Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1233

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा राहत कार्यों मे तेजी लाये जाने के दिये हैं निर्देश

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर सांय तक मुख्यमंत्री आवास में सभी जिलाधिकारियों एवं आयुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा राहत कार्यों, कोविड-19 वेक्सिनेशन, डेंगू एवं मलेरिया से बचाव आदि के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की गहनता से समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा राहत कार्यों में तेजी लायी जाय, बन्द सड़को को खोलने के लिये आवश्यक उपकरणों एवं मानव संसाधन की व्यवस्था कर युद्धस्तर पर दिन रात कार्य किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि गोला नदी के पुल की मरम्मत का कार्य 10 दिन में पूरा कर दिया जाय, इसके लिये जो भी आवश्यक व्यवस्थाये की जानी हो वह की जाय। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाये जाने के लिये जन सुविधाओं के साथ व्यवहारिकता पर ध्यान दिया जाय। उन्होंने सड़कों की मरम्मत के साथ बिजली पानी एवं खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही ओवर रेटिंग पर प्रभावी नियन्त्रण पर ध्यान देने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि अधिकारी अपने फोन किसी भी दशा में बन्द नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि आपदा राहत एवं निर्माण कार्यों में लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों एवं अफवाहों का उत्तर बेहतर कार्य प्रणाली में दिया जाय। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त भवनों, पुस्तों एवं खेतो को हुए नुकसान का अलग से आकलन कर शीघ्र विवरण शासन को उपलब्ध कराया जाय ताकि आपदा मानकों में इसके लिये अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था के प्रयास किये जा सके।

कोविड-19 वेक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिये चलाया जाय व्यापक अभियान।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 वेक्सिनेशन की शत प्रतिशत दूसरी डोज सभी को शीघ्रता से लग जाय, इसके लिये व्यापक अभियान संचालित किया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड अभी गया नही है अभी इससे सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिये किये जाय प्रभावी प्रयास।
मुख्यमंत्री ने डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिये भी साफ सफाई पेयजल की स्वच्छता, दवा छिडकाव फागिंग की प्रभावी व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें सभी नगर निकायों एवं नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जाय। इस दिशा में सभी प्रचार माध्यमों का उपयोग करने के साथ ही ग्राम प्रधानों के मोबाइल पर मेसेज की व्यवस्था बनायी जाय।
सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई आदि की व्यवस्था के लिये टीमों का गठन कर नोडल अधिकारी नामित किये जाय इसके लिये राज्य स्तर पर भी नोडल अधिकारी नामित कर व्यवस्थाओं का प्रभावी अनुश्रवण किया जाय।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, डॉ0 धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, सचिव श्री अमित नेगी, डॉ. पंकज कुमार पाण्डे, श्री विनोद कुमार सुमन, महानिदेशक स्वास्थ्य श्रीमती तृप्ति बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी एवं आयुक्त कुमांउ व सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

महिला से हड़पे एक करोड़ 40 लाख रुपये, पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी देहरादून जमीन और मकान दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले खबरों आये दिन सुनने में मिल जाते हैं लेकिन इन सब के बावजुद लोग फिर भी ठगों के कब्जे में आ जाते हैं, ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया जिसमें एक करोड़ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी। जिसे लेकर राजपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शख्स ने निजी जरूरत का हवाला देकर अपने ही दोस्त को ठग लिया।

पुलिस के अनुसार, कौलागढ़ निवासी शिकायतकर्ता भारती बिष्ट ने बताया कि उनके पति संजय सिंह बिष्ट की आरोपित राजेंद्र सिंह सोलंकी निवासी ग्राम रामनगर टांडा से दोस्ती थी। इस कारण राजेंद्र का उनके घर आना-जाना लगा रहता था। भारती बिष्ट ने बताया कि राजेंद्र ने निजी जरूरत का हवाला देते हुए वर्ष 2017 में विभिन्न तिथियों को उनके पति से एक करोड़ रुपये उधार लिए थे। धनराशि दो साल के भीतर वापस करने का वादा किया गया था।

इस संबंध में 24 अप्रैल 2017 को अनुबंध पत्र भी बनाया गया। महिला ने बताया कि 2019 में उनके पति संजय सिंह का निधन हो गया। कुछ समय बाद महिला ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित टालमटोल करने लगा। महिला ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से दबाव बनाया तो राजेंद्र ने कहा कि उसके पास अभी रुपये नहीं हैं। सारे रुपये उसने प्रापर्टी पर लगाए हुए हैं। आरोपित ने पीड़ित महिला को धोरणखास में एक प्लाट दिखाया और उसके लिए 40 लाख रुपये और देने को कहा। महिला ने प्लाट के लिए 40 लाख रुपये दिए। इस समझौते में राजेंद्र का एक अन्य कैलाश जोशी निवासी रांझावाला, रायपुर देहरादून भी शामिल थे |

समझौते के बाद रजिस्ट्री करने की तिथि 17 अप्रैल को निश्चित की। समय बीत जाने के बाद के बावजूद भी जब आरोपित ने रजिस्ट्री नहीं करवाई तो महिला ने रजिस्ट्री करने को कहा। इसके बाद आरोपित रजिस्ट्री करने से मुकर गया। इस तरह आरोपित ने महिला से एक करोड़ 40 लाख रुपये हड़प लिए। राजपुर थाने के एसओ मोहन सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित राजेंद्र सिंह सोलंकी और कैलाश चंद्र जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मुंबई में 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बॉलकनी से युवक ने लगाई छलांग

0

मुंबई, दक्षिण मुंबई में 61-मंजिला आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर आग लगने से दहशत फैल गई। दोपहर के समय करी रोड में अविग्ना पार्क की इमारत में आग लग गई, जिससे धुएं के घने बादल छा गए, हालांकि निवासियों को सुरक्षित बाहर भेज दिया गया। जानकारी मिली है कि करी रोड इलाके में स्थित ये बिल्डिंग निर्माणाधीन है। इमारत में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।

इस घटना में एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता है, लेकिन नीचे गिर जाता है। बाद में जानकारी मिली की उसकी मौत हो गई। शख्स का नाम अरुण था और उम्र सिर्फ तीस साल थी। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ फ्लैट्स का इंटीरियर काम चल रहा था।

घटना के दौरान कम से कम 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग की लपटों को ऊंची मंजिलों तक फैलने से रोकने का प्रयास किया, जबकि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जाकर बचाव कार्यो का निरीक्षण किया। कई वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों सहित अधिकांश निवासी बाहर निकलने में कामयाब रहे। निवासियों ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, जिसे अस्थायी रूप से शॉर्ट-सर्किट का कारण माना जा रहा है और इमारत में आग से सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं।

यूपी में बस 85 कोरोना मरीज, 44 जिले कोरोना मुक्त

0

24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना के मात्र 85 एक्टिव केस ही शेष बचे हैं, जबकि 16,87,085 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। ताजा स्थिति के मुताबिक 44 जिलों में कोविड का भी मरीज नहीं है, तो 18 जिलों में 01-01 मरीज ही शेष हैं। बीते 24 घंटों में 01 लाख 78 हजार 229 नमूनों की जांच हुई जहां, केवल लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर आजमगढ़ में 01-01 नए संक्रमित पाए गए 23 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए। देश के दूसरे राज्यों की तुलना में यूपी की बेहतर स्थिति पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के ²ष्टिगत भीड़भाड़ को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि इसी प्रदेश में बीते 30 अप्रैल को 3,10,786 कोरोना मरीज थे, लेकिन लगातार कोशिशों से आज यह संख्या महज 85 बची है। यह ट्रेस, टेस्ट ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन का नतीजा है। सीएम ने टीकाकरण को तेज करने के निर्देश भी दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश की कोविड रिकवरी दर 98.7 फीसदी है तो पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो चली है। उन्होंने बताया कि कोविड टेस्ट टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति में यूपी पहले पायदान पर बना हुआ है। यहां अब तक 12 करोड़ 32 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 09 करोड़ 48 लाख से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 64.35 फीसदी से ज्यादा है। 02 करोड़ 83 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज ले ली है।

दूसरे राज्यों के हालात पर नजर डालें तो महाराष्ट्र, केरल तमिलनाडु में कोरोना का कहर अब भी जारी है। केरल में 82 हजार एक्टिव केस हैं तो महाराष्ट्र में 25 हजार तमिलनाडु में 13700 से अधिक कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। केरल में टेस्ट पॉजिटिविटी दर आज भी 10.3 फीसद है तो महाराष्ट्र में 2.1 प्रतिशत तमिलनाडु कर्नाटक में 1.3 प्रतिशत है।

जनपद अलीगढ़, अमरोहा, ैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

Paytm को मिली देश का सबसे बड़ा IPO लाने की मंजूरी, बाजार से जुटाएगी 16,600 करोड़ रुपए

0

नई दिल्ली, डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। इस प्रक्रिया से जुड़े एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत तक शेयर बाजार में उतरेगी और वह तेजी से सूचीबद्ध होने के लिए आईपीओ से पहले शेयर बिक्री को छोड़ने की योजना बना रही है। सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘सेबी ने पेटीएम के आईपीओ को मंजूरी दे दी है।’’

सूत्र ने कहा कि कंपनी द्वारा आईपीओ से पहले धन जुटाने की योजना को छोड़ने का फैसला किसी मूल्यांकन के अंतर से संबंधित नहीं है। पेटीएम 1.47-1.78 लाख करोड़ रुपये का मूल्यांकन चाह रही है। अमेरिका स्थित मूल्यांकन विशेषज्ञ अश्वथ दामोदरन ने फर्म के गैर-सूचीबद्ध शेयरों का मूल्यांकन 2,950 रुपये प्रति शेयर किया है। अगर पेटीएम का आईपीओ सफल रहता है तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अब तक यह रेकॉर्ड कोल इंडिया के नाम है जिसने 2010 में आईपीओ के जरिए 15,000 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। पेटीएम के आईपीओ के संचालन के लिए जिन बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें Morgan Stanley, Citigroup Inc. और JPMorgan Chase & Co. शामिल हैं। इनमें Morgan Stanley की दावेदारी सबसे मजबूत है।

आपदा पीड़ितों से मिले बिना ही चल दिये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने लालकुआँ पहुँचे, लेकिन आपदा प्रभावितों के विरोध की संभावना के चलते गौला नदी के किनारे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र इन्दिरा नगर और खुरियाखत्ता में जाना तो दूर आपदा में बेघर हुए पीड़ितों से भी नही मिले बल्कि कुछ कार्यकर्ताओं के यहाँ पहुँच कर बरसात के पानी से हुए खेती में नुकसान का जायजा लेते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर चल दिये।
गौरतलब है कि विगत दिनों प्राकृतिक आपदा से बिन्दुखत्ता गौला नदी के आसपास मकान, सड़क, बिजली के पोल सहित दर्जनों एकड़ उपजाऊ फसल बर्बाद हो गई थी, जिसके बाद लगातार नेताओं का आना जारी है लेकिन राहत के तौर पर अभी तक किसी भी पीड़ित को राशि जारी नही की गई है, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनपता जा रहा है, आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का दौरा भी हवा हवाई साबित हुआ ।

 

 

नैनीताल दुग्ध संघ की प्रबन्ध कमेटी का हुआ विस्तार, कई प्रस्ताव हुए पास

 

(मुन्ना अंसारी)

 

लालकुआँ, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की बैठक मिटिंग सभागार में आयोजित की गई, जिसमें दुग्ध समिति की रिक्त हुए तीन स्थानों पर प्रबन्ध कमेटी में तीन सदस्यों के अनहर्र होने के बाद आज नये सदस्यों को शामिल करते हुए प्रबन्ध कमेटी का विस्तार किया गया | जिसमें तीनों नये सदस्यों को विधिवत रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सदस्यों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया ।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि पिछ्ले दिनों आचार संहिता के कारण नीतिगत निर्णय नही लिये जा सके थे जिसे आज हुई बोर्ड में निर्णय लेते हुए दुग्ध उत्पादकों को एरियर और कर्मचारियों को बोनस वितरण किये जाने का प्रस्ताव पास किया है साथ ही एक करोड़ दस लाख रुपये दुग्ध समिति से जुड़े 29 हजार उत्पादकों को एरियर के रूप मे वितरण किया जायेगा साथ ही कर्मचारियो को 17 प्रतिशत बोनस के रूप में वितरण किये जाने का प्रस्ताव पास करते हुए अनुमोदित किया है जिसे दीवाली तक वितरित कर दिया जायेगा ।

गैस सिलेंडर फटने से बुरी तरह झुलसे मरीजों को सीएम के निर्देश के बाद हेली एम्बुलेंस से दून के कोरोनेशन अस्पताल में किया शिफ्ट

0

गोपेश्वर, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती जलने से घायल तीन लोगों को हेली एम्बुलेंस द्वारा देहरादून लाकर  कोरोनेशन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

आज मुख्यमंत्री आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण व आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए चमोली व पौड़ी जिलों के दौरे पर थे।  मुख्यमंत्री शुक्रवार को चमोली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जान रहे थे। अस्पताल में मैठाणा गांव के 6 मरीज भर्ती थे जो गैस सिलेण्डर फटने के कारण बुरी तरह झुलस गए थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि 30 प्रतिशत से अधिक बर्न मरीजों को तत्काल हेली एंबुलेंस से आज ही कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भेजा जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अस्पताल में भर्ती 6 मरीजों में से 3 मरीजों को रेफर कर हेली एंबुलेंस से देहरादून भेजा गया।

कैलाश पुत्र कृपाल लाल उम्र 35 वर्ष तथा प्रिन्स कुमार पुत्र विजेन्द्र उम 29 वर्ष के घर पर गैस सिलेण्डर की आग में 30 प्रतिशत से अधिक बर्न हुए है। जबकि दृष्टि पुत्री विजेन्द्र कुमार उम्र 18 वर्ष जो की गर्भवती होने के साथ बर्न भी हुई है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आज रेफर किया गया और हेली एम्बुलेंस द्वारा देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सेरा सुईधार की महिला प्रधान ने व्हाइट एप ग्रुप लिखी बिजली की समस्या, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, सात घंटे बाद गांव में आ गई लाइट

0

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी),
जिला पंचायत सरमोली के समन्वय व्हाइट एप ग्रुप ने आज फिर कमाल कर दिया। सेरा सुराईधार के ग्राम प्रधान संगीता मेहरा ने सुबह सात बजे लिखा कि एक सप्ताह से गांव में लाइट नहीं है। जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया तो सात घंटे के बाद गांव में लाइट चमक गयी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपने क्षेत्र के 25 गांवों में आपसी सहयोग एवं तालमेल के लिए दो साल पहले एक व्हाटएप ग्रुप बनाया है। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा तहसील तथा जिला स्तर के अधिकारियों को भी रखा गया है। कोविड 19 तथा इस साल की आपदा में इस ग्रुप ने जिले में प्रबधंन के मामले में अपनी छवि बनाई। तत्कालीन जिलाधिकारी आनंद स्वरुप ने एक बार नहीं बहुत बार इस ग्रुप की तारीफ की। इतना ही नहीं अधिकारियों से इस तरह के यूनिक प्रयोग करने की सलाह भी दी थी।

सेरा सुराईधार की महिला ग्राम प्रधान ने आज सुबह सात बजे ग्रुप में यह सूचना दी कि कि गांव में एक हफ्ते से लाइट नहीं है। कोई फरियाद सुन नहीं रहा है।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने सात बजकर पांच मिनट पर इस सूचना का संज्ञान ले लिया। उसके बाद स्थानीय प्रशासन तथा बिजली विभाग की नींद उड़ गई। उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार भी इस गांव की खैर खबर लेने लगे। चार बजे क्या थे, गांव में बिजली के बल्ब जल उठे।
ग्राम प्रधान सहित गांव वाले झूमने लगे। जिपं सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि सुबह सात बजे जिले का जिलाधिकारी एक गांव की समस्या को सुन लेता है, यह एक मिसाल है। मर्तोलिया ने कहा कि हम डीएम का दिल से आभार जताते है।

उत्तरकाशी के हर्षिल-छितकुल लम्खागा ट्रेक के पास से सात पर्यटकों के शव मिले, दो अभी भी लापता, तलाश जारी

0

उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड़ के हर्षिल उत्तरकाशी में एक ट्रेकिंग दल के लापता होने की खबर के बाद रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया, हर्षिल से छितकुल हिमाचल के ट्रेक से लापता पर्यटकों में से सात पर्यटकों को शव मिल गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी दो पर्यटक लापता चल रहे हैं, जबकि एक घायल पर्यटक का हर्षिल और एक पर्यटक का जिला अस्पताल उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है। 9 बिहार रेजीमेंट के कर्नल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पर्यटकों की खोज के कार्य में वायुसेना और रेस्क्यू टीम युद्धस्तर से जुटी है। रेस्क्यू टीम ने पर्यटकों के शवों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला है। शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल व अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल मोरी सांकरी की एक ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से 11 अक्तूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था। इस दल में तीन कुकिंग स्टाफ और छह पोर्टर भी शामिल थे। पोर्टर पर्यटकों का सामान छोड़कर 18 अक्तूबर को छितकुल पहुंचे थे। जिसके बाद से ये लापता थे। इनकी खोजबीन में गई टीम को गुरुवार को मौके पर पांच लोगों के शव दिखे थे। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को भी अभियान चलाया और वहां से सात शवों को बरामद किया।

लापता लोगों की पहचान दिल्ली की अनीता रावत (38), पश्चिम बंगाल के मिथुन दारी (31), तन्मय तिवारी (30), विकास मकल (33), सौरभ घोष (34), सावियन दास (28), रिचर्ड मंडल (30), सुकेन मांझी (43) के रूप में हुई थी। खाना पकाने वाले कर्मचारियों की पहचान देवेंद्र (37), ज्ञानचंद्र (33) और उपेंद्र (32) के रूप में हुई है और यह तीनों उत्तरकाशी के पुरोला के रहने वाले हैं।

कर्मकार बोर्ड पंजीकरण में फर्जीवाड़े का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप

0

देहरादून, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उत्तराखंड भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव से मिला। नेहरू कॉलोनी स्थित कार्यालय में उन्हें ज्ञापन सौंपकर कर्मकार बोर्ड की कार्यप्रणाली में सुधार लाने का अनुरोध किया।

देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल कर्मकार बोर्ड सचिव से मिला। सचिव को सौंपे ज्ञापन में शर्मा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने फर्जी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन कराए हैं। देहरादून में रजिस्ट्रेशनों की जांच कराने की मांग करते हुए जरूरतमंदों को इसका लाभ देने की मांग उठाई। आरोप लगाया कि फर्जीवाड़े से वास्तविक श्रमिकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह वास्तविक मजदूरों के साथ धोखा है। बोर्ड मे आपसी झगड़ों के चलते पिछले एक वर्ष से काम ठप पड़े हैं।

मजदूरों को सामान का वितरण नहीं हो पा रहा। ट्रेनिंग कार्यक्रमों को भी अभी तक शुरू नहीं किया गया है। अनुदान का भी अता-पता नहीं है, पूर्व विधायक राजकुमार नें कहा कि कांग्रेस सरकार में श्रमिक कार्ड की सुविधा शुरू की गई थी। इसमें कई योजनाओं का लाभ दिया जाता था। यह सुविधाएं बंद हैं। उन्होंने कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड की कार्यप्रणाली को सुधार किया जाए, अन्यथा कांग्रेस को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश सचिव शांति रावत, पार्षद अमित भंडारी, प्रदेश सचिव सोम वाल्मीकि, प्रदेश सचिव सुनीत राठौर, विजय कुमार गुप्ता, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।