंबर और दिसंबर 2020 के बीच PhonePe द्वारा दर्ज की गई वृद्धि चार प्रतिशत थी जबकि Google वेतन के मामले में, यह 11 प्रतिशत की गिरावट थी। PhonePe और Google पे का तृतीय-पक्ष UPI ऐप बाज़ार में तीव्र प्रतिस्पर्धी रहा है। काफी समय से, Google पे में बढ़त थी लेकिन PhonePe कभी भी बहुत दूर नहीं रहा।

UPI देश में वित्तीय लेनदेन के लिए एक मजबूत मंच के रूप में उभरा है जिसमें मासिक लेनदेन अब औसतन दो बिलियन प्रति माह है। वास्तव में, इसने दिसंबर 2019 से दिसंबर 2020 की अवधि में लेनदेन के मूल्य में 105 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। दिसंबर 2019 के अंत में, प्लेटफॉर्म पर लेनदेन का कुल मूल्य 2,02,520.76 करोड़ रुपये रहा और 4,166.176.21 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2020 तक करोड़।

यह पिछले एक साल में लेनदेन के मूल्य के मामले में UPI के लिए स्थिर विकास रहा है और इसने पिछले साल सितंबर के महीने में 3 लाख करोड़ रुपये के बेंचमार्क को पार कर लिया है। COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में ऑनलाइन लेनदेन के लिए लोगों की अधिक संख्या देखी गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह: कैपिटल हिल पहुंचे बाइडन और कमला हैरिस, थोड़ी देर में लेंगे शपथ

0

वाशिंगटनः जो बाइडेन (Joe Biden) और कमला हैरिस (Kamala Harris) आज यानी 20 जनवरी को शपथ लेंगे। बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। भारतीय मूल की कमला हैरिस देश की उपराष्ट्रपति होंगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति-चुनाव कमला हैरिस शपथ ग्रहण समारोह से पहले कैपिटल हिल पहुंच गए हैं। अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बाइडन ने बुधवार को आने वाली पहली महिला जिल बाडइन के साथ सेंट मैथ्यू द एपोस्टल के वॉशिंगटन कैथेड्रल में एक सेवा में भाग लिया। उन्होंने ट्वीट किया- “यह अमेरिका में एक नया दिन है।”

 

कमला हैरिस अमेरिका के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी, समारोह में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शामिल नहीं होंगे। शपथ ग्रहण के बाद दोनों देश को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन जैसी स्थिति है और 25 हजार से अधिक सैनिक और पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। सुरक्षा तैयारियों के तहत सड़कों पर टैंक और कंक्रीट के अवरोधक लगाए गए हैं। राष्ट्रीय स्मारक को बंद कर दिया गया है।

 

नेशनल गार्ड के 12 कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है

कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि अधिकारी घोर दक्षिणपंथी और मिलिशिया समूह के सदस्यों की निगरानी कर रहे हैं। उनकी चिंता ऐसे सभावित समूहों के सदस्यों द्वारा वाशिंगटन में आकर हिंसक संघर्ष भड़काने को लेकर है। अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह से घंटों पहले संघीय एजेंट निर्वाचित नेताओं की धमकी और कार्यक्रम में घुसपैठ कर गड़बड़ी के इरादे संबंधी चर्चा सहित चिंताजनक ऑनलाइन चैटिंग करने वालों की निगरानी कर रहे हैं।

एफबीआई की जांच के बाद के नेशनल गार्ड के 12 कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है जिनमें से दो ने बुधवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर उग्र बयान दिया था। हालांकि, पेंटागन के अधिकारियों ने उनकी विस्तृत जानकारी नहीं दी। दो अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने एसोसिएटड प्रेस को बताया कि हटाए गए सभी 12 कर्मियों के दक्षिण पंथी मिलिशिया समूह से संबंध थे या उन्होंने कट्टरपंथी विचार सोशल मीडिया पर साझा किए थे। नेशनल गार्ड ब्यूरो के प्रमुख जनरल डेनियल होकेंसन ने पुष्टि की है कि सदस्यों को कार्य से हटाकर घर भेजा गया है।

 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम (Swearing in program)

शपथ ग्रहण कार्यक्रम स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे शुरू हो जाएगा। अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स अमेरिकी संसद भवन के वेस्ट फ्रंट में बाइडेन को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। बाइडेन अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति होंगे। वह 2013 में अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी बने थे, हैरिस को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सोनिया सोटोमेयर शपथ दिलाएंगी।

कैसे देख सकते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण एबीसी, सीबीएस, सीएनएन, एनबीसी, एमएसएनबीसी और पीबीएस नेटवर्क पर प्रसारण होगा इसके साथ ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी कार्यक्रम का प्रसारण होगा। हालांकि, फॉक्स न्यूज शपथ ग्रहण समारोह को प्रसारित नहीं करेगा। इसे https://bideninaugural.org/watch/ और अमेजन प्राइम पर भी लाइव देखा जा सकता है, वॉशिंगटन का समय भारत के मानक समय से 10 घंटे 30 मिनट आगे है।

कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे

अमेरिका के कैपटल (संसद भवन) में हुए हिंसक दंगे और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जो बाइडन बुधवार को वाशिंगटन में कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। कानून प्रवर्तन अधिकारियों को न केवल संभावित बाहरी खतरे का मुकाबला करना पड़ रहा है बल्कि उनकी चिंता है कि सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा कोई कर्मी भी ड्यूटी के दौरान हमला कर सकता है।

हालांकि, बाइडन को किसी विशेष खतरे का उल्लेख नहीं किया गया है। इसके बावजूद सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। अमेरिकी संसद परिसर की घेराबंदी की गई और प्रत्येक मार्ग पर जांच चौकी बनाई गई है। पूरे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं।

पहले के राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण सामारोह से काफी अलग

अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन का शपथ ग्रहण समारोह पहले के राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण सामारोह से काफी अलग होगा , जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सामाजिक दूरी का पालन होगा और कई कलाकार डिजिटल माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

फिल्म ‘हैमिल्टन’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता क्रिस्टोफर जैक्सन (Christopher Jackson) अमेरिकी लोकतंत्र के इस उत्सव में डिजिटल माध्यम से प्रस्तुति दे कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। जैक्सन ने कहा, ” मैं इस समारोह में प्रस्तुति देकर कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं।”

समारोह में शामिल होने वालों की सूची में लेडी गागा शामिल

इस बार शपथ ग्रहण समारोह का आकार कोरोना वायरस महामारी और सुरक्षा खतरों के मद्देनजर छोटा किया गया है लेकिन इसके बावजूद इस समारोह में शामिल होने वालों की सूची में लेडी गागा (lady gaga) शामिल हैं, जो कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) के पश्चिमी हिस्से में बने मंच से अमेरिका का राष्ट्रगान गाएंगी और उनका साथ जेनिफर लोपेज और गार्थ ब्रुक्स देंगे।

अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आधिकारिक रूप से कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं और इसी कड़ी में 90 मिनट के ‘सेलिब्रेटिंग अमेरिका’ कार्यक्रम में कई शीर्ष कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। शास्त्रीय गायन कार्यक्रम में मिरांडा योगदान देंगी और उनका साथ ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, लॉन लिजेंड, डेमी लोवाटो, फू फाइटर, जस्टिन टिम्बरलेक और बोन जोवी जैसे संगीतकार देंगे।

शपथग्रहण समिति ने सुनिश्चित किया है कि समारोह में आम अमेरिकी के साथ-साथ प्रमुख हस्तियां और उनकी प्रेरणादायक कहानियां शामिल हों। इन कार्यक्रमों में एक हिस्सा यूपीएस चालक, छोटे बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक और न्यूयॉर्क में कोविड-19 का टीका प्राप्त करने वाली संड्रा लिंडसे को सम्मानित करने का भी है।

(एजेंसी इनपुट)

बेस्ट 5GB डेली डेटा प्लान, ये हैं BSNL, Jio और Vodafone के ऑफर्स

0

आजकल लोग अपना ज्यादा वक्त मोबाइल पर बिताते हैं ऑफिस से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी देखने से लेकर मैच देखने तक हर काम मोबाइल से किया जाने लगा है. कोरोना महामारी के बाद तो लोग कुछ ज्यादा ही मोबाइल में बिजी रहते हैं. ऐसे में इंटरनेट का भी जमकर इस्तेमाल किया जाता है. ऑफिस वर्क की वजह से कई बार मोबाइल का 2 से 3GB डेटा कब खर्च हो जाता है पता ही नहीं चलता. अगर आप भी अपने मोबाइल डेटा के खत्म होने से परेशान हैं तो आपके लिए 5GB डेली डेटा प्लान बेस्ट होंगे. टेलीकोम कंपनियां ऐसे प्रीमियम प्लान लेकर आ रही हैं जिनमें आपको डेली 5GB का डेटा मिलता है. आइये जानते हैं ऐसे बेस्ट प्लान कौन से हैं.

 

BSNL का 5GB डेली डेटा प्लान
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल आपको 599 रुपए में रोज 5 जीबी डेटा वाला प्लान ऑफर कर रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान में डेटा का इस्तेमाल आप 2G, 3G नेटवर्क पर कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको डेटा बेनेफिट मिलेगा. हालांकि अभी बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क चुनिंदा सर्किल में ही है. इस प्लान में आपको कॉलिंग और एसएमएस का फायदा भी मिलता है. प्लान में 250 मिनट डेली कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलता है. इसके अलावा डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान में जिंग ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

 

Jio का 84 दिन वाला 6GB डेटा प्लान
जियो आपको 329 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी और 6 जीबी डेटा देता है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. आपको 84 दिन के लिए कुल 1000 एसएमएस मिलते हैं. मार्केट में 84 दिन वाले प्लान में ये काफी सस्ता प्लान है. इसके अलावा वोडाफोन और एयरटेल भी ऐसे प्लान लेकर आए हैं जिसमें आपको डेली 5 से 6GB डेटा मिलता है.

 

Vodafone के 599 वाले प्लान में 5GB डेटा
वोडाफोन के 599 रुपये वाले प्लान में आपको एक्स्ट्रा डेटा ऑफर का फायदा मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें आपको डेली 1.5 GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा आपको एक्स्ट्रा 5 जीबी डेटा का फायदा MyVi ऐप से रिचार्ज कराने पर मिलेगा. यह प्लान वोडाफोन आइडिया के Weekend Rollover ऑफर का हिस्सा है.

दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दरमोड़ा ने श्रीराम जन्मभूमि निधि में दिये 7 लाख दो हजार छ: सौ इक्यावन का सहयोग

0

रुद्रप्रयाग, दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रख्यात समाजसेवी  संजय शर्मा दरमोड़ा  ने 702651 रुपये (सात लाख दो हजार छ: सौ इक्यावन) का चैक राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों को भेंट किया।

तल्लानागपुर के दुर्गाधार में हुए एक कार्यक्रम के दौरान यह राशि भेंट की गयी। इस दौरान आरएसएस के विभाग कार्यवाह  प्रह्लाद पुष्पवाण, जिला प्रचारक  सोमनाथ, पूर्णकालिक डा. संजय, भाजपा मंडल अध्यक्ष  गम्भीर सिंह बिष्ट,  त्रिलोचन प्रसाद सेमवाल,  जगदंबा प्रसाद बेंजवाल,  बुद्धिबल्लभ थपलियाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष  विकास डिमरी,  हरीश गुसाईं,  जयंती गुसाईं,  मानेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।