Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 1127

कोरोना वैक्सीन: केंद्र सरकार ने वैक्सीन के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानिए कोरोना से रिकवरी के कितने महीने बाद लगेगी डोज़

0

Corona Vaccination: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के टीकाकरण में तीन महीने की देरी होगी. इसमें ‘एहतियाती’ खुराक भी शामिल है. सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को भेजे गए पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने कहा, ”कृपया ध्यान दें- जिन व्यक्तियों की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है अब उन्हें ठीक होने के तीन महीने बाद खुराक दी जाएगी. इसमें ‘एहतियाती’ खुराक भी शामिल है.”शील ने कहा, ”मैं अनुरोध करता हूं कि संबंधित अधिकारी इसका संज्ञान लें.”

दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद एक बार फिर देश में वैक्सीनेशन तेज कर दी गई है. वायरस (Virus) से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई माध्यमों के जरिए जागरूकता फैलाई जा रही है. ऐसे में लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वैक्सीन (Vaccine) लगवाने या कोरोना संक्रमण (Corona Virus ) से ठीक होने के बाद कितने महीने तक इम्यूनिटी (Immunity) यानि एंटी बॉडी शरीर में बरकरार रहती है. लोगों के मन में उठ रहे सवाल को लेकर आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव (Balram Bhargava) ने जानकारी दी है.

9 महीने तक एंटी बॉडी मौजूद रहती है

बलराम भार्गव के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने या वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद करीब 9 महीने तक एंटी बॉडी मौजूद रहती है. आईसीएमआर के डीजी के मुताबिक वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी को लेकर भारत में भी स्टडी हुआ और ग्लोबल स्तर पर भी रिसर्च किया गया. इन स्टडी से साफ हो गया है कि एंटी बॉडी करीब 9 माह तक शरीर में जीवित रहती है.

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, राजनीतिक दलों को प्रत्येक चरण में छोटी सभाओं की छूट, रोड शो और रैलियों पर लगा प्रतिबंध 31 जनवरी तक रहेगा जारी

0

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सुरक्षित चुनाव कराने में जुटे चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब वह प्रत्येक चरण में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद छोटी जनसभाएं कर सकेंगे। हालांकि इसमें लोगों की अधिकतम संख्या पांच सौ ही रहेगी। इसके साथ ही आयोग ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव में छोटी सभाओं को करने की समयसीमा तय कर दी पहले चरण में ऐसी छोटी सभाओं की शुरुआत 28 जनवरी से जबकि दूसरे चरण के चुनाव में एक फरवरी से रहेगी। हालांकि इस राहत के साथ आयोग ने रोड शो और रैलियों को लगे प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।

चुनाव आयोग ने शनिवार को पांचों चुनावी राज्यों के आला अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद कुछ छूट का ऐलान किया है। डोर-टू-डोर होने वाले प्रचार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को दोगुना कर दिया है। अभी तक डोर-टू-डोर प्रचार के लिए सुरक्षा बलों के अलावा सिर्फ पांच लोगों की ही अनुमति दी, लेकिन अब इनमें सुरक्षा बलों के अतिरिक्त दस लोग शामिल हो सकेंगे। बता दें कि दैनिक जागरण ने शनिवार के अपने अंक में ही चुनाव आयोग की इस तैयारी का खुलासा किया था। आयोग ने इसके साथ ही वीडियो वैन के जरिए प्रचार की भी अनुमति दे दी है। हालांकि इसके जरिए सिर्फ खुले क्षेत्रों में प्रचार की अनुमति होगी। जिसमें अधिकतम पांच सौ लोगों की या फिर मैदान की कुल क्षमता की आधी भीड़ जुटाने की अनुमति होगी। इससे पहले अधिकतम तीन सौ लोगों या फिर हाल की क्षमता के आधे के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति थी।

आयोग ने पहले और दूसरे चरण में छोटी सभाओं को करने की एक समयसीमा भी तय की है। पहले चरण में ऐसी सभाएं 28 जनवरी से 8 फरवरी तक चुनाव थमने की समयसीमा तक की जा सकेगी। जबकि दूसरे चरण के चुनाव में छोटी सभाओं को करने की यह छूट एक फरवरी से 12 फरवरी तक प्रचार थमने की अवधि तक रहेगी। आयोग ने इस दौरान साफ किया है कि इन सभी सभाओं को अधिकतम पांच सौ लोगों की भीड या फिर जिस मैदान में सभा हो रही है उसकी क्षमता के आधे में से जो कम होगा वही मान्य होगा। मैदान की क्षमता का निर्धारण राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) करेगा। वहीं स्थिति की समीक्षा 31 जनवरी को फिर होगी। जिसके बाद नए कदमों को उठाने या फिर राहत देने का फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान करने के साथ रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा रखा है। जो अब 31 जनवरी तक जारी रहेगा।

LIC sheme: एलआईसी की जबरदस्त योजना! पत्नी के नाम से निवेश करें बस 29 रुपये, 4 लाख का मिलेगा फायदा

0

नई दिल्ली: एलआईसी समय-समय पर आपण ग्राहकों के लिए जबरदस्त स्कीम पेश करत राहत है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लाता है. अगर आप भी कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये खास खबर आपके लिए ही है.

आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक बेहतरीन स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, LIC की पॉलिसी पर लोग भरोसा करते हैं. क्योंकि यहां रिस्क न के बराबर होता है. LIC ने महिला ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक खास पॉलिसी लेकर आया है.

ऐसे समझें कैलकुलेशन

इस स्कीम को आप उदहारण से समझ सकते हैं. मान लीजिए अगर आपकी उम्र 30 साल है और इसमें 20 साल तक रोजाना 29 रुपये जमा करते हैं तो पहले साल में आपके कुल 10,959 रुपये जमा होंगे. अब इसमें 4.5 फीसदी टैक्स भी होगा. नेक्स्ट इयर आपको 10,723 रुपये देना होगा. इस तरह से ये प्रीमियम आप हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं. आपको 20 साल में 2,14,696 रुपये जमा करने होंगे और मैच्योरिटी के समय आपको कुल 3,97,000 रुपये मिलेंगे.

प्रीमियम और मैच्योरिटी

LIC आधार शिला स्कीम के तहत मिनिमम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये इन्वेस्ट किया जा सकता है. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी का समय न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल है. इस स्कीम की मैक्सिकम मैच्योरिटी की उम्र 70 साल है. वहीं इस प्लान का प्रीमियम पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किया जाता है.

ये हैं इस स्कीम की शर्तें

रोजाना बचाने होंगे 29 रुपये

अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो यह प्लान आपको लाखों रुपये दिला सकता है. आप हर दिन सिर्फ 29 रुपये की बचत करके 4 लाख रुपये तक पा सकते हैं. LIC की ये पॉलिसी महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस योजना का नाम एलआईसी आधार शिला योजना (LIC Aadhaar Shila) है. LIC की इस स्कीम के तहत 8 से 55 साल की महिलाएं इसमें निवेश कर सकती है.

केवल भाजपा ही उत्तराखंड की हितैषी: आदेश चौहान

0

हरिद्वार 22 जनवरी (कुलभूषण) शिवालिक नगर में स्थित कैंप कार्यालय विधानसभा रानीपुर में राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने भाजपा घोषित प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान का स्वागत किया एवं चुनाव में पूर्ण सहयोग का वायदा किया। इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा की जन भावनाओं के अनुरूप वाजपेई सरकार द्वारा उत्तराखंड प्रदेश का गठन किया गया और इसी संकल्प पर बढ़ते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तथा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित किए गए। प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा सभी वर्गों को खास तौर से मातृशक्ति के लिए लाभ पहुंचाने के लिए उज्ज्वला योजना हो या आगनवाड़ीयो का मानदेय बढ़ाने का हो या आशा रीतियों का वेतन बढ़ाने का कार्य किया हो। हर दृष्टि से महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा सरकार दृढ़ संकल्पित है।

इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली,मनू रावत,तारा नेगी, सहित निशा कुकरेती,भुवनेश्वरी भट्ट,पुष्पा काला,सरोजनी रावत, लीलावती जखमोला,बुध्दि राणा, सुमनलता ममगई,कमला रावत, ठुमा चंद,सतीश कुकरेती ,दिनेश भट्ट,वचन चंद,बलराम नोटियाल आदि राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट की कसम परेड़ : 233 रिक्रूट जवान भारतीय थल सेना के हिस्सा बने

0

कोटद्वार (लैंसडौन)देश की रक्षा करने का जज्बा से ओतप्रोत हो जब ‘कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा ये जिंदगी है कौम की तू कौम पे लुटाए जा…’ सेना गीत की स्वर लहरियों के बीच गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के 233 रिक्रूट भारतीय थल सेना का हिस्सा बन गए। रिक्रूटों ने देश की आन, बान व शान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए वक्त पड़ने पर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने की कसम ग्रहण की। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के भवानी दत्त परेड ग्राउंड में शनिवार को गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के 233 रिक्रूट 34 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग पूरी करके थल सेना का अभिन्न अंग बन गए। परेड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने नव प्रशिक्षित रिक्रूटों को कसम ग्रहण करवाई। इस मौके पर रिक्रूटों ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन करके दर्शकों की तालियां बटोरी, ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने कहा की नव प्रशिक्षित जवानों ने सेना में भर्ती होकर अपने जीवन का सर्वोत्तम निर्णय लिया है। उन्होंने जवानों से रेजीमेंट के पूर्वजों की ओर से अर्जित ख्याति को विश्व पटल पर विख्यात करने का आह्वान किया। कहा कि एक सैनिक के अंदर आज्ञाकारी, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदारी जैसे गुणों का होना बेहद जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने जवानों के स्वजनों को सेना परिवार से जुड़ने पर बधाई दी।

राइफलमैन नीरज सिंह को स्वर्ण पदक

परेड के दौरान कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने पदकों से सम्मानित किया। राइफलमैन नीरज रावत को स्वर्ण पदक, राइफलमैन निशांत रावत को रजत और राइफलमैन संदीप सिंह को कांस्य पदक से नवाजा गया। राइफलमैन अतुल खंतवाल को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल, राइफलमैन रितिक सिंह को बेस्ट फायरिंग व नायक जसवंत सिंह को उत्तम प्रशिक्षक के पुरस्कार से समानित किया गया। नायक सूबेदार सुमन सिंह सजवान को उत्तम प्लाटून कमांडर का खिताब दिया गया। कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चैंपियनशिप बैनर ‘घ’ कंपनी के नाम रही और नायक सूबेदार सुमन सिंह सजवाण ने चैंपियनशिप बैनर लिया।

 

एम्‍स ऋषिकेश में जनरल ओपीडी बंद, मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे

ऋषिकेश, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से लगातार बढ़ने लगा है, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी सुविधाओं को आगामी सोमवार से बंद करने का निर्णय लिया है। अस्पताल में बढ़ती भीड़-भाड़, कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है। लिहाजा अब इमरजेंसी मरीजों को छोड़कर अन्य सभी सामान्य स्तर के मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सोमवार से जनरल ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर आम मरीजों को सलाह दी गई है कि वह खुद को भी कोविड संक्रमण से बचाते हुए एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाएं। एम्स प्रशासन ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति 24 घंटे जारी रखी गई हैं। एम्स में कार्यरत स्टाफ को भी शत-प्रतिशत कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई है |

इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे निर्बाध गति से होंगी संचालित

संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्वनी कुमार दलाल ने बताया कि जनरल ओपीडी सेवाएं सोमवार से बंद रहेंगी, जबकि इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे निर्बाध गति से संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कैंसर ग्रसित वह मरीज जिनका पहले से इलाज चल रहा है और जिन्हें कीमोथेरेपी तथा रेडियोथेरेपी की आवश्यकता होती है, उनके लिए यह दोनों सेवाएं भी सुचारू रहेंगी।

एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का उठाएं लाभ

एमएस प्रोफेसर दलाल ने बताया कि अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए मरीजों को चाहिए कि वह एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाएं और इस सेवा से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें। टेलिमेडिसिन सेवाओं के संपर्क नम्बर निम्न हैं।

टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863, 7302895044

मौसम ने ली करवट : धनौल्टी में इस सीज़न की चौथी बार की बर्फबारी

0

देहरादून, राज्य में शनिवार से मौसम ने फिर करवट ली, पहाड़ी इलाकोंमें हल्की बारिश के बाद बर्फबारी हो रही है, पर्यटन नगरी मसूरी और धनौल्टी में इस सीज़न की चौथी बार की बर्फबारी हुई शुरू तथा निचले इलाकों में बारिश हो रहीहै। धनोल्टी मार्केट तथा आलू फार्म व्यु पॉइंट एप्पल गार्डन इको पार्क सुरकंडा देवी कद्दूखाल बुरांसखंडा तपोवन में जमकर बर्फबारी हो रही है।
जिससे क्षेत्र में बड़ी कड़ाके की ठंड तथा दूसरे राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं ।

पर्यटक बर्फ का लुफ्त उठा रहे हैं वही किसानों का कहना है कि इस साल अच्छी बर्फबारी होने से सेब के बगीचों तथा नगदी फसलों के लिए और गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं होगी। क्षेत्र के
होटल व्यवसाय के यूनियन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल इको सचिव तपेंद्र बेलवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला महिपाल कठैत देवेंद्र बेलवाल ऐलम पंवार राजपाल राणा विपुल नौटियाल पंकज पवार आदि का कहना है अच्छी बर्फबारी होने से खेतों के लिए बहुत ही शुभ संकेत है |

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में फिर कोरोना विस्फोट, आज मिले 4759 मामले, दून में 1802 संक्रमित मिले

0

देहरादून,  शनिवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे 4759 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज किसी 7 संक्रमित की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7475 लोगों की मौत हो चुकी है।उत्तराखण्ड़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 396674 हो गयी है. प्रदेश में आज 7 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 28907 है तो वहीँ आज 2712 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा 143, बागेश्वर 120, चमोली 243, चम्पावत 112, देहरादून 1802, हरिद्वार 607, नैनीताल 565, पौड़ी 259, पिथौरागढ़ 176, रुद्रप्रयाग 159, टिहरी 108, उधमसिंह नगर 395 और उत्तरकाशी में 70 मरीज मिले हैं।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ₹60 लाख की हैरोइन के साथ पकड़ा गया तस्कर गिरफ्तार

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में हल्द्वानी पुलिस पूरी तरीके से एक्टिव है और अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में आज मुखानी थाना पुलिस ने 541 ग्राम हैरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है, पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर मेरठ का रहने वाले हैं, जिनको हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में हल्द्वानी पुलिस पूरी तरीके से एक्टिव है और अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुई है। इसी क्रम में आज मुखानी थाना पुलिस ने हैरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार किए हैं, पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर मेरठ के रहने वाले हैं, जिनको पुलिस ने हैरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹60 लाख बताई जा रही है, डीआईजी घोषणा की गई है डीआईजी कुमाऊं की तरफ से टीम को रु 20 हजार और एसएसपी नैनीताल की तरफ से रु10 हजार इनाम की घोषणा की है ।

राजनीति के माध्यम से अब प्रदेशवासियों और देश की सेवा के लिए वह तत्पर हैं : कर्नल विजय रावत

0

देहरादून,  दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत के भाई और हाल में ही भाजपा में शामिल सेवानिर्वित कर्नल विजय रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पीएम मोदी जी की लीडरशिप और भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर वह पार्टी में आए हैं | उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों से समाज में कार्य करने में अक्षम रहे लेकिन अब राजनीति के माध्यम से प्रदेशवासियों और देश की सेवा के लिए वह तत्पर हैं |

इस अवसर पर कर्नल रावत ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सेना के सम्मान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए है | चाहे दशकों से लंबित वन रैंक वन पेंशन का लाभ पूर्व सैनिकों को दिलाने की बात हो, चाहे भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए नए-नए साजो सामान मुहैया कराने की बात हो जिसमें आधुनिक तकनीक के साथ-साथ राफेल जैसे अत्याधुनिक विमान सेना को सुर्पुद कराया। मोदी जी ने देश की सीमाओं पर तैनात जवानो की जरूरत को समझा और उन्हे आधुनिकतम साझो-सामान से लैस किया। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था, सेना के अधिकारियों को सीमा पर तत्काल दुश्मन का जबाब देने के लिए भी दिल्ली की और देखना पड़ता था, लेकिन अब उन्हे मुंह तोड़ जबाब देने का पूरा अधिकार मिला हुआ है | मोदी जी ने सेना में महिलाओं को बराबरी का अधिकार देते हुए स्थायी कमीशन के साथ महिलाओं की भर्ती बढाई गई।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश दो-दो सीमावर्ती देशो से लगा हुआ है | ऐसे में अपनी सीमाओं की मजबूती के लिए भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़कों का जाल विछाया जा रहा है। देश में शहीदों को सही सम्मान देने का काम भी कारगिल युद्ध के समय से ही अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने शुरू किया | इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के पूर्व सैनिकों व सैनिक परिवारों व उत्तराखण्ड की जनता से विनम्र आग्रह है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने सैनिकों व देश की रक्षा के लिए जो कार्य किये हैं वह हमारे देश का मान सम्मान बढाने वाले है। इसलिए समय की मांग है कि प्रदेश को विकास, सुरक्षा और समृद्धि देने के लिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक मतदान से जिताना आवश्यक है ।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी, बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय, राजीव तलवार, अजीत नेगी, हरीश चमोली समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे |

हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिए पहले ही दिन लिए 62 नामाकंन पत्र

0

हरिद्वार, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच प्रारम्भ हो गयी है। सुबह 11.00 बजे से ही नामांकन प्रक्रिया आदि के लिये राजनैतिक दल अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का आना प्रारम्भ हो गया था। जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिये कुल 62 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये कुल 04 नामांकन प्रपत्रों में से दो राष्ट्रवादी विकास पार्टी तथा एक-एक सपा तथा बसपा ने प्राप्त किये, 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये कुल नौ में से कांग्रेस ने दो, सीपीआई(एम), सीपीआई, बसपा, आम आदमी पार्टी ने एक-एक तथा तीन निर्दलियों ने, 27 ज्वालापुर के लिये कुल सात में से आम आदमी पार्टी, बसपा, न्याय धर्म सभा ने एक-एक तथा चार अन्य ने लिये।
भगवानपुर(28) के लिए कुल छः में से दो कांग्रेस एक-एक बसपा तथा आम आदमी पार्टी एवं दो निर्दलियों ने, 29 झबरेड़ा के लिए कुल आठ में से दो कांग्रेस एक-एक बीजेपी, बसपा, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा तीन निर्दलीयों ने, 30 पिरान कलियर के लिए कुल सात में से एक-एक कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी, न्याय धर्म सभा, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा दो निर्दलीयों ने, 31 रूड़की के लिए कुल दो में से दोनों कांग्रेस ने लिये।

खानपुर(32) के लिए कुल चार में से बीजेपी, बसपा, आजाद सामाज पार्टी तथा निर्दलीय ने एक-एक, 33 मंगलौर के लिए कुल चार में दो निर्दलीय तथा दो बसपा ने, 34 लक्सर के लिये कुल नौ में से एक-एक बीजेपी तथा बसपा ने सात अन्य निर्दलीय ने, 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए कुल दो में से एक बीजेपी तथा एक निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये।

 

कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड इन्द्रेश मैखुरी भी उम्मीदवार, जन सहयोग की सार्थक अपील

देहरादून, उत्तराखंड अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूरे कर चुका है. इन दो दशकों में उत्तराखंड राज्य हेतु देखे गए सपने एक-एक कर ध्वस्त होते गए. शिक्षा,स्वास्थ्य रोजगार, जल-जंगल-जमीन पर जनता का अधिकार, स्थायी राजधानी गैरसैण जैसे तमाम मसले गौण होते गए, पलायन से गाँव के गाँव खाली हुए और सारी राजनीति शराब और खनन के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी.
जनता के मुद्दों की गूंज विधानसभा में भी पहुंचे, वहां सिर्फ सत्ता की जोड़तोड़ नहीं बल्कि जनता के सवालों को बुलंद करने वाला क्रांतिकारी विपक्ष भी हो इसके लिए संयुक्त वामपंथ और भाकपा(माले) ने कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड इन्द्रेश मैखुरी को प्रत्याशी बनाया है |
ऐसे समय में जबकि चुनाव धनबल-बाहुबल के भौंडे प्रदर्शन में तब्दील किया जा चुका है, तब चुनावी समर में जन मुद्दों की बात करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जाहिर सी बात है कि जन संघर्षों की बात करने वालों को संसाधनों के लिए भी जनपक्षधर लोगों पर ही आश्रित होना चाहिए, तभी वे जनपक्षधरता के रास्ते पर मजबूती से टिके रहेंगे |
इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में आर्थिक एवं अन्य संसाधनों के रूप में सहयोग की अपील है. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके द्वारा प्रदत्त संसाधनों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ जनपक्षधरता को आगे बढ़ाने के लिए ही किया जाएगा.Uttarakhand Election 2022 : कर्णप्रयाग सीट से चुनाव मैदान में हैं  आंदोलनकारी इन्द्रेश (indresh-maikhuri) - उत्तरा न्यूज

सहयोग हेतु अकाउंट नंबर :
गूगल पे : 9412120571

Indresh Maikhuri
Branch name- SBI Srinagar garhwal
Account number- 10972322166
IFS code- SBIN0003181

(नामांकन के बाद चुनावी खर्च के लिए खोले जाना वाले अकाउंट का विवरण भी इसमें जोड़ दिया जाएगा. कुछ साथियों द्वारा इस अपील से पहले ही सहयोग दिया जा चुका है, उनका आभार, (फेसबुक पोस्ट से साभार )