Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1610

उत्तरकाशी : सुनियोजित विकास के साथ जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जा सके : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

0

‘वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 की समीक्षा एंव वर्ष 2021-22 की जिला योजना परिव्यय अनुमोदित के बारे में अधिकारियों की हुई बैठक’

उत्तरकाशी, सैनिक कल्याण,औद्योगिक विकास,लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एंव ग्रामोद्योग व जिला प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 की समीक्षा एंव वर्ष 2021-22 की जिला योजना परिव्यय अनुमोदित के बारे में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पुरोला विधायक श्री राजकुमार,यमुनोत्री विधायक श्री केदार सिंह रावत व गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत भी वर्चुअल जुड़े रहें।

जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जिला योजना वर्ष 2020-21 की प्रगति से माननीय प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना में गत वित्तीय वर्ष में परिव्यय के सापेक्ष 50.9 करोड़ शासन से अवमुक्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 99.9 प्रतिशत की धनराशि निर्माण कार्यो,स्वरोजगार,शिक्षा व स्वास्थ्य आदि पर खर्च की गई है। राज्य सेक्टर में 94 व केन्द्र पोषित में 92 प्रतिशत धनराशि गत वित्तीय वर्ष में खर्च की गई। सभी सेक्टर में कुल 654 करोड़ के सापेक्ष 614 करोड़ की धनराशि खर्च कर ली गई है अवशेष धनराशि 40 करोड़ माह मई तक खर्च कर ली जाएगी।

जनपद प्रभारी मंत्री श्री जोशी ने कहा कि जिला योजना वर्ष 2021-22 के परिव्यय हेतु जिलाधिकारी विभागों की बैठक लेते हुए क्षेत्रीय विधायकों से योजनाओं के प्रस्ताव लिए जाय। ताकि जनपद के सुनियोजित विकास के साथ जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जा सके। चारधाम यात्रा बेहद निकट हैं गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने वाले हैं इसलिए 30 अप्रैल तक यात्रा व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाय। यात्रा पड़ाव पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही बिजली, पानी की समस्याओं को प्राथमिकता दें। अधिकारीगण अपने कार्यालयों में बैठने के साथ -साथ फील्ड में भी जाएं ताकि जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान हो सकें।

माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि संज्ञान में लाया गया है कि पटवारी अपने क्षेत्रीय राजस्व चैकियों में नहीं बैठते हैं। जिस कारण जनता के जरूरी कार्य नहीं हो पा रहें हैं। उन्होंने ऐसे पटवारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। तथा जिस भी विधानसभा में बहुद्देश्यीय शिविर, जनता दरबार आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उसकी सूचना क्षेत्रीय विधायकों को अनिवार्य रूप से दी जाए। ताकि विधायक भी अपने क्षेत्र की समस्या सुनें व उसका मौके पर निस्तारण कर सकें। माननीय प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने व कोविड-19 विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। मा.प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिला चिकित्सालय सहित जनपद के सीएचसी व पीएचसी में डॉक्टरों की कितनी कमी है। इसके बारे में भी जिलाधिकारी से जानकारी ली गई।

इस दौरान विधायक गंगोत्री ने तिलोथ में सीवर पंप शीघ्र लगाने व जोशियाड़ा में हैलीपैड हेतु चयनित भूमि का यूजेविएनएल से एनओसी दिलाने, उत्तरकाशी व गंगोत्री में पार्किग हेतु धनराशि शीघ्र आवंटित करने की मांग माननीय प्रभारी मंत्री से की गई । विधायक पुरोला द्वारा नगर पंचायत पुरोला में पार्किंग बनाने व यमुनावैली में जिला स्तरीय अधिकारियों की माह में एक बार विकासपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित कराने व चालू जिला योजना में किसानों हेतु सिंचाई की योजनाएं शामिल करने की मांग की गई। यमुनोत्री विधायक द्वारा चारधाम यात्रा को देखते हुए बड़कोट व जानकीचट्टी में पाकिंग बनाने हेतु शीघ्र धन आवंटित करने व प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग को ठीक कराने की मांग की गई। इस दौरान विधायक द्वारा उक्त मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करने की बात भी कही गई। जिसमें संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने को कहा गया। जिस पर जिला प्रभारी मंत्री ने शीघ्र उक्त समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पार्किग की समस्या को देखते हुए पुरोला नगर पंचायत में दो पार्किंग स्वीकृत की गई हैं। जिसमें एक पार्किंग का कार्य शुरू हो चुका हैं। नौगांव में पार्किंग हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है जिसकी स्वीकृति दे दी गई हैं। गंगोत्री व उत्तरकाशी तथा जानकीचट्टी व बड़कोट में पार्किंग हेतु शासन को रिवाईज स्टीमेट भेजा गया हैं। जनपद उत्तरकाशी भौगोलिक दृष्टि से बड़ा होने के कारण जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए यमुनावैली में हर माह की 6 व 21 तारिक को मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित कराने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके हैं। जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक दिन कम से कम दो घंटे अपने कार्यालय में बैठने व उसके उपरान्त क्षेत्रीय भ्रमण कर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण करने के भी निर्देश दिये जा चुके हैं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ददनपाल, डीएफओ दीपचंद आर्य, मुख्य विकास अधिकारी पी. सी. डंडरियाल, जिला विकास अधिकारी विमल कुमार आर्य सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

पिथौरागढ : प्रशिक्षण ले रही महिलायें हुयी पारंगत, सिलने लगी रियाँसी गांव की महिलायें स्कूल यूनीफार्म

0

पिथौरागढ़,  अगर आपको अपने बच्चों की स्कूल यूनिफार्म सिलवानी हो तो आप रियाँसी गांव आ सकते है। तीन माह से सिलाई का प्रशिक्षण ले रही इस गांव की महिलाएं अब इसमें पारंगत हो गई है। खेती व पशुपालन से जुडी इन महिलाओं ने साबित कर दिया है कि उन्हें केवल अवसर चाहिए, हुनर तो उनके भीतर पहले से ही मौजूद है।
ओ.एन.जी.सी.देहरादून के सहयोग से मूनाकोट विकास खंड के ग्राम पंचायत रियाँसी के 60 महिलाओं का सिलाई प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया था। महिलाओं में इतना उत्साह था कि प्रशिक्षण में 77 से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण में आने लगी। दो टीम बनाकर महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया।

राज्य की अग्रणी गैर सरकारी संस्था सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया को आयोजक बनाया गया है। संस्था की प्रशिक्षक तुलसी साह ने शुरुवाती एक माह में महिलाओं को परिवार के उपयोग में आने वाले कपड़े बनाने का प्रशिक्षण दिया। दो माह से स्कूल यूनिफार्म पर प्रशिक्षण को फोकस किया गया था, अब उसके परिणाम सामने आने लग गये है। आज सिलाई सीख रही महिलाओं ने स्कूल यूनिफार्म का प्रदर्शन किया।

खेतीबाड़ी करने वाली महिला से टेलर मास्टर बनी 44 वर्षीय गीता देवी ने कहा कि इस उम्र में सीखने की ललक मन में थी, लेकिन डर केवल उम्र का ही था। मेहनत करके वह सिलाई सीख गयी।
24 साल की प्रियंका खडायत ने प्रशिक्षण से सिलाई सीखने के बाद पहलीबार अपने ससुर के लिए पेंट बनाई। ससुर पेंट पहनकर वड्डा बाजार गये तो वह खुश हुई।
36 वर्ष की आशा बिष्ट ने अपनी 14 साल की बेटी के लिए पेंट बनाया, वह पेंट पहनकर बाजार गयी। 40 साल की ममता बिष्ट ने अपने बेटे के लिए हाँफ पेन्ट बनाया तो घर के लोगों ने उनकी तारीफ की। अपने लिए सूट तथा बच्चों के लिए कपडे बनाकर सभी महिलाएं बेहद खुश नजर आ रही है।

संस्था के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने बताया कि हम इस गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बुनियादी ढांचा बना रहे है। मर्तोलिया ने महिलाओं के कौशल विकास में ओ.एन.जी.सी. द्वारा दिए गए सहयोग पर आभार जताया।

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने कुंभ मेले में ‘स्किल इंडिया पैवेलियन’ का उद्घाटन किया

0

हरिद्वार, स्किल इंडिया के अंतर्गत उत्तराखंड में विभिन्न पहलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने आज हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेलें में ‘स्किल इंडिया पैवेलियन’ का उद्घाटन किया। भारत में सबसे बड़े धार्मिक उत्सव में से एक, कुंभ मेला भारत के कोने-कोने से तीर्थयात्रियों और अनुयायियों को आकर्षित करता है और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMVVY), जन शिक्षण संस्थान (JSS) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITIs) सहित प्रमुख कार्यक्रमों / पहलों के तहत जानकारी साझा करने और बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है। आज के युवाओं को सशक्त बनाने वाले कौशल को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से, एमएसडीई अपने प्रशिक्षण और कार्यान्वयन भागीदारों के साथ 12 से 30 अप्रैल तक स्किल इंडिया पैवेलियन का आयोजन करेगा।

स्किल इंडिया पैवेलियन 5,000 वर्ग मीटर भूमि में फैला हुआ है, जिसमें काउंसलिंग रूम, अनुभव संबंधी स्टालों और सेल्फी बूथ जैसे कई आकर्षण के केंद्र हैं। यह केंद्र लोगों को यह जानने के लिए उनका मार्गदर्शन करेंगे कि कैसे कौशल प्रशिक्षण उनके आजीविका के अवसरों में तेजी ला सकता है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करते हुए, स्किल इंडिया पैवेलियन में प्रशिक्षण भागीदार और 36 सेक्टर स्किल काउंसिल्स अपने प्रदर्शनी का प्रदर्शन करेंगे और संबंधित डोमेन में विभिन्न कौशल संबंधी संस्थाओं को हाइलाइट करेंगे। इसके अलावा, काउंसलिंग रूम स्किल इंडिया ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को कौशल प्रशिक्षण, रोजगार और उद्यमिता के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करेगा।

‘स्किल इंडिया कौशल मेले’ में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि, “कौशल भारत मिशन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक बड़ी पहल है जिसके द्वारा हमारी अर्थव्यवस्था के आधार को मजबूत बनाया जा रहा है। स्किल इंडिया पैवेलियन में कुंभ, हरिद्वार तीर्थयात्रियों को आने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है और कौशल पहलों के बारे में लोगों को अधिक जागरूक करने में भी मदद करेगा। एडवेंचर टूरिज्म से जुड़ी नई नौकरियों को जोड़ना जैसे कि रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग उत्तराखंड के युवाओं को सही कौशल के साथ सशक्त बनाएगा जो क्षेत्र और राष्ट्र दोनों की आर्थिक वृद्धि में योगदान देगा। सरकार आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल पहलों के माध्यम से जमीनी स्तर पर ग्रोथ को आगे बढ़ा रही है और उसका समर्थन भी कर रही है।

उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए माननीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के अंतर्गत, भारत के विकास के अगले चरण को ‘आत्मनिर्भर भारत’ द्वारा संचालित किया जाएगा। राष्ट्र के समग्र विकास में युवाओं की केंद्रीय भूमिका है और उन्हें संबंधित कौशल के साथ सशक्त बनाना समय की आवश्यकता है।”

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के माननीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने स्किल इंडिया पैवेलियन का उद्घाटन करते हुए कहा, “उत्तराखंड में कड़ी मेहनत के लिए अत्यधिक प्रतिबद्धता और जुनून प्रदर्शित करने की संस्कृति है। रूबी भटनागर और महिमा गांधी राज्य के दो ऐसे युवा उम्मीदवार हैं जिन्होंने पिछली वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और एक वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके पूरे देश को गौरवान्वित किया है। कुंभ मेले में ‘स्किल इंडिया पैवेलियन’ के माध्यम से, हमें युवाओं के बीच कौशल सशक्तिकरण के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना और उन्हें राष्ट्र-निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करना है। मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अधिकारियों को कुंभ मेले का इतनी भव्यता के साथ आयोजन करने के लिए बधाई देना चाहता हूं, तब जबकि वर्तमान कोविड -19 स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। मैं आशावान हूं कि स्किल इंडिया पैवेलियन सत्येंद्र, विशाल और कई अन्य लोगों को प्रेरित करेगा ताकि भविष्य में कौशल प्रशिक्षण और आकर्षक कैरियर की संभावनाओं का लाभ उठाया जा सके।”

स्किल इंडिया की सबसे महत्वपूर्ण योजना ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ 1.0 और 2.0 की सफलता को देखते हुए पीएमकेवीवाई 3.0 योजना का शुभारंभ किया गया है। यह मांग आधारित योजना होगी और जिला स्तर पर उद्योगों की मांग के अनुसार युवाओं को कुशल बनाएगी। इसके अलावा स्किल इंडिया मिशल के अंतर्गत अभी तक कुल 1.21 करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है।

स्किल इंडिया पैवेलियन के डिजिटल कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी उपस्थित रहे। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय जी, केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री श्री राजकुमार सिंह जी, उत्तराखंड के कौशल राज्य मंत्री श्री हरक सिंह रावत जी, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कोशिक जी, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अपर सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी जी, एनएसडीसी के सीईओ श्री मनीष कुमार जी एवं अन्य कई महानुभव उपस्थित हुए।

कौसल विकास के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें

PMKVY Facebook: www.facebook.com/PMKVYOfficial

Skill India Facebook: www.facebook.com/SkillIndiaOfficial

Skill India Twitter: www.twitter.com/@MSDESkillindia

Skill India YouTube: https://www.youtube.com/channel/UCzNfVNX5yLEUhIRNZJKniHg

 

दूसरे देशों को निर्यात से पहले केंद्र, राज्यों को दें कोरोना वैक्सीन: आप प्रवक्ता

0

देहरादून, आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कोरो ना वैक्सीन पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र को आडे हाथों लेते हुए कहा कि, केंद्र को अपने लोगों की जान बचाने की ज्यादा फिक्र है या पाकिस्तान या अन्य देशों को वैक्सीन देने की । एक तरफ पाकिस्तान भारत में आतंकवादी निर्यात कर रहा, वहीं दूसरी तरफ केंद्र अपने लोगों को दरकिनार कर वैक्सीन निर्यात कर रहा है। भारत परोक्ष और अपरोक्ष रूप से पाकिस्तान को 60 मिलियन वैक्सीन की डोज निर्यात कर रहा,बाकी 84 देशों को 645 लाख डोज निर्यात कर रहा ,जबकि भारत में कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन खत्म हो रही है या खत्म होने की कगार पर है।

आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा,राज्यों की हालत बिगड़ती जा रही,एक तरफ कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है दूसरी तरफ राज्यों में स्टॉक बहुत कम या खत्म हो गया है। कई जगह वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए आप प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तराखंड में भी स्थिति बहुत खराब है। जितनी जरूरत है उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है । डिमांड अगर 10 लाख है तो उसके सापेक्ष 1.38 लाख डोज उत्तराखंड को मिलना ऊंट के मुंह में जीरा समान है।

अल्मोडा और चमोली जिले में लोगों की लंबी कतारें लगने के बावजूद भी कोराना वैक्सीन की नई खेप एक दो दिन से ज्यादा चलना संभव नहीं , कई जिलों में एक दिन का ही स्टाॅक बचा हुआ है जिससे लोगों में वैक्सीन नहीं लग पा रही है। जिस वजह से टीकाकरण केन्द्र बंद होने की कगार पर हैं। कई जिले ऐसे हैं जहां एक से दो दिन का ही स्टाॅक शेष है। केन्द्र द्वारा उत्तराखंड को मिला 1.38 लाख का स्टॉक नाकाफी है जिससे वैक्सीन की कमी हो रही है।

आप प्रवक्ता ने बताया कि अब स्टाॅक खत्म होने से आम लोगों में खासी नाराजगी है। इसके अलावा आज भी कई ऐसे इलाके हैं जहां के बुजुर्ग ग्रामीणों को 10 से 15 कि0मी0 की दूरी पैदल ही तय करते हुए कोराना वैक्सीन लगवाने जाना पडता है। लेकिन उन्हें मायूस तब लौटना पडता है जब उन्हें टीका ना होने के कारण बैरंग लौटना पडता है।

एक ओर राज्य में कोराना वैक्सीन के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी ओर केन्द्र सरकार उत्तराखंड और कई अन्य राज्यों के साथ भेदभाव करते हुए कोरोना वैक्सीन की ज्यादातर डोज पाकिस्तान और अन्य 84 देशों को निर्यात कर रही हैं। ये तो वही स्थिति हो गई कि घर मे नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने।
आप पार्टी का मानना है कि पहले केन्द्र अपने देश की जनता को वैक्सीन उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि अभी भी लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें एक भी डोज अभी तक नहीं लग पाई है। लेकिन केन्द्र सरकार अपनी झूठी शान के लिए अन्य देशों को वैक्सीन निर्यात कर रही है जबकि कई लोग अभी भी देश में वैक्सीन के इंतजार में अपनी जान गंवा चुके हैं। आप पार्टी राज्य और केन्द्र सरकार से ये मांग करती है कि जल्द से जल्द कोराना वैक्सीन की पर्याप्त डोज उत्तराखंड को भी मुहैया करवाए ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिले और सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में दूर दराज से पैदल स्वास्थ केंद्रों पर आने वाले लोगों को बैरगं ना लौटना पडे।

महाकुंभ : निरंजनी और आनंद अखाड़े ने सबसे पहले किया शाही स्नान, किन्नर अखाड़े पर आसमान से फूल बरसे

0

हरिद्वार, महाकुंभ 2021 का दूसरा शाही स्नान सोमवार को है। इसी कड़ी में सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने अखाड़े आनंद अखाड़े के साथ हरकी पैड़ी पर पहुंचा। निरंजनी अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश गिरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना की। जिसके बाद अखाड़े के महामंडलेश्वरों ने मां गंगा में स्नान किया।

वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के साथ नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र बीर विक्रम शाह शामिल रहे। किन्नर अखाड़ा के साथ हजारों भक्त हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए निकले इस दौरान उनके ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गयी। जबकि, भक्तों की चारों ओर लाइन लगी रही। लोग साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए सुबह से ही सड़कों पर खड़े दिखे।

निरंजनी अखाड़े के साथ सहयोगी अखाड़ा आनंद अखाड़ा के साधु संतों ने भी शाही स्नान किया। स्नान से पहले निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, सचिव रविंदपुरी महाराज समेत तमाम साधु-संतों ने विधि-विधान के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद सभी साधु-संतों ने गंगा स्नान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नागा संन्यासी भी मौजूद रहे। सभी संतों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं, स्नान से पहले भव्य यात्रा निकाल कर साधु-संत हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा स्नान किया। हालांकि, इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की कमी खली। गौरतलब है कि नरेंद्र गिरी की बीते रोज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।

कोरोना खबर : उत्तराखंड़ में आज मिले 1334 नए मामले, 7 लोगों की हुई मौत, दून में 554 संक्रमित मिले

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है, सोमवार को भी कोरोनावायरस कोविड-19 ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा स्वास्थ्य विभाग का अंदेशा है कि प्रदूश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ सकते हैं लिहाजा अभी और सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है। राज्य में सोमवार 12 अप्रैल को कोरोना 1334 नए मामले आए जबकि 7 लोगों की मौत हो गई |

अब राज्य में एक्टिव केस 7846 हो गए हैं जबकि अब तक का कुल आंकड़ा एक लाख 10146 हो गया है इसके अलावा राज्य में 1767 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी 27109 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। सोमवार को आए हेल्थ बुलेटिन में अल्मोड़ा जिले में 7 मामले बागेश्वर जिले में 3 मामले चमोली जिले में 7 मामले चंपावत जिले में 7 मामले देहरादून जिले में 554 मामले हरिद्वार जिले में 408 मामले नैनीताल जिले में 114 मामले पौड़ी गढ़वाल जिले में 70 मामले पिथौरागढ़ जिले में 3 मामले रुद्रप्रयाग जिले में 9 मामले टिहरी गढ़वाल जिले में 56 मामले इसके अलावा उधम सिंह नगर में 89 मामले और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।

अगर आपके पास भी है Amazon ऐप तो जीत सकते हैं 10,000 रुपये! जानें घर बैठे कैसे मिलेगा फायदा

0

Amazon App Quiz: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेजन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) पर 10,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती रहती है.

GK पर आधारित होती है क्विज़: क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं. इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. आज के क्विज के विजेता का नाम 13 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. उसे लकी ड्रा (lucky draw) के ज़रिए चुना जाएगा.

हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और जीतिए Amazon Pay बैलेंस पर 10,000 रुपये.सवाल 1. According to the Hurun Global Rich List 2021, which country leads with the most number of billionaires at 1058?
जवाब 1: China.

सवाल 2. Hosting nearly 62,000 people, the Al Hol camp is one of the largest refugee camps in which conflict-ridden country?
जवाब 2: Syria.

सवाल 3. Which is the first dedicated commercial mission of NewSpace India Limited?
जवाब 3: Amazonia-1.

सवाल 4. This is a cosplay of a DC character, named what?
जवाब 4: Diana.

सवाल 5. Which technology company produces this product?
जवाब 5: Microsoft.(साभार –News18 )

Coronavirus in India: 16 राज्यों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, भोपाल में पूर्ण लॉकडाउन; जानें- अन्य राज्यों का हाल

0

 नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के 16 राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हाल यह है कि दुनिया का हर छठा नया संक्रमित भारत में मिल रहा है। कुल मरीजों के मामले में भी भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पहुंच गया है। भारत से ज्यादा संक्रमित अमेरिका में ही हैं। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के मामले बढ़ता देख पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। भोपाल में आज शाम 9 बजे से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा।

महामारी के गंभीर होते हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कभी अमेरिका और ब्राजील में रोज भारत से ज्यादा नए केस मिल रहे थे और आज इन दोनों देशों में रोज जितने मामले मिल रहे हैं, उनसे ज्यादा अकेले भारत में सामने आ रहे हैं। अगर हम बीते 24 घंटों की बात करें तो भारत में 1,68,912 नए मामले मिले हैं, जबकि अमेरिका में इस दौरान करीब 48 हजार और ब्राजील में लगभग 38 हजार नए मरीज पाए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, और बंगाल में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में बढ़ते मामलों के चलते कुल संक्रमितों की संख्या 1.35 करोड़ से अधिक हो गई है। ब्राजील में कुल संक्रमित 1.34 करोड़ हैं और अमेरिका में 3.19 करोड़।

इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 904 और लोगों की मौत भी हुई है। 18 अक्टूबर, 2020 के बाद से एक दिन में महामारी के चलते होने वाली मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1,70,179 पर पहुंच गया है। अब तक कुल संक्रमितों में से 1.21 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन मरीजों के उबरने की दर गिरकर 90 फीसद से नीचे (89.86 फीसद) आ गई है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि मृत्युदर भी कम हो रही है और अभी यह 1.26 फीसद पर है।

मप्र में भोपाल में सहित इन शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन

सरकार ने राजधानी भोपाल में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। शहर में पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड 824 मामले मिलने के बाद यह फैसला किया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना दुकानों से होम डिलीवरी हो सकेगी और सब्जी तथा दूध की दुकानें खुली रहेंगी। बैंक और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। रेहड़ी-ठेले से भी सब्जी-फलों की बिक्री जारी रहेगी। बता दें कि इससे पहले जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक के बाद 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया था। इनमें इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और विदिशा भी शामिल हैं। फैसले में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन जारी रहेगा। इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाए रखने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने जबलपुर शहर, बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का फैसला किया है। प्रदेश के कई शहरों में 7 से 10 दिनों का लॉकडाउन पहले से ही लागू है।

एक्टिव केस 12 लाख के पार

एक्टिव केस यानी सक्रिय मामलों में लगातार 33 दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। वर्तमान में एक्टिव केस 12 लाख हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 8.88 फीसद है। कोरोना महामारी की पहली लहर में एक्टिव केस सितंबर में सबसे ज्यादा 10.17 लाख तक हुए थे। उसके बाद से इनमें गिरावट आने लगी थी और पिछले साल 12 फरवरी को इनकी संख्या 1.35 लाख पर आ गई थी।

रविवार को 11.80 लाख नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रविवार को 11,80,136 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 25.78 करोड़ से ज्यादा नमूनों की परीक्षण किया जा चुका है।(जेएनएन, )

कोरोना वायरस: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, वैक्सीन समेत की ये तीन मांग

0

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उम्र की बजाय जरूरत के हिसाब से टीकाकरण का विस्तार किया जाए, राज्यों में संक्रमण की स्थिति के मुताबिक टीके उपलब्ध कराये जाएं तथा दूसरी कंपनियों के टीकों को आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति प्रदान की जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे सख्त कदमों के मद्देनजर गरीबों को छह हजार रुपये की मासिक मदद मुहैया कराई जाए.

जरूरत के मुताबिक दी जाए कोरोना वैक्सीन

सोनिया ने शनिवार को हुई कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ डिजिटल बैठक का हवाला देते हुए पत्र में कहा, ‘टीका एक बड़ी उम्मीद है। दुख की बात है कि ज्यादातर राज्यों में तीन से पांच दिन का ही टीका बचा हुआ है. ऐसे में हमें टीके को यहां बनाने की गति तेज करने के साथ ही अन्य कंपनियों के टीके को आपात स्थिति में उपयोग की अविलंब मंजूरी देने की जरूरत है.’ उन्होंने यह भी कहा कि उम्र की बजाय जरूरत के मुताबिक टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा राज्यों को भी संक्रमण की स्थिति और आगे के अनुमान के आधार पर ही टीके उपलब्ध कराये जाएं.

गरीबों को आर्थिक मदद दे सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से यह आग्रह भी किया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों, दवाओं और संबंधित बुनियादी ढांचे को जीएसटी से मुक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसे में गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों को छह हजार रुपये की मासिक आर्थिक मदद दी जाए.

सुवाखोली के जंगल में आग लगने से भारी नुकसान, वन विभाग ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुटा

0

मसूरी। मसूरी के निकटवर्ती सुवाखोली क्षेत्र के जंगल में आग लगने जंगल को बड़ा नुकसान हो गया है। वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुटी है।
मसूरी के सुवाखोली झालकी क्षेत्र में सुबह से भीषण आग लगी है जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुटी है लेकिन आग इतनी भयावह है कि इसमें जंगल जल कर राख हो गया है व बड़ी मात्रा में बांज बुरांश सहित अन्य प्रजातियों के पेड़ों को नुकसान हुआ है।

स्थानीय निवासी सुरेश कोहली ने बताया कि जंगल में आज सुबह ही आग लगी है जिससे बहुत बड़ा वन क्षेत्र जल रहा है। इस संबंध मंे मसूरी वन प्रभाग की डीएफओं कहकंशा नसीम ने बताया कि जंगल की आग की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर है व ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुवाखोली के समीप सुबह जंगल में आग लगी है। इस बार ग्रामीणों को अच्छा सहयोग मिल रहा है।