Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 160

विश्वनाथ जगदीशिला तीर्थाटन समिति ने लिया बंजर खेतों को आबाद करने का संकल्प

0

“पर्वतीय अंचलों में कृषि, पशुपालन व बागवानी को लाभकारी व्यवसाय के रूप में विकसित किया जाए : नैथानी”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), बाबा श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा रजत जयंती वर्ष संकल्प अभियान के तहत बंजर खेतों को आबाद करने के लिये सकारात्मक पहल करने जा रही है, विश्वनाथ जगदीशिला तीर्थाटन समिति ग्यारह गांव हिंदाव टिहरी गढ़वाल ने बंजर खेतों को आबाद करने का संकल्प लिया। विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय अंचलों में कृषि, पशुपालन व बागवानी को लाभकारी व्यवसाय के रूप में विकसित किया जाए। कृषि लाभकारी व्यवसाय न होने के कारण लोगों में खेती के प्रति उदासीनता बढ़ी है। लोग खेती बाड़ी और पशुपालन छोड़कर गांवों से पलायन कर रहे हैं। इस संबंध में समिति द्वारा सचिव कृषि उत्तराखंड शासन को एक ज्ञापन भी भेजा गया है।
दून के कचहरी रोड स्थित सौरभ होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि राज्य के पर्वतीय अंचलों में कृषि, पशुपालन व बागवानी लाभकारी व्यवसायों के रूप में विकसित नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण स्थानीय युवक व युवतियों में कृषि के प्रति उदासीनता बढ़ी है और पलायन भी। कृषकों की आय बढ़ाने के लिए राज्य और केन्द्र सरकारों द्वारा कई उपाय किये जा रहे हैं लेकिन फिर भी पहाड़ों में खेती लाभप्रद नहीं हो पाई है। इसके मुख्य कारण छोटी और बिखरी जोतें, सिंचाई की सुविधा की कमी, कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण और विपणन की सुविधाओं का न होना, उन्नत कृषि प्रसार सेवा की कमी और पलायन के कारण श्रमशक्ति का अभाव है। कृषि के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ाने के लिए पहाड़ों में खेती बाड़ी के लिए उपकरणों और इनपुट्स सब्सिडी के अनुरूप श्रम सब्सिडी का प्राविधान करना नितांन आवश्यक है।
एनआईआरडी के पूर्व निदेशक एवं उत्तराखंड़ आरटीआई क्लब के अध्यक्ष डा. बीपी मैठाणी ने कहा कि उन्होंने अपने पैतृक गांव सेन्दुल (बालगंगा तहसील, टिहरी गढ़वाल) में एक गांव-एक जोत की अवधारणा पर गांव के सभी किसानों की भूमि को सम्मिलित (पूल) कर कृषक उत्पादक समिति के माध्यम से खेती करने का एक अभिनव प्रयोग किया। पिछले दो वर्षों में वहां कृषि कार्य पर लगभग 7,50,000 रुपये व्यय हुए और उत्पादन लगभग 5,00,000 रू मूल्य का हुआ। इस प्रकार सभी प्रसास करने पर भी 2,50,000 रू0 की हानि उठानी पड़ी। इससे यह सिद्ध होता है कि पहाड़ में जोतों को पूल करने या चकबन्दी कर देने मात्र से किसानों की आय नहीं बढ़ाई जा सकती है। खेती फिर भी हानि का व्यवसाय बना रहेगा।
उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में मेरा यह सुझाव है कि कृषि व्यवसाय को लाभकारी बनाने के लिए श्रम सब्सिडी का प्रावधान किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए सरकार को कृषि और ग्रामीण विकास की योजनाओं में कनवरजेन्स करना होगा। अर्थात सरकार को चाहिए कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का जो 60 प्रतिशत व्यय जल व भूमि संरक्षण आदि कार्यों के लिए निर्धारित है उसमें कृषि कार्य (बुआई-कटाई) को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए। यह मेरा नया सुझाव नहीं है। नीति आयोग ने वर्ष 2018 में कृषि और मनरेगा में समन्वय स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्रियों को उपसमूह गठित किया था उसने भी अपनी रिपोर्ट में कृषि की पत्पादन लागत को कम करने के इस तरह की व्यवस्था की संस्तुति की है।
मनरेगा में एक जॉब कार्डधारी परिवार को एक वर्ष में 100 दिनों का रोजगार देना प्राविधानित है। इससे कृषि सम्बन्धी कार्यों के लिए प्रति परिवार को खेती करने हेतु 60 प्रतिशत अथवा 12000 वार्षिक श्रम सब्सिडी दी जा सकती है। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को जोड़कर श्रम सबिडी की राशि 18000 रू० हो जायेगी। यह सब्सिडी डॉयरेक्ट पेमेंट ट्रांसफर (डी०पी०टी०) के माध्यम से कृषक परिवार के बैंक खाते में दी जानी चाहिए। इसके लिए यह शर्त भी लगाई जा सकती है कि यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जो गांव में रहकर खेती कर रहे हैं। इससे कई युवा जो छोटी नौकरियों में काम करते हुए शहरों में कष्टकारी जीवन व्यतीत कर रहे हैं वे अपने गांव जाकर खेती करने का विकल्प चुन सकते हैं। इससे पलायन कम होगा और युवकों का गांव में आगमन बढ़ने से कृषि और कृषि पर आधारित गैर कृषि उद्यमों का विकास होगा। कृषि व्यवसाय लाभदायी होने से गांवों में खुशहाली का माहौल बनेगा जो सुरक्षा की दृष्टि भी अनुकूल होगा। इस संबंध में सचिव कृषि को एक ज्ञापन भी भेजा गया है।
पत्रकार वार्ता में डा. मायाराम उनियाल, सच्चिदानंद जोशी, भाष्कर गैरोला, राजीव बागड़ी, पुष्कर सिंह चौहान, इंद्रभूषण बडोनी, सुबोध सेमवाल, विजेंद्र सिंह भंडारी, कैलाश मैठाणी, देवभूमि उत्तराखंड़ धार्मिक सामाजिक विकास संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद लखेड़ा, अर्जुन गहरवार आदि उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तीन साल से लंबित मांगो के निस्तारण का आश्वासन दिया

0

हरिद्वार (कुलभूषण )  नवरात्रे के प्रथम दिवस पर  स्वास्थ्य मंत्री  से उनके केम्प कार्यालय में मुलाकात कर उनको नवरात्रि की बधाई दी और कर्मचारियों की तीन साल से लंबित मांगो के बारे में अवगत कराते हुए निस्तारण का अनुरोध किया मंत्री  ने कहा कि अब तक तुम्हारा कार्य क्यों नहीं हुआ है इस संबंध में मंत्री  ने स्वास्थ्य सचिव को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए मांगो के निस्तारण का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामंत्री सुनील अधिकारी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रावत, उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, गुरु प्रसाद गोदियाल ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्यतः दो मांग है जो लगभग तीन साल से लंबित पड़ी है महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से तीन तीन बार समझौता वार्ता होने के बाद भी आज तक कर्मचारियों की मांगों निस्तारण नही हुआ है
प्रथम मांग है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वन टाइम सेटेलमेंट के तहत योग्यतानुसार पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भांति आई पी एच एस मानको के तहत लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक, के पदों पर पदोन्नति दी जाये इन पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूर्व से ही कार्य कर रहे हैं और इन पदों पर पदोन्नति होने से सरकार/शासन पर कोई भी अतिरिक्त वित्तीय भार भी नही पड़ेगा
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोगियों के सम्पर्क में ज्यादा रहते हैं इमरजेंसी में आने से लेकर भर्ती, उनके एक्सरे, खून की जांच, चादर बदलना, का कार्य करवाना किन्तु नर्सेस संवर्ग को रोगियों के संपर्क में रहने पर पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाता है किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नही मिलता जबकि केंद्रीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी पेसेंट केयर भत्ता दिया जाता है इसलिये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाना न्याय संगत होगा।
माननीय मंत्री जी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है आशा करते हैं कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण होगा।
माननीय मंत्री जी को ज्ञापन देने वालों में दिनेश लखेड़ा, सुनील अधिकारी, राजेन्द्र रावत,राजेन्द्र, राकेश इत्यदि शामिल थे।

 

हरिद्वार में स्मार्ट मीटर लगने की हुई शुरुआतMay be an image of 6 people and text

हरिद्वार (कुलभूषण ) RDSS योजना के तहत UPCL की कार्यदाई संस्था जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्टर्स लिमिटेड द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत रोशनाबाद उपसंस्थान में फीडर मीटर लगकर की गई. पहले फीडर मीटर स्थापन के समय UPCL की ओर से अधीक्षण अभियंता श्री प्रदीप चौधरी,
अधिशाषी अभियंता टेस्ट श्री शिराज उस्मान व सहायक अभियंता टेस्ट श्री मनोज कंसल व जीनस कंपनी की ओर श्री देवेंद्र जालवाल , राजकुमार लाम्बा व् श्री महिपाल रावत व सभी सम्बंधित स्टाफ उपस्थित रहे ।
जीनस कंपनी के श्री देवेंद्र जालवाल द्वारा बताया गया कि अब आगामी कुछ दिनों के भीतर हरिद्वार क्षेत्र के ट्रांसफार्मर्स पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा।

 

“डॉ० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने किया सम्मानित”

हरिद्वार (कुलभूषण ) ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/ सचिव इंडियन रेडक्रॉस डॉ० नरेश चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने उत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से पुलिस विभाग को दिए सराहनीय उत्कृष्ट सहयोगी कार्यों के लिए गत दिवस प्रादेशिक अंतर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ०नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ समाज के लिए जो समर्पित सेवाएं दे रहे हैं, वह अतुल्य और विशेष उल्लेखनीय हैं। डॉ० नरेश चौधरी से पुलिस विभाग द्वारा भी जो चुनौती पूर्ण कार्यों में सहयोग लिया जाता है, उन सभी को डॉ० नरेश चौधरी द्वारा कर्मठता एवं समर्पित भावना से संपन्न कराया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने भी डॉ० नरेश चौधरी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की विशेष रूप से सराहना की। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता एवं समर्पण से चुनौती पूर्ण टास्क के लिए विशेष शक्ति एवं ऊर्जा प्राप्त होती है। जिससे मैं प्रेरित होकर हर समय समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता हूं । और सभी कार्यों के उत्कृष्ट रूप से संपन्न होने पर जो आत्म संतुष्टि मिलती है, वह सबसे बड़ा सम्मान है। जिसको अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाएं हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल, नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात स्वपन्नकिशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक (अपराध) पंकज गैरोला, डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पंवार,अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा, सी०ओ० निहारिका सेमवाल, विवेक कुमार, नरेंद्र पन्त, नाताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक समरवीर सिंह रावत ने डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर विशेष रूप से बधाई दी।

 

कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को चार समूहों में बांटकर उत्कृष्टता के लिए सम्मानितMay be an image of 7 people, dais, temple and text

हरिद्वार 3 अक्टूबर। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती राष्ट्र निर्माण के रचनात्मक कार्यक्रम के साथ मनाते हुए देश की भावी पीढ़ी को राष्ट्र के गौरव से जोड़ा और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जागृत किया। दो दिन तक चले कार्यक्रमों में 53 स्कूलों के 750 बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को चार समूहों में बांटकर उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि देशभक्ति के कार्यक्रमों से देश गौरवान्वित होता है और भावी पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति के भाव विकसित होते हैं। महात्मा गांधी देश को आजाद करवाकर राष्ट्रपिता से गौरवान्वित हुए तो लाल बहादुर शास्त्री ने भारत जैसे विश्व के महत्वपूर्ण देश के प्रधानमंत्री के रूप में सरलता और सहजता की जो मिसाल कायम की भावी पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए, और जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र भारत के सभी राष्ट्रीय पर्वों को राष्ट्रीयता की भावना की मजबूती को ध्यान में रखते हुए मनाता है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की प्रेजेंटिंग ऑफिसर विजयलक्ष्मी ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र द्वारा संचालित एवं आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र प्रथम है और हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए । अवकाश प्राप्त संभागीय परिवहन अधिकारी कुलदीप सिंह ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कुमायूं के मंडलायुक्त दीपक रावत द्वारा उत्तराखंड ओलंपिक की तैराकी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पार्थ को आर आई इलेक्ट्रिक बाइक पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले सभी प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया । विभिन्न स्कूलों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राओं को तीन-तीन कक्षाओं की चार श्रेणियां में विभाजित कर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे एक ज्यूरी की संस्तुति पर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । सभी पुरस्कार प्रथम ,द्वितीय तधा तृतीय वर्गों में विभाजित कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया । इस अवसर पर अतिथि, जज एवं आयोजक मंडल के रूप में श्रीमती कमला जोशी, नीरू जैन ,सुबोध कुमार ,ओ पी चौहान, सुभाष घई, हिमांशु द्विवेदी, पीके वर्मा, अंजू द्विवेदी, जाकिर ,कमलप्रीत कौर ,अरुण शर्मा, शिवानी कौशिक तथा अनुष्का मल्होत्रा सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

कनखल वैश्य कुमार सभा मे अग्रसेन जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।May be an image of 13 people and text that says '대열는 1 A OPPO A7 A795G OPPOA795G 5G'

हरिद्वार, 3 अक्टूबर। वैश्य समाज की सबसे पुरानी संस्था कनखल वैश्य कुमार सभा मे अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सभा भवन में जयंती के अवसर पर हवन पूजन के साथ अग्रसेन जी की मंगल आरती की गई और ध्वजा रोहण किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों और वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा की।
आज कनखल वैश्य कुमार सभा भवन मे परम्परागत रूप से अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई गई। सभा भवन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता, राकेश गर्ग ( एसबीआई ) और धनपाल जैन ने हवनपुजन कर ध्वजा रोहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि भगवान राम के वंशज अग्रकुल नरेश ने मानवता की सच्ची मिसाल पेश की थी. उन्होंने अपने राज्य मे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ईंट एक रुपया देकर उसकी मदद कर समाजवाद का उदाहरण समाज के सामने रखा था. कार्यक्रम मे आये विशिष्ट अतिथि नरेश गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है। उनके सिधान्तो को अपनाकर हम अच्छे और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते है। विशिष्ट अतिथि धनपाल जैन ने वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा करते हुए समाज के संगठित होने पर जोर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के एकात्म मानववाद के सूत्र आत्मसात कर समाज की सेवा में अतुलनीय योगदान कर रहा है। हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी और समाजसेवी विशाल गर्ग ने भी वैश्य समाज की एकजुटता पर बल देते हुए सामाजिक और राजनितिक क्षेत्र मे काम करने की जरुरत बताई.
जयंती समारोह की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष गगन गुप्ता मुन्नू और संचालन महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने किया।. जयंती समारोह मे सभा के संरक्षक मण्डल के सदस्य उमेश गोयल, अरविंद अग्रवाल, मुकेश गोयल, ईश्वर चंद गुप्ता, अजय जैन, लव गुप्ता, जयंती समारोह के संयोजक संयोजक अक्षय गोयल, अजय गोयल, ऋषभ गोयल, उप प्रधान रचित अग्रवाल, ऑडिटर समीर गुप्ता, सम्पदा मंत्री संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नमित गोयल, रचित अग्रवाल, आशीष बंसल भंडार मंत्री, शैलेश अग्रवाल, योगेश आर्य, संजय गोयल, अश्वनी अग्रवाल, संजय आर्य, शिवा अग्रवाल, प्रतीक गुप्ता, दीपक बंसल, ईशान सिंघल, मनीष बंसल नीलू, विनोद अग्रवाल, पारस गर्ग, शुभम अग्रवाल, राघव अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन घाट समिति के अध्यक्ष राम बाबू बंसल, मध्य हरिद्वार वैश्य समाज के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, महामंत्री अशोक गुप्ता, मौजूद रहे।

फिक्की फ्लो उत्तराखंड़ आयोजित करेगा दो दिवसीय फ्लो बाजार, अभिनेत्री पूजा बत्रा करेगी उद्घाटन

0

देहरादून (दीपिका गौड़), फिक्की , फ्लो, उत्तराखंड़ द्वारा दो दिवसीय फ्लो बाजार, इस सप्ताहांत 5 और 6 अक्टूबर 2024 को दून में आयोजित किया जा रहा है।
स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए फिक्की , फ्लो, उत्तराखंड़ की चेयरपर्सन, डॉ. चारु चौहान ने बताया इस दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन 5 अक्टूबर को प्रसिद्ध अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल, पूजा बत्रा द्वारा किया जाएगा। फ्लो, बाज़ार एक ऐसा आयोजन है, जो जीवनशैली और फैशन ब्रांड्स को एक असाधारण मंच प्रदान करता है, जिनमें से कई ब्रांड महिला उद्यमियों द्वारा संचालित हैं। इसके साथ ही, स्थानीय व्यवसायी भी प्रमुख रूप से भाग लेंगे, जो उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले हस्तशिल्प और अनूठी वस्तुओं को प्रस्तुत करेंगे।
फ्लो, बाज़ार लगातार महिलाओं द्वारा संचालित व्यवसायों और स्थानीय कारीगरों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता आ रहा है, जहां वे अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित कर व्यापक दर्शकों तक पहुंच सकते हैं। हमारा उद्देश्य महिलाओं के उद्यमिता में साथ-साथ सहयोग और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, और उत्तराखंड की स्थानीय संस्कृति का जश्न मनाना है। यह आयोजन केवल एक शॉपिंग अनुभव से कहीं अधिक है, यह छोटे व्यवसायों का समर्थन करने और सामुदायिक भावना को प्रोत्साहित करने का एक अवसर है।”
यह दो दिवसीय आयोजन कई त्योहारों से संबंधित गतिविधियों से भरा होगा, जिनमें बच्चों के लिए एक कला प्रतियोगिता, देहरादून के स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा लाइव परफॉर्मेंस, और ओलंपस हाई स्कूल के बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुति शामिल है। मेहमानों को स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा, जिससे परिवारों के लिए एक समृद्ध और उत्साहित वातावरण तैयार होगा।
दूसरे दिन, 6 अक्टूबर को समापन समारोह में सुश्री पी. रेनुका देवी, डीआईजी (कानून और व्यवस्था), उत्तराखंड पुलिस को मुख्य अतिथि होंगी। उनकी उपस्थिति इस रोमांचक और सशक्तिकरण से भरे सप्ताहांत का समापन करेगी, जो व्यवसायों और दर्शकों दोनों के लिए यादगार साबित होगा।
उन्होंने आगे कहा हम आप सभी को आमंत्रित करते हैं कि वे आएं, खरीदारी करें, आनंद लें और फ्लो बाज़ार में इन अद्भुत उद्यमियों और प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन करें।

राज्य की जी.एस.डी.पी में 20 माह में हुई 1.3 गुना वृद्धि

0

-दो सालों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय में हुई 26 प्रतिशत वृद्धि

-भारत सरकार के पी.एल.एफ.सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट, वर्क पॉपुलेशन रेशियो में हुई वृद्धि

-उत्तराखण्ड में एक साल में बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत हुई कम

-राज्य में वर्क पॉपुलेशन रेशियो में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है

-सचिव डॉ.आर.मीनाक्षी सुंदरम ने मीडिया सेंटर सचिवचालय में मीडिया से वार्ता कर दी जानकारी

देहरादून, सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को मीडिया सेंटर सचिवालय में मीडिया से औपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2022 में आगामी 05 वर्षों में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी.एस.डी.पी.) को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया। राज्य की जी.एस.डी.पी में पिछले 20 माह में 1.3 गुना वृद्धि हुई है।

राज्य की प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में 02 लाख 05 हजार रूपये थी 2023-24 में यह बढ़कर 02 लाख 60 हजार रूपये हो गई है। पिछले दो सालों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 26 प्रतिशत वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर दो सालों में प्रतिव्यक्ति आय 01 लाख 50 हजार 906 से बढ़कर 01 लाख 84 हजार हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रति व्यक्ति आय में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सचिव डॉ.आर. मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी दी कि भारत सरकार के पी.एल.एफ.सर्वेक्षण के अनुसार राज्य का 2022- 23 में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 15 से 29 आयु वर्ग में 43.7 प्रतिशत था जो 2023-24 में बढ़कर 49 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार राज्य का वर्क पॉपुलेशन रेशियो 37.5 प्रतिशत से बढ़कर 44.2 प्रतिशत हो गया है। 15 से 59 आयु वर्ग में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 60.1 से बढ़कर 64.4 प्रतिशत और वर्क पॉपुलेशन रेशियो 57.2 से बढ़कर 61.2 प्रतिशत हो गया है। राज्य में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 56 से बढ़कर 60.7 प्रतिशत और वर्क पॉपुलेशन रेशियो 53.5 से बढ़कर 58.1 हो गया है।

राज्य में वर्क पॉपुलेशन रेशियो में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। 15 से 29 आयु वर्ग में यह 26.1 प्रतिशत से बढ़कर 32.4 प्रतिशत और 15 से अधिक आयु वर्ग में 37 प्रतिशत से बढ़कर 43.7 प्रतिशत हुई है। राज्य में लखपति दीदी योजना और महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने की वजह से भी महिलाओं के वर्क पॉपुलेशन रेशियो में वृद्धि हुई है।
राज्य में 15 से 29 आयु वर्ग में बेरोजगारी दर में कमी आई है।
2022-23 में राज्य का बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत था जो 2023-24 में घटकर 9.8 प्रतिशत रह गई है। उत्तराखण्ड में एक साल में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। राज्य सरकार की नई नीतियों और पुरानी नीतियों में संशोधन व रोजगार और स्वरोजगार के लिए चलाये गये कार्यक्रमों से भी जीएसडीपी में वृद्धि हुई है। राज्य में पर्यटन, विनिर्माण क्षेत्र और सरकारी नौकरियों में लोगों को अधिक रोजगार मिला है।

इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी,सी.पी.जी.जी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनोज पंत उपस्थित थे।

 

विविधता में एकता विषय पर सचित्र व्याख्यान का हुआ आयोजन

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से मंगलवार को विविधता में एकता विषय पर सामाजिक चिंतक अमरदीप सिंह द्वारा एक सचित्र व्याख्यान प्रस्तुत किया गया.अमरदीप सिंह ने गुरु नानक, बाबा फरीद और संत कबीर की रचनाओं तथा उनके द्वारा किये गए समाज सुधार कार्यों से समाज मे एकता का जो भाव पैदा हुआ उसे शानदार तरीके से व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि गुरु नानक ने अपने जीवन काल में २२ साल, अपने इकलौते साथी भाई मरदाना के साथ व्यापक यात्राएं की – जो उन्हें उत्तर में बगदाद से लेकर दक्षिण में श्रीलंका, नौ देशों के आप-पार ले गयीं। सिंगापुर निवासी श्री अमरदीप सिंह रांगढ़ ने, करीब 2016 से 2019 के बीच, गुरु नानक औरक उनके दर्शन और तब की संस्कृति की खोज में उन सभी नौ देशों और जगहों की यात्राएं की – और उसके अंत में उनको अपने जीवन का ध्येय मिल गया।
सिंगापुर निवासी, श्री अमरदीप सिंह रांगढ़ के पिताजी मूलत:उड़ी-मुज़फ़्फ़राबाद (जो वर्तमान पाकिस्तान में है) के थे। विभाजन के बाद, वे गोरखपुर में बस गए, जहाँ उनका अपने कारोबार के सिलसिले में आना-जाना होता था। अमरदीप का जन्म वहीँ, गोरखपुर में हुआ। उनकी स्कूली शिक्षा देहरादून में ही दून स्कूल में हुई। आगे की पढ़ाई मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी तथा अमरीका के शिकागो विश्वविद्यालय में हुई और अगले २५ साल वे कॉर्पोरेट जगत में नौकरी पर रहे। 2014 में उन्होंने नौकरी छोड़ी और अपनी पत्नी विनिंदर कौर के साथ, नानक की खोज में एक नयी यात्रा पर पर चल पड़े।
कार्यक्रम के आरम्भ मे दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने सभागार में उपस्थित लोगों और अतिथि वक्ता अमरदीप सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्द स्वराज्य मंच के श्री अजय कुमार जोशी ने किया. इस अवसर पर गांधीवादी चिंतक बिजू नेगी ने भी अपने विचार रखे l

कार्यक्रम में विभापुरी दास, ,सतीश धौलाखण्डी, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार,सुशीला नेगी, सुंदर बिष्ट, पुष्पलता मंमगाई,मदन सिंह, राकेश कुमार, राजू गुसाईं,रेणु शुकला, अपर्णा वर्धन सहित अनेक लेखक, साहित्यकार, विचारक और दून पुस्तकालय के युवा पाठक उपस्थित रहे

 

असीम आहलूवालिया की याद में भारतीय रैड क्रास सोसायटी आयोजित किया रक्तदान शिविर

देहरादून, भारतीय रैड क्रास सोसायटी द्वारा असीम आहलूवालिया की याद में रक्त दान शिविर का आयोजन किया, गांधी जयंती पर आयोजित इस रकॕतदान शिविर मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष उत्तराखंड़ रैड क्रास सोसायटी द्वारा एसटी एनी स्कूल नेहरू कालोनी में मुख्य रूप से डोनेटर रहे ध्रुव (७बार), अनुभव (५बार) राजेन्द्र सिंह बिष्ट अध्यक्ष लाइन्स क्लब, राहुल एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा आहलूवालिया व पुत्र इशान ने अपने स्व. असीम आहलूवालिया की पुण्य स्मृति में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें देवभूमि रक्तदान केन्द्र की भूमिका अहम रही l रैड क्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ऐसे अवसर पर हमेशा खुद सहयोग करते हैं
इस मौके पर ब्लड बैंक देवभूमि की मेडिकल टीम ने 109 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर 90 लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। जिस में महिलाओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर श्री नवीन बोरा, कुसीवाला, कुसुम जी, आकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, जयंत कुमार, रीना चमोली आदि सभी लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव जीवन हेतु कार्य करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर मोहन खत्री ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन को स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, अतः स्वेच्छा से रक्तदान कर उत्तराखंड़ रैड क्रास सोसायटी को सहयोग कर पुण्य के सहभागी बने, डोनेटर, मनमोहन धनई, अमित भंडारी, नरेंद्र नौटियाल, जितेन्द्र भंडारी, विजय गुप्ता सहित महिलाओं ने भी रक्तदान किया, जिसकी सराहना की जाती है।

 

सीनियर वर्ग में समरवैली व वैल्हम गर्ल्स स्कूल का फाइनल में प्रवेश

डीडीपीएसए कांउसिल जूनियर एंड सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में डीडीपीएसए कांउसिल जूनियर एंड सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में सीनियर वर्ग में समरवैली व वैल्हम गर्ल्स स्कूल ने अपने अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर वर्ग में के सेमीफाइनल मैच समर वैली और न्यू दून ब्लासम स्कूल ने 3-0 स्कूल मध्य खेला स्कोर गया और जिसमें समरवैली स्कूल ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच वेल्हम गर्ल्स स्कूल और द हैरिटेज स्कूल के मध्य खेला गया और जिसमें वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने 3-0 के सेंट स्कोर से जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान जूनियर वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच कारमन स्कूल डालनवाला और द हौरटेज स्कूल के मध्य खेला गया और जिसमें द हैरिटेज स्कूल ने स्कोर से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच वैल्हम गर्ल्स स्कूल और एन मैरी स्कूल के मध्य खेला गया और जिसमें वैल्हम गर्ल्स स्कूल ने 3-0 के सैट स्टोर से जीत हासिल की।
इससे पूर्व जूनियर में द हैरिटेज स्कूल और न्यू दून ब्लॉसम के मध्य खेल गया और जिसमें द हैरिटेज ने जीत हासिल की। जूनियर वर्ग में दूसरा मैच श्री राम सेनेटिनयल स्कूल और एन मैरी के मध्य खेला गया और जिसमें एन मैरी स्कूल मे 3-0 के सैट स्कोर से बीत हासिल की। सुकूल वर्ग के वरिष्ठ वर्ग में सेमी फाइनल का पहला मैच समर वैली स्कूल की आदित्री भारद्वाज और सुप्रिया के मध्य एकल आदित्री भारद्वाज ने 3-1 के सेट से जीत लिया। इस दौरान युगल वर्ग के मैच भी खेले गये। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमी शामिल रहे।

13 वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट

चार रन से मैच जीतकर दून इंटरनेशनल स्कूल अगले दौर में

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल में 13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत पाँचवे दिन पहला मैच दून इंटरनेशनल स्कूल एवं कारमन स्कूल डालनवाला के बीच खेला गया और मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैच की पहली पारी में दून इंटरनेशनल स्कूल ने 21 रन बनाए और कारमन स्कूल ने 22 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में कार्मन स्कूल ने लक्ष्य का ने स्कूल ने 32 रन पीछा करते हुए चार रन से दून इंटरनेशनल स्कूल ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत आज का दूसरा मैच सेंट कबीर एकेडमी और दून, ब्लॉसमस्कूल के मध्य खेला गया और जिसमें दून ब्लॉसम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहली पारी में सेंट कबीर एकेडमी ने 25 रन और दून ब्लॉसम स्कूल ने 15 रन बनाए। दूसरी पारी में सेंट कबीर एकेडमी ने 44 रन और दून ब्लॉसम स्कूल ने 30 रन बनाए। मैच सेंट कबीर एकेडमी ने 20 रन से मैच जीत लिया।
इस दौरान प्रतियोगिता आज की तीसरा मैच सेंट थॉमस कॉलेज और कर्नल ब्राउन स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सेंट थॉमस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मैच शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कर्नल ब्राउन स्कूल ने सेंट थॉमस कॉलेज को 36 रन का लक्ष्य दिया। इस दौरान मैच में दिए लक्ष्य को पीछा करते हुए सेंट थॉमस कॉलेज ने 38 रन बनाए।
मैच की दूसरी पारी में कर्नल ब्राउन स्कूल ने 24 रन बनाए। दूसरी पारी के मैच में सेंट थॉमस कालेज की टीम ने लक्ष्य हासिल करते हुए छह विकेट से जीत लिया।
इस दौरान चौथा मैच मोरेवियन और टचवुड स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मोरेवियन स्कूल ने पहले बल्लेबाजी कर टचवुड स्कूल को 19 रन का लक्ष्य दिया। मैच में ट्चवुड स्कूल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 31 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में मोरेवियन स्कूल ने 13 रन बनाए ।
इस अवसर पर मैच में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए टचवुड स्कूल ने छह विकेट से मैच जीता। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने बताया कि तीन अक्टूबर को द हैरिटेज स्कूल और द आर्यन स्कूल के बीच मैच खेला जायेगा।

गोलीकांड में शहीद हुए प्रत्येक राज्य आंदोलनकारी की शहीद स्थल रामपुर में लगाई जाएगी प्रतिमा : मुख्यमंत्री

0

मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल के लिये भूमि दान करने वाले दिवंगत महावीर शर्मा की प्रतिमा का भी शिलान्यास किया

हरिद्वार (रामपुर), प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर, (उ.प्र.) में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा गोलीकांड में शहीद हुए प्रत्येक राज्य आंदोलनकारी की याद में शहीद स्थल रामपुर में उनकी प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल के लिये भूमि दान करने वाले दिवंगत महावीर शर्मा की प्रतिमा का भी शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान एवं परिश्रम से हमें उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है। पृथक उत्तराखंड राज्य के लिए चलाए गए आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों को अनेकों यातनाओं और अत्याचारों को सहना पड़ा था। 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर घटित हुए गोली कांड राज्य आंदोलन का सबसे क्रूर और गहरा जख्म देने वाला अध्याय रहा। शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने जा रहे आंदोलनकारियों पर हुए अत्याचारों से मिले घावों को कोई भी उत्तराखंडवासी भुला नहीं सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण और बेहतर भविष्य के लिए आंदोलनकारियों ने अपना वर्तमान बलिदान कर दिया था। उत्तराखण्ड की जनता सदैव इन वीरों की ऋणी रहेगी। उन्होंने कहा राज्य निर्माण आंदोलन में राज्य की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग किया, राज्य की महिलाएं कभी अत्याचारों के आगे नहीं झुकी। जिस राज्य के निर्माण के लिए हमारे आंदोलनकारियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर दिए। राज्य सरकार उस उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना हेतु रात दिन कार्यरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के आदर्शों और उनके सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।विकल्प रहित संकल्प के मूलमंत्र पर चलते हुए उत्तराखंड में विभिन्न योजनाओं के जरिए राज्य के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। राज्य सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण लागू किया है । शहीद आंदोलनकारियों के परिवारों को पेंशन देने के साथ ही, आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले और घायल हुए सभी सक्रिय आंदोलनकारियों को प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। राज्य आंदोलनकारियों को बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक राज्य की परिकल्पना में हमारे प्रदेश की डेमोग्राफी को संरक्षित रखने की चिंता भी शामिल थी। राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड की डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। डेमोग्राफी को संरक्षित करने का का दायित्व हर किसी ने निभाना है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में सख्त धर्मांतरण रोधी कानून लागू किया गया है। सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने का कार्य जारी है। अब तक 5000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। राज्य में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून और दंगा रोधी कानून भी लागू किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को समान अधिकार देने उद्देश से समान नागरिक संहिता का अधिनियम पास किया गया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार बहुत जल्द उत्तराखंड में सख्त भू-कानून को लाने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए सभी स्टेकहोल्डर, विशेषज्ञों, आंदोलनकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा नीति आयोग द्वारा जारी किए गए सतत् विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड, निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है जिसकी वजह से हमारे राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होने शुरु हो गए हैं। राज्य GDP की तर्ज पर GEP की गणना करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से हम उत्तराखंड को श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा जब तक हम आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बना लेते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने शहीद राज्य आंदोलनकारियो को नमन करते हुए कहा कि वीर सपूतों की बदौलत हमें राज्य मिला है। उन्होंने कहा रामपुर तिराहा कांड सत्य और अहिंसा की कड़ियों से जुड़ा हुआ है। उत्तराखंड की महिलाओं ने इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा सन 2000 में तीन राज्यों का गठन हुआ था। जिसमें उत्तराखंड राज्य विकास के क्षेत्र में सबसे आगे है। केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों से राज्य निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव , उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन समिति विनय रौहेला, विधायक प्रदीप बत्रा, जिला अध्यक्ष भाजपा ( मुजफ्फरनगर) सुधीर सैनी, श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, सचिव हरिचंद्र सेमवाल, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को सीएम धामी ने अर्पित किये श्रद्धा सुमनUttarakhand:-राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में सीएम धामी ने उनके  चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - संवाद जान्हवी

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शहीद स्थल कचहरी, देहरादून में उत्तराखण्ड़ राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने नये राज्य के लिए अनेक सपने देखे थे। उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड को देश का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जन अपेक्षाओं के अनरूप उत्तराखण्ड का विकास किया जा रहा है।

 

गांधी जयंती पर खराखेत से लाए गए पवित्र जल को बापू की प्रतिमा पर किया अर्पित

देहरादून, गांधी जयंती के अवसर पर दून के स्वतंत्रता सेनानी परिजनों, पूर्व सैन्य अधिकारियों, सेवानिवृत्त राज्य सरकार के अधिकारियों, पर्यावरण प्रेमियों ने बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर नमक सत्याग्रह आंदोलन के प्रतीक दून के खराखेत से लाए गए पवित्र जल कलश को गांधी जी की प्रतिमा पर अर्पित करने के बाद, संयुक्त नागरिक संगठन के प्रेरणास्त्रोत पद्यश्री कल्याण सिंह रावत मैती ने कहा आजादी के संघर्ष में खाराखेत का महत्वपूर्ण स्थान है। जहां देशभक्तों ने खारे पानी से नमक बनाकर अंग्रेजी कानून को तोड़ा था और दंड स्वरूप जेल में रहे थे। वक्ताओं का कहना था कि खारा खेत के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इस स्थान के सौंदर्यकरण को लेकर विकास की योजनाएं बनानी चाहिए जिससे नयी पीढ़ी को अपनने स्वतंत्र्य वीरों के बारे में जानकारी मिल सके । इस अवसर पर वक्ताओं ने गांधीजी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व, नैतिकता, आदर्श और देश प्रेम के जज्बे का उल्लेख करते हुए जन प्रतिनिधियों और नौकरशाही को इनसे सीख लेने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनैतिकता, स्वार्थ की बहती गंगा को स्वच्छ पवित्र बनाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों को संघर्ष करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में ठा.शेरसिंह, पीसी खंतवाल, ब्रिगेडियर केजी बहल, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, लेफ्टिनेंट कर्नल जीएस गंभीर, रामचंद्र जोशी, जगदीश बावला, मनोज ध्यानी, प्रकाश नागिया, जगमोहन मेहंदीरत्ता, डॉक्टर रवि चोपड़ा, राकेश उपाध्याय,चंद्र सिंह नेगी, आशा टम्टा, जयपाल सिंह, परमजीत कक्कड़, कुसुम धस्माना, अवधेश पंत,एसपी चौहान, उपेंद्र बिजलवान, देवेंद्र सैनी, उषा कोठारी, सुशील सैनी, अवधेश शर्मा,जितेंद्र डडोना, डॉ. मुकुल शर्मा आदि शामिल थे।

 

स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे : केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने लिया सफाई अभियान में हिस्सा, बापू को किया याद

देहरादून, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू आज उत्तराखंड दौरे पर आए हुए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज उन्होंने स्थानीय गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन समर्पित किये तथा झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। जिसको आज 10 साल का समय पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत का यह स्वच्छता अभियान अब तक जन जागरण अभियान का रूप ले चुका है पूरे देश में स्वच्छता को लेकर जो जागृति आई है उससे देश में कई बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में क्या महत्व है लोगों ने अब इसे समझ लिया है यही कारण है कि यह अभियान गांवों तक पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा कि मुझे उत्तराखंड से हमेशा ही बड़ा लगाव रहा है यहां आकर मुझे लगता है कि जैसे मैं अपने घर आ गया हूं। उन्होंने कहा कि मैं खुद भी पहाड़ का रहने वाला हूं। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास के लिए अत्यंत ही महत्व का दिन है। आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है तथा आज ही स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल भी पूरे हो रहे हैं तथा आज उत्तराखंड राज्य के शहीदों का शहीदी दिवस भी है। इस अवसर पर उनके साथ मंत्री धन सिंह रावत तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

गांधी जयन्ती पर छात्राओं को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने वितरण किये वस्त्र

देहरादून, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गांधी जयन्ती महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को वस्त्र वितरित किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रिचा गौर जी सदस्य, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने इस अवसर पर कहा कि 2 अक्टूबर भारत के लिए एक विशेष तिथि है, क्योंकि इस दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था। बापू ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया, वहीं शास्त्री जी ने सादगी और त्याग की मिसाल पेश की।
राष्ट्रीय सलाहकार नरेश चंद जैन ने महात्मा गांधी के जन्मदिन को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन को शास्त्री जयंती के रूप में मनाने का उल्लेख करते हुए कहा कि इन दोनों महान हस्तियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया, और इस मौके पर रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए बलिदानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सलाहकार नरेश चंद जैन, प्रबंधक ममलेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, प्रदीप नागलिया, स्कूल प्रधानाध्यापिका कु. श्वेता सिंह, कविता जैन, नीलम बुडाकोटि, संगीता, बीना देवी, नीलिमा मनी, बबिता बहुगुणा, मंजु रावत सहित अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

 

महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को एसएसपी ने भी दी श्रद्धांजलि

देहरादून, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जनपद के सभी थानों/चौकियों, कार्यालयों एवं पुलिस लाइन में उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन में दोनों पुण्यात्माओं के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। एसएसपी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों के बारे में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी तथा अपने कर्तव्यों के दौरान अहिंसा व शांति को बढ़ावा देते हुए सदभावना व सौहार्द बनाये रखने, सभी धर्मों के लोगो का आदर करते हुए बिना किसी पक्षपात, हिंसा व असहिष्णुता के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा विश्व मे शांति, सौहार्द व एकता स्थापित करने के लिए अपना पूरा प्रयास करने की शपथ दिलाई। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन में नियुक्त पर्यावरण मित्रों को ट्रैकसूट वितरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी/ कर्मचारी गणों द्वारा भी दोनों महानुभावों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को महानिदेशक सूचना ने दी श्रद्धांजलि

0

देहरादून, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, हमें अपने जीवन में उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में शांति, समृद्धि और सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्श हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के मूल्यों और सिद्धान्तों पर आधारित जीवनशैली के आदर्शों का अनुसरण करते हुए हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर अपर निदेशक श्री आशिष कुमार त्रिपाठी और उपनिदेशक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित सूचना निदेशालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत बोले, जनजातीय छात्रों को मिलेगा छात्रावास का लाभ

0

देहरादून, प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमन्त्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पी०एम० जनमन) कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए स्वीकृत छात्रावासों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की धरती झारखण्ड राज्य से देश के विनिन्न राज्यों के लिए स्वीकृत जनजातीय छात्रावासों तथा एकलव्य आवासीय छात्रावासों का एक साथ वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया जिसमें उत्तराखण्ड के लिए स्वीकृत ३ छात्रावासों में से एक छात्रावास जो कि विकासखण्ड विकासनगर के सभावाला में निर्मित किये जाने वाले छात्रावास का शिलान्यास भी सम्मिलित है।

माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा वर्चुअल रूप में किये गये शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर राज्य स्तर से कार्यक्रम को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेडा देहरादून में आयोजित किया गया. जिसका शुभारम्भ मा० मंत्री जी विद्यालयी शिक्षा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर राज्य हेतु स्वीकृत उक्त छात्रावास के शिलापट्ट का अनावरण एंव उत्तराखण्ड की संस्कृति के अनुरूप शुभारम्म सम्बन्धी पूजन डॉ० धन सिंह रावत, माननीय शिक्षा मन्त्री विद्यालयी शिक्षा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में शिक्षामंत्री जी के साथ त्रिपुरा के विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रामप्रसाद पाल तथा मणिपुर से श्री बाबुल झा की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

शिलान्यास कार्यक्रम के प्रारम्भ में सुश्री झरना कमठान, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा माननीय मंत्री जी एंव आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए पी०एम० जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह जिसमें उत्तराखण्ड राज्य की “बुक्सा एवं राजी” जनजाति सम्मिलित है, उक्त योजना से होने वाले लाभों से सभी आगन्तुकों को जानकारी दी गयी। इस अवधि में वर्चुअल माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सभी उपस्थित बच्चों एवं अधिकारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों का आशातीत लाभ देश के जनजातीय भाई-बहिनों तथा बच्चों तक पहुंचे यह सरकार की प्राथमिकता एवं प्रतिबद्वता है। जनजातीय समुह के परिवारों एवं बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, विद्युत, सड़क, दूरसंचार सुविधा आदि सभी क्षेत्रों तक सुलभ पहुँच बनाने का भारत सरकार का संकल्प हैं। इसके लिए देश के लगभग 550 जिलों के 65000 जनजातीय समूहों के परिवारों को लाभान्वित किये जाने हेतु लगभग 80 हजार करोड़ की योजनाओं का माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुभारम्भ किया गया। माननीय मंत्री जी, विद्यालयी शिक्षा द्वारा इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि यह भारतवासियों का परम सौभाग्य है कि देश में एक साथ जनजातीय समूह के कल्याण हेतु लगभग 80 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री जी के करकमलों द्वारा हुआ है। साथ ही उन्होने कहा की आज यदि देश में प्रेम का भाव, पुष्ट संस्कृति और परम्परायें संरक्षित और जीवित है तो इसका श्रेय जनजातीय समाज को ही जाता है। शिक्षा मंत्री जी द्वारा यह भी बताया गया कि हम संकल्प बद्ध है कि उत्तराखण्ड राज्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित हो। उनके द्वारा यह भी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी कि वर्तमान में हमारे राज्य की शिक्षा व्यवस्थ को देश में 16वें नम्बर पर रखा गया है हमारा प्रयास है कि हम इस वर्ष प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को प्रथम 10 राज्यों में लायेंगे। कार्यक्रम के अन्त में अपर राज्य परियोजना निदेशक तथा अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ० मुकुल कुमार सती द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में निदेशक अकादमिक श्रीमती बन्दना गर्थ्याल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री लीलाधर व्यास, अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री रघुनाथ लाल आर्य, श्री पदमेन्द्र सकलानी, संयुक्त निदेशक, श्री दिनेश चन्द्र गौड़ संयुक्त निदेशक, श्री जे०पी० काला० उप निदेशक, श्री पंकज शर्मा उप निदेशक, श्रीमती मंजु भारती, उप निदेशक, श्री अजीत भण्डारी उप राज्य परियोजना निदेशक, श्रीमती पल्लवी नैन उप राज्य परियोजना निदेशक, डॉ० सुनीता भट्ट प्राचार्य, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, श्री मदन मोहन जोशी उपराज्य परियोजना निदेशक, प्रद्युम्न सिंह रावत, अनिल ध्यानी, संदीप उनियाल मुकेश कुमेड़ी, अजय कुमार शर्मा प्रमोद कोठियाल आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा बीपी मंडोली द्वारा किया गया.

“आओ सुधारें बचपन निखारें देश का भविष्य हम”

0

महात्मा गांधी की जयंती पर डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार तथा बी.एम. डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार के विद्यार्थियों ने लगाई दौड़*

हरिद्वार (कुलभूषण ) डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार तथा बी.एम. डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से”रन फॉर डीएवी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभी विद्यार्थी व शिक्षक गण प्रातः 5:30 बजे बीएचईल (भेल) रानीपुर हरिद्वार के स्टेडियम में एकत्र हुए जहां सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिनेश चंद्र शास्त्री, कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय, का बी.एम. डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना भाटिया तथा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की सुपरवाइजरी हेड श्रीमती कुसुम बाला त्यागी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा-“आप देश के भावी युवा हैं
सभी बच्चों को दौड़ते रहना चाहिए , आपमें मिल्खा सिंह की भावना आनी चाहिए। दौड़ स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए आवश्यक है।”
कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया, जिसमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल थे। दौड़ का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। दौड़ बीएचईल (भेल) रानीपुर हरिद्वार के स्टेडियम से आरंभ होकर गांधी पार्क आजाद भगत सिंह चौक के पास समाप्त हुई। दौड़ की दूरी 5 किलोमीटर थी।
विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, साथ ही महात्मा गांधी के विचारों को प्रसारित करना था। विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। जिसमें विद्यार्थियों की सुरक्षा, पानी, फर्स्टएड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था थी। मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ आरती बहल इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
आज के विद्यार्थी कल के युवा हैं और देश का भविष्य हैं। ये स्वस्थ होगें तभी देश स्वस्थ होगा। गांधी जी ने कहा है- स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास होता है।
कार्यक्रम के अंत में बी.एम.डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना भाटिया तथा डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की सुपरवाइजरी हेड कुसुम बाला त्यागी ने सभी अभिभावकों,विद्यार्थियों और शिक्षक गणों का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाचार्य लीना भाटिया सुपरवाइजरी हेड श्रीमती कुसुम बाला त्यागी, सीनियर विंग इंचार्ज श्री एस.के. कपिल, खेल विभाग अध्यक्ष श्री कमल पंत, एकेडमिक इंचार्ज श्रीमती प्रतिभा शर्मा तथा विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।
श्रीमती सोनिया त्यागी और श्रीमती मनजीत कौर ने बखूबी कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक अद्भुत अनुभव था और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने में मददगार साबित होगा।

 

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा गांधी और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार (कुलभूषण ) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अपर रोड़ स्थित शहीद पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को साम्राज्यवादी ताकतों से आजादी दिलाई और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन हमें सादगी और नैतिकता की प्रेरणा देता है,
पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान और महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम सत्य, अहिंसा और नैतिकता को अपने जीवन में आत्मसात करें,
विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस तुषार कपिल और एन एस यू आई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा ने कहा कि गांधी जी ने अपने सिद्धांतों से यह प्रेरणा दी कि सच्ची खुशी तब मिलती है,जब आप जो सोचते हैं,जो कहते हैं और जो करते हैं, उनमें तालमेल हो,
युवा नेता वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी ने कहा कि गांधी जी ने पूंजीवादी व्यवस्था से देश को गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाई और लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर पूरे देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया,
गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा का गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से हम यह संकल्प लें कि समाज में जहां भी जुल्म और अन्याय हो उसके खिलाफ अहिंसा के माध्यम से संघर्ष करने का काम करें,
गोष्ठी की अध्यक्षता सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक ने की और मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी मुकेश त्यागी, नोनू बेरी,राजन कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता,निवर्तमान पार्षद सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान,मनोज जाटव,शौकत अली चीचू, इरफान कुरैशी,करन सिंह राणा, विकास सिंह, प्रहलाद सिंह, सुभद्रा अग्रवाल,अजय गिरी,अजय कुमार, विकास गुप्ता, महेंद्र भट्ट, रितेश पाण्डेय आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

 

राम राज्य नफरत और हिंसा से नहीं प्यार से ही आएगा राव आफाक अली

हरिद्वार (कुलभूषण ) नवोदय नगर में श्री रामलीला के मंचन पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष राव अफाक अली ने शिरकत की जहां पर रामलीला के मंच पर राजा जनक के धर्मगुरु ने राज्य में पढ़ रहे आकाल एवम भूकमरी के उपाय हेतु राजा जनक को कहां की आप सोने का हल चलाओ तो राजा जनक और उनकी रानी ने सोने का हल चलाया उसी समय धरती मे हल्के आगे,एक विचित्र वस्तु आ गई जिसे खोलकर देखा तो उसमें एक बहुत सुंदर कन्या निकली तो राजा जनक के गुरु ने कहा कि यह ईश्वर का आपको वरदान है समय और सभी ग्रहों के अनुकूल इसका नाम जगत जननी सीता रखो
तभी राज्य में आकाल खत्म हो गया और फसले लेलाहलाने लगी और राज्य खुशहाल हो गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राव आफाक अली का संरक्षक मंडल के समाजसेवी कुंवर सिंह बिष्ट राकेश राजपूत, अतोल सिंह गोसाई, व मंच के अध्यक्ष एमडी शर्मा, संदीप शुक्ला, राजेश कंसल, जयकिशन न्यूली, सुनील नैनवाल , शान सिंह रावत, कृष्ण यादव , अतुल नेगी , वाशु नोडियाल, रवि गुप्ता, प्रेम रावत , सलेश यादव , हेमंत शर्मा , राकेश शर्मा, विनय सिंह, अमित अवस्थी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, विजय पाल रावत , राजीव कठेत, विक्रांत त्यागी , राकेश मिश्रा, आरएन मिश्रा , चंद्रमणि राय, नीरज सैनी , अवतार सेमवाल, अंकुर त्यागी , एड गौरव शर्मा , वीरेंद्र शुक्ला , उपेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा , रामजीत पटेल , संजीव यादव , ज्ञानेंद्र उसवाहा, राजेश प्रजापति, सोनू कुमार, गणेश मेहरा, श्रीकांत पाठक आदि आयाजोको ने श्री राव आफाक अली व श्रीमती पूनम नेगी को पटका एवम, शील्ड देकर सम्मानित किया राव आफाक अली ने कहा कि हिंसा और नफरत से राम राज्य की कामना नही की जा सकती, सदभावना समानता प्यार और भाईचारे से ही भारत में रामराज्य स्थापित किया जा सकता है किसी को मारपीट करके जय श्री राम कहलवाना अधर्म है इसलिए धर्म की जीत और अधर्म का नास कहा जाता है ,भारत वासियों को मिलजुलकर ही देश को दुनिया में नंबर वन बनाना है और रामराज्य को लाना है
अल्लामा इकबाल ने श्रीराम को इमामे हिन्द कहा था , इसलिए श्रीराम सिर्फ हिंदुओ के नही सभी हिंदुस्तानियों के है राव आफाक अली ने कहा की मेरा डीएनए श्री राम का है और मेरा दीन मोहम्मदी है
हमारे मुहम्मद मुस्तफा सल्लालाहू अलाहै वसल्लम रहमतुल्लील आलामीन है जो सबके है
इसीलिए अपने बच्चों को यही शिक्षा दो की सभी धर्मो का आदर एवं सम्मान करें सनातनी धर्म वाले पूजा करें और मुसलमान नमाज पढ़े लेकिन ईश्वर अल्लाह सबका एक ही है कोई मंदिर में बैठकर उससे प्रार्थना करता है तो कोई मस्जिद में बैठकर उससे दुआ करता है अगर ईश्वर अल्लाह सिर्फ हिंदुओं के होते हैं तो सारी दुनिया हिंदू होती अगर अल्लाह सिर्फ मुसलमान के होते हैं तो सारी दुनिया मुसलमान होती इसलिए हर समाज हर कौम हर भाषा व दुनिया के हर कोने में ईश्वर/अल्लाह ने अपने मैसेंजर उतारे हैं जिन्होंने इंसानियत को ही सबसे बड़ी इबादत बताया
इसलिए श्री राम के जीवन को जियो तो त्याग तपस्या और बलिदान सेवा सुरक्षा और सद्भावना जीवन में आ जाएगी तो राम राज्य की स्थापना स्वतेः ही हो जाएगी इस अवसर पर राव आफाक अली के साथ राव मुन्ना फाइक राणा, यावर अली एडवोकेट , आदि ने भी श्री राम लीला मे शिरकत की।

 

श्री कश्यप समाज आश्रम का 34 वा अखिल भारतीय सम्मेलन धूमधाम से हुआ सम्पन्न

हरिद्वार। श्री कश्यप समाज आश्रम का 34 वा अखिल भारतीय सम्मेलन महर्षि कश्यप वाटिका निकट ऋषिकुल मैदान में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता शिवम कश्यप लक्सर एवं मुख्य अतिथि रामकुमार कश्यप एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट व कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह कश्यप संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ उत्तराखंड ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।2 अक्टूबर को श्री कश्यप समाज आश्रम पिछले 34 वर्षों से निरंतर इस सम्मेलन का आयोजन करता चला आ रहा है, जिसमें कश्यप समाज के वरिष्ठ जनों को समाज के उत्थान के लिए अपना मूल्य योगदान देने पर सम्मानित किया गया एवं कश्यप समाज की नवीनतम पीढ़ी मेधावी 10वीं और 12वीं में प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एड.रामकुमार कश्यप ने कहा कि देश के उत्थान में कश्यप समाज की अहम भूमिका है कश्यप समाज ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक अपनी देशहित में अहम भूमिका निभाई हैं।उन्होंने कहा कि कश्यप समाज को शिक्षा और चिकित्सा के साथ साथ राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ करनी होगी।आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनना होगा।सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता शिवम कश्यप सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा हरिद्वार मुख्य अतिथि रामकुमार कश्यप एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया अध्यक्षता महेंद्र सिंह कश्यप संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक व संस्थापक किरण पाल कश्यप चतर सिंह कश्यप वरिष्ठ संस्थापक व संरक्षक पाल सिंह कश्यप, उषेंद्र कश्यप,कंचन कश्यप हल्द्वानी, राजा राम कश्यप,अरविंद कश्यप रुड़की,महावीर कश्यप,नाथू सिंह कश्यप,मूलचंद कश्यप राजस्थान, राम सिंह कश्यप प्रधान, बाबूराम कश्यप कनखल संस्था के अध्यक्ष बुध सिंह कश्यप,कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप,महामंत्री जुगेंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष सुमेर चांद कश्यप,राजबीर कश्यप दबकी सुनील कश्यप, पप्पन कश्यप,ग्रेस कश्यप नाग सिंह कश्यप रवि कश्यप भेल सतेंद्र वर्मा स्वराज सिंह कश्यप मान सिंह कश्यप शोभना कश्यप प्रभाकर कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

एक प्रमुख त्यौहार है जो असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है- रेखा नेगी

हरिद्वार।  राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी ने 03 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र पर बोलते हुए कहा कि नवरात्रि हिंदू धर्म के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले त्यौहार में से एक प्रमुख त्यौहार है जो असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। नवरात्रि साल में चार बार आती है- चैत्र, आषाढ़, अश्विन और माघ के महीनों में। लेकिन मुख्य रूप से चैत्र और आश्विन महीने की नवरात्रि लोकप्रिय है। नवरात्रि पवित्रता, शक्ति और दिव्यता का प्रतीक हैं। ‘नवरात्रि’ शब्द का अर्थ है ‘नौ रातें’। यह वर्ष का सबसे लंबा हिंदू त्योहार है, जो नौ रातों और दस दिनों तक चलता है। नवरात्रों के दौरान, नौ अलग-अलग दिनों में देवी शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौ दिन तक मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं है बल्कि यह एक सांस्कृतिक उत्सव है जो लोगों को एकजुट करता है और खुशी और सकारात्मकता फैलाता है। यह एकता, विविधता और सहनशीलता के मूल्यों को बढ़ावा देता है और हमें बुराई और अन्याय के खिलाफ लड़ने की जरूरत को याद दिलाता है।
उन्होने बताया कि जिस प्रकार हर त्यौहार को मनाने के पीछे कोई न कोई कथा (कहानी) होती है वैसे ही नवरात्रि मनाने के पीछे भी कई कहानियां प्रचलित हैं जिसमें से एक कहानी महिषासुर नाम के राक्षस से जुड़ी हुई। महिषासुर नाम का राक्षस था जिसने सूर्य ,अग्नि, वायु व विभिन्न देवताओं पर आक्रमण कर उन सबके सिंहासन छीन लिए थे महिषासुर के अत्याचारों से परेशान होकर सभी देवताओं ने मां दुर्गा से प्रार्थना कि मां दुर्गा उनको महिषासुर नाम के राक्षस के प्रकोप से बचाएं। अतः देवताओं की पुकार सुन मां दुर्गा ने महिषासुर से युद्ध करना शुरू किया यह युद्ध 9 दिनों तक चला अंत में महिषासुर नामक बुराई की हार हुई तथा मां दुर्गा नामक अच्छाई की जीत हुई ।
नवरात्रि साधना का मुख्य उद्देश्य हमारे अंदर की पशुता को बिंदु रूप कर विराट देवत्व की प्रतिस्थापना है। इस त्यौहार को मनाने के लिए ना सिर्फ बड़े अपितु बच्चे भी बहुत उत्साहित रहते हैं| अतः हमें साफ व सच्चे दिल से मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए तथा उनसे सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करनी चाहिए।

स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे : केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने लिया सफाई अभियान में हिस्सा, बापू को किया याद

0

देहरादून, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू आज उत्तराखंड दौरे पर आए हुए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज उन्होंने स्थानीय गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन समर्पित किये तथा झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। जिसको आज 10 साल का समय पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत का यह स्वच्छता अभियान अब तक जन जागरण अभियान का रूप ले चुका है पूरे देश में स्वच्छता को लेकर जो जागृति आई है उससे देश में कई बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में क्या महत्व है लोगों ने अब इसे समझ लिया है यही कारण है कि यह अभियान गांवों तक पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा कि मुझे उत्तराखंड से हमेशा ही बड़ा लगाव रहा है यहां आकर मुझे लगता है कि जैसे मैं अपने घर आ गया हूं। उन्होंने कहा कि मैं खुद भी पहाड़ का रहने वाला हूं। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास के लिए अत्यंत ही महत्व का दिन है। आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है तथा आज ही स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल भी पूरे हो रहे हैं तथा आज उत्तराखंड राज्य के शहीदों का शहीदी दिवस भी है। इस अवसर पर उनके साथ मंत्री धन सिंह रावत तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने मांगों पर सकारात्मक रुख के लिए धामी सरकार का किया आभार व्यक्त

0

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार से मिले आश्वासन के बाद प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने 15 दिनों के लिए स्थगित की हड़ताल

महासचिव डॉ रमेश कुंवर ने कहा संगठन को विश्वास है कि अगले 15 दिनों में जारी हो जायेंगे सभी माँगो पर आदेश

देहरादून। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार के साथ हुई वार्ता में आठ मांगों पर सहमति बन गई है और उन के द्वारा वादा किया गया है कि पंद्रह दिनों में सभी ऐसी माँगों पर जिन पर सहमति बनी है उन पर कार्रवाई कर दी जाएगी।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा हम हमारी माँगों पर त्वरित कार्रवाई के लिए तथा लंबित डीपीसी व अन्य एसडीएसीपी करे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत तथा स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार, अपर सचिव स्वास्थ्य महोदया, सचिवालय चिकित्सा अनुभाग, महानिदेशक महोदया तथा प्रशासन अनुभाग निदेशालय का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश महासचिव डॉ रमेश कुंवर ने कहा हम आदरणीय सचिव महोदय डॉ आर राजेश कुमार के साथ हुई वार्ता में जिन माँगों पर सहमती बनी है तथा उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया है, उन पर कार्रवाई के लिए तथा आदेश जारी होने के लिए पंद्रह दिन का इंतज़ार करेंगे। हम अभी चार से होने वाली हड़ताल को पंद्रह दिनों के लिए स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने कहा इसके साथ ही अगले पंद्रह दिनों तक काली पट्टी बाँध कर ही काम करेंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश महासचिव डॉ रमेश कुंवर ने कहा इसके साथ ही कार्य बहिष्कार हेतु हम संगठन की अट्ठारह अक्टूबर को पुनः बैठक करेंगे और यदि अगले पंद्रह दिनों में घोषणाओं के अनुरूप कोई कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। हम एक बार पुनः सरकार का हमारी मांगों पर सकारात्मक रुख का धन्यवाद व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि अगले पंद्रह दिनों में सभी माँगो पर आदेश जारी हो जायेंगे।