Tuesday, May 20, 2025
Home Blog Page 1127

सर्दियों में यात्रियों का सफर होगा आसान, Indian Railways का बड़ा फैसला

0

इन दिनों सर्दियों (winter) का सितम बहुत ज्यादा है. जाड़ों का सबसे ज्यादा असर रेल यात्रा (Travel of passengers)पर पड़ता है. ऐसे में सैंकड़ों ट्रेनों का रद्द तक करना होता है, यही नहीं कुछ ट्रेनें देरी से चलती है.

जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं. आपको बता दें कि कोरोना के चलते रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाले कंबल व बेड़ सीट (blanket and bed seat) पर रोक लगा दी थी. जिसके चलते यात्रियों को सर्दियों में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अब बड़ा फैसला लिया है (big decision of Indian Railways). अब यात्रियों को फिर यात्रा के दौरान कंबल ले जाने की जरुरत नहीं होगी. क्योंकि रेलवे अब अब डिस्पोजेबल बेडरोल (disposable bedroll) सुविधा शुरू करने जा रहा है.

आपको बता दें इस विशेष सेवा के तहत यात्रियों को 150 रुपये में डिस्पोजेबल बेडरोल मिल रहा है. अब यात्रियों के सफर में कंबलों की झंझट नहीं होगी. यह सुविधा लंबी दूरी के यात्रियों के लिए है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा ट्रेनों में ही उपलब्ध है. रेलवे की इस विशेष सुविधा के लिए यात्रियों को 150 रुपये देने होंगे. 150 रुपये की किट में कई आइटम मिलेंगे. आपको कंबल के साथ टूथपेस्ट मास्क जैसी चीजें भी मिल जाएंगी.

इस रेलवे किट में एक 20 जीएसएम वाली 48 x 75 या 1220मिमी x 1905मिमी आकार की सफ़ेद चादर, एक 40 जीएसएम वाला 54 x 78 (1370मिमी x 1980मिमी) आकार वाला ग्रे या नीला कंबल, 12×18 आकार वाला इन्फ्लेटेबल सफेद एयर पिलो, सफेद तकिया कवर, चेहरा पोछने के लिए सफेद तौलिये या नैपकिन थ्री प्लाई फेस मास्क रहेगा.

 

Budget 2022: नौकरी करने वालों की होगी चांदी, सरकार ने दिये ये बड़े संकेत

0

Budget 2022: इन दिनों आम बजट को लेकर चर्चाएं तेज हैं . खबरों के मुताबिक इस बजट में नौकरी पेशा लोगों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. क्योंकि सरकार एक नहीं बल्कि तीन-तीन फायदे नौकरी पेशा लोगों को देने वाली है, आपको बता दें कि नौकरीपेशा लोगों को मोदी सरकार की तरफ टैक्स छूट की लिमिट (Tax Exemption limit) बढ़ाए जाने की उम्‍मीद है.

यही नहीं एग्रीकल्‍चर हो या र‍ियलएस्‍टेट सेक्‍टर, हेल्‍थ सेक्‍टर हो या फ‍िर नौकरीपेशा सभी को इस बार के बजट से काफी उम्‍मीदें हैं. आपको बता दें कि व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी.
बढ़ सकती है टैक्स छूट की लिमिट
अभी टैक्स छूट की लिमिट ढाई लाख रुपये है. प‍िछले करीब 8 साल से इसमें कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है. इससे पहले टैक्स छूट की लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये किया गया था. टैक्‍सपेयर्स की तरफ से इस छूट को ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की मांग की जा रही है. लेक‍िन उम्‍मीद है क‍ि सरकार इसे बढ़ाकर तीन लाख कर सकती है. वैसे भी इस बार यूपी जैसे बड़े राज्‍य में व‍िस चुनाव हैं तो सरकार नौकरीपेशा को खुश कर सकती है.

टैक्स फ्री हो सकती है 3 साल की एफडी
इंड‍ियन बैंक एसोसिएशन (IBA) की तरफ से मांग की गई है क‍ि टैक्स फ्री एफडी का लॉक-इन पीरियड पांच साल से घटाकर तीन साल क‍िया जाए. बैंकों ने ब्याज दरें भी कम कर दी हैं. पीपीएफ पर ब्याज दर एफडी की तुलना में बेहतर है. ऐसे में लोग एफडी में कम निवेश कर रहे हैं. न‍िवेशक म्यूचुअल फंड शेयर्स का भी रुख कर रहे हैं. ऐसे में टैक्स सेवर एफडी में तीन साल वाली एफडी को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य भी कई फायदे नौकरी पेशा लोगों के लिए सरकार ने प्लानिंग की है. हालाकि अभी ये सभी फायदे अनुमानित हैं. क्योंकि वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. उसके बाद ही इनकी घोषणा होना संभव बताया जा रहा है.

HIGHLIGHTS

एक नहीं बल्कि नौकरी पेशा लोगों को मिलेंगे तीन तोहफे
वित्त मंत्री आम बजट में करेंगीं औपचारिक घोषणा
1 फरवरी 2022 को आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी वित्त मंत्री

प्रॉपर्टी का लालच : दरिंदा बना बड़ा बेटा, दाल में मिलाई नींद की गोलियां, फिर की मां-बाप और भाई की हत्या

0

लखनऊ, प्रापर्टी के लालच में इंसान कितना हैवान बन जाता है इहका उदाहरण सुन आपके होश उड़ जायेंगे, जहां परिवार के बेटे ने ही कर डाली हत्या साजिश, मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के रिटायर डिप्टी मैनेजर महमूद अली खां (65), उनकी पत्नी दरख्शा (62) और बेटे शावेज (26) की हत्या उनके बड़े बेटे सरफराज ने की थी। इस हत्या में उसने गुलालाघाट के कर्मचारी अनिल यादव को भी शामिल कर लिया था। सरफराज ने हत्या की साजिश पूरे फिल्मी अंदाज में रची थी। उसने दाल में नींद की 90 गोलियां मिलाकर खिला दी थी। फिर अनिल के साथ बांका से तीनों का गला काट डाला था।

साजिश के तहत ही उसने बहन अनम और पड़ोसियों को हत्या के बाद बता दिया था कि वे लोग जम्मू घूमने गये थे और संभवत: वहां के रामबन इलाके में हुये भूस्लखन में लापता हो गए हैं। इटौंजा पुलिस ने बुधवार को यह खुलासा आरोपित सरफराज और अनिल को गिरफ्तार कर किया। सरफराज ने कुबूला कि उसने तीनों के शव अलग-अलग समय में इटौंजा, मलिहाबाद व माल क्षेत्र में फेंक दिये थे।

इटौंजा पुलिस आरोपित सराफराज को लेकर उसके विकास नगर सेक्टर दो स्थित घर पर गई जहां छत से खून से सने गद्दे और बांका बरामद हो गया। सरफराज ने बताया कि गला काटने और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिये अनिल ने पांच लाख रुपये मांगे थे पर बाद में बात एक लाख 80 हजार में तय हो गई थी।
सराफराज ने कुबूला कि उसने प्रेम विवाह कर लिया था, इस वजह से उसके घर वाले उससे नाराज रहने लगे थे। उसे सम्पत्ति से बेदखल करना चाहते थे। साथ ही छोटे भाई शावेज से पूरे परिवार को ज्यादा लगाव हो गया था। वह करोड़ों की संपत्ति भी उसे देना चाहते थे। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। लखनऊ के विकासनगर (2/516) में महमूद अली पत्नी दरख्शा, बेटे सरफराज, शावेज व बेटी अनम के साथ रहते थे। पिछले साल नवंबर में बेटी की शादी शाहजहांपुर में हुई थी। वह ससुराल में रहने लगी थी।

एएसपी ग्रामीण हृदयेश कठेरिया के मुताबिक सरफराज का व्यवहार ठीक नहीं था। जिसके कारण परिवार वाले उसे तवज्जो नहीं देते थे।

सरफराज ने माता-पिता की बिना मर्जी के पांच साल पहले निकाह कर लिया था। यह पता चलने पर महमूद व दरख्शा उससे बेहद नाराज हो गये थे। उन्होंने उससे संबंध खत्म करने का मन बना लिया था। इसके बाद सरफराज का घर आना भी कम हो गया था। वह कोलकाता चला गया था। पर नवंबर में अनम की शादी के बहाने सरफराज फिर घर लौट आया। इस दौरान भी परिवारजनों का व्यवहार उसके प्रति नहीं बदला था। सीओ नबीना शुक्ला के मुताबिक सरफराज को डर सताने लगा था कि पिता छोटे भाई के नाम संपत्ति कर सकते हैं। इसमें विकासनगर स्थित मकान भी शामिल है। इसकी कीमत तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। ऐसे में सरफराज ने परिवार को खत्म करने का इरादा कर लिया था। आरोपित सरफराज ने हत्या की यही वजह कुबूली, चार जनवरी को सरफराज ने मां, पिता और भाई को मारने के लिये पहले दाल में नींद की 90 गोलियां मिला कर दे दी थी। गोली मिलाने पर महक तो नहीं आती, इसके लिये एक गोली दाल में मिलाकर उसने भी चखी थी। दाल खाने पर तीनों बेहोश हो गये तो सरफराज ने बांके से उनका गला काटने की कोशिश की पर वह ऐसा नहीं कर पाया। इस पर उसने अनिल को देर रात घर बुलाया था। पहली बार में गला नहीं कटने पर अनिल ने एक के बाद एक कई वार किए थे। तीनों की हत्या बेडरूम में की गई थी।

निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु स्थान एवं कक्ष किये गये निर्धारित

0

देहरादून, जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु 21 जनवरी 2022 से नाम निर्देशन करने की कार्यवाही प्रारम्भ होगी। जनपद देहरादून में स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु स्थान एवं कक्ष निर्धारित किये गए है। जनपद में नामांकन हेतु सभी व्यवस्थाएं एवं तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा नाम निर्देशन से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही आंवटित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कक्षों में सम्पन्न की जाएंगी।
विधानसभा 15-चकराता (अजजा) के लिए तहसीलदार न्यायालय कक्ष कालसी, 16- विकासनगर के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष विकासनगर, 17- सहसपुर के लिए तहसीलदार न्यायालय कक्ष विकासनगर, 18-धर्मपुर के लिए नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष देहरादून, 19-रायपुर के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष सदर देहरादून, 20- राजपुर (अजा) सहायक अभिलेख अधिकारी न्यायालय कक्ष देहरादून, 21- देहरादून कैन्टोमेंट के लिए जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर देहरादून, 22-मसूरी के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कैम्प न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर देहरादून, 23-डोईवाला के लिए उप जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष डोईवाला, 24- ऋषिकेश के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष ऋषिकेश निर्धारित किया गया है |

 

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय की सीमा 40 लाख की निर्धारित

देहरादून, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय की सीमा 40 लाख निर्धारित की गई है। निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्यिाशियों को समस्त व्ययो का अंकन लेखा विवरण पंजिका में करना होगा तथा यह लेखा नामांकन की तिथि से परिणाम घोषित होन की तिथि के मध्य (दो तिथियों को सम्मिलित करते हुए ) किए जाने वाला व्यय होगा। निर्वाचन व्यय पंजिका में नामाकंन फाॅर्म शुल्क, जमानत की धनराशि शपथ-पत्र एवं नामाकंन से ंसंबंधित विविध व्यय भी सम्मिलित किए जाएंगे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की निर्वाचन व्यय पंजिका का निरीक्षण माननीय प्रेरक्षक द्वारा निर्धारित सारणी अनुसार 3 बार किया जाएगा तथा व्यय पंजिका का मय स्वप्रमाणित बाउचर का निरीक्षण प्रत्याशी द्वारा अथवा अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा कराया जाना अनिर्वाय होगा। प्रचार-प्रसार हेतु समस्त सामग्री/वस्तुओं को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्धारित की गई दरों के अनुसार व्यय पंजिका में अंकन किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान कार्यकताओं से संबंधित समस्त व्यय एवं उनके चाय, नाश्ता, सूक्ष्म जलपान/भोजन आदि व्यय, समाचार पत्रों/इलेक्ट्रानिक मीडिया में किए गए प्रचार-प्रसार का व्यय, चुनाव प्रचार में लगाए गए वाहनों के किराये एवं प्रयुक्त डीजल/पेट्रोल व्यय एवं वाहन चालक की दैनिक मजदूरी का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान दूरभाष/मोबाईल/ब्राॅड बैंड /इंटरनेट/सोशल मीडिया पर हुए व्यय तथा अन्य विविध व्यय जो सामान्य रूप से प्रक्रिया के दौरान होते हैं का भी अंकन व्यय पंजिका में किया जाएगा। निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करते समय निर्वाचन व्यय हेतु खोले गए खाते की पासबुक अथवा लेन-देन का विवरण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करने अनिवार्य है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार निर्वाचन के दौरान सभी राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रचार-प्रसार की सामग्री (पोस्टर बैनर इत्यादि) में मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के हित में प्लास्टिक को एकल उपयोग न करने एवं पर्यावरण के अनुकूल प्रचार सामग्री का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचनों के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी के सक्षम अपने निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल करना होगा। उन्होंने अवगत कराया कि नियत तिथि/स्थान/समय पर व्यय पंजिका प्रस्तुत न किए जाने की स्थिति को गम्भीरता को पूर्वक लिया जाएगा एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंग्त धाराओं के अन्तर्गत बिना किसी पूर्वाग्रह के दण्डनीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित का होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन कार्यों में प्रयुक्त दूरभाष/मोबाईल/ब्राॅड बैंड़/इंटरनेट नंबर तथा वह किस किस नाम से आवटित है, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित चुनाव कार्यालयों के पते एवं वहां पर नियुक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारियों का नाम पता एवं दूरभाष संख्या, निर्वाचन कार्यों में प्रयुक्त कुल वाहनों की संख्या वाहनों के प्रकार एवं उनके नंबर/लाउडस्पीकर का उल्लेख, प्रत्याशी के सूक्ष्म एवं पूर्ण नमूने के हस्ताक्षर, अधिकृत व्यक्ति/मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता का नाम पता मोबाईल नंबर दूरभाष नंबर तथा प्रमाणित हस्ताक्षर जिसके द्वारा व्यय विवरण प्रस्तुत किया जाना है। अभ्यर्थी का पूर्ण पता (आवासीय एवं मुख्य कार्यालय दोनों) एवं दूरभाष तथा मोबाईल नंबर आदि विवरण अनिवार्यत प्रस्तुत किया जाना है।

 

एनआईसी सभागार में आयोजित हुई बैठक : रिटर्निंग एवं संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

देहरादून, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, के सफल सम्पादन हेतु की गई आवश्यक तैयारियों संबंध में एन आई सी सभागार में आयोजित बैठक में रिटर्निंग अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवा पर अनुपस्थित मतदाताओं के रूप में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा के प्रयोजन के लिए संबंधित विभाग अपने राज्य मुख्यालय जनपद हेतु एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी विभाग के संबंधित कर्मचारियों को डाक मतपत्र की सुविधा एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए उनके फाॅर्म-डी की प्रतियां प्राप्त कर संबंधित जनपद/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नोडल अधिकारियों को आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों/संस्थानों के कार्मिकों हेतु डाक-मतपत्र से मतदान 8, 9 व 10 फरवरी 2022 को प्रातः 9 बजे से सांय 05 बजे तक नियत है। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आयोग द्वारा आवश्यक सेवा वाले मतदाताओं हेतु मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने डाक-मतपत्र हेतु लगी टीम का रेण्डमाईजेशन, माइक्रो आॅब्जर्वर की नियुक्ति तथा मतपत्रों हेतु तहसील स्तर पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, डाक मतपत्र व नाम-निर्देशन हेतु नामित किये गये सहायक रिटर्निंग आफिसरों का विवरण, फाॅर्म-12डी नोटिस की प्राप्ति तथा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को उनकी विधानसभा में स्थापित माॅडल बूथ का एवं सखी बूथ का विवरण प्राप्त करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार संबंधित बूथ पर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए तथा बनाए गए बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जनपद में 943 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जानी है इसके लिए आवश्यक तैयारियों पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी से स्थैतिक निगरानी टीमों को एक्टिवेट करते हुए उन्हें आॅब्जर्वर दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निगरानी टीमों को चैकिंग के दौरान सरलता से व्यवहार करने तथा महिलाओं की जांच के दौरान महिलाकर्मी भी साथ रखें। किसी भी अभद्र व्यवहार की शिकायत को गम्भीरता से लिया जायगा। इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी व्यय को सभी टीमों से वर्चुअल माध्यम से किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर गहनता से जांच करते हुए इस दौरान व्यवहार में नम्रता बनाए रखने हेतु निर्देशित करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल (वर्चुअल माध्यम से) अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, मसूरी नरेश दुर्गापाल, ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, डोईवाला युक्ता मिश्रा सहित संबंधित रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे तथा उपजिलाधिकारी चकराता सहित अन्य अधिकारी वर्चुअच माध्यम से जुड़े रहे।

भाजपा की पहली सूची में महिलाओं को 10 फीसदी टिकट, रितु और मुन्नी केभी टिकट कटे, पार्टी में शुरू हुई बगावत

0

देहरादून, भाजपा की विधान सभा प्रत्याशियों की पहली सूची में महिलाओं को मात्र 10 फीसदी टिकट दिये गये, जबकि विधायक रितु खंडूड़ी और मुन्नी देवी दोनों को इस मैंदान में नहीं उतारा गया, इसके साथ पूरा मंत्रिमंडल फिर से चुनाव मैदान में खड़ा किया |
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की 2022 नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले सत्तारूढ दल भाजपा ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। शेष 11 सीटों पर अभी किसी एक उम्मीदवार का नाम तय नहीं हो सका है।

भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय से जारी इस सूची में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के सभी 10 सदस्यों का नाम शामिल है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी चंद दिन पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुकी है, हालांकि कोटद्वार सीट पर अभी उम्मीदवार का नाम नहीं आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में पार्टी ने केवल 6 महिलाओं को ही टिकट दिया है, इनमें पिथौरागढ़ और सोमेश्वर (एससी) सीटों पर सीटिंग विधायक हैं और इसके साथ ही देहरादून कैंट, खानपुर, यमकेश्वर और नैनीताल (एससी) सीटों पर भी पार्टी ने महिला उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं।

 

बीते दिनों ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य को नैनीताल से टिकट मिला है, वहीं यमकेश्वर की वर्तमान विधायक रितु खंडूड़ी का टिकट काट दिया है। इस सूची में भाजपा ने केवल 10 प्रतिशत सीटों पर महिला उम्मीदवार तय की हैं, यह विधायिका में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण की मांग के केवल एक तिहाई है। विधायकी और कांग्रेस से त्यागपत्र देकर तीन माह पूर्व काफी सुर्खियों के साथ भाजपा में शमिल हुए पुरोला(एससी सुरक्षित) के निवर्तमान विधायक राजकुमार को भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, पर पिछली बार निर्दलीय टिकट पर धनोल्टी से जीते प्रीतम सिंह पंवार और भीमताल से विजयी रहे राम सिंह कैड़ा दोनों को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। डोईवाला सीट के सीटिंग विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के चुनाव लड़ने से पीेछे हटने की घोषणा से फंसे पेंच की वजह से देहरादून जिले की यह एकमात्र सीट बची है जिस पर पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है, जिले की बाकी नौ सीटों पर प्रत्याशी तय हुए हैं। सात सीटों पर सीटिंग विधायकों को फिर टिकट मिला, रिक्त हुई कैंट सीट पर सविता कपूर का नाम जारी हुआ है, वहीं जिले की चकराता एसटी सुरक्षित सीट पर इस बार पार्टी ने पिछली बार हार का मुंह देख चुकी मधु चौहान को दुबारा चुनाव मैदान में न उतारकर रामशरण नौटियाल को टिकट दिया हैं।

चमोली जनपद में कर्णप्रयाग और थराली (एससी सुरक्षित) सीट पर भाजपा ने वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं। कर्णप्रयाग से पूर्व विधायक अनिल नौटियाल को टिकट मिला है जबकि थराली से वर्तमान विधायक मुन्नी देवी को पुनः टिकट न देकर भोपाल राम टम्टा को सूची में जगह दी गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पुनः हरिद्वार सीट पर उतरेंगे। भाजपा ने इस बार बाहुबली करतबों के लिए चर्चित खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन का टिकट भी काट दिया है। दुष्कर्म मामले में आरोपी द्वाराहाट विधायक महेश नेंगी का भी पार्टी ने पत्ता काट दिया है। इस बार वहां से अनिल शाही को चुनाव मैदान में उतरने की हरी झंडी मिली है। भाजपा के येप्रत्याशियों की सूची आने के बाद अब जल्दी ही कांग्रेस भी अपने पत्ते खोलेगी, जबकि यूकेडी, आप सहित कई अन्य दल कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पहले ही जारी कर चुके हैं।Bjp Candidate List 2022 Uttarakhand: Bjp Released First List Of 59  Candidates Today For Assembly Election 2022, Some Leader Got Angry -  Uttarakhand Bjp Candidate List: टिकट बंटते ही भाजपा में इन

भाजपा में टिकट न मिलने पर बगावत हुई शुरू

भाजपा में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही बगावत के होनी शुरू हो गयी । वहीं इस बार करीब 10 नेताओंं के टिकट कटे हैं, पार्टी पर दगाबाजी का आरोप
कर्णप्रयाग विधानसभा से टिकट न मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ने का एलान किया है। टिकटों के एलान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बगावत कर दी है। उन्होंने पार्टी पर दगाबाजी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मेरे साथ पार्टी ने लगातार धोखा और अन्याय किया है। जिसका प्रतिशोध जनता और मेरे मन में है। मैंने हमेशा पार्टी को अपनी मां के समान समझकर काम किया है। कभी पार्टी से दगाबाजी नहीं की है, लेकिन जिन लोगों ने पार्टी के साथ दगाबाजी की और पार्टी का विरोध किया, उन्हें पार्टी ने आगे किया। वहीं
पूर्व दर्जाधारी जगवीर सिह भंडारी भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व दर्जाधारी जगवीर सिह भंडारी ने यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृति प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा में निष्ठावान और जमीन से जुडे़ हुए कार्याकर्ताओं की पहचान की कमी है। मेरे साथ हर बार धोखा किया जाता है। वह यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लडे़ंगे। जगवीर भंडारी ने 2012 में यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी से चुनाव लड़ा था, जिसमें इन्हें 12680 वोट मिले थे।

टिहरी की देवप्रयाग विधानसभा सीट से सीटिंग विधायक विनोद कंडारी का नाम भाजपा प्रत्याशी के तौर पर घोषित होने पर टिकट के दौड़ में आगे माने जा रहे पूर्व प्रमुख मगन सिंह बिष्ट ने तीखी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने टिकट बंटवारे में धन-बल का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जन आकांक्षाओं के अनुरूप विधान सभा चुनाव में खड़े होंगे व इसका जबाब देंगे।
पूर्व प्रमुख ने कहा कि पैनल में सबसे ऊपर उनका नाम था, बावजूद इसके पार्टी के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा सीटिंग विधायक को तरजीह दी गई। टिकट कटने से नाराज पूर्व प्रमुख बिष्ट सीटिंग विधायक पर जमकर बरसे।

सूरज घिल्डियाल ने छोड़ी भाजपा

भाजयुमो के पूर्व प्रदेश सचिव सूरज घिल्डियाल ने डॉ. धन सिंह रावत को टिकट मिलने और डॉ. हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित किए जाने के विरोध में भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। घिल्डियाल ने कहा कि भाजपा ने डॉ. रावत को जिस प्रकार पार्टी से अपमानित कर मंत्रिमंडल और पार्टी से निष्कासित किया है, उससे वह आहत हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत पर युवाओं और क्षेत्र की उपेक्षा का भी आरोप लगाया। उधर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री बलवीर घुनियाल को थराली विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बताते हुए नाराजगी जताई। कहा कि इससे लंबे समय से पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं का मनोबल कम हुआ है।
थराली विधानसभा सीट में पिंडर थराली, देवाल, नारायणबगड़ तथा घाट ब्लॉक शामिल है। बलवीर घुनियाल 2007 से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को भाजपा ने 59 प्रत्याशियों की घोषणा की, जिसमें थराली सीट से भूपालराम टम्टा का नाम शामिल है, भूपालराम टम्टा को अपना प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी के प्रदेश मंत्री बलवीर घुनियाल ने कहा कि वर्ष 2017 में भी उनका टिकट अंतिम समय में काट दिया गया। इस बार भी उनका टिकट अंतिम समय में काट दिया गया। उन्होंने कहा कि भूपाल राम टम्टा 2018 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए। पार्टी अगर ऐसा करेगी तो भाजपा से कार्यकर्ता कैसे जुड़ेंगे। कांग्रेस से आए व्यक्ति को टिकट देना कार्यकर्ताओं की उपेक्षा है। वहीं, टिकट नहीं मिलने पर सिटिंग विधायक मुन्नी देवी शाह भी हताश है |

पांचवीं बार रिकार्ड मतों से विजयी होंगे मदन कौशिक: अनिरूद्ध भाटी

0

हरिद्वार 20 जनवरी (कुलभूषण)  केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पांचवी बार हरिद्वार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने से भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों व्यापारी नेताओं व भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने पीपलेश्वर महादेव मंदिर ललिता देवी मंदिर व गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में पूजा अर्चना कर व मत्था टेक कर मदन कौशिक को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की कामना करते हुए मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को प्रत्याशी घोषित किये जाने से कार्यकत्र्ताओं में अपार उत्साह का संचार हो गया है। हरिद्वार विधानसभा से जहां पांचवीं बार मदन कौशिक रिकार्ड मतों से विजय प्राप्त करेंगे वहीं उनके नेतृत्व में भाजपा 60 पार के लक्ष्य को भी हासिल करेगी।
पार्षद विनित जौली ने कहा कि मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश व केन्द्र सरकार ने हरिद्वार की तस्वीर बदलने का काम किया है। राजकीय महाविद्यालय, उत्तरी हरिद्वार में हाॅस्पिटल, मेडिकल काॅलेज, हाईवे व रिंग रोड की सौगात देकर मदन कौशिक ने हरिद्वारवासियों का दिल जीतने का काम किया है।
शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व पार्षद कमल बृजवासी ने कहा कि कोरोना महामारी के भीषण काल में मदन कौशिक ने विधायक नहीं अपितु परिवार के सदस्य के रूप में हरिद्वारवासियों की देखभाल व सहयोग किया।
जिला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि हाईवे के निर्माण से हरिद्वार में पर्यटकों की आमद बढ़ी हैं, रिंग रोड व मेडिकल काॅलेज का कार्य प्रारम्भ हो गया है जिसके चलते भविष्य में हरिद्वार के व्यापार व रोजगार को सार्थक दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा पार्षदों व कार्यकत्र्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार करते हुए हाई कमान का आभार जताया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री प्रदीप कालरा कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व्यापारी नेता भोला शर्मा विकास कुमार विक्की दीपक शर्मा गौरव भारद्वाज अमन शर्मा सूरज शर्मा दीपक पंत सूर्यकान्त शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी समेत अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

 

कोविड-19 से बचाव हेतु प्रशिक्षण के लिये स्थापित ईवीएम मशीनों का गहराई से अवलोकन किया- विनय शंकर पाण्डेय

हरिद्वार ( कुलभूषण),। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ बीएचईएल कन्वेंशन हाल, ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हाॅल, आईआईटी रूड़की(जवाहर हाउस) में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों(प्रथम) को प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हाॅल एवं बीएचईएल कन्वेंशन सेण्टर में दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि निर्वाचन में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का दायित्व काफीे महत्वपूर्ण होता है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि मतदान समय से प्रारम्भ हो तथा समय पर समाप्त हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी विषयों को अच्छी तरह आत्मसात करने के साथ ही ईवीएम मशीनों के डेमो को भी आप अच्छी तरह देख लें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ईवीएम आदि की ट्रेनिंग अवश्य ले लें, जिससे कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जितनी अच्छी तरह आप ट्रेनिंग ले लेंगे, आपको कार्य करने में उतनी ही आसानी होगी।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये कहा कि आप लोग फ्रण्ट लाइन वाॅरियर की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी प्रथम या द्वितीय डोज नहीं लगी हैं, तो वे उसी अनुसार वैक्सीन लगा लें तथा जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग गयी है, वे प्रीकाॅशन डोज लगा लें, जिसके लिये निर्वाचन सम्बन्धी जहां-जहां ट्रेनिंग दी जा रही है, उस स्थल पर पूरी व्यवस्था की गयी है। इसके पश्चात जिलाधिकारी बीएचईएल कन्वेंशन हाल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशिक्षण के लिये स्थापित ईवीएम मशीनों का गहराई से अवलोकन किया।
पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण श्री विक्रम सिंह परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार, श्री राजेश चैहान, जिला सहायक निबन्धक, सहकारी समिति, हरिद्वार तथा श्री नरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी(मा0) ने बीएचईएल कनेंशन हाॅल में, श्रीमती दीप्ति भट्ट, आचार्य प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार, श्री महावीर सिंह ध्यानी, मास्टर ट्रेनर, सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, सहायक परियोजना निदेशक, जिला मिशन प्रबन्धक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हाॅल में एवं श्री शिव प्रसाद सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा0शिक्षा) एवं सुश्री रोमा सैनी, ब्लाॅक मिशन प्रबन्धक, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, रूड़की ने आईआईटी रूड़की(जवाहर हाउस) में प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कार्य प्रणाली, ईवीएम की जांच, कण्ट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट, वीवीपैट, माॅक पोल की जानकारी, मतदान मशीन व मतदान सामग्री प्राप्त करना, टेण्डर वोट, मतदान से एक दिन पूर्व की तैयारी, मतदान केन्द्र में कौन से व्यक्ति प्रवेश के लिये अधिकृत हैं, मतदाताओं के प्रवेश व निकास की व्यवस्था, पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर कराना, पर्दानशीं महिलाओं के पहचान की व्यवस्था, किन-किन वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों का उपयोग मतदाता कर सकता है, कोविड के बचाब हेतु गाइड लाइन की जानकारी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

डा चर्चित बालियान का मिली फैलोशिप

हरिद्वार 20 जनवरी (कुलभूषण) गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग में डॉ चर्चित बालियान को चयन पोस्ट डॉक्टलर फैलोशिप में चयन हुआ है। यह फैलोशिप इण्डियन कॉउिन्सलिंग सोशल सांइस रिसर्च न्यू दिल्ली द्वारा प्रदत्त है। डॉ चर्चित बालियान ने बताया कि देश से इस फैलोशिप के पांच हजार अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। उनमें से गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ चर्चित बालियान पोस्ट डॉक्टलर फैलोशिप वैश्विक शान्ति के आलोक में योग की उपादेयताए उपनिषदों विशेष सन्दर्भ विषय पर कार्य करेंगे। उन्होने बताया यह पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप मुख्यतः उन अध्येताओं को प्रदान की जाती है जिन्होंने सक्षमता से शोध कार्य के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया होए पी.एच०डी० की उपाधि प्राप्त की हो अथवा इतिहास अथवा उससे संबद्ध विषय में उच्च श्रेणी का शोधकार्य किया हो। अध्येतावृत्ति प्राप्त करने वाला अध्येता किसी ख्यातिप्राप्त शोध संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से संबद्ध होना चाहिए।
डॉ चर्चित बालियान को कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री कुलसचिव डॉ सुनील कुमार प्रो ईश्वर भारद्वाज प्रो सुरेन्द्र कुमार डॉ ऊधम सिंह डॉ पंकज कौशिक प्रमोद कुमार हेमन्त सिंह नेगी आदि ने बधाई दी।

 

वेडिंग जोन स्थापना दिवस मनाया

हरिद्वार 20 जनवरी (कुलभूषण)  रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स फुटपाथ के लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोण् जुड़े लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतीकात्मक रूप से रोड़ी बेलवाला पिंक  वेंडिंग जोन प्रांगण में ;स्ट्रीट वेंडर्स डेद्ध रेडी पटरी दिवस मनाया। 20 जनवरी 2004 को भारत सरकार द्वारा  भारतवर्ष के रेडी पटरी के ;स्ट्रीट वेंडर्सद्ध लघु व्यापारियों को संरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय फेरी नीति की घोषणा की गई थी तभी से नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया ;नासवीद्ध के आव्हान पर सभी लघु व्यापारी संगठन 20 जनवरी को ही रेड़ी पटरी दिवस ;स्ट्रीट वेंडर्स डेद्ध मनाते चले आ रहे हैं। लघु व्यापार एसोण् के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा 05 लघु व्यापारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों को ध्यान में रखते हुए संगठन की और से पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोण् के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी रेडी पटरी के ;स्ट्रीट वेंडर्सद्ध लघु व्यापारियों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा अपने अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लघु व्यापारियों को संगठित कर उन को जागरूक करना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा जिला प्रशासनए नगर निगम प्रशासन  के निर्देशन में संयुक्त रुप से 02 वेंडिंग जोन बनाए जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और सभी प्रस्तावित वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते  यह भी कहा रोड़ी बेलवाला में पिंक वेंडिंग जोन स्थापित हुआ है उससे तमाम महिला स्ट्रीट वेंडर्स में आत्मविश्वास और उत्साह का माहौल है।

स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के मौके पर सम्मानित हुए लघु व्यापारियों में वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता मोहनलाल बालकिशन कश्यप महेंद्र सैनी श्याम कुमार सचिन राजपूत आदि शामिल रहे संचालन प्रवक्ता राजेंद्र पाल ने किया।

कोरोना ब्रैकिंग : फिर हुआ विस्फोट, आज मिले 4818 कोरोना संक्रमित, चार की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक बनती जा रही है, आज राज्य में 4818 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चार लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 3422 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 347175 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 24255 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 89.72 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 14.23 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 386951 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1601 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 692, हरिद्वार में 706, ऊधमसिंह नगर में 590, चंपावत में 62, पौड़ी में 181, अल्मोड़ा में 291, टिहरी में 161, पिथौरागढ़ में 106, बागेश्वर में 106, चमोली में 158, रुद्रप्रयाग में 101 और उत्तरकाशी जिले में 63 संक्रमित मिले हैं।

पौड़ी जिले के नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार और निकटवर्ती, कालागढ़, दुगड्डा, द्वारीखाल ब्लाक, एकेश्वर, जयहरीखाल और रिखणीखाल ब्लॉक में बृहस्पतिवार को कई संक्रमित मिले। एक बच्चे सहित 79 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों कोरोना मेडिकल किट उपलब्ध कराकर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि बदरीनाथ मार्ग निवासी तीन बुजुर्ग और एक व्यक्ति, पदमपुर में एक छह साल का बच्चा, हरिद्वार से कोटद्वार आने वाले 11 लोग, ऋषिकेश से कोटद्वार आने वाले तीन लोग, देहरादून से कोटद्वार आने वाली चार महिलाएं, दो युवती और तीन व्यक्ति, दिल्ली से कोटद्वार आने वाली एक महिला, चंडीगढ़ से कोटद्वार आने वाला एक व्यक्ति, लखनऊ से कोटद्वार आने वाले समेत कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

बीजेपी ने जारी की अपनी लिस्ट, भीमताल से राम सिंह कैड़ा को बनाया प्रत्याशी

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल /ओखलकांडा, बीजेपी ने आगामी चुनावों को लेके 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है और 11 सीटों पर पार्टी बाद में अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव लड़ेगे वहीं भीमताल से पार्टी ने राम सिंह कैड़ा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई सरिता आर्य को नैनीताल से और राम सिंह कैड़ा को टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है । हल्द्वानी और लालकुआं समेत अन्य विधानसभा के प्रत्याशी कौन होगे यह पार्टी अगली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित करेगी ।

बड़ी खबर : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों पहली लिस्ट, कहां से किसे मिला टिकट

0

नई दिल्ली/ देहरादून, उत्तराखंड विधान सभा के लिये भारतीय जनता पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे जबकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे गदरपुर एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चौवाटा काल से अपना भाग्य आजमा आएंगे। उमेश शर्मा काऊ रायपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर मैदान में है जबकि गणेश जोशी मसूरी से चुनाव लड़ेंगे।

खटीमा से पुष्कर सिंह धामी
हरिद्वार से मदन कौशिक
पुरोला से दुर्गेश्वर लाल
यमुनोत्री से केदार सिंह रावत
गंगोत्री से सुरेश चौहान
बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट
थराली से गोपाल राम
करणप्रयाग से अनिल नौटियाल
रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी
घनसाली से शक्ति लाल शाह
देवप्रयाग से विनोद कण्डारी
सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से
प्रीतम सिंह पंवार धनोल्टी
चकराता से रामशरण नौटियाल
विकासनगर से मुन्ना सिंह चौहान
सहसपुर से सहदेव सिंह पुंडीर
धर्मपुर से विनोद चमोली
रायपुर से उमेश शर्मा काऊ
राजपुर रोड से खजान दास
देहरादून कैंट से श्रीमती सविता कपूर
मसूरी से गणेश जोशी
ऋषिकेश से प्रेमचंद्र अग्रवाल
बीएचईएल रानीपुर आदर्श सिंह चौहान
ज्वालापुर से सुरेश राठोर
रुड़की से प्रदीप बत्रा
खानपुर से कुंवर रानी देवयानी
मंगलौर से दिनेश पवार
लक्सर से संजय गुप्ता
हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतिश्वरानंद महाराज
यमकेश्वर से श्रीमती रेणु बिष्ट
पौड़ी से राजकुमार
श्रीनगर से डॉक्टर धन सिंह रावत
चौबत्ताखाल, सतपाल महाराज
लैंसडाउन से दिलीप सिंह रावत
धारचूला से धन सिंह धामी
डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल
पिथौरागढ़ से चंद्र पंत
कपकोट से सुरेश गाडीया
बागेश्वर से चंदन राम दास
द्वाराहाट से अनिल साही
सल्ट से महेश जीना
सोमेश्वर से रेखा आर्या
अल्मोड़ा से कैलाश शर्मा
लोहाघाट से पूरन सिंह फर्त्याल
चंपावत से कैलाश खेर थोड़ी
भीमताल से राम सिंह खेड़ा
नैनीताल से सरिता आर्या
कालाढूंगी से बंशीधर भगत
रामनगर से दीवान सिंह बिष्
जसपुर से शैलेंद्र मोहन सिंघल
बाजपुर से राजेश कुमार
गदरपुर से अरविंद पांडे
किच्छा से राजेश शुक्ला
सितारगंज से सौरभ बहुगुणा
नानकमत्ता से प्रेम सिंह राणा

No photo description available.

No photo description available.

No photo description available.

May be an image of text that says '52. विधानसभा Jaspur 62 नंबर एवं नाम 53. 54. Kashipur काशीपुर Bajpur (SC) 64 बाजपूर (अजा) Gadarpur 55. 65 56. 57. उम्मीदवार का नाम Dr. Shailendra Mohan Singhal शैलेंद्र मोहन सिंघल Shri Cheema सिंह चीमा Shri Rajesh Kumar राजेश कृमार Shri Arvind Pandey श्री अरविन्द पाण्डेय Shri Rajesh Shukla राजेश शुक्ला Shri Saurabh Bahuguna श्री सौरभ बहुगुणा Dr. Prem Singh Rana डॉ सिंह राणा Shri Pushkar Singh Dhami श्री पष्कर सिंह धामी 58. Kichha 67 किच्छा 68 Sitarganj सितारगंज Nanak Matta (ST) 69 नानक मत्ता (अजजा) 70 Khatima खटीमा 59. இર (अरुण सिंह) राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी el:23500000'

‘शेरे ऐ गढ़वाल’ हरक सिंह क्यों हरदा के सामने हुआ ढे़र… ?

0

अमूमन पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत अपने समर्थकों में ‘शेर ऐ गढ़वाल’ के नाम से पहचाने जाते हैं | लेकिन चंद दिनों में राजनीति की चौसर पर ऐसी बाजी पलटी कि अब इस शेर को पूर्व सीएम हरीश रावत के सामने बकरी बनकर मिमियाने से भी गुरेज नहीं है | कम से कम उनका हरदा से एक नही सौ बार माफी मांगने का बयान तो यही दर्शाता है | हालांकि हरदा की स्थिति भी कांग्रेस में कुछ अच्छी नहीं है, वह पार्टी में उस बूढ़े शेर की तरह हैं जिसका शिकार खुद उसके शिष्य तक छीनने की जुगत में हैं |
उत्तराखंड की राजनीति में हरक सिंह रावत उन गिने चुने नेताओं में हैं जो यूपी स्टाइल में अपनी दबंग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं | उनपर भ्रष्टाचार से लेकर बलात्कार तक के बड़े चर्चित और सनसनीखेज आरोप लगे, लेकिन उनका राजनैतिक रसूख लगातार बढ़ता रहा | 1991 से शुरू हुआ उनका विधायकी का सफर यूपी और उत्तराखंड में 4-4 बार कैबिनेट मंत्री पद से होकर गुजरा | लेकिन 2016 में वह पूर्व सीएम विजय बहुगुणा व नौ अन्य विधायकों के साथ अपनी राजनैतिक जान बचाकर कांग्रेस से भाजपा में भागे थे | उनके इस राजनैतिक पलायन का एक ही प्रमुख कारण था कि उन्हें लगता था, तत्कालीन सीएम हरीश रावत उनकी राजनैतिक हत्या कर सकते है | हालांकि भाजपा ने भी उन्हें पूरा-पूरा सम्मान दिया और पूरे 5 वर्ष भारी भरकम विभागों के साथ मंत्रीमण्डल में शामिल किया | इस दौरान उनके तल्ख बयानों में हरीश रावत को लेकर उनकी अदावत सदैव झलकती रही | उनकी कार्यशैली और भ्रष्टाचार के आरोपों ने भाजपा के लिए कई मर्तबा स्थिति असहज भी की | लेकिन 2022 का चुनाव आते आते उनका अपनी बहू और मॉडल अनुकृति गुसाई और अन्य परिचित के लिए टिकट की जिद्द ने आखिरकार पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया |
इस दौरान उनकी तैयारी महीनों पहले से कांग्रेस में वापिसी की चल रही थी | कांग्रेस का केंद्रीय आलाकमान तैयार भी था लेकिन हरीश रावत ने उनके नाम पर वीटों लगाकर उनके लिए पार्टी का दरवाजा बंद किया हुआ है | भाजपा से बर्खास्तगी के बाद हरक की स्थिति ‘न घर के न घाट’ के वाली बन गयी है | जिन विधायकों के दम पर वह भाजपा व कांग्रेस को दबाब में लेने की कोशिश कर रहे थे उन्होंने हरक के लिए दोनों पार्टियों के बंद दरवाजे देखकर ही पाला बदलने से ही इंकार कर दिया | हरदा किसी भी कीमत पर हरक को कांग्रेस में स्वीकारने के लिए तैयार नहीं हैं, हालांकि आलाकमान के दबाब में उन्होंने पैरों में गिड़गिड़ाने वाली शर्त सामने रखी है | उन्होंने कहा है कि पार्टी में आने से पहले हरक को सार्वजनिक रूप में 2016 में पार्टी बदलने के लिए सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है | जिस तरह की राजनीति हरक करते हैं, उनके लिए माफी मांगने की शर्त बेहद अपमानजनक है | लेकिन मरता क्या न करता की तर्ज़ पर हरक का एक नहीं सौ-सौ बार भी हरीश रावत से माफी मांगने को तैयार होना साफ जाहिर करता है कि गढ़वाल का यह ‘शेर’ हो गया ढेर | वर्तमान में भाजपा से यूं बाहर किए जाने से हरक की स्थिति बेहद खराब है, जिसका हरदा को भी बखूबी एहसास है | लेकिन उन्हें पता है कि हरक की वापिसी पार्टी में अपने विरोधियों को अधिक मजबूत करना है इसलिए सार्वजनिक माफी की अपमानजनक शर्त जोड़ दी गयी है | अब चूंकि हरक सिंह को भी भलीभांति एहसास है कि कांग्रेस में आकर ही वह हरदा विरोधियों से मिलकर ही खोई ताकत वापिस पा सकता है | लिहाजा अपमान का घूट पीने में ही भलाई है, जानकार फिलहाल कहा जा सकता है कि ‘शेर हो गया है ढे़र’ |

https://fb.watch/aEHCBxC7fX/

 

क्या..! डोईवाला से प्रेमचंद अग्रवाल, नरेन्द्रनगर ओम गोपाल तो सुबोध ऋषिकेश से होंगे प्रत्याशी

देहरादून, इधर भाजपा दमखम के साथ विधान सभा चुनाव की तैयारी में लगी है, उधर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत अब चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद दून की डोईवाला सीट चर्चाओं में है । पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। ऐसे में लगातार यह कयास लग रहे हैं कि भाजपा डोईवाला विधानसभा सीट में ऋषिकेश से वर्तमान विधायक और स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को चुनाव लड़ा सकती है। भाजपा के लिये एक तो नरेन्द्रनगर सीट पर हो रहे घमासान को शान्त करने का मौका मिलेगा और ऐसी स्थिति में पार्टी नरेंद्रनगर से वर्तमान विधायक सुबोध उनियाल ऋषिकेश से चुनाव लड़ा सकती है और नरेंद्रनगर में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत को पार्टी अपना प्रत्याशी बना सकती है। सोशल मीडिया में पिछले कई घंटों से ही बातें लगातार चल रही है। सूत्र बताते हैं डोईवाला में प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश में सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से ओम गोपाल रावत चुनाव लड़ सकते। पार्टी में इसको लेकर मंथन भी चल रहा है और पार्टी बहुत ज्यादा प्रयोग करने के मूड में नहीं है और विधायकों ने उसी क्षेत्र के हिसाब से तैयारी की है। ऐसे में देखना होगा कि भाजपा हाई कमान इस पर अपनी मोहर लगा सकता है |Big breaking:-तो बीजेपी केवल डोईवाला में ही बदलेगी अपना प्रत्याशी , बाकी  अपनी सीटो से ही लड़ेंगे चुनाव , अब ये आई महत्वपूर्ण जानकारी - News Height