Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 159

हरिद्वार राजकीय भूमि/ग्राम समाज की भूमि पर हुये अवैध कब्जों को अभियान के तहत हटाने के निर्देश दिये-जिलाधिकारी

0

हरिद्वार (कुलभूषण ) जिलाधिकारी  हरिद्वार द्वारा राजकीय भूमि/ग्राम समाज की भूमि पर हुये अवैध कब्जों को अभियान के तहत हटाने के निर्देश दिये गये है। महोदय के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में तहसील हरिद्वार प्रशासन द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर कड़ी दृष्टि रखी जा रही है। इसी के अनुक्रम में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान संज्ञान में आया कि ग्राम ज्वालापुर तहसील हरिद्वार के खसरा नं0 649 जो कि अभिलेखों में संक्रमणीय भूमिधर एवं सम्पत्ति ग्राम समाज रौ नदी के रूप में अंकित हैं। उक्त स्थल पर रौ नदी के भाग पर कुछ व्यक्तियों द्वारा पूर्व में अनाधिकृत रूप से कब्जा करने की नियत से प्लोटिंग का रूप दिया गया था, जिसको पूर्व में उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में बहादराबाद पुलिस के साथ अवैध कब्जे को हटा दिया गया था। कुछ भू-माफियों द्वारा स्थल पर लगे चेतावनी बोर्ड को हटा दिया गया था. जिस पर तत्कालीन लेखपाल द्वारा सम्बन्धितों व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। परन्तु उक्त स्थल पर जो चेतावनी बोर्ड पूर्व में स्थापित किया गया था. भू-माफियों द्वारा पुनः अवैध अतिक्रमण कर उक्त चेतावनी बोर्ड को हटा दिया गया है तथा बिजली के खम्भे लगाकर अवैध अतिक्रमण का प्रयास पुनः किया जा रहा है, उक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुये उपजिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 11.10.2024 को उपजिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार की उपस्थिति में राजस्व टीम, विद्युत विभाग एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से उक्त अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी तथा लगभग 15 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती प्रियंका रानी, उप खण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड बहादराबाद श्री अमित तोमर, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक श्री रमेश चन्द व क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक श्री संदीप सैनी तथा पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।

इसी प्रकार ग्राम प्रधान डालूवाला खुर्द द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को इस आशय का शिकायती पत्र प्रेषित किये जाने पर कि ग्राम पंचायत के भवन के आंगन के पास गोबर व कूड़ा-करकट डाल कर अतिक्रमण किया तत्कान संज्ञान लेते हुये राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की गयी तथा ग्राम किशनपुर परगना ज्वालापुर तहसील हरिद्वार में ग्राम के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा रास्ते पर गोबर व कूड़ा डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उक्त प्रकरण तत्कान संज्ञान लेते हुये राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की गयी।

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध तहसील हरिद्वार प्रशासन के द्वारा अभियान के रूप में लगातार कार्यवाही कि जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।

तेजी से डिजिटल हो रहा भारत, दो वर्षों में बदली देश की तस्वीर : सर्वेक्षण

0

नई दिल्ली , । मोबाइल टेलीफोन की कम दरें (लो-कॉस्ट मोबाइल टेलीफोनी) भारत को डिजिटल बनाने की राह पर लाने में मददगार रही हैं। वर्ष 2022-23 में 15 वर्ष से ज्यादा उम्र के 85 प्रतिशत लोग मोबाइल फोन कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे थे। मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों का यह आंकड़ा ठीक दो वर्ष पहले 2022-21 में 70.2 प्रतिशत था।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा रिलीज किए गए एक सर्वेक्षण से यह जानकारी सामने आई है। भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में भी दो वर्षों में काफी सुधार देखा गया है।
सर्वेक्षण में सामने आई जानकारी बताती है कि 2020-21 में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा 41.8 प्रतिशत था। वहीं, 2022-23 में यह बढक़र 59.8 प्रतिशत हो गया। इनमें 15-29 आयु वर्ग के लोग 84.2 प्रतिशत से भी ज्यादा हैं।
सर्वेक्षण में सामने आई जानकारी के अनुसार, 15 वर्ष से अधिक उम्र की 78.7 प्रतिशत महिलाएं एक्टिव मोबाइल कनेक्शन का इस्तेमाल कर रही हैं। ठीक दो वर्ष पहले इस उम्र वर्ग की केवल 56.7 प्रतिशत महिलाएं ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर पा रही थी। वहीं, 2020-21 में 83.2 प्रतिशत पुरुष ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर पा रहे थे। ठीक दो वर्ष बाद 2022-23 में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले पुरुषों का यह आंकड़ा 91.4 प्रतिशत पहुंच गया।
इस नए सर्वेक्षण के अनुसार, हर 5 में से 2 व्यक्ति बैंकिंग लेन-देन करने में सक्षम है। वहीं, 43.4 प्रतिशत लोग अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल ईमेल भेजने में कर सकते हैं।
सर्वेक्षण में सामने आई जानकारी के अनुसार, लगभग 94 प्रतिशत आबादी के पास उनके निवास स्थान से दो किलोमीटर के भीतर बारहमासी सडक़ों तक पहुंच थी और शहरी क्षेत्रों में 93.7 प्रतिशत लोगों के पास 500 मीटर के भीतर परिवहन सेवा उपलब्ध थी।
स्वच्छता और पेयजल की उपलब्धता में दो वर्ष पहले की तुलना में सुधार हुआ है और यह लगभग पूर्ण हो गई है। शहरी क्षेत्रों में जेब से किया जाने वाला खर्च घटकर 1,446 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 950 रुपये रह गया, जिससे स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में भी सुधार का संकेत मिलता है।

आरओ और एआरओ मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूकेपीएससी आरओ/एआरओ मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे परीक्षा दिनांक 26.10.2024 को प्रातः 7:30 बजे एवं दिनांक 27.10.2024 को प्रातः 8:30 बजे तक प्रत्येक दशा में परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर पहुंच जाए, जहां प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन तलाशी ली जाएगी और प्रत्येक अभ्यर्थी की उसके प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के साथ वीडियोग्राफी भी की जायेगी।
नोटिस में यह भी कहा गया है, अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र (Admit Card) डाक द्वारा अलग से प्रेषित नहीं किये जायेंगे और अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

इस दिन होगा एग्जाम
मुख्य परीक्षा 26 अक्तूबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी और 27 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 137 पदों को भरना है।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड :
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाएं।
अब होमपेज पर, आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर लें। आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें।

क्रिएटिव हब डांडिया नाइट विद गरबा रास’ में जमकर झूमे लोग

0

-लाइव बैंड और संचारी रहे आकर्षण का केंद्र

देहरादून, नवरात्र के पावन अवसर पर ग्रेस और संगम द रियल प्यूपल की ओर से ‘क्रिएटिव हब डांडिया नाइट विद गरबा रास” का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान गरबा ड्रेस में पहुंचे लोगों ने लाइव बैंड का भी जमकर आनंद लिया।
देहरादून के मालसी रोड स्थित द सॉलिटेयर फार्म में शनिवार को हुए इस डांडिया रास में इंडियन आइडल सीजन 13 की फाइनलिस्ट संचारी सैन गुप्ता ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा तो वहीं देहरादून के फेमस गुरदीप सिंह के लाइव बैंड पर हर कोई झूम उठा। जिसने नवरात्रि की इस पावन रात को और भी खास बना दिया। इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक और द क्रिएटिव हब की डायरेक्टर मीतू बंसल ने बताया कि यह ये डांडिया नाइट विद गरबा रास” का 14वां संस्करण है और हर साल इसे पहले से अधिक भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि हर साल इस आयोजन में कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है, और इसी वजह से इसका क्रेज़ लगातार बढ़ता जा रहा है।
वहीं इस डांडिया नाइट में न केवल संगीत और नृत्य का जादू था, बल्कि शॉपिंग स्टॉल्स, स्वादिष्ट व्यंजनों से भरे फूड कोर्ट, स्टेज परफॉर्मेंस, और ग्रुप ट्रॉफी जैसी मनोरंजक गतिविधियों ने भी लोगों का ध्यान खींचा। कार्यक्रम में फ्री डांडिया ट्रेनिंग सेशन और गिफ्ट्स एवं सरप्राइज़ की व्यवस्था ने उपस्थित जनसमूह का उत्साह दोगुना कर दिया।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत नवरात्रि की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए देवी की आरती के साथ हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक आभा से भर दिया।

चमोली के थराली में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग ने दिखाई सख्ताई

0

-आयोग अध्यक्ष के एसपी चमोली को निर्देश, मामले में कड़ी से कड़ी हो कार्रवाई*

-महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा समाज को दूषित करने वालो के लिए नही है देवभूमि में जगह, ऐसे लोगो को चिन्हित कर करे कार्रवाई*

देहरादून, उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग ने सख्ताई दिखाई है आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार से फोन पर वार्ता करते हुए मामले की जानकारी ली तथा उन्होंने इस मामले को अत्यंत गम्भीरता से लेने के लिए निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि मामले के आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
वहीं उन्होंने कहा कि समाज मे लव जिहाद जैसे अपराध को करने वाले उसे बढ़ावा देने वाले या ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वाले सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे कुकर्म करने वाले को सौ बार सोचना पड़े।
वहीं उन्होंने पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार से कहा कि हमारे समाज को दूषित करने वालो के लिए देवभूमि में कोई जगह नही है, ऐसे आपराधिक मानसिकता या संदिग्ध लोगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए।

राजा भैया की पत्नी की जमीन पर अब सरकार का हक

0

उत्तराखंड सरकार ने बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी की 27.5 नाली जमीन की कब्जेदारी खत्म की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सख्त भू-कानून के तहत बड़ी कार्रवाई

नैनीताल,  उत्तराखंड सरकार ने बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह की 27.5 नाली (0.555 हेक्टेयर) कृषि भूमि को राज्य सरकार के खाते में निहित कर लिया है। यह भूमि नैनीताल के सिल्टोना गांव में वर्ष 2007 में खेती के उद्देश्य से खरीदी गई थी।

16 वर्षों तक भूमि पर खेती न होने पर सरकार की कार्रवाई

कानूनन खरीदी गई कृषि भूमि पर निर्धारित समयावधि में खेती का कार्य न करने पर राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने इस पर कार्रवाई की। जांच में यह पुष्टि हुई कि भूमि पर कोई भी कृषि कार्य नहीं किया गया है। इसके बाद नियमानुसार भूमि को राज्य सरकार के अधीन कर दिया गया।

भावनी सिंह ने राजस्व विभाग की इस कार्रवाई को कमिश्नर कोर्ट और फिर राजस्व बोर्ड में चुनौती दी थी, लेकिन दोनों जगहों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मामले के निर्णय के बाद प्रशासन ने उक्त भूमि पर सरकार का कब्जा सुनिश्चित कर दिया है।

सशक्त भू-कानून के तहत बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून को लागू करने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में कई कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में राज्य सरकार का यह बड़ा निर्णय दर्शाता है कि जो लोग जमीन का प्रयोजन बदलकर इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने हाल ही में हल्द्वानी और बेतालघाट में आयोजित सभाओं में भी इस बात को स्पष्ट किया था।

नैनीताल जिले में भूमि खरीद की जांच जारी

प्रदेश में भू-कानून के संबंध में चल रही जांचों के बीच, नैनीताल जिले में बड़े पैमाने पर खरीदी गई जमीनें भी प्रशासन की जांच के दायरे में हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि जो लोग जमीन खरीदकर उसका सही इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का सख्त संदेश

विपिन चंद पंत, एसडीएम, श्री कैंची धाम तहसील ने कहा, “नियमानुसार भूमि सरकार के खाते में निहित कर दी गई है, और जल्द ही जमीन की तारबाड़ भी हटा ली जाएगी। इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश है कि नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

तड़के पांच बजे बजी साहब की घंटी, आनन-फानन में दौड़े अधिकारी

0

-6 बजे गार्बेज प्वाइंट एवं वर्कशॉप पर पंहुचे डीएम, 32 वाहन नहीं हो पाए थे, डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए रवाना। कंपनी पर लगाया लाखों का जुर्माना

-कंपनी को कार्य प्रणाली से डीएम बेहद नाराज
-अपने प्रदर्शन में सुधार की समीक्षा का अंतिम अवसर
-डीएम की अपेक्षा/ निर्देशन के अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने पर वापस लिया जा सकता संपूर्ण काम

देहरादून, तड़के पांच बजे अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त नगर निगम के फोन पर बजी डीएम साहब की घंटी, तो आनन-फानन में दौड़े अधिकारी और सर्वे चौक पहुंचे।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज औचक निरीक्षण कर कंपनियों के वर्कशॉप एवं निकासी स्थल पंहुचे। निर्धारित समय पर वाहन कूड़ा कलेक्शन हेतु ना निकलने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश, वाहन के मूवमेंट के सत्यापन हेतु कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश, खराब वाहनों को ठीक कराने तथा संबंधित कंपनियों की आरसी काटने के निर्देश।
जिलाधिकारी ने शहर की सफाई व्यवस्थाओं के भ्रमण गार्बेज प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी पंहुचे। डीएम ने घंटाघर से सर्वे चौक, शस्त्रधारा रोड भगत सिंह कॉलोनी, माता मंदिर रोड, कारगी चौक का निरीक्षण कर कूड़ा उठान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने आज नगर निगम देहरादून की सफाई व्यवस्था का प्रात: 6:00 बजे से द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान सबसे पहले ईकान एवं वाटर ग्रेस कंपनी के वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया जिसमें 14 बहन पार्किंग में खड़े पाएं गए। इसके उपरांत लगभग 7:00 बजे आईटी पार्क के निकट इकॉन वाटर ग्रेस कंपनी की पार्किंग का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान 18 वाहन डोर टू डोर कलेक्शन के खड़े पाएं गये जिसमें से पार्किंग एवं वर्कशॉप में 8 वाहन ब्रेकडाउन होना पाया गया तथा 24 वाहन पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में 7:00 बजे तक वार्डों में उपस्थिति देने के लिए प्रस्थान न पर 7:00 बजे तक पार्किंग स्थल पर ही खड़े पाए जाने पर जिला अधिकारी महोदय द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए इकान एवं वाटर ग्रेस कंपनी के विरुद्ध डोर टू डोर वाहन संचालन व्यवस्था सही न होने, यथा समय वाहनों को वार्डो में ना भेजने पर 60000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए जिसके क्रम में दोनों कंपनियों के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया। इसके उपरांत जिला अधिकारी महोदय द्वारा शहर में स्थित विभिन्न जीवीपी प्वाइंटों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें भगत सिंह कॉलोनी जीबी पॉइंट में काफी गंदगी पाई गई । इसके उपरांत सरस्वती विहार बायपास रोड जीवीपी पॉइंट का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सनलाइट कंपनी की छोटी डोर टू डोर वाहनों के द्वारा GVP पॉइंट से कूड़ा उठाया जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त की गई तथा कंपनी के विरुद्ध 20000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए दिए गए निर्देशों के क्रम में कंपनी के विरुद्ध 25000 का जुर्माना लगाया गया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा करगी ट्रांसफर सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया औचक निरीक्षण दौरान तीनों कंपनियों का अत्यधिक कूड़ा एकत्रित होने साफ सफाई ठीक न रखने तथा कूड़े की गाड़ियां निर्धारित मानकों के विपरीत कूड़ा ट्रांसफर करने मुख्य मार्ग की तरफ व्यू कटर न लगाने पर तीनों कंपनियों के विरुद्ध 75000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए इस प्रकार तीनों कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल 180000/का जुर्माना लगाया गया जिसकी कटौती कंपनी के मासिक भुगतान पर करते हुए वसूली जाएगी किया गया निरीक्षण दौरान अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल उपनगर आयुक्त, गोपाल राम बिनवाल, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक राजेश बहुगुणा राजेश पवार आदि उपस्थित रहे।

 

122 वीं जयंती पर याद किये गए लोक नायक जयप्रकाश नारायण

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र तथा सर्वोदय मंडल देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में भारत में सम्पूर्ण क्रान्ति के मसीहा लोक नायक जयप्रकाश नारायण की 122वीं जयंती का आयोजन दून पुस्तकालय के सभागार में किया गया । इसमें वक्ताओं ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने उनसे जुड़े कई संस्मरण भी साझा किये l

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रमुख साहित्यकार, पत्रकार और थत्यूड़ (जौनपुर) विकास खंड के पूर्व प्रमुख सोमवारी लाल उनियाल ने जयप्रकाश नारायण के क्रांतिकारी और सर्वोदय में उनके योगदान को रेखांकित किया और गुजरात और बिहार आंदोलन में उनकी नेतृत्वकारी भूमिका तथा आपात काल के दौरान मीसा नजरबन्दी के दौरान खराब स्वास्थ्य के बावजूद जनता सरकार के गठन में उनकी भूमिका पर विस्तृत व भावपूर्ण प्रकाश डाला।
सह वक्ता के रूप में बोलते हुए समाज़वादी विचारक डॉ. सत्य नारायण सचान ने जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में भारतीय राजनीति में हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों के पश्चात लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में उनके अप्रतिम योगदान का स्मरण किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एस.एम.जे.एन.पी.जी. कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.अवनीत कुमार घिल्डियाल ने अपने बीज वक्तव्य को प्रस्तुत करते हुए जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस सभा का संचालन शहर के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता हरवीर सिंह कुशवाहा ने किया.सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला सर्वोदय मंडल देहरादून के अध्यक्ष यशवीर आर्य ने दिया।

कार्यक्रम की समाप्ति पर भारत और उत्तराखंड़ की मशहूर गांधीवादी सर्वोदय सेविका शशि प्रभा रावत के निधन पर सर्वोदय मंडल की जिला मंत्री कुसुम रावत ने शोक प्रस्ताव पढ़ते हुए उनके त्याग तपस्या पूर्ण जीवन, उनकी सादगी और सर्वोदय के प्रति आजीवन समर्पण और निष्ठा का स्मरण दिलाया।उपस्थित लोगों ने शशि प्रभा रावत को मौन श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में सर्वोदय विचारों के प्रवर्तक डॉ. विजय शंकर शुक्ल ने भी विचार रखे.कार्यक्रम में राजेन्द्र गुप्ता,राम चन्द्र यादव, नीरू शर्मा,इन्दु शुक्ला,रश्मि, के. बी. नैथानी,पैन्यूली,नवीन मित्तल,सुरेंद्र सिंह ,जयप्रकाश दिनकर, चंद्रशेखर तिवारी, राकेश कुमार, देवेंद्र कांडपाल, शैलेन्द्र नौटियाल, सहित कई गणमान्य व्यक्ति,लेखक, साहित्यकार व युवा पाठक उपस्थित रहे।

हेल्थ एजुकेटेड विलेजेज योजना पर फिलहाल लगा पलीता

0

-अनुपस्थित कार्मिकों का रोके एक दिन का वेतन
-जिला पंचायत सदन में देंगे धरना आवश्यक हुआ तो जाएंगे हाईकोर्ट

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की अनूठी पहल पर प्रस्तावित 14 ग्राम पंचायतों को हेल्थ एजुकेटेड विलेजेज बनाए जाने की योजना पर पलीता लग गया। खेतभराड में निर्वाचित जनप्रतिनिधि दो घंटे इंतजार करते रहे।अपेक्षित कार्मिक कार्यशाला में नहीं आए।
जिला पंचायत सदस्य ने सदन में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की जाने की धमकी दी है। साथ ही सीएमओ को पत्र लिखकर अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने का पत्र 24 घंटे के भीतर जारी करने को कहा l जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया शिक्षा तथा स्वास्थ्य के अलावा स्वरोजगार के क्षेत्र में लगातार नवाचार कर रहे है।
इसी क्रम में विकासखंड के 14 गांव को हेल्थ एजुकेटेड विलेजेज बनाए जाने के लिए तीन स्थानों पर कार्यशाला प्रस्तावित थी। इस योजना की थीम है कि बीमार होने से पहले अस्पताल आइए।
थीम में एक स्वस्थ ग्राम पंचायत की परिकल्पना की गई है। पहली कार्यशाला में न्याय पंचायत बांसबगड के खेत भराड के पंचायत घर में 2 घंटे इंतजार करने के बाद भी कोई कार्मिक नहीं पहुंचा।
उसके बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर निर्गमन कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश 24 घंटे के भीतर निर्गत किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर यह आदेश उनके पास नियत समय पर नहीं पहुंचा तो वह सक्षम अधिकारियों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस तरह के लापरवाह वेतन तथा मानदेय भोगी कार्मिकों को संरक्षण दिए जाने की शिकायत करेंगे।
इसी के साथ इस पत्र पर अनुपालन करने के लिए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदन की आगामी बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कालीन धरना दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक समूह जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी को अव्यवस्थाओं का केंद्र बन चुका है। उन पर तत्काल कार्रवाई की जाने की मांग को लेकर लगातार पत्र प्रेषित कर रहे है। उस पर कार्यवाही जिला स्तर पर नहीं हुई तो के वह शीघ्र ही देहरादून जाएंगे और स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता ने हम प्रतिनिधियों को इन अधिकारी और कर्मचारियों से कार्य करवाने के लिए कुर्सी में बैठाया है। वह उसे कर्तव्य को निभाते रहेंगे।

वरिष्ठ जन ही परिवार तथा संस्कृति के स्तंभ: प्रो बत्रा

0

हरिद्वार (कुलभूषण ) एस. एम. जे. एन. पी.जी. कॉलेज में गरबा के रंग, डांडिया के संग कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षौल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा यूको बैंक गोविंदपुरी के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर गरबा डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवा प्रतिभागियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में टीम स्टार (अंशिका, इशिका आयुषी , विभि) ने प्रथम स्थान, टीम क्लासिक (वृंदा, देवीका, शगुन खुशी) ने द्वितीय स्थान, टीम मेपल(अलिस्बा, ललिता, चमन, प्रांजल) की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डांडिया गरबा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ अमित मल्होत्रा , श्रीमती रुचिता सक्सेना, डॉ रजनी सिंघल, डॉ रेनू सिंह, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ वंदना सिंह , डॉ पुनीता शर्मा, डॉ पद्मावती तनेजा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि श्रीमती कमला कालरा द्वारा सभी टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक गोविंदपुरी के प्रबंधक श्री दिनेश शर्मा जी ने युवाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक सदस्य सतीश जैन ने कहा कि एस एम जे एन कॉलेज प्रो बत्रा के नेतृत्व में उच्च शिक्षा के साथ साथ समसामयिक विषयों पर भी उत्कृष्ट कार्य कर रहा हैं। इस अवसर सतीश जैन ने युवाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया
गरबा महोत्सव के अवसर पर जहां एक ओर युवाओं ने अहम भागीदारी निभाई वही दूसरी ओर वरिष्ठजनों ने भी गरबा महोत्सव में उपस्थित हो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस अवसर पर मुंबई से कार्यक्रम में सम्मिलित होने आयी श्रीमती कमला कालरा ने युवाओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि त्योहारों पर दिखने वाली ये चमक आप जैसे चमकते दियों से ही रोशन होती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों में श्री होशियार सिंह तथा श्री अश्वनी कुमार जगता ने भी गरबा डांडिया संध्या का आनंद लिया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि युवाओं में भारतीय संस्कृति तथा परंपराओं को जीवित रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत आवश्यक हैं जिनमें परिवार के वरिष्ठ जन भी उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन न केवल हमें परंपराओं से जोड़े रखने में सक्षम होते हैं अपितु हमारी संस्कृति और संस्कार के मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय माहेश्वरी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए वरिष्ठजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रतियोगिता के पश्चात महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको तथा प्राध्यापिकाओं ने भी डॉ अमिता मल्होत्रा,चारु, इशिका के गीतों एवं भजनों पर गरबे की ताल के साथ डांडिया किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रशिक्षु गौरव बंसल एवं अर्शिका द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रो तेजवीर सिंह तोमर, डॉ मनमोहन गुप्ता, डॉ नलिनी जैन, प्रो विनय थपलियाल, प्रो जे सी आर्य, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ एम के सोही, डॉ विनीता चौहान, वैभव बत्रा, श्री विनीत सक्सेना, श्री यादवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में प्रारंभ हुई विजयादशमी क्रीडा प्रतियोगिता

हरिद्वार (कुलभूषण ) गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय हरिद्वार की परंपरागत विजयादशमी क्रीडा प्रतियोगिता का मशाल प्रज्वलित कर एवं छात्रों को शपथ दिलाकर हर्षोउल्लास के साथ प्रारंभ हुआ प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुकुल के मुख्याधिष्ठाता डॉ0 दीनानाथ शर्मा ने किया।उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए खेल को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया तथा गुरुकुलीय शिक्षा को शारीरिक, आत्मिक उन्नति का मूल बताया। उन्होंने छात्रों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा मुख्याध्यापक का डॉ0 विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल में विजयदशमी क्रीडा प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित होती है ।जिसमें छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं ।उन्होंने बताया कि गुरुकुल के छात्र ब्लॉक, जनपद एवं प्रदेश स्तर पर चयनित होकर प्रतिवर्ष विद्यालय का गौरव बढ़ाते हैं ।योग में गुरुकुल के छात्र राष्ट्रीय स्तर तक उत्तराखंड देवभूमि का प्रतिनिधित्व करते हैं ।इस अवसर पर त्रिभाषा भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डॉo योगेश शास्त्री ने बताया कि प्रतियोगिता में दलगत प्रथम स्थान तीनों भाषाओं में गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय का रहा। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय पांचवी बार लगातार इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाला विद्यालय बना ।द्वितीय पुरस्कार डी पी एस बी एच एल तृतीय कन्या गुरुकुल देहरादून चतुर्थ सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर तथा पांचवा बी एम मुंजाल ने प्राप्त किया। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय हरिद्वार के छात्र समीर राज ने संस्कृत भाषा सर्वोत्तम वक्ता का पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं अंग्रेजी में भी गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय के ऋषि गौतम ने प्रथम स्थान तथा कार्तिक पुरी ने हिंदी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विजयी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत एवं दलगत पुरस्कार प्रदान किए गए ।आज विजयदशमी प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में विजयी छात्रों ने विजयी ट्रॉफी गुरुकुल के मुख्याधिष्ठाता डॉoदीनानाथ शर्मा को प्रदान की ।विजयदशमी प्रतियोगिता के संयोजक लोकेश शास्त्री एवं सहसंयोजक धर्म सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 11 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे होगा ।जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कार, मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे ।प्रतियोगिता में जितेंद्र वर्मा ,अशोक कुमार, डॉo हुकुमचंद ,अश्वनी कुमार, डॉo बृजेश विद्यालंकर ,वेदपाल सिंह, अमित कुमार ,राजकमल, अशोक कुमार, दीपकमल, विजय कुमार ,गौरव शर्मा, धर्मेंद्र आर्य ,मामराज, धीरज दत्त कौशिक, तुषार सिंह ,योगेश शर्मा एवं समस्त अधिष्ठातागण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन पी.टी.आई लोकेश शास्त्री ने किया।

राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन हेतु  मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ

0

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्य में ईकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में नियोजन विभाग द्वारा तीन स्तंभों समुदाय सशक्तिकरण अभियान, नवाचार एवं तकनीकी अभियान तथा वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान पर रणनीति बनाई गई है।
मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए हम सबको अपना विशेष योगदान देना है। राज्य सरकार द्वारा विकास के साथ ही पर्यावरण संतुलन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा की है कि आज जो ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, इस पर सभी विभाग तेजी से कार्य करेंगे। सभी विभागों को नवरात्रि के पावन पर्व पर संकल्प लेकर राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन बनाकर कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ना है।
राज्य की आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए प्रत्येक स्तम्भ के लिए तीन सूत्रीय रणनीति बनाई गई है। पहले स्तम्भ समुदाय सशक्तिकरण अभियान के तहत तीन सूत्र पारंपरिक प्रथाओं का पुनरावर्तन, उचित उपभोग हेतु व्यवहार परिवर्तन एवं युवाओं का कौशल उन्नयन है। दूसरे स्तम्भ नवाचार एवं तकनीकी अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन, तकनिकी आधारित त्वरित समाधान एवं सर्कुलर इकॉनमी का अंगीकरण है। तीसरे स्तम्भ वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन प्रैक्टिसेज का मानकीकरण, कार्बन क्रेडिट हेतु सहभागिता एवं सतत परियोजनाओं हेतु ब्रिज फंडिंग की रणनीति है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिवआनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव न्यायप्रदीप पंत, प्रमुख सचिवआर.के सुधांशु,एल. फैनई, सचिवशैलेश बगोली,दिलीप जावलकर, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय,चन्द्रेश यादव,वी. षणमुगम,विनोद रतूड़ी, निदेशक अभियोजनपी.वी.के प्रसाद, अपर सचिवविजय जोगदंडे, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपीपीजीजी डॉ. मनोज पंत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।