Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 117

उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण गठन पर तत्काल हो कार्यवाही:  महाराज

0

देहरादून(आरएनएस)। पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए पर्यटन मंत्री ने बुधवार को उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन को कार्यवाही के निर्देश दिए। कहा कि जल्द प्रक्रिया को पूरा किया जाए। ताकि अगले साल चार धाम यात्रा को और बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके। पर्यटन विकास परिषद में हुई समीक्षा बैठक में महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा समेत अन्य धामों और प्रमुख पर्यटन स्थलों में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने को यात्रा विकास प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है। इससे व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी। महाराज ने कहा कि रुद्रप्रयाग स्थित दूरस्थ गांव ब्यूंखी को पर्यटन ग्राम बनाने के अलावा नाथ सर्किट, पांडव सर्किट, विवेकानंद सर्किट और रविंद्र नाथ टैगोर सर्किट बनाने की कार्यवाही भी शुरू की जाए। महाराज ने जीएमवीएन और केएमवीएन के एकीकरण की प्रक्रिया को भी तेज किए जाने के निर्देश दिए। जल्द विधिवत प्रस्ताव तैयार कर एकीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
महाराज ने निर्देश दिए कि टनकपुर होते हुए जनकपुर नेपाल के लिए रघुनाथ जी की यात्रा और पशुपतिनाथ से त्रियुगीनारायण तक शंकर जी की बारात के आयोजन को संस्कृति विभाग के साथ मिलकर तैयारियां की जाएं। कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सद्भाव बढ़ाने के साथ-साथ भारत नेपाल संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
कहा कि विदेश भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर यात्रा के दौरान नगद धनराशि देने का प्रावधान नहीं है, इसलिए विदेश भ्रमण के दौरान ट्रैवल कार्ड के प्राविधान होना चाहिए। कहा कि कालीमठ मंदिर की सीढ़ियां काफी खड़ी हैं। इससे वहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सीढ़ी के स्टेप को छोटा करने के साथ साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों को मंदिर तक जाने के लिए व्हील चेयर ले जाने के लिए भी व्यवस्था की जाए। बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर सचिव अभिषेक रोहेला, पूजा गर्ब्याल, संतोष गंगवार मौजूद रहे।
एएसआई से मांगी जाएगी छूट
महाराज ने रुद्रप्रयाग स्थित प्राचीन मनणामाई मंदिर के स्थलीय विकास के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एसआई) संरक्षित मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत के नियमों में शिथिलता बरतने को केंद्र सरकार से बात की जाएगी। एएसआई के कड़े प्रावधानों के चलते संरक्षित मंदिरों की 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर पाबंदी है। इस कारण पौराणिक मंदिरों का स्थलीय विकास, जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है।

तीन नाबालिग घर से लापता, गुमशुदगी दर्ज

0

हल्द्वानी(आरएनएस)।  हल्द्वानी शहर के अलग-अलग इलाके से तीन नाबालिग घर से लापता हो गए हैं। तीनों की संबंधित थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। वनभूलपुरा निवासी कम्मो देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी नेहा 19 नवंबर से लापता है। स्कूल जाने के बाद उनकी बेटी घर पर आकर फिर कहीं चली गई। अब तक वापस नहीं लौटी। इसके अलावा रामपुर रोड निवासी आशीष सुमन ने बताया कि उनका 12वीं में पढ़ने वाला बेटा आशिंत्य सुमन 18 नवंबर से गायब है। पुलिस को खोजबीन के लिए तहरीर दी है। वहीं कोतवाली क्षेत्र के नीलियम कॉलोनी निवासी सुनीता भट्ट ने बताया कि उनका बेटा हार्दिक भट्ट जिसकी उम्र 17 वर्ष है, वह 13 नवंबर से लापता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी नितिन नाम के लड़के से बात हुई, जिसने हार्दिक के उसके पास होने की बात कही, लेकिन वह अब फोन नहीं उठा रहा। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाशी की जा रही है। शीघ्र लापता छात्रों को बरामद कर लिया जाएगा।

दूल्हे के पिता से रुपये छीनने वाले बदमाशों पर मुकदमा

0

रुड़की(आरएनएस)। अमित त्यागी निवासी रोहना खुर्द मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 नवंबर की देर शाम को वह अपने पुत्र की बारात लेकर दिल्ली रोड स्थित गोदावरी होटल में पहुंचे थे। रात करीब 10:15 बजे वह होटल से बाहर निकले तो बाइक पर आए तो बदमाशों ने उनके हाथ में टंगा बैग छीन लिया था। उसमें करीब एक लाख 80 हजार रुपये नकद रखे थे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटो तक कांबिंग की थी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही। घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं।

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में 53526 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, कुल 57.64 फीसदी मतदान।

0

“90875 मतदाताओं में से कुल 53526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
44919 पुरुष मतदाताओं में से कुल 25197 व 45956 महिला मतदाताओं में से कुल 28329 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया”

 

रुद्रप्रयाग(देवेंन्द्र चमोली)- 07-केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव 57.64 फीसदी मतदान के साथ शान्ति पूर्वक संपन्न हुआ। निर्वाचन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सायं 6 बजे तक कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शान्ति पूर्वक संपन्न हुए मतदान के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों-कार्मिकों को बधाई दी है। साथ ही सभी मतदाताओं का मतदान में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने के लिये आभार व्यक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विधान सभा उप निर्वाचन के मतदान के बाद बताया कि 07-केदारनाथ उप निर्वाचन में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि विधान सभा उप निर्वाचन में इस बार कुल 90 हजार, 875 मतदाता थे जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज हुए मतदान में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिसमें 28 हजार 329 महिला मतदाता तथा 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
उन्होंने बताया कि विधान सभा के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन हेतु मतदेय स्थलों हेतु तैनात अधिकतर पोलिंग पार्टियां आज वापस आना शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति के बाद 07 पोलिंग पार्टियां कल प्रातः लगभग 9-10 बजे तक अगस्त्यमुनि मतगणना केंद्र में पहुंच जाएंगी।

मुख्यमंत्री धामी ने किया दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग

0

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जनरेशन इंडिया और उत्तराखण्ड सरकार के बीच एमओयू भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉन्क्लेव हमारे युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। यह कॉन्क्लेव युवाओं को उनकी क्षमता के अनुरूप सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित भी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को दुगना करने के लक्ष्य को लेकर सरकार कार्य कर रही है। दो साल में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 1.3 गुना वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किये गये हैं।   राज्य में विभिन्न क्षेत्रों के लिए 30 नई नीतियां बनाई हैं। उत्तराखण्ड राज्य  के युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। राज्य में एक साल में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय भी तेजी से बढ़ी है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास के लक्ष्यों की रैकिंग में राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में हम राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने के साथ-साथ कौशल विकास और रोजगार सृजन में भी उल्लेखनीय कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है, जहां 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है। यदि इस ऊर्जा को सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, तो हमारा देश न केवल एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा, बल्कि एक सशक्त और समृद्ध समाज की नींव भी रख सकेगा। यही कारण है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में ही स्किल इंडिया अभियान की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हमारे युवाओं को उनकी रुचि और क्षमताओं के अनुसार उत्कृष्ट और व्यावसायिक रूप से उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान करना था। यह अभियान न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ा रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन और सहयोग से हमारी सरकार भी राज्य में युवा शक्ति को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ इस संबंध में निरंतर कार्य कर रही है। कौशल विकास को राज्य के प्रमुख एजेंडे में शामिल करते हुए कई योजनाओं और नीतियों को लागू किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हजारों युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का रोजगार परिदृश्य तेज़ी से बदल रहा है, तकनीकी नवाचार और वैश्विक परिवर्तन के कारण रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। इसके लिए हमें अपने युवाओं को “फ्यूचर-रेडी“ बनाना होगा। इस दिशा में युवाओं को “डिमांड बेस्ड स्किल ट्रेनिंग“ देने के लिए विभिन्न उद्योगों और कॉरपोरेट संस्थानों के साथ समझौते किए गये हैं। राज्य के 13 आई.टी.आई. संस्थानों में दीर्घकालिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ 20 अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहे हैं। साथ ही, आई.टी.आई. काशीपुर में इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में एक “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस“ स्थापित किया गया है। फिलिप्स के सहयोग से आई.टी.आई. हरिद्वार में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए एक “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस“ स्थापित किया गया है। अशोक लेलैंड कंपनी के साथ भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अशोक लेलैंड प्रत्येक वर्ष हमारे एक हजार युवाओं को अपने प्लांट में इंटर्नशिप और रोजगार प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा विदेशी प्लेसमेंट नीति के तहत राज्य के युवाओं को विदेशी भाषाओं सहित विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि हमारे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें और बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। इसके पहले चरण में 23 युवाओं को जापान भेजा है। 25 युवाओं को जर्मनी और ब्रिटेन में नर्सिंग क्षेत्र हेतु भेजने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कॉन्क्लेव में विभिन्न सत्रों के माध्यम से राज्य के प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर्स, जैसे आयुष, वेलनेस, पर्यटन, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण, वन आधारित आजीविका, डिजिटल मार्केटिंग, ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था, अक्षय ऊर्जा आदि पर चर्चा से जो विचार और सुझाव प्राप्त होंगे। वे राज्य में युवाओं के कौशल विकास के लिए तैयार की जाने वाली नीतियों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होंगे।
कौशल विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं के कौशल विकास की दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। औद्योगिक संस्थानों की मांग के अनुसार युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। युवाओं और महिलाओं के कौशल विकास के लिए लघु अवधि के कोर्स भी नियमित कराये जा रहे हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवस्थापना परिषद श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, उपाध्यक्ष सेतु आयोग श्री राजशेखर जोशी,  प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, नीति आयोग में राज्य से नोडल अधिकारी श्रीमती सोनिया पंत, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो. सुरेखा डंगवाल, अपर सचिव श्री विजय जोगदण्डे, एसीईओ सीपीपीजीजी डॉ. मनोज पंत, अपर सचिव श्री मनमोहन मैनाली उपस्थित थे।

गुरुपर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन

0

चमोली, मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आगाज फैडरेशन द्वारा बंड क्षेत्र दशोली चमोली के किरुली गाँव के प्राथमिक विद्यालय में गुरू पर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन किया, कार्यक्रम में 30 स्कूली बच्चों ने भाग लिया l
आगाज के कार्यक्रम संयोजक जयदीप किशोर ने बताया की, इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 के दिवाकर कुमार ने प्रथम स्थान, कुमारी दीपशिखा द्वितीय स्थान, कुमारी आदिक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि कुमारी श्रृष्टि और मास्टर सूर्या को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया l
निर्णायक मंडल में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा गुसाईं, श्रीमती मंजू बिष्ट, श्रीमती मालती नेगी सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल, किरुली, रूरल फोक टेल्स के संस्थापक एवं वरिष्ठ पेंटर दीप डोभाल और भूपेंद्र कुमार शामिल रहे, कुल 30 प्रविष्ठियों में से कुल 5 को चयनित किया गया l इस कार्यक्रम में सभी 30 विद्यार्थियों को नोट बुक, पेन्सिल आदि भी वितरित की गयी और अंत में बच्चों को चॉकलेट भी बांटी गयी l
मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमन प्रीत कौर ने बताया कि यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा और अन्य स्कूलों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन जारी रहेगा l

भाजपा को नगर निगम देहरादून के 15 साल के भ्रष्टाचार का देना होगा हिसाब : अभिनव थापर

0

देहरादून, महानगर कांग्रेस ने भाजपा के ’15 साल, देहरादून नगर निगम में भ्रष्टाचार’ के खिलाफ” नगर निगम घेराव किया, जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में सम्मलित हुए। प्रदर्शन में उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा , पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, नवीन जोशी, सूर्यकांत धस्माना व अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने किया।
कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा की धामी सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है और केदारनाथ में भी जनता जीतने वाली है और भाजपा हारने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा का 1 साल से अधिक समय से निकाय चुनाव न कराना भी उनकी हार के डर को साफ दर्शाता है ।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि भाजपा को नगर निगम देहरादून के 15 साल के भ्रष्टाचार का हिसाब देना होगा । देहरादून में 1537 करोड़ के स्मार्ट सिटी भ्रष्टाचार से लेकर 15 साल में नगर निगम देहरादून की हर मोर्चे पर विफलता को लेकर देहरादून की जनता त्रस्त है अतः जनता के मुद्दों पर हमारा जनसंघर्ष जारी रहेगा !
कांग्रेस के प्रदर्शन सैकड़ों कार्यकताओं ने ” भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल ! ” की तख्ती लेकर नगर निगम में भाजपा के 15 साल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने नगर निगम देहरादून के वार्डों में क्षेत्रीय वासियों के साथ ” भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल ! ” अभियान चलाया हुआ है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में देहरादून युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी , मसूरी विधानसभा अध्यक्ष अंकित थापा , अभिषेक मेहता, अनिमेष, आयुष शर्मा, साहिल, कृष्णा मारवाह, राजा सोनकर, दीपक धीमान व कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

शराब व्यवसायी को किया जिले से बाहर, रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही

0

रुद्रप्रयाग- कल 20 नवम्बर 2024 को 07-केदारनाथ विधानसभा उप-चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस पूरी तरह से तैयार है। चुनाव नियम के अनुशार जो भी व्यक्ति इस विधानसभा क्षेत्र का मतदाता नहीं है वो 48 घंटे पहले क्षेत्र से बाहर होना चाहिए। इस सम्बन्ध में गत दिवस हुई ब्रीफिंग के दौरान एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल सहित सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखे जाने तथा किसी भी प्रकार से मतदान को प्रभावित करने वाले कारकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में आज थाना अगस्त्यमुनि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसके द्वारा प्रचलित आदर्श आचार संहिता अवधि में अपने कमरे पर शराब बेची जा रही है तथा यह व्यक्ति जनपद का निवासी भी नहीं है।
इस सूचना का थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान ने अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों के स्तर से सत्यापन करवाते हुए पाया कि अनूप कुमार शर्मा पुत्र श्री सत्य प्रकाश शर्मा निवासी भोगपुर, थाना रानी पोखरी, ऋषिकेश, जिला देहरादून जो कि वर्तमान समय में अगस्त्यमुनि स्थित शराब की दुकान का व्यवसायी है तथा इस जनपद की 07-केदारनाथ विधानसभा का मतदाता (वोटर) भी नहीं है। उक्त व्यक्ति को अगस्त्यमुनि थाने पर लाकर उसका उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए मतदान अवधि तक के लिए जनपद सीमा से बाहर भेज दिया गया है।
जनपद पुलिस की सभी से अपील है कि जनपद के 07-केदारनाथ विधानसभा में आगामी 20 नवम्बर को मतदान होना है, ऐसे बाहरी जनपदों के व्यक्ति या व्यवसायी जो कि 07-केदारनाथ विधानसभा में रह रहे हैं, जनपद सीमा से बाहर चले जायें। किसी भी व्यक्ति जिसके द्वारा उप-चुनाव को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास किया जायेगा, जनपद पुलिस के स्तर से सम्बन्धित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उपचुनाव में कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति की हवा निकालेगी जनता

0

रुद्रप्रयाग- श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव में कांग्रेस का पूरा चुनाव अभियान नकारात्मक मुद्दों पर केंद्रित रहा है। जबकि भाजपा केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच गई है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव में केदारनाथ की जनता हिंदू विरोधी कांग्रेस को नकार देगी।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में अजेंद्र अजय ने कहा कि उप चुनाव के दौरान कांग्रेस ने तमाम नकारात्मक मुद्दे उठा कर जनता को भ्रमित करने का कुप्रयास किया और दुष्प्रचार का अभियान संचालित किया। मगर केदारनाथ क्षेत्र की जनता राजनीतिक रूप से परिपक्व है। वह कांग्रेस नेताओं के दुष्प्रचार अभियान को भली-भांति समझती है। चुनाव में जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति की हवा निकाल देगी।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने जिन ऊल- जुलूल बातों को चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश की, वो मुद्दे आम जनता के बीच चर्चा में बिलकुल भी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जनता भली – भांति जानती है कि केदारनाथ आपदा के पश्चात बुरी तरह से तहस- नहस केदार पुरी का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में हो रहा है।
अजेंद्र ने आरोप लगाया कि जो हरीश रावत आज चुनाव में वोट हासिल करने के लिए तमाम झूठ बोल रहे हैं, उनकी वास्तविकता केदारनाथ की जनता जानती है। आपदा के समय हरीश रावत के मुख्यमंत्रित्व काल में पुनर्निर्माण व पुनर्स्थापना के लिए आयी धनराशि की किस प्रकार बन्दरबाँट हुई, ये केदारनाथ की जनता भूली नहीं है।
उन्होंने कहा कि रावत के मुख्यमंत्रित्व काल में एक तरफ जनता आपदा से कराह रही थी, तो दूसरी तरफ वे आपदा के पैंसो से केदारनाथ में कैलाश खेर को नचा रहे थे। रातों रात पंजीकृत की गई मनोज रावत की संस्था को “हिटो केदार” अभियान के नाम पर लाखों रुपये की धनराशि दे दी गई।
उन्होंने कहा कि आपदा के समय में लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले कांग्रेस नेता आज केदारनाथ धाम को लेकर कई तरह के भ्रामक अभियान चला रहे हैं। कांग्रेसी अपने को हिंदू हितों के रक्षक होने का ढोंग कर रहे हैं। मगर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस के चरित्र को सभी समझते हैं।

सरकार के विकास कार्यों के बदौलत जनता देगी बंपर वोट: आशा

0

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा कि जनता विकास कार्यों को लेकर वोट देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता केदारनाथ विस का विकास है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का जो समर्थन मिला, वह उन्हें बंपर मतों से जीत दिलाएगा।
मंगलवार को घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के उपरांत भाजपा प्रत्याशी ने कहा ने बीते 9 जुलाई को विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ विस विधायक विहीन हो गई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक अ​भिभावक के तौर पर स्वयं को यहां का विधायक मानते हुए क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कहा कि उन्होंने बीते चार माह में विस में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जनता से संवाद करते हुए 700 करोड़ से अ​धिक लागत की विकास योजनाओं की घोषणा की है, जिसमें कई के शासनादेश भी जारी हो चुके हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृ​ष्टि के बाद प्रदेश सरकार ने त्वरित रेस्क्यू कर हजारों लोगों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा को भव्य व सुव्य​स्थित बनाने के लिए सरकार अभी से कार्ययोजना बनाने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ से जुड़े एक-एक व्य​क्ति को रोजगार से ​जोड़ने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा में टेंट व अन्य कारोबार करने वाले व्यवसायियों के लिए अलग से कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिससे उन्हें प्रतिवर्ष कारोबार के लिए आवेदन की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन है और केदारनाथ मंदिर पर राजनीति कर रही है। कांग्रस के पास केदारनाथ विस के विकास का कोई रोडमैप नहीं है।