Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1524

कोरोना संकट : मानवता की मिसाल जगा रहे हैं, यमकेश्वर क्षेत्र के युवा समाज सेवी और जन प्रतिनिधि

0

( हरीश कण्ड़वाल ‘मनखी’)

यमकेश्वर, कोविड महामारी के दौर मे जहां डर का माहौल व्याप्त हैं, पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले वायरल जुखाम बुखार, खांसी और कोविड जाॅच के बाद आने वाले पाॅजीटिव लोगों की संख्या ने सबको चिंतिंत कर दिया है। एक ओर शहरों में निवास करने वाले लोग जो एसी कमरों में गाडियों में एवं अधिक आराम परस्त रहे, देखने में आया कि वह कोविड से उनका शारीरिक संतुलन ज्यादा प्रभावित हुआ है, इसके उलट पहाड़ी क्षेत्रों में दिन रात पसीना बहाने वाले लोग इस वायरल या कोविड से प्रभावित अवश्य हुए हैं, लेकिन उनकी शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होने से वह अभी तक कोविड को मात देने में अधिक सफल दिखाई दिये।
वहीं जहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों में लोग कोविड से डरे हुए हैं, वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि जन सेवा में अपनी जान जोखिम में डालकर लगे हुए हैं, इसके अतिरिक्त अन्य संस्थायें एवं अन्य प्रवासी भी अपने गांव में हर सम्भव मदद करने में लगे हैं, जो कि मानवता की मिसाल को अविरल जलाने पर लगे हैं। ऐसे में बहुत से समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं।

पौड़ी जनपद के यमकेश्वर क्षेत्र में बहुत से युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, और युवा जनप्रतिनिधि ‘नर सेवा नारायण सेवा’ कर रहे हैं और अच्छी मानवता का उदाहरण पेश कर रहे है।

क्षेत्र के युवा जन प्रतिनिधि, और क्षेत्र पंचायत सदस्य बुंगा श्री सुदेश भट्ट ने अपने प्रयासों से जहां क्षेत्र में कोविड सेन्टर बनाकर वहां आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी, साथ ही क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान के साथ ही लोगों को मास्क आदि का वितरण गाॅव गाॅव जाकर कर रहे हैं। सुदेश भट्ट ने कोविड जागरूकता के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है, उन्होंने कहा है कि क्षेत्र पंचायत बूंगा के तीनों ग्राम सभा में यदि किसी भी गांव में कोई कोविड पाॅजीटिव नहीं आता है तो उस गाॅव को धनराशि रू0 5100 रूपयों की आर्थिक सहायता उनकी ओर से प्रदान की जायेगी।

इसी तरह भाजपा के पौडी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री नीरज कुकरेती यमकेश्वर की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ महत्वपूर्ण सहयोग ही नहीं दे रहे हैं, बल्कि वह गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक एवं दवाईयां एवं मास्क वितरण कर रहे हैं।

इसी प्रकार यमकेश्वर के ज्येष्ठ प्रमुख श्री दिनेश भट्ट जी के द्वारा भी कोविड जाॅच हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं और जिस जगह कोविड जाॅच हो रहीं हैं, वहाॅ स्वयं उपस्थित होकर ग्रामीणों को जागरूक एवं सहयोग कर रहे हैं।
किमसार क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी देवी, एवं उनके पति श्री सोहन गिरी, अनिल शुक्ला, धारकोट निवासी श्री दीपक सिंह आदि के द्वारा डांडामण्डल क्षेत्र में जरूरत मंदों को राशन वितरण सहित अन्य सुविधायें दी जा रही हैं, वहीं देवराना निवासी एवं विधायक प्रतिनिधि मुकेश देवरानी जी के द्वारा भी यमकेश्वर क्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग एवं उनके साथ गाॅव गाॅव जाकर पीड़ित लोगों की सहायता पहॅुचायी जा रही है।

किमसार गांव के युवा दीपक कण्ड़वाल ने भी अपने स्तर से प्रयास किया और आवश्यक दवाईयों को स्वास्थ्य विभाग को सौंपकर ग्रामीणों को उपलब्ध करायी हैं, वहीं आज तक न्यूज चैनल की एंकर मीनाक्षी कण्ड़वाल के द्वारा पहल कर यमकेश्वर के स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाईयों एवं अन्य साम्रग्री को उपलब्ध कराया गया है, इसी तरह मनजीत नेगी जो आज तक के वरिष्ठ पत्रकार हैं उनके द्वारा भी क्षेत्र में मास्क एवं दवाईयों को हिलमेल फाउण्डेशन के माध्यम से क्षेत्र में आवश्यक दवाईयां एवं मास्क उपलब्ध कराये गये हैं।

इसी प्रकार अन्य बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जो कि नई पीढी के लिए एक मार्गदर्शक हैं। आज समाज में ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो समाज में रहकर सामाजिकता का ताना बाना को टूटने से बचा सके और सामाजिकता एवं सामुदायिकता से ही कोरोना की जंग को लड़ा जा सकता है।

खास खबर :अब स्कूल सिर्फ शिक्षण शुल्क ही ले सकेंगे, आदेश हुआ जारी

0

देहरादून, कोरोना महामारी के चलते शिक्षण संस्थायें बंद चल रही हैं, लेकिन उत्तराखण्ड़ में लगातार अभिभावकों की शिकायतें आ रही है कि कई स्कूल प्रबंधन मनमानी के रहे है और अभिभावकों से फीस मांग रहे है। जिस पर अब सरकार ने लगाम लगते हुए आदेश जारी किया है। जिसको ना मानने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उत्तराखण्ड़ शासन के विद्यालय शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मात्र ऑनलाइन और अन्य संचार माध्यमों से शिक्षण कराने वाले निजी विद्यालयों को विद्यालय बंद रहने की अवधि में मात्र शिक्षण शुल्क देने की अनुमति होगी। अन्य किसी प्रकार की शुल्क अभिभावकों से नहीं लिया जाएगा।

ऑनलाइन और अन्य संचार माध्यमों से शिक्षण का लाभ लेने के बावजूद भी शुल्क देने में असमर्थ अभिभावक उल्लेख करते हुए संबंधित विद्यालय को प्रधानाचार्य प्रबंधन और समिति से शुल्क जमा करने हेतु अतिरिक्त समय का अनुरोध कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में छात्रों को शुल्क जमा करने के लिए हुए विलंब के कारण स्कूल से बाहर नहीं किया जाएगा। ऐसा करने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बिन्दुखत्ता क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक तस्कर हुआ गिरफ्तार

0

लालकुआं (नैनीताल), कोरोना संकट काल में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, पकड़े गए आरोपी के घर में भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ लेकिन इन सबके बीच जिस काम को अंजाम देने के लिए आबकारी महकमा रहता है उसको कानों कान हवा तक ना लगी और कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।

संयुक्त टीम की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप, कई और तस्कर भी बताए जा रहे हैं जो पुलिस की टीम के रडार पर हैं । मिली सूचना पर शुक्रवार को एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए की अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लॉकडाउन का फायदा उठाकर क्षेत्र में महंगे दामों में अवैध शराब आपूर्ति कर रहा था।

शुक्रवार को एसओजी की गोपनीय सूचना पर कोतवाल संजय कुमार के निर्देश पर बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के घोड़ानाला क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को पांच पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा।

जिसके बाद उसके घर मे तलाशी ली गई तो एक स्टोर रूम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल, 8पीएम, बैगपाइपर, ऑफिसर चॉइस के 12 बोतल ,120 हाफ, 576 पव्वे कुल 18 पेटी बरामद किए गए। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम बसंत बल्लभ जोशी उर्फ गणेश जोशीनिवासी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में आरक्षी दयाल नाथ, दीपक अरोडा, एसओजी से वीरेंद्र चौहान, त्रिलोक सिंह व भानुप्रताप ओली मौजूद रहे।

हल्द्वानी : कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से चकलुवा में होगा डबल लेन पुल का निर्माण

0

हल्द्वानी : कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के प्रयास से अब चकलुवा में डबल लेन पुल का निर्माण होगा | कालाढुंगी रोड में चकलुवा क्षेत्र में निहाल नदी के ऊप्पर सिंगल लेन पुल होने के कारण कई बार राज्य मार्ग में जाम की स्तिथि उत्पन्न होती थी। इस पुल को चौड़ा कर डबल लेन करने हेतु कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत लंबे समय से प्रयासरत थे। जिस हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर इस कार्य को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करवाया था।

शुक्रवार को लोक निर्माण सचिव द्वारा शाशनदेश जारी कर प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। विधायक प्रतिनिधि श्री विकास भगत ने बताया कि कालाढुंगी विधानसभा के अंतर्गत 20 लाख की लागत से लामाचौड चौराहे से दक्षिण की ओर 2 कि.मी मार्ग का नवनीकरण एवं 18 लाख की लागत से चांदनीचौक घुड़दौडा से हरिपुर जमन सिंह तक 2.25 कि.मी मार्ग का नवनीकरण कार्य भी स्वीकृत हो चुका है। जिसमें टेंडर प्रक्रिया गतिमान है, जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, कालाढुंगी मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र डिगारी, रामपुर लमचौड के ग्राम प्रधान अजमेर सिंह, लमचौड़ खास की ग्राम प्रधान परमजीत कौर समेत समस्त ग्रामसभा वासियों ने कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत जी की प्रसंशा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

ॠषिकेश : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, कोरोना मरीजों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरू

0

ऋषिकेश, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने नगर निगम स्थित पार्क में स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से कोरोना मरीजों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा भी शुरू की।

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा के पश्चात नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि आज पूरे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकत्र्ता स्वास्थ्य सप्ताह मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस सेवा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए समर्पित रहेगी। एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि पंचायती राज व सूचना क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी के किए गए कार्यों को देश भुला नहीं सकता। उन्होंने ही आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी थी।

प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि भारत में सूचना क्रांति, पंचायतों को अधिकार, 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को मतदान का अधिकार देने जैसे दूरदर्शी निर्णय लेने वाले स्व. राजीव गांधी का योगदान हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यकत्र्ताओं ने बाजार में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर त्रिवेणी घाट पर गरीबों को भोजन भी करवाया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, विजय पाल रावत, पार्षद मनीष शर्मा, मधु जोशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, सेवादल अध्यक्ष रामकुमार भतालिये, ललित मोहन मिश्र, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, सुधीर राय आदि मौजूद थे।

चकराता : सुदूरवर्ती गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति किया जागरूक

0

देहरादून (चकराता), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन नेहा कुशवाहा ने चकराता के सुदूरवर्ती गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्राधिकरण की सचिव ने ग्रामीणों को वैक्सीन के लिए पंजीकरण कराने के तरीके और संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने के बारे में भी विस्तार से बताया।

चकराता ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम सभा सावरा व सुजऊ में लगाए शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नेहा कुशवाहा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए कराए जा रहे ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में भी ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने जैसी असावधानियों के कारण विकराल रूप धारण कर रहा है,

इसलिए ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के प्रति पूरी तरह सावधान रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रामीणों के सामने आने वाली पेंशन, राशनकार्ड, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की समस्याओं के समाधान के लिए प्राधिकरण की सहायता लेने की अपील की। इस दौरान सचिव ने ग्रामीणों को महिला सुरक्षा, घरेलू हिसा व बाल सुरक्षा को लेकर बनाए गए पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उत्तराखंड अधिनियम 2018 में नागरिकों को दिए गए अधिकारों के बारे में बताया। कहा कि पुलिस उत्पीड़न के मामलों के संबंध में कोई भी व्यक्ति पुलिस अधिकारियों या पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अपनी शिकायत प्राधिकरण में दर्ज करा सकता है।

सीएम से मिले विस अध्यक्ष, पर्वतीय क्षेत्रों में टीकाकरण व जांच के लिए बढ़ाए जाएं केंद्र बढ़ाने के संबंध में हुई वार्ता

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम व किए जा रहे प्रयासों से संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता की। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश में कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री को कुछ अहम सुझाव भी दिए।

शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने संपूर्ण प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय जनपदों में टेस्टिग व वैक्सीनेशन केंद्र बढ़ाने के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ को बढाने का सुझाव दिया। उन्होंने आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने तक जिनका भी टेस्ट हुआ है, उनको होम आइसोलेशन में अनिवार्य रूप से रखे जाने, निजी चिकित्सालयों को भी यथाशीघ्र वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन के निर्धारित मूल्य के साथ अनुमति दिए जाने, कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव होने पर भी गंभीर रूप से सिप्टोमेटिक बीमार व्यक्तियों को भी जिला स्तर के चिकित्सालय सहित आयुष्मान योजना में इंपैनल्ड निजी चिकित्सालय में भर्ती कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही।

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा कड़ाई से नियमों का पालन करवाये जाने संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव मुख्यमंत्री को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उक्त सुझावों पर विचार कर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई की जाए, जिससे कोविड-19 की बीमारी को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की, साथ ही गौहरीमाफी, साहब नगर, जोगीवाला माफी आदि बाढ़ प्रवाहित क्षेत्रों में मानसून से पूर्व बाढ़ प्रबंधन कार्य करवाए जाने संबंधी विषय पर भी बातचीत की।

उत्तराखंड़ : नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश सरकार को लिखा पत्र, टीकाकरण व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण की उचित व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को लिखे पत्र में उन्होंने कोविड-19 टीके की समुचित व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जन सुरक्षा व स्वास्थ्य का उचित ध्यान नहीं रख सकती है तो उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।

पत्र में डा हृदयेश ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक के टीकाकरण की व्यवस्था करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण की घोषणा तो की, लेकिन इसके लिए उचित व्यवस्था नहीं की। 45 और इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए टीके की दूसरी डोज की समय सीमा चार हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते की गई है। सरकार प्रदेश में टीकाकरण, कोरोना से बचाव को इंजेक्शन व दवाइयां उपलब्ध कराने में पूर्ण रूप से विफल साबित हुई है।

अब ब्लैक फंगस बीमारी प्रदेश में दस्तक दे चुकी है। इससे मृत्यु का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इससे बचाव को तेजी से कदम नहीं उठाए जा सके है, डा. हृदयेश ने कहा कि भ्रम और अव्यवस्था के माहौल में जनता खुद को डरा हुआ व असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने सरकार से कोरोना संक्रमित हर नागरिक को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने की मांग की, साथ ही प्रदेश के हर नागरिक का स्वास्थ्य बीमा कराने की पैरवी की है। उन्होंने सरकार को कोरोना संक्रमण को देखते हुये पहाड़ों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया|

कोरोना संकट : केरल में 30 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कर्नाटक में 7 जून तक बढ़ा

0

नई दिल्ली, एएनआइ। केरल में लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ा दिया गया है। तिरुअनंतपुरम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में ट्रिपल लॉकडाउन कल से वापस ले लिया जाएगा क्योंकि यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई है। मलप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन जारी रहेगा। राज्य के बाकि हिस्सों में लॉकडाउन 30 मई तक जारी रहेगा। यह जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी है।

वहीं, कर्नाटक में 7 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसके बाद हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है। 24 मई तक हमारे पास सख्त प्रतिबंध थे। विशेषज्ञों की राय के अनुसार अब हम 7 जून को सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों और उससे हुई मौत के मामलों मे से एक-तिहाई राज्य में दूसरी लहर के दौरान यानी पिछले ढाई महीने में सामने आए हैं। दूसरी लहर में बच्चे, किशार और युवक काफी संक्रमित हुए और कई की इससे मौत भी हो गई।

 

केरल में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब तीस हजार नए मामले

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लॉकडाउन के बढ़ाए जाने का ऐलान करते हुए कोरोना के पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,673 मामले सामने आ रहे हैं। 41,032 लोग बीमारी से और ठीक हो गए हैं, जबकि इस दौरान 142 लोगों की जान चली गई।

बागेश्वर : मकान पर विशाल वृक्ष गिरा, महिला और बच्चे की मौत, सात लोग हुये घायल

0

बागेश्वर, उत्तराखंड़ के बागेश्वर से शुक्रवार तड़के सातरतबे के गुनाकोट में मकान पर विशाल वृक्ष गिरने की खबर है, इस घटना में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हुए हैं।

पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम ने तड़के ही गांव पहुंचकर राहत और बचाव का काम किया। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सातरतबे क्षेत्र के गुनाकोट में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे एक विशालकाय पेड़ कैलाश राम के मकान पर गिर गया। जोरदार आवाज के साथ मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान पर पेड़ गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए,

इस दौरान लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग तुरंत राहत और बचाव के काम में जुट गए। परिवार के लोग मलबे में दबे हुए थे। अंधेरा होने से राहत और बचाव के काम में दिक्कत आई। सूचना पर पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर 108 वाहन भी गांव में पहुंच गई। तब तक ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाल लिया था।

गंभीर रूप से घायल गीता देवी (45) पत्नी कैलाश राम, आदित्य (10) पुत्र गणेश राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कैलाश राम (54) पुत्र मोहन राम, पूरन कुमार (31) पुत्र मोहन राम, मनोज कुमार (20) पुत्र मोहन राम, निर्मला देवी (35) पुत्री मोहन राम, रेनू (26) पुत्री कैलाश राम, मोहन राम (80) पुत्र बची राम और हरियाणा के झिराना निवासी अशोक कुमार पुत्र अमर सिंह घायल हो गए, घायलों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसडीएम योगेंद्र सिंह के अनुसार मृतकों के परिजनों और घायलों को नियमानुसार मदद दी जाएगी।
लगातार बारिश की वजह से बेलुवाखान में आवसीय परिसर ध्वस्त हो गया है। अब यहां आवास गिरने का खतरा बन गया है।