Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1261

रोशनी जन सेवा संस्था ने किया संगठन विस्तार, पूजा चौहान बनी वार्ड 9 की अध्यक्षा

0

देहरादून, रोशनी जन सेवा संस्था की एक बैठक संस्था की प्रदेश सचिव कृष्णा चौहान निवास स्थान पर आयोजित की गई |जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने की और संचालन संस्था के महासचिव संजय कुमार ने किया | मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे और संस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया | संस्था के अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि संस्था लगातार 6वर्षो से सामाजिक कार्ये कर रही है, कोरोना लाक डाउन में भी संस्था के पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर समाज के गरीब एवं जरूरत मन्द लोगों के लिए काम कर मिसाल कायम की |

संस्था इस दौरान कई जगहों पर गरीब और निर्बल वर्ग के लोगों को राशन किट के साथ साथ मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया | सेवाभाव के रुप संस्था जरूरत मन्द लोगों की मदद में सकारात्मक कार्य करने वाले लोगों पद देकर संगठन को मजबूती प्रदान कर रही है | इसी की सार्थक कड़ी में पूजा चौहान को वार्ड नं 9 की अध्यक्षा नियुक्त किया गया | इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पूजा चौहान को बधाई देते हुए संस्था को मजबूत करने का आह्वॎन किया | अपनी नियुक्ति पर पूजा चौहान ने कहा कि मैं सभी युवाओं को संस्था के साथ जोड़ने का काम करुँगी और संस्था को मजबूती प्रदान करने का काम करुँगी, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गीताराम जायसवाल, महासचिव संजय कुमार, सचिव जशवंत सिंह, सहसचिव संगीता सैनी गुडडी चौधरी प्रचार सचिव लेखराज कोषाध्यक्ष रीना जायसवाल जोशना रावत आदि लोग उपस्थित रहे |

‘प्लास्टिक कचरा लाओ लजीज खाने का लुफ्त उठाओ’ मुहिम के तहत लोगों ने लिया खानेभका आनन्द

0

देहरादून, देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहा, आजादी के इस पर्व को यादगार बनाने के लिये केन्द्र सरकार कई योजनाओं को घरातल पर उतारने की तैयॎरी में है | इसी की सार्थक कड़ी में वेस्ट वरियॉर्स संस्था एवं पेसिफिक मॉल द्वारा ‘प्लास्टिक कचरा लाओ लजीज खाने का लुफ्त उठाओ’ जैसी एक सकारात्मक मुहिम की शुरुआत की गई |

इस मुहिम में देहरादून के लोगों ने भरपूर सहयोग किया, एक और 02 अक्टूबर को पेसिफिक मॉल में संस्था द्वारा लोगों को प्लास्टिक कचरे एवं उसके प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए एक स्टॉल लगाया गया, जिसमें लोगों द्वारा प्लास्टिक कचरा घर से लाने पर माल में खाना खाने के स्वाद का आनन्द लिया | वेस्ट वाॕरियर्स के नवीन सडाना ने बताया कि इस पूरी मुहिम के पीछे मकसद था कि लोग अपने घर पर उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे को पहचाने और उसके रिसायकल के बारे में भी समझें | संस्था का उद्देश्य है कि दून को प्‍लास्‍टिक मुक्त बनाया जाय ताकि सुन्दर दून स्वच्छ दून का नारा हकीकत में सार्थक हो सके |

स्वच्छ भारत का बापू का स्वप्न अभी अधूरा :  आचार्य बालकृष्ण

0

हरिद्वार 2 अक्टूबर (कुलभूषण)   महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने किया।

कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया परन्तु स्वच्छ भारत का उनका सपना अधूरा ही रहा। हमें बापू के अधूरे स्वप्न को पूरा करना है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान मात्र एक दिन साफ.सफाई करने से साकार नहीं होगा इसे हमें अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करना होगा। इसकी शुरूआत शिक्षण संस्थानों से करना सबसे बेहतर कदम है। देश का युवा सजग होगा तो समाज में जागरूकता स्वतः ही आएगी।

इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉण् महावीर ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेकर सफाई के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझते हुए स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र.छात्रओं ने पतंजलि योगपीठ के आसपास व दिल्ली.हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सड़कों व नालियों में फैली गंदगी को साफ किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर.घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान में डॉ वेदप्रिया आर्या डॉ निर्विकार डॉ नरेन्द्र डॉ संजय सिंह डॉ अभिषेक भारद्वाज डॉ अंजू त्यागी डॉ आरती डॉ कपिल शास्त्री स्वामी सोमदेव सहित विश्वविद्यालय के छात्र.छात्राओं ने सहभागिता की।

 

कर्मचारियों को किया सम्मानित

हरिद्वार 2 अक्टूबर (कुलभूषण)    गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर निगम हरिद्वार में   एमएनए  दयानन्द सरस्वती    द्वारा  देश की दोनों महान पुरुष के चित्रों  पर पुष्प अर्पित किएण् जिसके पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा पुष्प अर्पित किए ए एमएनए  के द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी के साथ बैठकर महात्मा गांधी के प्रिय गीत गाए गएण् इसके पश्चात आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव में स्वच्छता के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के मद्देनजर स्वच्छता सम्मान प्रमाण पत्र भी   मुख्य नगर आयुक्त द्वारा दिए गए
इसके पश्चात सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह के   क्रम में करोना काल मैं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप मे कार्य करने वाले समस्त कार्मिको को सम्मानित किया गया

पूरी दुनिया के लिए मिसाल है गांधी दर्शन: महावीर अग्रवाल

0

हरिद्वार 2 अक्टूबर ( कुलभूषण)  पतंजलि योगपीठ के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन दर्शन महान है। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश का समग्र विकास और मानवता की सच्ची सेवा की जा सकती है। उन्होंने सभी से महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।

प्रोफेसर महावीर अग्रवाल गांधी जयंती के मौके पर हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से सेक्टर एक भेल स्थित गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम गांधी एक दर्शन और श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत जब अंग्रेजों की गुलामी सह रहा था तब देश को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी ने अहिंसा का रास्ता दिखाया जिसे पूरी दुनिया की मान्यता मिली। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व बेहद विराट था अहिंसा परमो धर्म का मूल मंत्र देकर उन्होंने पूरी दुनिया को भारत का महान दर्शन प्रदान किया । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम के आयोजन के लिए हरिद्वार नागरिक मंच साधुवाद दिया।
भेल के महाप्रबंधक कुलभूषण बत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूरे विश्व के नेता थे । उनके जीवन दर्शन का अनुसरण करके ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भेल के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रमुख राकेश मानिकताला ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि महात्मा गांधी महानायक थे। हरिद्वार नागरिक मंच उनके जीवन आदर्शों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सदैव ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि देश को सदैव महात्मा गांधी के दर्शन के अनुसरण की जरूरत है। स्वच्छता का संदेश देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हम सभी को न केवल गंदगी से मुक्ति दिलाने की बात कही बल्कि विचारों की शुद्धता का भी मंत्र दिया। विचारों की शुद्धता रहेगी तो ही सकारात्मक सोच बनी रहेगी। कार्यक्रम को  देवेन्द्र षर्मा व डा विषाल गर्ग ने भी सम्बोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन आयोजन संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्राचार्य एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा और हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा ने किया।
समारोह सचिव विश्वास सक्सेना और कुलभूषण शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणीय योगदान कर सहयोग करने वालो लोगो को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रेस क्लब के  अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी कांग्रेस नेता अनिल भास्कर योगाचार्य योगी रजनीश समाजसेवी डॉ महेंद्र आहूजाए डॉ महेश राणा रवि कश्यप प्रमोद शर्मा मनोज खन्ना विकास झा श्रमिक नेता विकास कुमार सिंहए पूर्व पार्षद रवि धींगरा बाबू सिंह आदि ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर एसएमजेएन कॉलेज के छात्र छात्राओं अनन्या भटनागर मुकुल कुमारए और लक्ष्य जोशी ने रामधुन और गांधी दर्शन पर आयोजित भजन  प्रस्तुति दी ।

 

अविरल ने किया नगर निगम हरिद्वार के साथ मिलकर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन

हरिद्वार 2 अक्टूबर (कुलभूषण)   प्रोजेक्ट अविरल ;अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट जी आई ज़ेड साहस एन जी ओ तथा वेस्ट वैरियर्स सोसाइटी के सहयोग से संचालित पायलट परियोजनाद्ध हरिद्वार शहर में नगर निगम के साथ मिलकर गंगा में प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। इसी साझेदारी के अंतर्गत अविरल ने नगर निगम हरिद्वार के साथ मिलकर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत कराया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में नगर महापौर अनीता शर्मा के साथ नगर निगम के सभी कर्मचारी एवं आम नागरिक मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रोंए स्वयं सहायता समूहों तथा आम नागरिकों द्वारा कचरे से बनी कलाकृतियों तथा वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी ।

जिनमें आनन्दमयी सेवा सदन  म्यु महिला इंटर कालेज डी ए वी पब्लिक स्कूल पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज म्यु इंटर कालेज ज्वालापुर व्हिजकीड्स इंटरनेशल स्कूल के छात्र.छात्राओं तथा हरिद्वार के अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। कचरे एवं बेकार पड़ी वस्तुओं से बनी इन कलाकृतियों को इस अनूठी प्रदर्शनी में आगंतुकों के लिए नगर निगम स्थित सभागार के पार्क में 1 अक्टूबर से तथा 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रखा गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों को मेयर अनीता शर्मा    द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  मेयर द्वारा बच्चो के प्रयास की सराहना करते हुए कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम लोगों में प्लास्टिक कचरे के प्रति जागरूकता बढ़ाते है तथा कूड़े कचरे को एक अलग दृष्टि से देखने के लिए भी प्रेरित करते है। इस पूरे कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रविष्टियां प्रदर्शन के लिए लाई गयी इस कार्यक्रम से लोगो को कचरे को अलग करने के लाभ के साथ साथ उसके मूल्य को समझाने का एक प्रयास टीम अविरल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के प्रथम दिन हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती सहायक नगर आयुक्त तनवीर मारवाह के साथ साथ सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह सुनीत कुमार विकास आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूली बच्चे तथा शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अन्य लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए आए।

तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिज़नेस एसो की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

0

देहरादून। दो अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती पर तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिज़नेस एसो की ओर से अपने सपने संस्था के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये। प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन में से 6 बच्चों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष प्रिया गुलाटी ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों के मन के विचार जानने का सबसे उत्तम माध्यम है। जो वो बोल कर या लिख कर व्यक्त नहीं कर सकते उनको अपने चित्रों के माध्यम से बता सकते है। इस मौके पर तेजस्वनी बिज़नेस एसो की देहरादून चैप्टर हेड त्रिशला मालिक ने सभी को 2 अक्टूबर के महत्व को साझा किया। वहीं समाजसेवी रमा गोयल एवं अर्चना यादव बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं। दोनों ने विजेता छह बच्चों सिमरन रावत,अजय, रोहित, माधुरी, देवानंद, अंशिका कुमारी को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की तथा अन्य सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किये। सभी बच्चों के लिए गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जलपान का भी इंतेजाम किया गया था। कार्यक्रम में अपने सपने संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक अरुण कुमार यादव एवं तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी रीता गुलाटी मौजूद रहे।

महात्मा खुशीराम सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय का 100वीं शताब्दी समारोह, कवि सम्मेलन, जीके क्विज, ओरियंटेशन वर्कशाप का होगा आयोजन

0
देहरादून, उत्तराखण्ड़ सुविख्यात महात्मा खुशीराम सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय अपने स्थापना 100वें वर्ष में प्रवेश कर गया है, इस गौरवपूर्ण क्षण को साकार करते हुये संस्था 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती से 4 अक्टूबर तक अपना स्थापना दिवस समारोह मना रही है | इस अवसर पर कवि सम्मेलन, जीके क्विज, ओरियंटेशन वर्कशाप के आयोजन साथ स्मारिका और वेब साइड भी लाॕच की जायेगी |
स्थापना समारोह के प्रथम दिवस पर वाचनालय के प्रेक्षागृह में श्रद्धांजलि सभा से स्थापना समारोह की शुरूआत हुई | तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में प्रथम दिवस पर पुस्तकालय के दिवंगत संस्थापक ट्रस्टी सदस्यों को याद किया गया और उनके परिवार से आये परिवारिक सदस्य के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया गया | उल्लेखनीय हो कि वर्ष 1921 में महात्मा खुशीराम और राय बहादुर उग्रसेन के अथक प्रयास से यह खुशी राम सार्वजनिक पुस्तकालय और वाचनालय अपनी क्रियाशीलता के 100 वर्ष पूरे कर रहा है |
कार्यक्रम में संस्थापक परिवार के सदस्यों में डा. अंजुला सागर और रमन मुलतानी अतिथि के रुप में मौजूद रहे | पुस्तकालय के संस्थापक महात्मा खुशीराम और रायबहादुर उग्रसेन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी | इस अवसर पर युवा गीतकार आदित्य पंत ने अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, आदित्य ने गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन को…! गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया | उनके साथ तबले पर निर्मल से संगत दी |
शताब्दी समारोह पर अपने उद्बोधन में डा. अंजुला सागर ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे परिवार के द्वारा स्थापित यह वटवृक्ष आज अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है और मैं इस समारोह की साक्षी बनी हूं | संस्थापक परिवार के सदस्य रमन मुलतानी ने कहा कि यह हर्ष का विषय कि महात्मा खुशीराम और राय बहादुर उग्रसेन जी द्वारा स्थापित इस पुस्तकालय से आज हमारी युवा पीढ़ी लाभान्वित हो रही है, श्री मुलतानी समारोह के आयोजकों को भी आमंत्रण के लिये धन्यवाद दिया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अध्यक्ष विजय बंसल ने कहा कि हमारा प्रयास पुस्तकालय को उत्तरोत्तर आगे की ओर ले जाना है | उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इस पुस्तकालय को डिजिटल श्रेणी में लाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं | कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित जगदीश बाबला ने किया | समापन वक्तव्य सचिव संजय श्रीवास्तव ने दिया, इस अवसर पर कोषा गुंजन नागलिया, दीक्षा पंत, के. जी. बहल, हिमांशु भट्ट, राकेश अग्रवाल, पीताम्बर दत्त जोशी, कवि राजेन्द्र रतूड़ी ‘निर्मल’, सोहन सिह रजवार, विजय पाहवा आदि के साथ बड़ी संख्या में पुस्तकालय में अध्ययन करने आने वाले युवा मौजूद थे |

सही पोषण देश रोशन – प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण योजना से लाभान्वित होंगे बच्चे

0

देश में स्कूली बच्चों को कुपोषण की समस्या से बचाने एवं पोषण के प्रति जन जागरूकता जागृत करने के लक्ष्य के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वित्तीय परिव्यय के साथ 2026 तक 5 साल की अवधि के लिए स्कूलों में पीएम पोषण के लिए राष्ट्रीय योजना को जारी रखने की मंजूरी दे दी है।
यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसमें सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा एक से आठ में पढ़ने वाले सभी स्कूली बच्चों को शामिल किया गया है।

इस योजना को प्राथमिक विद्यालयों के पूर्व प्राथमिक या बाल वाटिका में पढ़ने वाले सभी छात्रों तक विस्तारित करने का प्रस्ताव है सरकारी विद्यालयों में विद्यालय पोषण उद्यान के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर जातीय व्यंजनों और *नवीन मैन्यू को बढ़ावा देने के देने एवं खाना पकाने की प्रतियोगिताओं हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा स्थानीय रूप से उगाए जाने वाले पारंपरिक खाद्य पदार्थों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस सन्दर्भ मे
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने संभाग के सभी विद्यालयों में पीएम पोषण के लिए राष्ट्रीय योजना को वर्तमान युग की आवश्यकता बताते हुए इसके वृहद प्रचार-प्रसार की महत्ता पर जोर दिया है।
देहरादून संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालयों में पोषण माह पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इसके तहत प्रश्नोत्तरी कार्यशाला निबंध लेखन संतुलित आहार पर सम भाषण एवं निर्धन बालकों की सहायता का संकल्प इत्यादि का आयोजन किया गया ।
उपायुक्त मीनाक्षी जैन द्वारा सरकार के उद्देश्य
“सही पोषण -देश रौशन”
को चरितार्थ करने के लिये हम सभी को अपने स्तर पर भारत को कुपोषण मुक्त करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।

राज्य आन्दोलनकारियों को सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर राजकीय मेडिकल कालेजों में मिलेगी मुफ्त उपचार की सुविधा

0

रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार शहीदों के सपनों और राज्य आन्दोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ायेगी। जनता, सरकार के भाव को समझे। यह बात उन्होंने उत्तराखंड शहीद स्मारक रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य आन्दोलनकारियों के हित में कई घोषणायें कीं, जिनमें राज्य आन्दोलनकारियों को सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर राजकीय मेडिकल कालेजों में मुफ्त उपचार उपलब्ध करवाने, उद्योग धंधों में राज्य आन्दोलकारियों और उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने और विभिन्न विभागों में सेवारत राज्य आन्दोलनकारियों को हटाये जाने सम्बंधी मामले में ठोस पैरवी करना शामिल है।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिनके सर्वोच्च बलिदान की वजह से हमें उत्तराखंड राज्य मिला है। राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान खटीमा, मसूरी एवं मुजफ्फरनगर में लाखों आंदोलनकारियों ने भाग लिया जिसमें से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य का विकास शहीदों के सपनों के अनुरूप किया जाएगा। इसके लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। राज्य आंदोलनकारियों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 सितम्बर 2021 को घोषणा की थी कि राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू की जायेगी, उसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

हमारी सरकार जो भी घोषणा करेगी उसको हर हाल में धरातल पर उतारा जायेगा। राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों का सपना था कि युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े इसके लिए हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट में यह फैसला लिया कि विभिन्न विभागों पर रिक्त चल रहे 24000 पदों पर भर्ती निकालेंगे, जिनमें आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हर जिले में कैंप लगाए जा रहे हैं। इसक अलावा कोरोना से प्रभावित व्यवसायियों और स्वयं सहायता समूहों को क्रमश: 200 और 118 करोड़ के राहत पैकेज घोषित किये गये हैं जिनका पैसा प्रभावितों के खाते में आने लगा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नईपहल करते हुए

हमारी सरकार मरीजों को सरकारी अस्पतालों में 207 जांचें मुफ्त में करवाने की सुविधा दे रही है। कोरोना के कारण अनाथ और बेसहारा हुय बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी सरकार उठा रही है। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मुजफ्फरनगर श्री संजीव बालियान, उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री स्वामी श्री यतीस्वरानंद, भाजपा उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक,
मुजफ्फरनगर के विधायक श्री प्रमोद उडवाल, श्री राजेन्द्र अन्थवाल, प. महावीर शर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर : उत्तराखंड़ विधान सभा में समूह क और ख श्रेणी के पदों की भर्ती

0

30 अक्तूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

देहरादून, उत्तराखंड़ के बेरोजगार युवाओं के लिये अच्छी खबर है, राज्य सरकार ने विधानसभा सचिवालय में खाली पदों पर नियुक्तियों के लिए पहली बार सीधे दरवाजे से भर्ती की जाएगी। इसके लिए विधानसभा ने समूह क और ख श्रेणी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 30 अक्तूबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं।
राज्य विधानसभा प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने खाली पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की। जिसमें प्रतिवेदक के तीन, अपर निजी सचिव के पांच, समीक्षा अधिकारी का एक पद, समीक्षा अधिकारी (लेखाकार) दो पद, सहायक समीक्षा अधिकारी एक पद, व्यवस्थापक के दो, लेखाकार के एक, सहायक लेखाकार के एक, सहायक फोरमैन के दो, सूचीकार के एक, कंप्यूटर ऑपरेटर के एक, कंप्यूटर सहायक के चार, वाहन चालक के एक, रक्षक पुरुष व महिला के सात पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इन पदों की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। 18 से 42 आयु के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें 100 अंकों का प्रश्न पत्र होगा। अभी तक विधानसभा में भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन और लिखित परीक्षा की व्यवस्था नहीं थी |

आवेदक इस तरह करें आवेदन

विधानसभा सचिवालय में खाली पदों के लिए www.ukvidhansabha.uk.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा। एक अक्तूबर से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 30 अक्तूबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों से आवेदन शुल्क
प्रदेश सरकार ने कोविड महामारी के कारण अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लोक सेवा आयोग व अन्य संस्थाओं के माध्यम से होने वाली भर्ती प्रक्रिया में आवेदन शुल्क में छूट दी है। लेकिन विधानसभा सचिवालय के माध्यम से कराई जा रहीं भर्ती में उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क लिया जाएगा। सामान्य, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों से 975 रुपये और एससी व एसटी श्रेणी के लिए 875 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ का खतरा, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें- मौसम का ताजा अपडेट

0

नई दिल्ली, एजेंसी। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अरब सागर में गहरा दबाव शुक्रवार सुबह चक्रवात शाहीन में तब्दील हो गया। शाम तक इसके गंभीर चक्रवात के रूप में और तेज होने की संभावना है। हालांकि, यह भारतीय तट से दूर जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पूर्वी अरब सागर और पड़ोस के क्षेत्र से शाहीन चक्रवात 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी अरब सागर के मध्यवर्ती क्षेत्र की ओर बढ़ गया। अगले 12 घंटों में इसके गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना है।

अगले 36 घंटों में यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा और पाकिस्तान के मकरान तट से टकराएगा। शाहीन चक्रवात गुलाब तूफान से उत्पन्न परिस्थितियों से बना है, जो 26 सितंबर को पूर्वी तट से टकराया था। मध्य भारत, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों को पार करने के बाद गुलाब की तीव्रता और कम हो गई थी। जैसे ही यह अरब सागर में दाखिल हुआ तो गहरा दबाव शुक्रवार की सुबह सघन होकर एक नए तूफान में बदल गया। यह एक असाधारण घटना है, जिसमें बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न कोई तूफान देश के विभिन्न हिस्सों को पार कर पश्चिमी तट पर पहुंचा और फिर से एक तूफान में तब्दील हो गया।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान शाहीन के आज देर रात तक या कल सुबह तक खतरनाक रूप ले सकता है। हालांकि भारत में इसका ज्यादा असर नहीं होगा। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के अनुसार, सिस्टम भारतीय तट से दूर जा रहा है।

‘Shaheen’ over northeast Arabian Sea and neighbourhood is very likely to further intensify into a Severe Cyclonic Storm during the next 12 hours. It is moving away from the Indian coast: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/hHJqpf7qGE

आईएमडी के मुताबिक पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान शाहीन आज उत्तर अरब सागर के मध्य भागों में लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। जिससे अगले 36 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम और मकरान तट (पाकिस्तान) की ओर बढ़ने की संभावना है। लेकिन इस दौरान कच्छ और सौराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान शाहीन के तेज होने के बाद 90 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अरब सागर में भारत के तटों से पाकिस्तान में मकरन के तटों की तरफ बढ़ने की आशंका है।

इन राज्यों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ के कारण सात राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात में बहुत तेज बारिश होगी। मालूम हो कि चक्रवाती तूफान की शुरूआत 26 सितंबर को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में हुआ था। इसका विकास चक्रवात गुलाब के आने के बाद हुआ। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात क्षेत्र, दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में अलग-अलग स्थानों पर चक्रवाती तूफान के कारण बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही उत्तरी कोंकण में अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश हो सकती है।

राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। इससे न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, हवा में आर्द्रता का स्तर 80 फीसद दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर शनिवार को भी हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। बताया गया है कि दिन में बादल छाए रहने के साथ ही दोपहर या शाम के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। अगले तीन दिनों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून की वापसी में देरी के कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।