रुद्रपुर(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने निजी आवास नगला तराई में अपनी माता बिशना देवी के साथ पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। पौधरोपण के बाद सीएम धामी ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण असंतुलन की समस्याएं सामने आ रही हैं, ऐसे में अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना बेहद जरूरी हो गया है। कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कार्य करना होगा। एक पौधा लगाना न सिर्फ प्रकृति से जुड़ने का माध्यम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में हमारा योगदान है। इस मौके पर मुख्यमंत्री की मां बिशना देवी ने भी लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में आगे आएं और अपने घर-आंगन में पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। मुख्यमंत्री की यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह आमजन को भी प्रेरणा देती है कि वे भी अपनी ओर से छोटे-छोटे कदम उठाकर प्रकृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी मां के साथ नगला तराई में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा उपस्थित रहे।
समय का सदुपयोग करें- बीता समय वापस नहीं आता- सीएम धामी
जो भी काम करें, पूरे मनोयोग से करें- सीएम धामी*
*13 जनपदों के 500 विद्यालयों में वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था भी की गई है- सीएम धामी*
*राज्य में लैब ऑन व्हील्स अर्थात मोबाइल साइंस लैब की शुरुआत की* *- सीएम धामी*
*हरिद्वार (कुलभुषण)* – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में नवनिर्मित भवन व स्मार्ट रूम का लोकापर्ण किया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।
समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रान्त प्रचारक डॉ शैलेन्द्र जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नये भवन व स्मार्ट रूम के लोकापर्ण होने पर सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने सम्बेधन में कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात हमारा देश जब अपने पैरो पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा था उस समय हमारे देश में शिक्षा संस्थानांे, विद्यालयों की बहुत कमी थी। उस काल खंड में राष्ट्र निर्माण की भावना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध के महत्वपूर्ण आनुषंगिक संगठन के रूप में विद्या भारती अखिल शिक्षा संस्थान ने सरस्वती शिशु मंदिर के रूप में जो पौधा रोपित किया था, वह आज विशाल वट वृक्ष बनकर खड़ा हो गया है और देश के कोने-कोने में हमारे नौनिहालों को शिक्षित और संस्कारवान बनाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि विद्या भारती द्वारा सम्पूर्ण भारत में 12 हजार से अधिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिसमंे लगभग 35 लाख से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, इतना ही नहीं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्या भारती द्वारा 50 से भी अधिक महाविद्यालय के साथ साथ एक विश्व विद्यालय का संचालन भी किया जा रहा है, इन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा देने के साथ ही उनमें राष्ट्रसेवा, नैतिकता, संस्कृति संरक्षण, प्राकृतिक संरक्षण और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्तमान में विद्या भारती का एक बड़ा नेटवर्क है, चाहे किसी भी क्षेत्र में चले जाए, चाहे वह माणा हो या सीमांत क्षेत्र धारचूला हो किसी भी क्षेत्र में चले जाए शिशु मंदिर और विद्या मंदिर अवश्य मिल जाऐगे।उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्या भारती द्वारा 500 से अधिक विद्यालय प्रदेश के अंदर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें एक लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों की गलत धारणा होती है कि विद्या भारती के विद्यालय आधुनिक नहीं होते परंतु आज इस विद्यालय मे 04 स्मार्ट क्लासेज का लोकापर्ण होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि विद्या भारती के स्कूल किसी भी आधुनिक स्कूल से पीछे नहीं हैं, उनमें भी सभी प्रकार की सुविधाए दी जा रही है।
उन्हेांने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन और सहयोग हमारी सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में निरतंर सुधार करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुए प्रदेश में सर्वप्रथम नई शिक्षा नीति लागू करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहाँ. राज्य में पीएमश्री योजना के अंतर्गत 141 पीएमश्री विद्यालय बनाये गये हैं वहीं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय का निर्माण भी किया जा रहा है इतना ही नहीं प्रदेश के 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था भी की गई है साथ क्वालिटी एजुकेशन सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों को अनिवार्य की गई हैं इसके अतरिक्त विद्यार्थियों को विज्ञान के नियमों और अवधारणाओं को समझाने के लिए राज्य के अंदर नया प्रयोग किया है सरलता से समझने के लिए हमने राज्य में लैब ऑन व्हील्स अर्थात मोबाइल साइंस लैब की शुरुआत भी की है, वहीं दूसरी ओर राज्य में कक्षा 01 से 12 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक और कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के साथ ही जूता और बैग भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
राज्य में 20 मॉडल कॉलेज एवं 09 महाविद्यालय की स्थापना करने के साथ ही महिला छात्रावास एवं आईटी लैब सहित परीक्षा भावनाओं का निर्माण भी किया जा रहा है इसके साथ ही हम स्कूलों के लिए अध्यापकों एवं महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर आदि की नियुक्ति भी कर रहे हैं जिसमें बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार का कोई विधान उत्पन्न ना हो शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं हमारी सरकार द्वारा जहां एक और प्रदेश में करोड़ों रुपए की लागत से स्टेडियम खेल सुविधाओं का निर्माण करवाया गया है वहीं 8 वर्ष की उम्र से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को छत्रपति देकर उन्हें निकालने की शुरुआती की गई है इसके साथ ही प्रदेश के आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण शिक्षा आवास भोजन व किट आदि भी प्रदान किया जा रहे हैं।
उन्हेंाने बताया कि इतना ही नहीं हमारी सरकार ने राष्ट्रीय स्तर की किसी भी प्रतियोगिता में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की ऐतिहासिक शुरुआत भी की है हमारे इन सभी प्रयासों का परिणाम है कि अभी हाल में ही आयोजित हुए 38 वे राष्ट्रीय खेलों के भाव एवं सफल आयोजन में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल लाकर इतिहास रचने में सफलता प्राप्त की है।
आज के इस अवसर पर मैं आप सभी बच्चों को यह आवाहन करना चाहूंगा कि आप खेलो को केवल मनोरंजन के लिए नहीं नहीं बल्कि अपना करियर बनाने के लिए एक मंतव्य के रूप में भी देखना प्रारंभ करें आप सभी मेहनती और प्रतिवान बच्चों के सपनों पर कोई नकल माफिया हावी ना हो इसके लिए हमारी सरकार ने उत्तराखंड में देश का सबसे बड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है।
उन्हेंाने बताया कि आप सभी को यह याद है की किस प्रकार से पहले धांधली और पेपर लीक होते थे जिससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल टूट रहा था लेकिन जब से हमने यह नकल विरोधी कानून प्रदेश में लागू किया है तब से एक भी पेपर परीक्षा में लीक नहीं हुआ है जिसका परिणाम यह है कि 3 वर्षों में लगभग 22 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त हुई है इसके साथ ही हमारी सरकार संघ लोक सेवा आयोग एनडीए सीडीएस आदि की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात आकार की तैयारी हेतु रू0 50 हजार की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है
इस अवसर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़िए आगे बढ़िऐ और अपने माता-पिता के साथ ही इस स्कूल का नाम भी रोशन करें, मुझे पूर्ण विश्वास है यह विद्यालय इसी प्रकार भविष्य में भी आने वाली वीडियो की को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के साथी विद्यार्थियों में समाज के आदेशों और नैतिक मूल्यों का विकास करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, प्रांत प्रचारक उत्तराखंड डॉ शैलेन्द्र, प्रधानाचार्य लोकेंद्र अथवाल, प्रबंधक अजय शर्मा आदि ने भी संबोधन में अपने विचार रखे।
इस दौरान अध्यक्ष शिवशंकर जायसवाल, शेर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रोहित भाटिया, महापौर किरण जैसल, विधायक प्रदीप बत्रा, राज्यमंत्री देशराराज कर्णवाल ,भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,जिला महामंत्री आशु चौधरी, विक्रम भुल्लर,जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एचआरडीए उपाध्याय अंशुल सिंह, मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह, उपाध्यक्ष उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद ओम प्रकाश जमदग्नि, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,सीएमओ आरके सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह,एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसपी जितेंद्र मेहरा, पंकज गैरोला, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, तहसीलदार प्रियंका रानी सहित स्कूल के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।
———–
ऑटिज्म जागरूकता माह पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन
देहरादून, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड द्वारा ऑटिज्म जागरूकता माह (अप्रैल) के अवसर पर एन०एच०एम० सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
स्वाति एस भदौरिया, मिशन निदेशक, एन.एच.एम द्वारा बताया गया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य ऑटिज्म के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना, समाज में समावेशिता को बढ़ावा देना तथा अभिभावकों, शिक्षकों और देखभालकर्ताओं को आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।
मिशन निदेशक ने कहा कि ऑटिज्म से जुड़े बच्चों को समझने और स्वीकारने की आवश्यकता है। समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर इनके विकास में सहयोग देना चाहिए व आगे भी ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा ताकि समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को और बल मिले।
डॉ० श्रुति कुमार, असिस्टैंट प्रोफेसर, पीडियाट्रिक, SGRRIMHS देहरादून द्वारा कार्यशाला में ऑटिज्म से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे प्रारंभिक लक्षणों की पहचान, व्यवहारिक थेरेपी, संचार विकास और समावेशी शिक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की।
कार्यशाला में देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सकों, आर०बी०एस०के० के चिकित्साधिकारीयों एवं डी०ई०आई०सी० के विशेषज्ञ भौतिक रूप से मौजूद रहे व अन्य जनपदों के बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागिता किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ग्राउंड ज़ीरो पर व्यवस्थाओं की जांच में जुटे अधिकारी
डॉ. आर. राजेश कुमार ने की चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा, 25 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश
पीपलकोटी में बाढ़ सुरक्षा योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण, योजनाएं बताई गईं क्षेत्र के लिए उपयोगी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सचिव एवं बद्रीनाथ धाम के नोडल अधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार, चमोली में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में उन्होंने कमेड़ा से बद्रीनाथ तक सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे 25 अप्रैल तक अपनी समस्त तैयारियाँ पूर्ण करें।
डॉ. राजेश कुमार ने विशेष रूप से नंदप्रयाग, कमेड़ा और पागलनाला में आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर प्रोटेक्शन वर्क व डामरीकरण कार्य पूर्ण करने तथा नंदप्रयाग के पार्थाडीप में पुरानी गैबियन वॉल पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जोगीधारा में सड़क किनारे मौजूद बड़े पत्थरों को एक सप्ताह के भीतर हटाने और हाथीपहाड़ के पास गैबियन वॉल का निर्माण जून माह तक पूर्ण करने को कहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव स्वयं चारधाम यात्रा की तैयारियों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस वर्ष की यात्रा को “हरित चारधाम” के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसके तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। सभी विभागों को इसके लिए डिस्पोजल प्लान तैयार करने को कहा गया है।
डॉ. राजेश कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील करते हुए नमक, चीनी और तेल के उपयोग में 10% की कमी लाने की सलाह दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा मार्गों पर मेडिकल रिलीव पोस्ट की स्थापना हेतु स्थान चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं बद्रीनाथ में दीर्घकालिक पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान को दीर्घकालिक योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। माणा एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल संचालन के लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि कमेड़ा से नंदप्रयाग तक कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। नंदप्रयाग में रैंप विकसित किए गए हैं जिससे सड़क पर मलबा नहीं आएगा। बद्रीनाथ में बिजली और पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल, पीपलकोटी एवं बद्रीनाथ का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। सभी आवश्यक कार्य 25 अप्रैल तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।
डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा पीपलकोटी में बाढ़ सुरक्षा योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
इसी क्रम में डॉ. आर. राजेश कुमार ने विकासखंड दशोली, नगर पंचायत पीपलकोटी के अंतर्गत मेहरगांव गधेरा, प्यूली गधेरा और अगथला गधेरा में एसडीएमएफ (राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि) के तहत प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इन योजनाओं को क्षेत्र की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी और आवश्यक बताया।
सशक्त राष्ट्र के लिए युवाओं का मतदान मे प्रतिभाग आवश्यक : प्रो बत्रा
हरिद्वार , अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में भी मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न कवायदें तेज हो गयी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिये दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसी क्रम मे आज एस. एम. जे. एन. पी. जी. कॉलेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, चुनाव साक्षरता क्लब तथा स्वीप हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में वृहद स्तर पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ल
नोडल अधिकारी स्वीप आशुतोष भंडारी ने बताया कि चुनाव लोकतंत्र का अहम हिस्सा होते हैं। कुशल शासन प्रणाली के रुप में लोकतंत्र स्थापित है एवं लोकतंत्र इस बात पर तय होता है कि हम अपने मत का प्रयोग उन जनप्रतिनिधियो के चयन में करे जो समाज की सामाजिक समस्याओं का समाधान एवं राष्ट्र विकास की सोच रखते हों।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि सशक्त राष्ट्र के लिए युवाओं का मतदान मे प्रतिभाग आवश्यक है।
युवाओं को मतदान प्राथमिकता के तौर पर लेना चाहिए , क्योंकि सही मतदान एक सशक्त राष्ट्र की मज़बूत नींव रखता हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं विशेषकर जो प्रथम बार मतदाता हेतु अर्ह हो रहे हैं उनको मताधिकार करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखना तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखना हमारा कर्तव्य हैं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्रपुरी जी महाराज की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीमहंत न केवल सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं अपितु मतदान जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण अभियान का भी नेतृत्व कर समाज तथा युवाओं को सही दिशा दे रहे हैं।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण व आन्तरिक गुणवत्ता आवश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डा संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि लोकतंत्र में मतदान युवाओं के लिए एक उत्सव से कम नहीं है। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक प्रो विनय थपलियाल ने नवोदित मतदाताओं से अपने वोटर आई डी कार्ड बनवाने की अपील की। इस अवसर पर स्वीप हरिद्वार के प्रभारी अमरीश चौहान ने नव गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों को शुभकामनाये कहा कि सभी युवाओं को मतदान जागरूकता के इस अभियान को जन जन तक पहुंचाना होगा।
इस अवसर पर संगीत विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती अमिता मल्होत्रा ने मतदान जागरूकता के गीत की प्रस्तुति दी। मतदान नृत्य नाटिका की सुन्दर प्रस्तुति मानसी वर्मा, ईशिका, आरती प्रजापति, शालिनी, आंचल, साक्षी आदि द्वारा दी गयी तथा छात्रा चारू ने भी अपने गीत की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय में नव गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब में इशिका, ओमिशा, आंचल, मानसी वर्मा, संध्या, दिव्यांशु, आकांक्षा, चारू, शालिनी आदि छात्र छात्राओं को सम्मिलित किया गया हैं। इस अवसर पर डा शिव कुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, डा मोना शर्मा, डा सरोज शर्मा, डा आशा शर्मा, डा अनुरीषा, डा पल्लवी, डा मिनाक्षी शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, वैभव बत्रा, डा रजनी सिंघल, डा रेनू सिंह, डा विनिता चौहान, डा वन्दना सिंह, विनित सक्सेना, डा पदमावती तनेजा, डा पूर्णिमा सुन्दरियाल तथा कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि सहित कॉलेज के अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री धामी ने किया खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखण्ड की टीम को रवाना
देहरादून(आरएनएस)। नई दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाले चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को रवाना किया। इस आयोजन में एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अनेक कार्य हुए हैं। खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों का हमेशा उत्साहवर्द्धन किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किये गये हैं। उत्तराखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने सातवां स्थान प्राप्त किया। उत्तराखण्ड अब खेल भूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना चुका है।
खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में इस वर्ष उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का दल चौथे मास्टर्स नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेगा। उत्तराखंड की फुटबाल टीम में 40, 50 और 60 से अधिक आयु वर्ग की तीन टीमों के खिलाड़ी और एथलेटिक्स की 40 से अधिक आयु और 70 से अधिक की आयु वर्ग के खिलाड़ी खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के संरक्षक प्रेम सिंह बिष्ट, पी सी खंतवाल, सुभाष अरोड़ा, विमल सिंह रावत, सुनील शर्मा अनीश शर्मा, विनेश राणा शरद अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, छत्रेश कुमार प्रेम प्रकाश पुरोहित और अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
प्रदेश में ई पाश मशीन से राशन वितरण हुआ शुरू
हरिद्वार और उधम सिंह नगर के बाद पूरे प्रदेश में होगा लागू”
मंगलौर (हरिद्वार), प्रदेश में नई ई पाश मशीनों से राशन वितरण के पायलट प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग कर दी गई है। बुधवार को मंगलौर मंडी परिसर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के लिए इसकी शुरुआत की।
ई पाश मशीन की लांचिंग करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस आधुनिक मशीन के चलते अब वे लोग भी राशन ले सकेंगे जिनके फिंगरप्रिंट और आई कॉर्निया मैचिंग नहीं हो पाती थी। नई मशीन से राशन वितरण का प्रबंधन बेहतर तरीके से हो सकेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक कांटे स्थापित किए गए हैं जिससे राशन विक्रेताओं को अब तोल कर पूरा राशन मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल में सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है। राशन वितरण प्रणाली में यह बदलाव भी इसी दिशा में एक पहल है। यह शुरुआत डिजिटल इंडिया की कल्पना को साकार करने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगी।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में मौजूद राशन डीलरों से कहा कि उनका लाभांश जल्द खातों में पहुंचने वाला है। उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य खाद्य योजना से भी राशन विक्रेताओं को ₹180 प्रति क्विंटल लाभांश मिले, इसका प्रस्ताव विभाग ने शासन को भेज दिया है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने दर्जनों राशन विक्रेताओं को नई मशीनों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर भाजपा रुड़की जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह,खाद्य आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल, राशन डीलर संघ अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी, अपर आयुक्त पीएस पांगती, मंगलौर मंडल अध्यक्ष शोभित गुप्ता, मंगलौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव, सहकारी गन्ना समिति अध्यक्ष सुशील राठी आदि मौजूद रहे।
नाबालिगों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपियों के विरुद्ध हो कड़ी दंडात्मक से हो कार्रवाई : कुसुम काण्डवल
देहरादून, सोशल मीडिया पर जनपद बागेश्वर के कपकोट की वायरल वीडियो जिसमें 16-17 वर्षीय दो नाबालिगों के साथ चार युवक बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे है तथा उन्हें गन्दी गालियां दे रहे है साथ ही पीड़ित व डरी सहमी नाबालिगों को मुर्गा बनाया हुआ है। उक्त वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने उक्त वीडियो को देखने के बाद कहा कि यह प्रकरण अत्यंत गंभीर व चिंताजनक है कि पहाड़ के दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे है।
उन्होंने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके से फोन पर वार्ता करते हुए इस निन्दनीय घटना में सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए है। नाबालिगों के साथ इस प्रकार से दुर्व्यवहार के आरोपियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए किसी भी हाल में कोई भी आरोपी बख्शा नही जाना चाहिए।
मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उक्त में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही दोनों पीड़ित नाबालिगों की काउंसलिंग कराई गई है।
मामले में आयोग अध्यक्ष ने निर्देश दिए है कि यह निर्मम व निन्दनीय वीडियो सोशल मीडिया से तुरंत हटना चाहिए, ताकि किशोरियों को भविष्य में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े व उनकी पहचान के कारण क्षवि धूमिल न हो। आरोपियों ने इस प्रकार से घटना को अंजाम देकर सोशल मीडिया में इस वीडियो को डालकर समाज में गलत संदेश एवं आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा देने का काम किया है। चारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
थराली में तूफान के साथ तेज बारिश ने मचाया हड़कंप,10 से अधिक वाहन बरसाती मलबे की चढ़े भेंट
देहरादून, उत्तराखंड़ में इस बार बारिश का कम होना और फिर एकदम अचानक गर्मी का बढ़ना एक तरह से मौसम की बेरूखी का संकेत माना जा रहा है, लेकिन आज बुधवार को मौसम ने करवट बदली और पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। वहीं उत्तराखंड़ के दून सहित कई जिलों में बारिश हुई, पर्वतीय जनपद चमोली के थराली में कई गांव में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। तहसील के ग्वालदम, थराली, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश से लोग सहम गए।
बारिश से थराली बाजार में बरसाती गदेरे के उफान पर आने से 10 से अधिक वाहन बरसाती मलबे की चपेट में आ गए। जबकि छह से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। सूचना पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने किसी तरह वाहनों को मलबे से निकाला। वहीं देवाल मोटर मार्ग कोठी और ऊणी में मलबा आने से बंद हो गया।
आज दोपहर बाद तेज आंधी चली और लगातार मूसलाधार 3 घंटे चली बारिश से बरसाती गदेरे और नालों में उफान आ गया। थराली देवाल मार्ग कोठी और ऊणी के बीच मलबा आने से बंद हो गया। जबकि मुख्य बाजार थराली में दुकानों के अंदर पानी और मलबा घुसने से छह से अधिक व्यापारियों का सामान बरबाद हो गया।
तहसील मुख्यालय के पास नाले में भारी मात्रा में मलबा आने से 10 से अधिक वाहन इसकी जद में आ गए। वहीं तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि फंसी हुई गाड़ियों को निकाला जा रहा है, क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया जाएगा और रिपोर्ट के बाद सहायता की जाएगी, वहीं इस बारिश से थराली, केदारबगड़, राड़ीबगड़ सहित बाजारों में पानी भर गया। बारिश से कई घरों में भी पानी घुसा। तेज बारिश से त्रिकोट और भेंटा गदेरा उफान पर आ गया। वहीं थराली और गैरसैंण में ओलावृष्टि हुई। गैरसैंण के दिवालीखाल, भराड़ीसैंण, महरगांव, रामड़ा मल्ला, कुंजापानी आदि ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश हुई। अचानक हुई इस बारिश ने जनपद के कई हिस्सों में तबाही का मंजर पैदा कर दिया ।
एलटी संवर्ग के 366 शिक्षकों का अंतरमण्डलीय स्थानांतरण
-सहायक अध्यापकों को पहली बार मिला मण्डल परिवर्तन का लाभ
-शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने दी बधाई, कहा, पूरे मनोयोग से करें काम
देहरादून, माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत 366 एलटी संवर्ग के शिक्षकों का अंतरमण्डलीय स्थानांतरण कर दिया गया है। विभाग के अंतर्गत पहली बार सहायक अध्यापक एलटी को मण्डल परिवर्तन का लाभ दिया गया है। जिस पर शिक्षक संगठनों एवं लाभान्वित शिक्षकों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया। वहीं डॉ. रावत ने अंतरमण्डलीय स्थानांतरण होने पर शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने शिक्षकों से नये कार्यक्षेत्र पर पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ छात्रहित में काम करने की अपेक्षा की।
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल रंग लाई है। डॉ. रावत के अथक प्रयासों के बाद माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत एलटी संवर्ग के शिक्षकों की वर्षां पुरानी अंतरमण्डलीय स्थानांतरण की मुराद पूरी हो गई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक एलटी संवर्ग के 366 शिक्षकों का अंतरमण्डलीय स्थानांतरण कर दिया गया है। जिसमें कुमाऊं मण्डल के 201 तथा गढ़वाल मंडल के 165 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल है। इनमें हिन्दी विषय में दोनों मण्डलों से सामान्य एवं महिला शाखा में 74, अंग्रेजी 61, गणित 51, विज्ञान 32, सामान्य विषय 62, कला 36, व्यायाम 45, गृहविज्ञान 04 और वाणिज्य विषय में एक शिक्षक का स्थानांतरण एक मंडल से दूसरे मंडल में किया गया है। इन सभी शिक्षकों को 15 दिन के भीतर अपने वर्तमान विद्यालय से कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। मण्डल परिवर्तन के फलस्वरूप एक मण्डल से दूसरे मण्डल में स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अपने नवीन संवर्ग/मण्डल में कनिष्ठतम हो जायेंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने एलटी संवर्ग शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को मानते हुये उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) (संशोधन) सेवा नियमावली-2024 में संशोधन कर अंतरमंडलीय स्थानांतरण का लाभ शिक्षकों को दिया। एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सम्पूर्ण सेवा काल में एक बार मंडल परिवर्तन करने का विकल्प दिया है ताकि शिक्षक इच्छित मंडल में अपनी शेष सेवा पूरी कर सके।एलटी शिक्षकों के मण्डल स्थानांतरण पर विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं शिक्षकों ने विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया।
बयान
एलटी शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर 366 शिक्षकों का मण्डल स्थानांतरण कर दिया है। सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी शिक्षकगण अपने नवीन कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा, मनोयोग और समर्पण के साथ शिक्षण कार्यों में संलग्न रहेंगे तथा राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। – डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड।