Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1405

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में युकां ने किया प्रदर्शन

0

देहरादून। युकां ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल भराने आए सौ लोगों को सरकार की ओर से लगाए गए टैक्स की कीमत वापस की। गुरुवार को राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में युकां कार्यकर्ताओं ने बल्लूपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार प्रति लीटर पेट्रोल के दाम में 52 रुपये टैक्स वसूल रही है। जबकि कांग्रेस सरकार के समय महज नौ रुपये टैक्स लिया जाता था।

सरकार की आंखें खोलने के लिए कार्यकर्ताओं ने लोगों को टैक्स की रकम वापस कर अपना विरोध जताया है। उन्होंने सरकार से डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में प्रताप सिंह अस्वाल, मुकेश चौहान, हरेंद्र चौधरी, संदीप चमोली, मोहित ग्रोवर, नितिन रावत, शालीन बंसल, भूपेन्द्र नेगी, सोमेन्द्र बोरा, जितेंद्र नेगी, अजय रावत, विकास नेगी, शिवम ध्यानी, बलजीत सिंह, आशीष सक्सेना, अमनदीप बत्रा, प्रकाश नेगी, अंजलि चमोली, राहुल प्रताप सिंह, प्रियांशु शर्मा, तरुण चक्रवर्ती, विजय मांटी, अकरम अंसारी, कुणाल गांधी, जाय, सागर, देवेंद्र, अभय कथूरिया, हन्नी गोगिया, जहांगीर, सुमित अग्रवाल, सन्नी, अमन सिंह, सुमित, विकास नेगी राजपुर आदि शामिल रहे।

 

लोकगायक प्रीतम भरतवाण ने किया गढ़वाली गीत बड़ा भैजी निशंक पोखरियाल का विमोचन

0

देहरादून। युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री सुभाष बड़थ्वाल द्वारा लिखे और गाए हुए गढ़वाली गीत बड़ा भैजी निशंक पोखरियाल का विमोचन पद्मश्री लोकगायक प्रीतम भरतवाण ने किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में गीत का विमोचन करते हुए प्रीतम भरतवाण ने केंद्रीय मंत्री निशंक को उत्तराखंड का नायाब हीरा बताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

निशंक के जीवन पर बना यह गीत उनके ग्रामीण परिवेश के संघर्ष से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तक किये गए उनके कार्यों को बताता है। बड़थ्वाल ने बताया कि जब वह राज्य मंत्री थे और निशंक सीएम तब अटल चौपाल के माध्यम से निशंक सरकार हर न्याय पंचायत तक सीधे जनता के द्वार गयी थी। उन स्मृतियों को भी गीत में समाहित किया गया है। नई शिक्षा नीति के लिए किए उनके प्रयासों को भी उजागर किया गया है। गीत नंदा कैसेट के डिजिटल चैनल तथा यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा नेता शादाब शम्स, बाल कृष्ण चमोली आदि भी उपस्थित रहे।

 

डीएम अध्यक्षता में वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

0

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वात्सल्ययोजना के अनुमोदन हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति द्वारा लाभार्थियों के चयन से सम्बन्धित 123 आवेदनों को आर्थिक सहायता के लिए सही पाया और उनका योजना के तहत् लाभ देने हेतु अनुमोदन किया गया।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तहसीलों के समन्वय से उन आवेदनों को भी यथाशीघ्र अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराया जाय जो अभी तक प्राप्त नहीं हो पाये हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड अवधि में यदि 21 वर्ष से कम अवधि के बच्चों के माता या पिता या दोनों की कोरोना से अथवा किसी बीमारी से मृत्यु हुई हैं तो उनके आवेदन प्राप्त करते हुए उनका सत्यापन कर आवेदन का शीघ्रता से जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। ताकि जनपद में कोई भी अनाथ अथवा निराश्रित बच्चा योजना के लाभ से वंचित ना रह पाये।

विदित है कि वात्सल्य योजना उन बच्चों के संरक्षण और पोषण के लिए चलायी गयी है जो कोविड अवधि के दौरान अनाथ अथवा निराश्रित हुए हैं। योजना के तहत् प्रत्येक लाभार्थी को 21 वर्ष की आयु तक तीन हजार रूपये प्रति महिना धनराशि देने का प्रावधान है। योजना के लाभार्थी को स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण-पत्र, मृत्यु का कारण, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का संरक्षण के साथ संयुक्त खाते का विवरण उपलब्ध करवाना होता है। बच्चों की उपरोक्त औपचारिकताएं पूरी करवाने में सम्बन्धित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अथवा अन्य सरकारी प्रतिनिधि सहायता करेगा।

इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास डॉ अखिलेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कण्डारी, डॉ वन्दना सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक राजेन्द्र रावत, विधि अधिकारी आशा कण्डारी, संरक्षण अधिकारी डीसीपीओ सम्पूर्णा भट्ट आदि उपस्थित थे।

बदल गई तारीख, अब इस दिन आयोजित होंगी JEE Main के 4th चरण की परीक्षा

0

नई दिल्ली: जेईई मेन 2021 (JEE Main Exam 2021) के तीसरे और चौथे चरण के एग्जाम के बीच 4 सप्ताह का गैप कर दिया गया है. स्टूडेंट्स की मांग पर विचार करने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की है. यानी अब जेईई मेन के चौथे चरण की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त के अलावा 1 और 2 सितंबर को होगी.

Accordingly, the JEE(Main) 2021 session 4 will now be held on 26th, 27th & 31st August, and on 1st and 2nd September, 2021. A total of 7.32 lakh candidates have already registered for JEE(Main) 2021 session 4.

 

– Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp)

 

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरना हुआ आसान, अब पोस्ट ऑफिस में फाइल कर सकते हैं आईटीआर

0

इंडिया पोस्ट अब निकटतम डाकघर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) काउंटरों पर आयकर रिटर्न (आईटीआर) का भुगतान करने का विकल्प दे रहा है, जो देश भर के लाखों वेतनभोगी टैक्सपेयर्स के लिए अच्छी खबर हो सकती है। इंडिया पोस्ट ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि टैक्सपेयर्स आसानी से पास के डाकघर सीएससी काउंटर पर आईटीआर सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट ने ट्वीट किया कि अब आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने नजदीकी डाकघर सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिटर्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। #AapkaDostIndiaPost।

 

भारत भर में डाकघर के सीएससी काउंटर भारतीय नागरिकों के लिए डाक, बैंकिंग और बीमा सेवाओं जैसी कई वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सिंगल रिच पॉइंट के रूप में काम करते हैं। इसके साथ ही लोग सीएससी काउंटरों के माध्यम से कई अन्य सरकारी बेनिफिट्स और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सरकार लोकल पोस्ट ऑफिस में स्थित इन सीएससी केंद्रों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को कई अन्य ई-सेवाएं भी प्रदान करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत मिलने वाले बेनिफिट्स का लाभ उठा सकें। डिजिटल इंडिया वेबसाइट बताती है कि सीएससी केंद्रों का उद्देश्य शासन को और अधिक प्रभावी बनाना है।

उधर हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in लॉन्च किया है। हालांकि, नए पोर्टल पर वर्तमान में गड़बड़ियां का सामना करना पड़ रहा है।

नवाबों के शहर लखनऊ में नायका ने खोला दूसरा ऑन ट्रेंड स्टोर

0

 नायका, भारत का अग्रणी ब्यूटी और फैशन स्थान है। इस ब्रांड ने अपना दूसरा ऑन ट्रेंड स्टोर नवाबों के शहर लखनऊ की सबसे चर्चित जगह फोनिक्स पलाजियो मॉल में शुरू किया है। इसके साथ ही शहर के सौंदर्य प्रेमी लोग इस ऑन ट्रेंड स्टोर में नायका के बड़े कलेक्शन का लाभ उठा पाएंगे। यह लोगों को मिलेगा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जिसकी जरूरत सुंदरता के लिए उत्साहित रहने वाले हर शख्स को रहती है।

लखनऊ के फोनिक्स पलाजियो मॉल में नायका के ऑन ट्रेंड स्टोर पर ग्राहकों को मिलेंगे मेकअप, स्किनकेयर और फ्रेगरेंस से जुड़े अग्रणी नेशनल-इंटरनेशनल ब्रांड एस्टी लाउडर, क्लिनिक्यू, बॉबी ब्राउन, स्मैशबॉक्स, नायका कॉस्मेटिक्स, हूडा ब्यूटी, के ब्यूटी, ईआईएफ, द बॉम समेत आदि। ब्यूटी के लिए जुनून रखने वाले हर ग्राहक के लिए इस स्टोर पर उत्पादों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। जिसने सुंदरता के लिए अपना सफर शुरू किया है, उसके लिए भी और जो पहले से मेकअप को लेकर जागरुक है, उसके लिए भी। यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है।

इसलिए स्टोर पर आइए और नायका ब्यूटी असिस्टेंट को मौका दीजिए आपको बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरियंस करवाने और मौसम के हिसाब से खरीदने के लिए बेहतर उत्पाद बताने का। ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर भी है। 31 जुलाई तक 2 हजार रुपए की खरीदारी करने पर हर ग्राहक के लिए एक सुनिश्चित उपहार भी होगा। आपकी सुरक्षा, हमारा जुनून की लाइन पर चलते हुए नायका ने सुरक्षा के लिहाज से हर कदम उठाया है, ताकि हर ग्राहक को खरीदारी के दौरान एक सुरक्षित माहौल मिल सके।

इसमें सुगंधीकरण, साफ-सफाई, नियमित सैनिटाइजेशन के अलावा आने वाले हर ग्राहक का तापमान भी जांचा जाना भी शामिल है। इसके अलावा स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाता है। निश्चित समय में तय संख्या के हिसाब से कर्मचारियों और ग्राहकों को स्टोर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

नायका के प्रवक्ता ने कहा, “लखनई में जनता से मिले प्यार और प्रतिसाद के चलते हमने शहर में दूसरा नायका स्टोर लॉन्च किया है। शहर ने ब्यूटी से जुड़ी चीजों के साथ हमेशा शानदार रिश्ता निभाया है। ऑन ट्रेंड स्टोर के लॉन्च के साथ ही हम अपने ऑनलाइन ब्यूटी सिलेक्शन को आगे बढ़ा रहे हैं ऑफलाइन ऑफर में, जिसके तहत हम ग्राहकों को देश-विदेश के बड़े ब्रांड उपलब्ध करवा रहे हैं। ग्राहकों की संतुष्टि और सुरक्षा के मद्देनजर हमने हर तरह के हाइजिन प्रोटोकॉल को लागू किया है ताकि ग्राहकों और कर्मचारियों की सेहत सुरक्षित बनी रहे।”

द नायका ऑन ट्रेंड स्टोर फोनिक्स पलाजियो मॉल, यूनिट नंबर जी70-71, सेक्टर-7, अमर शहीद पाथ, गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ-226010 पर स्थित है।

 

नायका के बारे में

नायका की स्थापना भारतीय उद्यमी फाल्गुनी नायर के द्वारा की गई थी। इसका मकसद ग्राहकों को हर तरह के ब्यूटी सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स की रेंज मुहैया करवाना था। नायका संस्कृत से लिया गया शब्द है, जिसका अर्थ है स्पॉटलाइट में रहने वाला। यह तीन बातों पर निर्भर है। इनमें क्यूरेशन, कंटेंट और कनवेनियंस शामिल है। नायका का हर तरफ चैनल मॉडल है, जिसके देशभर में कई स्टोर्स हैं।

द नायका यह सुनिश्चित गारंटी देता है कि नायका पर मौजूद सभी उत्पाद शत-प्रतिशत ब्रांड और अथॉराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए ही मुहैया करवाए जाते हैं। नायका जब से लॉन्च हुआ है, तभी से ही नायका फैशन नामक मल्टी-ब्रांड ईकॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से पुरुषों के लिए ग्रूमिंग और लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट्स नायका मैन नाम से मुहैया करवा रहा है। सोशल मीडिया पर एंगेजिंग और एजुकेशनल कंटेंट, ईमेल्स और नायका नेटवर्क कम्युनिटी प्लेटफार्म के जरिए नायका ने ब्यूटी और फैशन के लिए जुनून रखने वाले लाखों लोगों की एक कम्युनिटी देशभर में विकसित की है। जहां नायका प्रो-प्लेपटफार्म के जरिए सभी तरह के प्रोफेशनल ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर उपलब्ध है।

स्टेडियम में सुविधाओं के लिए मिलेगी 60-70 लाख की अतिरिक्त धनराशि

0

देहरादून, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के लिए 60-70 लाख की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जायेगी ताकि स्टेडियम में चेंजिंग रूम, मिनी जिम, शौचालय, पेयजल सहित तमाम आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जा सकेगा। जबकि विकासखण्ड पाबौं तथा थलीसैंण के बुंगीधार थानचौथान में दो नए खेल मैदान बनाये जायेंगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।

विधानसभा स्थित सभागार में आहूत युवा कल्याण विभाग एवं कार्यदायी संस्था की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि खिर्सू में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य अंतिम चरण में है। आधुनिक सुविधाओं के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा रूपये 60-70 लाख की अतिरिक्त मांग की गई। ताकि स्टेडियम में चेंजिंग रूम, मिनी जिम, शौचालय, पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

पूर्व में स्टेडियम के निर्माण हेतु लगभग एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। डा. रावत ने कहा कि कार्यदायी संस्था को शीघ्र अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड पाबौं तथा थलीसैंण के बुंगीधार थानचौथान में दो नए खेल मैदान शीघ्र बनाये जायेंगे। जिनके निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिये हैं।

बैठक में अपर सचिव युवा कल्याण प्रताप सिंह शाह, निदेशक युवा कल्याण जी.एस. रावत, संयुक्त निदेशक आर.सी. डिमरी, प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तराखंड पेयजल निगम (खेल इकाई) राकेश चन्द्र तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रीनगर में शीघ्र होगा बस अड्डे का निर्माण : डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून,  श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनगर बाजार में प्रस्तावित बस अड्डे एवं पार्किंग के शीघ्र निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। चौबट्टाखाल एवं पैठाणी में टैक्सी स्टैण्ड निर्माण की कार्रवाही में तेजी लाने को कहा गया है।

कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थिति सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की परिवहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि श्रीनगर चार धाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव होने के साथ ही गढ़वाल मंडल का केन्द्र बिन्दु भी है।

जहां से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागन रहता है। बस अड्डा व पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण चार धाम यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको मध्यनजर रखते हुए श्रीनगर में अत्याधुनिक बस अड्डा एवं पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है। जिसके निर्माण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर चौबट्टाखाल और पैठाणी में टैक्सी स्टैण्ड निर्माण के लिए अधिकारियों को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आयेगी।

बैठक में प्रभारी सचिव आवास सुरेंद्र नारायण पाण्डेय, अपर सचिव परिवहन डा. आनंद श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम अभिषेक रूहेला, महाप्रबंधक परिवहन हर गिरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

भार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेश भार्गव का निधन

0

हरिद्वार 15 जुलाई (कुल भूषण )  नगर के प्रमुख  स्टेशनरी  व्यवसायी भार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेश भार्गव का बडे सवेरे दिल्ली में उपचार के दौरान देहान्त हो गया। इस सूचना के मिलते ही नगर में ष्षौक की लहर व्याप्त हो गयी । नगर की छ दषक से पुरानी स्टेषनरी की फार्म भार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेष भार्गव पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते वह उपचार  हेतु दिल्ली स्थित चिकित्सालय में भर्ती थे जहा आज सवेरे उनका देहान्त हो गया।

अवधेष भार्गव विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से जुडे हुए थे उनके परिवार में   उनकी पत्नी तीन पुत्र व पौत्र इत्यादि है। उनके निधन पर डा अषोक पालीवाल डा सुनील बत्रा वेद प्रकाष षर्मा पूर्व सभासद हरिराम कुमार ओम प्रकाष राघव  पूर्व प्राचार्य जगपाल ंिसह सैनी सहित विभिन्न लोगो ने उन्हे श्रृद्वाजंली देते हुए उनके परिजनो के प्रति संवेदनाए व्यक्त करते हुए उनके निधन को समाज के लिए अपूर्णीय छति बताया।

डॉ निशंक के जन्मदिन पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

0

हरिद्वार 15 जुलाई (कुल भूषण )  पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान संवेदना शिविर आयोजित कर मनाया उनके जन्म दिवस के अवसर पर हरिद्वार के पार्क ग्रैंड होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया

जिसमें उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान एवं सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रक्तदान करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि रक्तदान महादान है उनके जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन होने पर उन्हें बड़ी खुशी है यदि किसी के दान किए रक्त से किसी मरीज की जान बच जाती है तो उससे बड़ा मानवता का धर्म कोई नहीं है

डॉ निशंक के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने बताया कि सम्वेदना अभियान एक स्वेच्छिक रक्तदान कार्यक्रम है जो भूतपूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री  एवं उत्तराखंड के पूर्व  मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा  उत्तराखंड समेत सम्पूर्ण देश में वर्ष 2010 से चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का लक्ष्य ट्रॉमा केंद्रों ए ब्लड बैकों में रक्त की कमी को पूरा करना है
रक्तदान करने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान आशु चौधरी मनोज ज़ख्मोला अनिल शर्मा कन्हैया खेवरिया प्रदीप पालए चंद्रकिरण एनएस चंदेल सोहन वीर इत्यादि रहे कार्यक्रम में अनिल अरोड़ा ए लव शर्मा आशुतोष शर्माए नागेंद्र राणाए चंदन त्यागीए राजबाला सैनीए मनु रावतए रीमा गुप्ता प्रतिभा चौहान  पार्टी कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।