रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। जखोली क्षेत्र में गुलदार के आतंक की घटना लगातार बढ़ रही है। गुलदार की आवाजाही से क्षेत्रीय लोग दहशत में है। बीते दिन जखोली ब्लॉक के देवल गांव में शाम को गुलदार ने पालतु पशु को निवाला बना दिया। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने वन विभाग को इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। वहीं डीएफओ रुद्रप्रयाग अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
एमडीडीए की एचआईजी आवासीय परियोजना में बुकिंग का शानदार प्रदर्शन
देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की हाई-इंकम ग्रुप (एचआईजी) आवासीय परियोजना, जो आइएसबीटी के निकट स्थित है, ने तेज निर्माण और प्रभावी योजना के चलते बुकिंग में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
बंशीधर तिवारी द्वारा एमडीडीए उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद इस परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी आई है। अब तक इस परियोजना के तहत बनाए गए 3 बीएचके एचआईजी आवासों में से *338 यूनिट्स में से 240 यूनिट्स* बुक हो चुके हैं। शेष *98 यूनिट्स* के जल्द बुक हो जाने की उम्मीद है।
इस सफलता के लिए एमडीडीए प्रशासन की योजनाबद्ध रणनीति और पारदर्शिता को प्रमुख कारण माना जा रहा है। इस परियोजना ने अपने आधुनिक डिजाइन, बेहतर लोकेशन और सभी आवश्यक सुविधाओं के कारण ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया, “यह परियोजना न केवल देहरादून में रहवासियों को एक आधुनिक और सुविधाजनक जीवन का अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।”
एमडीडीए की यह पहल उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीयता की मिसाल प्रस्तुत करती है। जो लोग अपने सपनों का घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है।
दून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 01 दिसंबर से
देहरादून(आरएनएस)। युवा कल्याण विभाग की ओर से देहरादून में 01 दिसंबर से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में करीब 12 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। देहरादून में विभिन्न खेल मैदानों पर प्रतियोगिताएं होंगी। युवा कल्याण विभाग की ओर से गुरुवार को इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं। विभाग के संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल ने बताया कि 01 से 03 दिसंबर तक अंडर-20 बालिका फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हैंडबॉल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वॉलीबॉल, योगासन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस की प्रतियोगिता होनी हैं। 05 से 07 दिसंबर तक अंडर- 20 बालक फुटवाल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हैंडबाल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वॉलीबाल, योगासन, बाक्सिंग, टेबल टेनिस। 05 से 07 दिसम्बर तक अंडर-20 बालक फुटबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हेंडबॉल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वालीबाल, योगासन, बाक्सिंग, टेबल टेनिस। 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक अंडर-17 और अंडर 20 बालक के बास्केटबाल, कबड्डी, जूडो, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, कराटे। 17 से 19 दिसंबर तक अंडर- 17 बालक के फुटबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हेंडवाल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वॉलीबाल, योगासन, बाक्सिंग, टेबल टेनिस। 21 से 23 दिसंबर तक अंडर-17 और अंडर-20 बालिका के बास्केटबाल, कबड्डी, जूडो ताइक्वांडो, बैडमिंटन, कराटे। 25 से 27 दिसंबर तक अंडर-17 बालिका के फुटबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हेंडवाल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वॉलीबाल, योगासन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस। 29 से 31 दिसंबर तक अंडर-14 बालक वर्ग के एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, फुटबाल, हॉकी, हेंडबॉल, मलखंभ, खो-खो, वालीबाल, मुर्गा झपट, योगासन, बाक्सिंग। 02 से 04 जनवरी तक अंडर-14 बालिका के एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, फुटवाल, हॉकी, हेंडबाल, मलखंभ, खो-खो, वालीबाल, मुर्गा झपट, योगासन, बाक्सिंग, 06 से 08 जनवरी से अंडर-14 बालक के जूडो, बैडमिंटन, कराटे, ताइक्वांडो, बॉस्केटबॉल, कबड्डी और अंडर-23 बालक के एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन। 10 से 12 जनवरी तक अंडर 14, अंडर 23 वर्ग के जूडो, बैडमिंटन, कराटे, ताइक्वांडो, बास्केटबाल, कबड्डी, अंडर-23 बालिका वर्ग के एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन। 14 से 15 जनवरी तक दिव्यांगजन (14 से 23 वर्ष) बालक-बालिका के एथलेटिक्स और बडमिंटन के मुकाबले होने हैं।
उक्रांद ने उठाई त्रिवेंद्र पंवार की हादसे में मौत की सीबीआई जांच की मांग
हल्द्वानी, उत्तराखंड़ क्रांति दल ने दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की हादसे में हुई मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग उठा दी है।
इसके लिए यूकेडी के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एसडीएम हल्द्वानी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया है। उनका कहना है कि इस हादसे की सीबीआई जांच होनी आवश्यक है। ताकि पंवार की मौत के बाद हादसे पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब ढूंढे जा सकें।उनका कहना है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया था। इतनी चौड़ी सड़क पर हादसे से कई सवाल उठ रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि मामले की सीबीआई जांच के बाद ही प्रकरण की सच्चाई सामने आ सकती है।
ज्ञापन सौंपने वालों में यूकेडी के केन्द्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, नगर अध्यक्ष हरीश जोशी, कुमाऊं मण्डल प्रभारी भुवन जोशी, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष रवि वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष कार्यकारी प्रताप चौहान, एडवोकेट मोहन कांडपाल, हरीश पाण्डे, गोविंद सिंह गस्याल, सुरेश जोशी, सुभाष तिवारी, करन जोशी व उत्तम बिष्ट आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वयं को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार
हल्द्वानी, स्वयं को गैंगस्टर नीरज बवाना को चेला बता कर गांव में दहशत फैलाने में लगे एक युवक को बेतालघाट पुलिस ने पकड़ कर उसके सही ठिकाने यानी हवालात की हवा खिलवा दी है। उसके हवाले से 315 बोर का एक गैर लाइसेंस तमंचा भी बरामद किया गया है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बेतालघाट थाना प्रभारी अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है, जो खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर गांव में दहशत फैला रहा था।
पुलिस के अनुसार पिछले दो दिनों से बेतालघाट पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ग्राम धनियाकोट में दिल्ली से लौटकर आया एक युवक गाँव वालों को धमकाने का काम कर रहा है। वह स्वयं को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बता रहा है। इसके अलावा वह नशे की हालत में भी अपने पड़ोसियों से झगड़ा और उन्हें गैंगस्टर का चेला बता कर धमकी दे रहा था। युवक के डर के कारण कोई भी पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।
एसएसपी मीणा के निर्देश पर थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद युवक की पहचान पुख्ता की और 27 नवंबर को उसे घिरोली पुल के पास चैंकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके हवाले से 315 बोर का एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक 29 वर्षीय दीपक सिंह जलाल ने बताया कि वह दिल्ली में खाना बनाने का काम करता था। नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
वहां उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था। उसने अपने गांव लौटकर गेंगस्टर के नाम से दहशत फैलाने और लोगों से वसूली करने एवं छोटी मोटी चोरियां करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अवैध तमंचा रखा और गांव में खुद को गैंगस्टर का चेला बताने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे उसके असली ठिकाने पहुंचा ही दिया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद, एसआई हरि राम, हवलदार नवीन पाण्डेय, व कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल थे।
उत्तराखंड में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान को भारी समर्थन
•केंद्र सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के समर्थन में ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ (जेआरसी) एलायंस के कार्यक्रमों में उत्तराखंड में हजारों लोग हुए शामिल
• पूरे राज्य में निकाले गए पैदल मार्च में बड़ी तादाद में शामिल बाल विवाह पीड़ितों, पुलिस अफसरों, शिक्षकों, अभिभावकों व पंचायत प्रतिनिधियों ने ली बाल विवाह की रोकथाम की शपथ
•’जेआरसी’ एलायंस पूरे देश में बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों का गठबंधन है
•एलायंस ने 2023 से अब तक पूरे देश में 2,50,000 से भी ज्यादा बाल विवाह रुकवाए हैं
देहरादून। केंद्र सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के आह्वान पर उत्तराखंड के बाजारों, स्कूलों, गांवों और कस्बों में हजारों लोग ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे और ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ (जेआरसी) एलायंस के जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होकर इसका समर्थन किया। राज्य के तीन जिलों के 250 गांवों में लोगों ने जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया और बाल विवाह के खिलाफ मशाल जुलूस निकाले एवं रैलियां की। एक सामाजिक उद्देश्य के लिए एकजुटता के अभूतपूर्व प्रदर्शन मेंपुलिस स्टेशनों, अदालतों, पंचायत सदस्यों, धार्मिक नेताओं, स्कूली बच्चों, शिक्षकों, धर्मगुरुओं, हलवाइयों और बाल विवाह पीड़ितों ने इस बुराई को समाप्त करने और कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना देने की शपथ ली। बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए 250 से भी अधिक गैरसरकारी संगठनों का गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ एलायंस बाल विवाह के खात्मे के लिए उत्तराखंड के तीनजिलों में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ काम कर रहा है। ‘जेआरसी’ एलायंस ने कानूनी हस्तक्षेपों और परिजनों को समझा बुझा कर अब तक देश में 2,50,000 से अधिक बाल विवाह रोके हैं।
इस दौरान पूरे राज्य में हुए कार्यक्रम प्रतिज्ञाओं से गूंज उठे, “मैं बाल विवाह के खिलाफ हरसंभव प्रयास करने की शपथ लेता हूं। मैं यह सुनिश्चित करने की शपथ लेता हूं कि मेरे परिवार, पड़ोस या समुदाय में कोई बाल विवाह नहीं होगा। मैं बाल विवाह के किसी भी प्रयास की रिपोर्ट पंचायत और सरकारी अधिकारियों को करने की प्रतिज्ञा करता हूं।”
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (एनएचएफएस 2019-21) के आंकड़ों के अनुसार देश में 18 से 24 आयु वर्ग की 23.3 प्रतिशत लड़कियों का बाल विवाह हो जाता है जबकि उत्तराखंड में यह आंकड़ा 9.8 प्रतिशत है। बाल विवाह की पीड़ित बच्ची का पूरा जीवन दासता में गुजरता है और उसके लिए स्वतंत्रता के सभी दरवाजे बंद हो जाते हैं। साथ ही, बाल विवाह महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी नहीं होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है।
इस राष्ट्रव्यापी अभियान की सराहना करते हुए ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ (जेआरसी) एलायंस के संस्थापक भुवन ऋभु ने देश से बाल विवाह के खात्मे के लिए शुरू किए गए इस अभियान को पूर्ण समर्थन देते हुए सरकार के प्रयासों में हरसंभव सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा, “करोड़ों माताओं और बच्चियों की पीड़ा और विषम परिस्थितियों से जूझने के उनके जीवट के साथ ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ एलायंस के हमारे 250 से भी ज्यादा संगठनों के सहकर्मियों के अनथक देशव्यापी प्रयासों से आज हम इस ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचे हैं। आज आगे बढ़ते हुए हम राज्य की सरकार से उम्मीद करते हैं कि सभी हितधारकों के साथ साझेदारियों का लाभ उठाते हुए बचाव, सुरक्षा और अभियोजन की एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देगी जो लोगों के व्यवहार में स्थायी बदलाव लाने में सहायक होगा।”
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 27 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत करते हुए देश के नागरिकों से बाल विवाह के खात्मे के प्रयासों में सहभागिता का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने देशभर की पंचायतों व स्कूलों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शपथ लेने वालों की संख्या 25 करोड़ तक पहुंच जाएगी।
आगामी महीनों में इस अभियान को उत्तराखंड के एक-एक जिले, ब्लॉक और गांव तक पहुंचाने के लिए जेआरसी के सदस्य सरकार के साथ निकटता से कार्य करेंगे। गठबंधन को विश्वास है कि यह अभियान जमीनी स्तर पर ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर बाल विवाह के खिलाफ प्रयासों को और गति देगा तथा समाज के सभी हितधारकों के सहयोग से जनता को जागरूक कर इस अपराध के खात्मे में सहायक होगा।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के छात्रों ने आनंद वन, में शैक्षिक भ्रमण पर आनंद लिया
देहरादून पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के छात्रों ने आज आनंदवन, देहरादून में शैक्षिक भ्रमण पर जाने का आनंद लिया। यह भ्रमण छात्रों को प्रकृति के करीब लाने और उन्हें पर्यावरण के महत्व के बारे में जानने का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था।
भ्रमण के दौरान, छात्रों ने आनंदवन के विभिन्न आकर्षणों का अन्वेषण किया, जिनमें वनस्पति उद्यान, जीव-जन्तु पार्क और पिकनिक स्थल शामिल हैं। उन्होंने प्रकृति के बारे में जानने और उसका आनंद लेने का अवसर भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बसंती खम्पा ने कहा, ” यह शैक्षिक भ्रमण न केवल हमें प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह हमें पर्यावरण के महत्व और उसके संरक्षण के बारे में भी जानने का अवसर प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि यह भ्रमण हमारे छात्र छात्राओं को जीवन भर याद रहेगा।”
इस भ्रमण में विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया और छात्रों का मार्गदर्शन किया। भ्रमण का आयोजन विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों के अंतर्गत किया गया था।
ऑल इंडिया नाहन फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब दून वैली के नाम
देहरादून, मदनपाल सोलंकी मेमोरियल अखिल भारतीय आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का खिताब दूनवैली के नाम रहा ! हिमाचल प्रदेश के नाहन में 21 से 25 नवम्बर तक खेली गई इस प्रतियोगिता के क़वाटर फाइनल में दूनवैली का मुकाबला अम्बाला फुटबाल क्लब के साथ हुआ , संघर्ष पूर्ण मैच में मुख्य समय तक मुकाबला 1-1ड्रा रहने पर पेनाल्टी शूट आउट के सहारे दूनवैली ने अंबाला को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ! सेमीफाइनल में उसका मुकाबला नाहन 11 हिमाचल के साथ हुआ और यह मुकाबला भी दूनवैली ने ट्राइब्रेकर के सहारे जीत कर फाइनल में प्रवेश किया !
फाइनल में दूनवैली का मुकाबला जालंधर फुटबॉल क्लब के साथ हुआ , इस मुकाबले में देहरादून की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शून्य से खिताब अपने नाम किया , दूनवैली की ओर से अमन रावत और विपुल थापा ने गोल कर खिताब टीम के नाम किया !
इससे पहले दूनवैली ने देहरादून में आयोजित कर्नल आर सी शर्मा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता जीती थी ! एक सप्ताह के दौरान टीम को मिली इस दोहरी सफलता पर टीम के कोच लक्की एवं मैनेजर सतेंद्र भंडारी सहित वरिष्ट खिलाड़ी राजेन्द्र असवाल,जयदीप सकलानी,मातवर असवाल, कमलनयन, बृजेन्द्र राना, उमेश असवाल, बीरेंद्र। बोरा,रमेश राणा,आनंद जोशी डी एम लखेड़ा, रोहित डोंडियाल सहित अन्य खिलाड़ियों ने टीम को बधाई देते हुए इस उपलब्धि पर प्रश्नत्ता व्यक्त की
नगर निगम हरिद्वार में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से मचा हडकंप
हरिद्वार ( कुलभूषण ) जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम कार्यालय में छापेमारी की। नगर निगम कार्यालय में पूर्वाहन 10ः10 बजे की गई छापेमारी के दौरान 73 कार्मिक अनुपस्थित मिले।जिलाधिकारी ने छापेमारी के दौरान अनुपस्थित मिले सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सूचना का अधिकार से सम्बंधित पटल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि रजिस्टर को अपडेट किया जाए और सभी प्रविष्टियां सही से अंकित की जाएं। उन्होंने विभिन्न पटलो के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि पत्रावलियों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जाए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि फील्ड कार्मिकों की कार्य प्रणाली पर भी पैनी नज़र रखी जाए। शहर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के रूटीन के कार्य किसी भी दशा में प्रभावित न हों।
जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुॅचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुॅचना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
स्वास्थ्य विभाग को मिले नए निदेशक, 04 अपर निदेशकों का हुआ निदेशक पद पर प्रमोशन
देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में एक के बाद एक चिकित्सकों की मांगों पर शासन अपनी मुहर लग रहा है। इसके साथ ही प्रमोशन का रास्ता भी साफ होता जा रहा है। उत्तराखण्ड पी०एम०एच०एस० संवर्ग के अन्तर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत 04 अपर निदेशकों का निदेशक पद पर प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन पाने वालों में डा० नर सिंह गुंजियाल, डा० केशर सिह चौहान, डा० चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी डॉ० मनोज उप्रेती शामिल हैं। सभी चिकित्सकों को 144200-218200 लेवल-15 का वेतनमान मिलेगा।
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने प्रमोशन पाकर निदेशक बनने वाले सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से जनहित में पूरे मनोभाव से काम करने की अपील की। उन्होंने कहा नए निदेशकों के आने से विभागीय कार्यों को गति मिलेगी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा शासन चिकित्सकों की हर न्यायोचित मांग के लिए गंभीर है और प्राथमिकता में उनका समाधान कर रहा है। हाल ही में प्रांतीय चिकित्सका संवर्ग के साथ ही दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा चिकित्सकों की अन्य मांगों पर भी प्राथमिकता के आधार पर और सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर किया जा रहा है। उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वह पूरे मनोयोग व निष्ठा के साथ कार्य करते रहें, उनकी मांगों के समाधान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।