Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 114

सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप किए जाए सभी कार्य : जिलाधिकारी

0

“राजपुर रोड में युद्ध स्तर पर डिवाइडर के निर्माण कार्य, डिवाइडर के ऊपर लगाए जाएंगे स्टील रेलिंग”

देहरादून, जनपद के जिलाधिकारी सविन बसंल ने कहा कि राजपुर रोड पर युद्ध स्तर पर डिवाइडर के निर्माण कार्य चल रहा है, सभी कार्य सडक सुरक्षा के मानकां के अनुरूप किये जाएं। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुधारीकरण, स्पीड ब्रेकर एवं जेबरा क्रॉसिंग, डिवाइडर का कार्य तेजी से गतिमान है। जिलाधिकारी स्वयं सड़क सुरक्षा कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। राजपुर रोड पर ओवर राइडिंग व सड़क क्रॉसिंग को ध्यान में रखते हुए तेजी से चल रहा है डिवाइडर के निर्माण कार्य। डिवाइडर के ऊपर स्टील का रेलिंग भी लगाए जाएंगे। डिवाइडर बनने से चालकों की मर्जी पर लगेगा ब्रेक, अनियमित, कही पर से कट करने वाले, मोड़ने वाले दुपहिया वाहन पर लगेगी लगाम। अब सड़क सुरक्षा के अनुरूप होगी सुगम सुरक्षित सफर। सड़क सुरक्षा निर्माण कार्य से दुपहिया हुडदंगियों व वाहनों की तेज चाल पर लगा ब्रेक, और लोगों को ध्वनि प्रदुषण से मिलाने लगी राहत। उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी कुमकुम जोशी एवं अधिशासी अभियंता जीतेन्द्र त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी स्वयं मौके उपस्थित होकर मानक के अनुरूप सड़क सुरक्षा कार्य को युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों चौकों पर स्पीड ब्रेकर जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का कार्य किया गया। जबकि राजपुर रोड में पुरानी जिर्णशीर्ण डिवाइड को हटाकर नई डिवाइड लगाने का कार्य योजना स्तर पर जारी है। डीएम के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के कार्यों को युद्ध स्तर पर मानक के अनुरूप पूर्ण किया जा रहा हैं।

पासिंग आउट परेड : भारतीय सेना का हिस्सा बने 456 युवा अफसर, 35 विदेशी कैडेट्स भी हुए पासआउट

0

देहरादून, आईएमए से पास आउट होेकर भारतीय सेना को आज 456 नए अफसर मिल गए हैं। इसके साथ ही मित्र देशों के भी 35 सैन्य अफसर पास आउट हुए। ऐतिहासिक चैटबुड बिल्डिंग में ड्रिल स्क्वायर पर हुई पासिंग आउट परेड की सलामी पड़ोसी देश नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली। जो मुख्य अतिथि के तौर पर प्ड। परेड में शामिल हुए।
पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए के नाम देश—विदेश की सेना को 66119 सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इसमें 2988 सैन्य अधिकारी मित्र देशों के शामिल है। आईएमए के साथ हर कैडेट्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। कड़े प्रशिक्षण के बाद आज जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं। अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में कई अधिकारी शामिल हो गए। इस लम्हे का जेंटलमैन कैडेट्स के साथ—साथ उनके परिजनों को भी बेहद इंतजार रहता है। आईएमए में परेड के दौरान जेंटलमैन कैडेट्स के परिजन भी मौजूद रहे। पासिंग आउट के लिए जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के आंखों में खुशी साफ नजर आई। सभी परियोजनाओं के चैटबुड बिल्डिंग के सामने कुर्सियां लगाई गई है। प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत, स्वार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जबकि मयंक ध्यानी को कांस्य से नवाजा गया। पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परेड के दौरान आईएमए परिसर में चप्पे चप्पे पर सेना के जवान तैनात रहे जबकि आईएमए के बाहरी परिषद क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी दून पुलिस के पास रही। आईएमए के आसपास पूरे क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया था। प्रेमनगर और घंटाघर की ओर से गुजरने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा। जब तक आईएमए पासिंग आउट परेड पूरी नहीं हुई तब तक रूट डायवर्ट रहा।

उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच ने दो बिन्दुओं को लेकर दिया धरना

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषणा के तहत शनिवार को दीनदयाल पार्क मेँ दो बिन्दुओं को लेकर धरना आयोजित किया गया जिसमें सभी मातृशक्ति व वरिष्ठजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। धरने का संचालन जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती एवं अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर पुष्पलता सिलमाणा व सुलोचना भट्ट ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से अपने छूटे हुये राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांगों को लेकर संघर्षरत हैं लेकिन माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा तत्कालीन सरकार मेँ 31-दिसम्बर 2021 के शासनादेश होने के बाद भी किसी जिले मेँ चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई जिससे राज्य आंदोलनकारियों मेँ रोष व्याप्त हैं।
पूर्व राज्य मन्त्री सुरेन्द्र कुमार व द्वारिका बिष्ट ने कहा कि हम सब लोग छूटे हुये लोगो के लियॆ लामबंद हैं सरकार व शासन प्रशासन को इसका शीघ्र निस्तारण कराना चाहियॆ।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व ललित जोशी ने कहा कि सरकार ने 10% क्षैतिज आरक्षण दिलवाए जाने मेँ हमारे लम्बे संघर्ष के बाद जो मिला भी उसमें खामियां हैं। राज्य आन्दोलन मेँ संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी व वरिष्ठ आंदोलनकारी शंकर चन्द रमोला ने कहा कि महिलाओं ने इतना संघर्ष किया लेकिन अभी भी सड़कों पर आने को मजबूर हैं अतः अब माननीय मुख्यमन्त्री से अपील की हैं कि जल्द उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर इस त्रुटि को ठीक कराया जायं औऱ सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के पक्ष मेँ आदेश जारी करें जैसा कि प्रवर समिति की पुष्टि मेँ किया गया था।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं जयदीप सकलानी ने कहा कि एक तरफ हम राज्य की रजत जयन्ती की ओर बढ़ रहें हैं तों वहीं माननीय मुख्यमन्त्री जी की 30-जून की वार्ता के बाद भी हमें छूटे हुये लोगो के चिन्हीकरण के लियॆ धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। सरकार इन दोनों बिन्दुओं का शीघ्र निस्तारण करें अन्यथा हमें पुनः सड़कों मेँ आने को विवश ना करें।
धरने के अन्त मेँ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नेगी ने जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ज्योतेन्द्र नेगी को ज्ञापन पढ़कर प्रेषित किया।
धरने मेँ मुख्यतः सलाहकार केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व राज्य मन्त्री व राज्य आन्दोलन मेँ तथ्यात्मत्नक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार , प्रदीप कुकरेती , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व अधिवक्ता अब्बल सिंह नेगी , ललित जोशी , प्रेम सिंह नेगी , मोहन खत्री , शंकर चन्द रमोला , विपिन नेगी , जबर सिंह पावेल , जयदीप सकलानी , सुरेश नेगी , पूर्व प्रधान जगदीश राणा , बलबीर सिंह नेगी , धर्मानन्द भट्ट , संतन सिंह रावत , सुरेश कुमार , देवेन्द्र नौडी़याल , नरेश नेगी , मनोज नौटियाल , संजय तिवारी , रघुवीर तोमर , हरि सिंह मेहर , विरेन्द्र सिंह रावत , सुशील चमोली , विनोद असवाल , प्रभात डण्डरियाल , विजय बलूनी , सुरेन्द्र रावत , राजा राम बुडाकोटी , नारायण सिंह नेगी , सुशील बुड़ाकोटी , क्रांति अभिषेक , संजय बलूनी , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , पुष्पलता सिलमाणा , द्वारिका बिष्ट , सुशील विरमानी , नरेन्द्र नौटियाल , नारायण सिंह नेगी , प्रताप सिंह रावत , उपेन्द्र सेमवाल , अनित जुयाल , सुशील घिल्डियाल , अमित सिंह परमार , आमोद पैन्युली , धनंजय घिल्डियाल , धर्मेन्द्र राणा , अरुणा थपलियाल , रामेश्वरी रावत , लक्ष्मी बिष्ट , अनीता रावत , मीरा गुसांई , सुनीता खंडूड़ी , कल्पना सेमवाल , सुबोधिनि भट्ट , संगीता रावत , जयन्ती बलूनी , रामेश्वरी नेगी , सरोज कण्डवाल , शान्ति कैतुरा , सुभागा फर्स्वाण , अनीता रावत , गीता नेगी , सुनीता बहुगुणा , एकादशी देवी , पुष्पा बहुगुणा , यशोदा रावत , यशोदा ममगांई , सरोजनी नौटियाल आदि।

नगर निगमों का अनंतिम आरक्षण की अधिसूचना जारी

0

देहरादून(आरएनएस)।  राज्य सरकार ने सभी 11 नगर निगमों में अनंतिम आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है। शनिवार को अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार ने यह आदेश किए हैं। देहरादून नगर निगम अनारक्षित रखा है जबकि हरिद्वार नगर निगम ओबीसी महिला और हल्द्वानी ओबीसी के लिए आरक्षित किया है। सरकार ने एक हफ्ते के भीतर आपत्तियां मांगी है। इसके बाद अंतिम आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी जाएगा।
नगर निगमों का अनंतिम आरक्षण
नगर निगम आरक्षण का वर्ग
देहरादून -अनारक्षित
ऋषिकेश -अनुसूचित जाति
हरिद्वार -ओबीसी महिला
रुड़की -महिला
कोटद्वार -अनारक्षित
श्रीनगर -अनारक्षित
रूद्रपुर -अनारक्षित
काशीपुर -अनारक्षित
हल्द्वानी -ओबीसी
पिथौरागढ़ -महिला
अल्मोड़ा -महिला

शर्मिष्ठा के काव्य संग्रह “एक हलफनामा” का दून पुस्तकालय में हुआ लोकार्पण

0

देहरादून, कवियत्री शर्मिष्ठा के काव्य संग्रह ‘एक हलफनामा’ का लोकार्पण शनिवार को दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में किया गया, लोकार्पण के पश्चात इस काव्य संग्रह पर गहन चर्चा भी की गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड़ के सुपरिचित पत्रकार, शायर एवं रचनाकार लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ‘दर्द गढ़वाली’ द्वारा की गई । उन्होंने ‘एक हलफनामा’ पर अपने विचार और टिप्पणी प्रकट करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘एक हलफनामा’ अमृता प्रीतम को समर्पित तकरीबन 70 कविताओं का एक उत्कृष्ट संग्रह है जो कि पाँच भागों में विभाजित है।
उन्होंने यह भी कहा कि कवयित्री शर्मिष्ठा कि कविताएं जहां मानवीय संवेदनओं को प्रकट करने में पूरी तरह सक्षम दिखती हैं वहीं यह कविताएं प्रकृति के प्रति उनकी नजदीकी को भी झलकाने का प्रयास करती हैं । कार्यक्रम में मौजूद चर्चाकारों मनोज बर्थवाल एवं दीपांजलि सिंह द्वारा लेखिका शर्मिष्ठा से उनके काव्य संग्रह पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कवियत्री के लेखन की प्रेरणा, प्रकृति, कश्मीर एवं देवभूमि उत्तराखंड पर केंद्रित उनके लेखन पर क्या प्रभाव प्रभाव पड़ने के अलावा लेखिका अमृता प्रीतम किस तरह उनकी प्रेरणा स्रोत बनी हैं यह सब पाठकों के समक्ष सामने आया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने उपस्थित अतिथिजनों व लोगों का अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन बीना रायक्वर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुंदर सिंह बिष्ट, के. बी. नैथानी, चन्दन सिंह नेगी, प्रह्लाद सिंह, भारती पांडे, मधन सिंह, शादाब अली मशहीदी, हिमांशु सहित शहर के प्रबुद्धजन, कवि, लेखक उपस्थित रहे।

देहरादून सिटीजन्स फोरम द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग पर सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

देहरादून। देहरादून सिटीजन्स फोरम की ओर से शनिवार को राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल के पास सुरक्षित ड्राइविंग विषय पर सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वक्ताओं ने उत्तराखंड में हाल ही हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई। कार्यक्रम में जिम्मेदार ड्राइविंग को लेकर अधिक सार्वजनिक जागरूकता की आवश्यकता पर विचार विमर्श हुआ। लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं से प्रभावित परिवारों पर पड़ने वाले दर्दनाक प्रभावों को साझा किया। एक प्रमुख विषय यह था कि सड़क सुरक्षा केवल एक व्यक्तिगत कर्तव्य नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि सड़क सुरक्षा एक साझा दायित्व है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। ओवरस्पीड वाहन चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचना चाहिए। विशेष रूप से युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर पोस्टर और स्टिकर वितरित किए गए। इस दौरान पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के रवि बिजारनिया, सुरेश भट्ट, अनिल सत्ती, सिटीजन्स ऑफ ग्रीन दून से जया सिंह, ईरा चौहान, फ्रेंड्स ऑफ दून से फ्लोरेंस पांधी, सुधीर वाड़ेरा, मैड से प्रिंस कपूर, इंटक से अंजली भरतरी, नितिन शाह, कुसुम कोहली, परमजीत सिंह कक्कड़, विनोद नौटियाल, राजीव सचर, शफाली राय, रवि जैन, लेफ्टिनेंट कर्नल सनी बख्शी (सेवानिवृत्त), गौरांग चौहान, अजय दयाल, सारा दयाल, गौतम कुमार, अभिषेक भट्ट, सुनीत वर्मा, भारती जैन, अनिश लाल, रेतू चटर्जी, अनूप नौटियाल आदि मौजूद थे।

भूतों के अस्तित्व पर सवाल उठाती फिल्म ‘ड्यू ऑफ डेविल्स ‘ का दूसरा पोस्टर लांच

0

राजपुर रोड स्थित सिनेमन कैफे में फिल्म निर्माता सुभाष चावला ने की पत्रकार वार्ता 

 

-सहारनपुर के शुभांक गुप्ता निभा रहे मुख्य भूमिका

 

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), मैजिक वॉक एंटरटेनमेंट की ओर से शनिवार को राजपुर रोड स्थित सिनेमन कैफे में उत्तराखंड में निर्मित फिल्म ‘ड्यू ऑफ डेविल्स’ का दूसरा पोस्टर लांच किया गया। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्म निर्माता सुभाष चावला ने कहा क्युकी फिल्म निर्माण के लिए सब से बेहतर डेस्टिनेशन उत्तराखंड है। अतःफ़िल्म की सम्पूर्ण शूटिंग यही पर की गई है

 

फिल्म के मुख्य अभिनेता शुभांक गुप्ता ने कहा कि मैजिक वॉक एंटरटेनमेंट की ओर से एक अद्भुत फिल्म प्रस्तुत होने जा रही है। उन्होंने कहा ये फ़िल्म रूढ़िवादिता से चले आ रहे अनभिज्ञ भय को जड़ से मिटाने के विचार से बनाई गई है। विश्व भर मे लोग भूतों से ग्रस्त है और इस डर से अपने अंदर विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं भ्रांतियां को जन्म देते हैं। वास्तव में यह एक निराधार विचार है, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है। लोगों में जागरूकता लाने के लिए और इस प्रकार की भ्रांतियों को मिटाने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि भूत नाम की कोई चीज होती ही नहीं। बता दे की शुभांक थिएटर के मंजे हुए कलाकार है और मुंबई में रहते है।

सुभाष चावला ने कहा कि अभिनेता शुभम शर्मा विश्वास के नाम से इस फिल्म में आपको नजर आएंगे, जो भ्रांतियों को दूर करने के लिए आधुनिक विचारधारा का प्रयोग कर रहे हैं। इस फिल्म में बाबा का रोल अदा कर रहे नितिन प्रजापति एक नए अंदाज में उभरे हैं। उनका फिल्म में कार्य भी सराहनीय है। फिल्म में फ़शीह ख़ान इंस्पेक्टर और निखिल पूनिया ने सब इंस्पेक्टर के रूप में दमदार अभिनय किया है। राज्य कर उपायुक्त विजय कुमार ‘द्रोणी’ ने कहा कि उत्तराखंड सरकार फिल्मों के निर्माण के लिए सब्सिडी दे रही है, जो सराहनीय है।

शायर दर्द गढ़वाली ने कहा कि पिछले कुछ समय से मुंबई के बड़े फिल्म निर्माता भी फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं, जिससे राज्य का आर्थिक विकास हो रहा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवकों में भी टेलेंट की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें मौका देने की जरूरत है।

सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर दीपक लाखवान ने कहा कि हमें फिल्मों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और समाज में तरह-तरह की भ्रांतिया देखने को मिलती है जिसमे भूतों के बारे में हमें बचपन में कहानी सुनने को मिलती थी यह फिल्म ऐसे ही भ्रांतियों को दूर करने में सहायक होगी ।

 

वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी महेंद्र कुमार तनेजा ने कहा की हमें अच्छी फिल्मों को देखना चाहिए फिल्में हमें रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी अनेकों ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सीख देना का भी काम करती है यह फ़िल्म एक ऐसे ही मुद्दे को लेकर सामने आई है । अनुराधा ने कहा कि उत्तराखंड में निर्मित फिल्में और कलाकारों ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

 

फिल्म के मुख्य कलाकारों में शुभाग गुप्ता स्नेहा शर्मा, शुभम शर्मा, राहुल चौहान और नितिन प्रजापति अनन्या भी शामिल हैं। वहीं सहयोगी कलाकार में अजय देव, काला, राष्ट्री, प्रिंस, प्रीति, निवास, बिंदु, प्रतीक, आशीष, वरुण ने काम किया है। बाल कलाकार के रूप में लड्डू ने अपनी भूमिका निभाई है। फिल्म में म्यूजिक हर्ष का है, जबकि कैमरामैन के रूप में धीरज बत्रा ने काम किया है।

असली श्रेय की हकदार उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता : सीएम

0

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित ‘नये भारत की बात उत्तराखण्ड के साथ’ कॉन्क्लेव में कहा कि हमने 2022 में उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के सामने संकल्प रखा कि नई सरकार का गठन होते ही राज्य में समान नागरिक संहिता लाने के लिए कार्यवाही शुरू करेंगे। इसके लिए कमेटी बनाई गई। कमेटी के रिपोर्ट सौंपने के बाद विधानसभा में विधेयक पारित कर इसे राष्ट्रपति को भेजा। राष्ट्रपति महोदय द्वारा भी इसके लिए मंजूरी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ा है, इसकी असली श्रेय की हकदार उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकाल में केदारनाथ की ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में, बदरीनाथ की पाण्डुकेश्वर और नर्सिंग मंदिर ज्योर्तिमठ में, यमुनोत्री की खरसाली और गंगोत्री की मुखवा में पूजा अर्चना होती है। राज्य सरकार द्वारा इन स्थलों पर शीतकाल यात्रा शुरू करने के साथ ही इनके आस-पास के पौराणिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है। मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत भी प्रथम चरण में 16 मंदिर क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश बढ़ाने के लिए पिछले वर्ष राज्य में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। जिसमें 3.56 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किये गये। इनकी ग्राउंडिंग भी तेजी से हो रही है। राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण बनाने के लिए 30 से अधिक नीतियां बनाई गई हैं। अनेक नीतियों का सरलीकरण किया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमतियां दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजतोत्सव वर्ष मे प्रवेश कर गया है। राज्य हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में आगामी 25 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं की प्लानिंग पर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में उत्तराखण्ड अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

0

देहरादून, कम्पनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व लैपटाप बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि विभिन्न वेब पोर्टलों का अवलोकन करने पर पाया कि दिग्गज कम्पनियों के नाम पर बेरोजगार युवकों को फर्जी जॉब ऑफर लेटर देकर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर धनराशी लेने वाले साईबर ठगों के कुछ संदिग्ध मोबाईल नम्बर वर्तमान में थाना पटेलनगर क्षेत्र, जनपद देहरादून क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय है। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून क्षेत्र में रहकर कोई साईबरों ठगों का गिरोह भिन्न—भिन्न मोवाईल नम्बरों से देश भर में कई बेरोजगार युवकों के साथ साइबर ठगी की घटनाओं को कर रहा है। इस पर मेरे द्वारा अपनी एसटीएफ की टीम को गहनता से जांच करने एवं इस गिरोह को चिन्हित करते हुये ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस श्जांच के दौरान विभिन्न मोबाईल नम्बरों के डेटा का विश्लेषण किया गया साथ ही प्रकाश में आये कई संदिग्ध बैंक एकाउंटस के लेन देन का विवरण चौक किया गया तो पाया कि इन संदिग्ध बैंक खातों में देशभर के करीब हर राज्य से अलग अलग लोंगो द्वारा प्रतिदिन 2500 से 30 हजार रूपये की किस्तों में लाखों रूपये जमा किये जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया प्रकाश में आये संदिग्ध 05 बैंक खातों में ेंप्रथम दृष्टया दक्षिण भारत के राज्यों में ऑन लाइन ठगी की घटनाओं का सरसरी विश्लेषण किया गया तो 1930 पोर्टल पर कई ऐसी शिकायतें मिली हैं जिनसे बेरोजगार युवकों के साथ उन्हे किसी दिग्गज कम्पनी में नौकरी के लिये इन्टरव्यू लेकर जॉब ऑफर लेटर देकर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर ठगी की जा रही थी। जिनमें से अभी तक हमें 25 शिकायतें तेलंगना, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य में दर्ज पायी गयी हैं इनके अभी और भी घटनायें प्रकाश में आयेंगी। ठगी की इन घटनाओं में सम्बन्धित गिरोह थाना पटेलनगगर क्षेत्र, देहरादून में रहकर यह गिरोह संचालित कर रहे थे। उनके द्वारा बताया कि इस गिरोह के सम्बन्ध में यह जानकारी पुख्ता तो हो गयी थी कि यह गिरोह पटेलनगर क्षेत्र में रह रहा है परन्तु यह गिरोह कहां से संचालित हो रहा है उसके बारे में जानकारी नहीं हो पा रही थी क्योंकि इस गिरोह के सदस्यों द्वारा केवल फर्जी सिम को इस्तेमाल किया जा रहा था और उसमें तकनीक का प्रयोग करके अपने लोकेशन को कहीं दूर दिखाया जा रहा था, इस पर एसटीएफ टीम को एक सटीक कार्ययोजना बनाकर पिछले 15 दिनों से पटेलनगर क्षेत्र में ही रहकर इस गिरोह के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिये निर्देश दिये गये जिसके परिणाम स्वरूप इस गिरोह के दो सदस्यों को मुख्य सहारनपुर देहरादून मार्ग में स्थित बीजीटीसी बाबाजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कार्यालय, थाना पटेलनगर क्षेत्र से गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम ईश्विंदर शेरगिल पुत्र आरएस गिल निवासी गाँधी ग्राम पटेल देहरादून, विवेक रावत पुत्र विजय सिंह रावत निवासी मढाली, लैन्स डाउन, पौडी गढ़वाल वर्तमान जैदपुर, बदरपुर, नई दिल्ली, बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बुजुर्ग व्यक्ति के ब्लाइण्ड मर्डर केस का दून पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

0

– घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने बसन्त बिहार क्षेत्र से किया गिरफ्तार

– किराये पर कमरा देखने के लिये पहले बुजुर्ग व्यक्ति के घर गये थे अभियुक्त, घर पर बुजुर्ग के अकेले रहने की हुयी थी जानकारी

देहरादून, बसन्त विहार क्षेत्र में हुये बुजुर्ग व्यक्ति के ब्लाइण्ड मर्डर केस का दून पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने बसन्त विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी किराये पर कमरा देखने के लिये पहले बुजुर्ग व्यक्ति के घर गये थे, जहां उन्हें बुजुर्ग के घर पर अकेले रहने की जानकारी हुई। आरोपी बुजुर्ग को डराकर उनसे पैसा लेने के मंसूबे से घर में घुसे थे। बुजुर्ग व्यक्ति के पास पैसा न मिलने तथा पहचाने जाने के डर से उन्होंने घटना को अंजाम दिया। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा 25000 के पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की।
9 दिसंबर को थाना बंसन्त बिहार को सूचना प्राप्त हुयी कि अलकनन्दा एनक्लेव में स्थित एक घर से एक बुजुर्ग व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज आ रही है उक्त सूचना पर थाना बंसन्त बिहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा मौके पर अलकनन्दा एनक्लेव में स्थित एक घर में एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े थे जिनके पेट व गले पर गहरे घाव के निशान थे। पुलिस कर्मियों द्वारा घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु इन्द्रेश अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार गर्ग निवासी अलकनन्दा एनक्लेव जीएमएस रोड़ देहरादून उम्र-75 वर्ष के रूप में हुयी। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। मौके पर आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ में बुजुर्ग व्यक्ति के चिल्लाने के साथ साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा उनसे पासवर्ड पूछे जाने की बात भी सामने आयी परन्तु घटना स्थल पर जबरन प्रवेश तथा लूटपाट का कोई भी प्रयास किया जाना परिलक्षित नहीं हुआ तथा रात्रि का वक्त होने तथा घर में कोई सीसीटीवी कैमरा न लगा होने के कारण भी पुलिस को घटना के सम्बन्ध में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई आदेश कुमार गर्ग पुत्र स्व0 वृजभूषण गर्ग निवासी गुजरावाड़ा म0न0 402 नियर आई अस्पताल ठाकुर द्वारा थाना देवबन्द सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बसंन्त बिहार में मु0अ0सं0-239/24, धारा-103 (1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा आठ अलग-अलग टीमों गठित की गयी गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र में आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुये सर्विलान्स के माध्यम से भी घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से घटना के बाद 02 संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थल से पीछे सतोवाली घाटी से गांधी ग्राम तथा जीएमएस रोड़ पर जाते हुये दिखाई दिये परन्तु रात्रि का समय होने के कारण किसी भी फुटेज में अभियुक्तों का हुलिया स्पष्ट नहीं दिखाई दिया, फुटेजों से मात्र अभियुक्तों द्वारा घटना के समय पहने हुये कपड़ों की पहचान हो सकी।
जीएमएस रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चौक करने पर दोनों अभियुक्त वहां से एक लाल रंग के ई रिक्शा में बैठकर मिलन बिहार कट तक जाते हुये दिखे, जहां मिलन बिहार कट के पास अभियुक्त उक्त ई रिक्शा से उतरे। पुलिस द्वारा मिलन बिहार कट के आस- पास दो से तीन किलोमीटर के दायरे में लगे लगभग 100-150 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया, पर दोनों अभियुक्त किसी भी कैमरें में बाहर की ओर जाते हुये नहीं दिखे तथा रात्रि का वक्त होने के कारण ई रिक्शा तथा अभियुक्तों के सम्बन्ध में पुलिस टीम को कोई खास जानकारी प्राप्त नही हो पायी। जिस पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर लाल रंग के ई रिक्शा की तलाश हेतु दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा जीएमएस रोड़ आईएसबीटी व उसके आस पास वाले मार्गों पर चलने वाले लगभग 400-500 लाल रंग के ई रिक्शा चालकों का सत्यापन कर आवश्यक पूछताछ की गयी, पूछताछ के दौरान एक ई रिक्शा चालक द्वारा बताया गया कि घटना की रात्रि उसके द्वारा दो व्यक्तियों को जीएमएस रोड़ से मिलन बिहार कट तक छोड़ा गया था तथा यह बात उसे इसलिये याद है क्योकि उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा उसे निर्धारित किराया न देकर केवल पांच रूपये दिये गये थे। इस दौरान अन्दर गली में एक स्कूटी भी खड़ी थी पर उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि उक्त स्कूटी उन व्यक्तियों की थी अथवा नहीं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मिलन बिहार कट के आस पास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध दो पहिया वाहन स्कूटी की तलाश की गयी, इस दौरान पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये से मिलते जुलते 03-04 स्कूटी सवार व्यक्तियों की फुटेज प्राप्त हुयी। सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी का नम्बर स्पष्ट न होने तथा स्कूटी के स्थानीय नम्बर यू0के0 07 सिरीज के होने पर एसएसपी देहरादून द्वारा स्कूटी के मॉडल की जानकारी करने हेतु पुलिस टीम को शो- रूम्स में जाकर उक्त सिरीज, मॉडल तथा रंग की गाड़ियों की संख्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम को वाहन शो रूम से लगभग 125 स्कूटियों के उक्त सिरीज में पंजीकृत होने की जानकारी मिली, जिस पर उक्त सभी संदिग्द स्कूटी नम्बरों की जानकारी लेते हुये टीम द्वारा उनके सत्यापन की कार्यवाही की गयी तो घटना के समय उनमें से एक वाहन स्वामी की लोकेशन घटना स्थल व उसके आस पास के क्षेत्र में होने की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुयी जिस पर उक्त स्कूटी को संदिग्ध मानकर टीम द्वारा उक्त एरिया में सर्च अभियान चलाया गया तो संदिग्ध स्कूटी इन्द्रानगर क्षेत्र में मॉउण्ट फोर्ड एकेडमी के पास एक पार्क में खड़ी दिखाई दी जिसके आसपास काफी संख्या में आवासीय फ्लैट बने हुये थे।

देर रात्रि एसएसपी देहरादून तथा एसपी सिटी द्वारा नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों को घण्टाघर पर बुलाकर उक्त क्षेत्र की मैपिंग करते हुये अलग अलग टीमों का गठन कर उन्हें बाहर निकलने के सभी रास्तों, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने का टास्क दिये गये, साथ ही स्थानीय मुखबिर के माध्यम से उक्त फ्लैटों में किराये पर रह रहे युवाओं के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। पूरे इलाके की मैपिग तथा जानकारियाँ एकत्रित करने के उपरान्त अलग अलग टीमों द्वारा उक्त आवासीय कॉलोनी में स्थित फ्लैटों में आकस्मिक रूप से चौकिंग अभियान चलाते हुये कॉलोनी के एक फ्लैट से संदिग्धों के हुलिये से मिलते जुलते दो युवको नवीन कुमार चौधरी तथा अनन्त जैन को हिरासत में लिया गया, जिनकी तलाशी में पुलिस टीम को अभियुक्तों के पास से मृतक का पर्स, 1500 रूपये नगद, मृतक का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुये। दोनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बसंन्त बिहार क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करना तथा पुलिस को गुमराह करने के लिये हत्या के समय पहने कपड़ों तथा घटना में प्रयुक्त पेपर कटर को अनयत्र स्थान पर एक सूखे नाले में फेंकना बताया गया। दोनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा माउण्ट फोर्ट एकेडमी के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि वह पेस्ट कन्ट्रोल का कार्य करता है। उसकी पत्नी गर्भवती है, जिस कारण वह भू तल पर किराये का कमरा ढ़ूंढ रहा था। इस सम्बन्ध में उसके द्वारा अपने दोस्त अनन्त कुमार, जो फाइनेन्स पर लोन दिलवाने का कार्य करता है, को बताया गया था। अनन्त कुमार अलकनन्दा एनक्लेव में किराये पर रहता था। उसके द्वारा बताया गया कि उसकी कॉलोनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति के मकान में भू तल पर कमरा खाली है। 9 दिसंबर को दोपहर के समय अभियुक्त अपने साथी अनन्त के साथ पैदल मृतक अशोक गर्ग के घर कमरा देखने गया था जहां मृतक अशोक गर्ग द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके पास भूतल में कमरा खाली है पर वह केवल परिवार वालों को ही कमरा किराये पर देते है। जिस पर अभियुक्त द्वारा उन्हें शाम को आकर अपने परिजनों से बात करवाकर एडवान्स में किराया देने की बात कही गयी थी। चूँकि दोनों अभियुक्त आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे इसलिये उनके द्वारा मृतक अशोक गर्ग को डरा धमकाकर उनसे पैसे लेने की योजना बनायी। शाम के समय दोनों अभियुक्त मृतक अशोक गर्ग के घर कमरा देखने के लिये गये, इस दौरान मृतक द्वारा दोनों अभियुक्तों के लिये चाय बनायी। बातचीत के दौरान दोनों अभियुक्तों को टेबल पर पड़ी मृतक की पासबुक से उसके खातों में काफी पैसा होने की जानकारी मिली जिस पर दोनों अभियुक्त मृतक को कमरा दिखाने के बहाने घर के पिछले हिस्से में ले गये जहाँ उनके द्वारा मृतक अशोक गर्ग को अपने पास रखे पेपर कटर से डराकर पैसों की मांग की। मृतक द्वारा दोनों को अपना पर्स देते हुये बताया कि वह अपने पास नगद पैसा नहीं रखता है तथा सारी ट्राजेक्शन ऑनलाईन करता है, जिस पर अभियुक्तों द्वारा मृतक से उसके एटीएम का पिन बताने का दबाव बनाया गया तथा उसके द्वारा आनाकानी करने पर उसे डराने के उदेश्य से अपने पास रखे पेपर कटर से उसके सीने पर वार कर दिया, पर घाव गहरा लगने के कारण मृतक का खून बहने लगा तथा वह चिल्लाने लगा। इस बीच आसपास के लोगों के गेट पर आ जाने तथा आवाज लगाने पर दोनों अभियुक्त डर गये तथा मृतक पर वार कर मौके से फरार हो गये, घटना के बाद रात्रि में दोनों अभियुक्त अपने घर गये तथा पुलिस को गुमराह करने के उदेश्य से अगले दिन घटना के समय पहने हुये कपड़े तथा घटना में प्रयुक्त पेपर कटर को अनयत्र स्थान पर फेंक दिया।