Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 108

रोजगार मेला 2024 (फेज-2) का हुआ आयोजन : केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भेंट किये नियुक्ति पत्र

0

देहरादून, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमाद्वार में रोजगार मेला 2024, (फेज-2) ” का आयोजन किया गया l इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अजय टम्‍टा, केन्द्रीय राज्यमंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मौजूद रहे l

इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि टम्टा ने कहा कि आज समस्त भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के 45 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया है l उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से उत्तराखंड सहित पूरे भारत में लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं l देहरादून केंद्र में आज विभिन्न केन्द्रीय पुलिस संगठनों भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, डीएफएस एवं पोस्‍टल विभाग में चयनित 285 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए l

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी l भारत सरकार द्वारा आज के ही दिन रोजगार मेले के माध्यम से 71,000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें केवल केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सी.ए.पी.एफ.) में लगभग 50,000 खाली पदों को भरा गया है l अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं की तरफ से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से आज हम सब का सपना, विकसित भारत के संकल्प को आत्मसात करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है, जिसके तहत सरकारी नौकरियों में स्‍वर्णिम अवसर प्राप्त हो रहे हैंl टम्टा द्वारा 23वीं वाहिनी, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, देहरादून कैम्‍प परिसर में किये गये रोजगार मेले को सुव्‍यवस्थित तरीके से कराने के लिए बल के अधिकारियों व कर्मियों का भी आभार ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, संजय गुंज्याल, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत, मनु महाराज, भारतीय पुलिस सेवा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, देहरादून, संदीप जूंझा (ब्रिगेडियर) उप महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत, डॉ. जॉय बर्धने, उप महानिरीक्षक (मेडिकल), कम्पोजिट अस्पताल, देहरादून तथा पीयूष पुष्कर, सेनानी, 23वीं वाहिनी भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल एवं केन्द्रीय पुलिस संगठनों से उपस्थित वरिष्‍ठ अधिकारी एवं नव नियुक्त 285 युवा उपस्थित थे l

देहरादून में इन विभागों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र :
आईटीबीपी 160, सीआरपीएफ 32, सीआईएसएफ 29, एसएसबी 07, बीएसएफ 18, पोस्टल 06, डीएसएफ 28, भेल 05

एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 का हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट

0

देहरादून, एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 का आगाज हो गया, जिसके तहत सोमवार को मिसेज हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर जजेज ने प्रतिभागियों से उनकी स्किन केयर को लेकर सवाल किए। वीएलसीसी में आयोजित इस कॉन्टेस्ट में देशभर के विभिन्न राज्यों से आई करीब 22 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर जजेज के सवालों के दौरान अधिकतर प्रतिभागियों ने स्किन को लेकर होम केयर पर जोर दिया। साथ ही बताया कि वे भी किस तरह से घरेलू नुस्खों को अपना कर अपनी त्वचा का विशेष ख्याल रखती हैं।
आयोजक ख्याति शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सिल्वर कैटेगरी में 18 से 35 आयु वर्ग, गोल्ड कैटेगरी में 35 से 50 आयु वर्ग और प्लेटिनम कैटेगरी में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं हिस्सा ले रही है। ख्याति शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने कई महिलाओं को नई पहचान और आत्मविश्वास दिया है। उन्होंने बताया इसके अलावा अन्य कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे, जिनके विजेताओं की घोषणा ग्रैंड फिनाले के दिन की जाएगी।
इस मौके पर जजेज की भूमिका में इंबेलिश मिसेज इंडिया सीजन-2 की प्लेटिनम कैटेगिरी की विनर दीप्ति पंत, सिल्वर कैटेगिरी विनर पूनम शर्मा और वीएलसीसी सेंट्रल हेल्प रंजना जोशी उपस्थित थे।

दून की जनता चाहती है बदलाव , जनसंवाद से मिला अपार समर्थन, 350 से अधिक की मीटिंग : जोशी

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने अपने जनसंवाद के माध्यम से दून नगर निगम के सभी 100 वार्डों का दौरा सफलतापूर्वक पूरा कर 350 से अधिक मीटिंग की है।
यह कहना था नवीन जोशी का, सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुये उन्होंने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को समझना, उनकी आवश्यकताओं को जानना और कांग्रेस की ओर से उनके समाधान की दिशा में काम करना था। उन्होंने कहा कि वार्डों के दौरे के दौरान जनता ने भाजपा की विफलताओं और अपनी प्रमुख समस्याओं को लेकर खुलकर बात की। जोशी ने इन समस्याओं को कांग्रेस के आगामी एजेंडे में शामिल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जनता के साथ संवाद ही लोकतंत्र की ताकत है। सभी 100 वार्डों में नागरिकों के समर्थन और विश्वास ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस जनता के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। देहरादून की जनता बदलाव चाहती है।”
उन्होंने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नए जुड़े वार्डों में 10 साल तक टैक्स न लेने का वादा किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने टैक्स वसूलना शुरू कर दिया। उन्होंने इसे जनता के साथ धोखा करार दिया और कहा कि भाजपा ने चुनावी वादों को निभाने में पूरी तरह विफलता दिखाई है।
नवीन जोशी ने यह भी कहा कि प्रदेश में आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और जनता भाजपा के जुमलों का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि देहरादून में कांग्रेस का मेयर चुना जाता है, तो कांग्रेस मलीन बस्तियों को मालिकाना हक देने का काम करेगी और उनके विकास को प्राथमिकता देगी।
कांग्रेस का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिले। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीतियां और कार्यक्रम जनता की भलाई और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज हिंदवान प्रदेश सचिव ट्विंकल अरोड़ा आदि भी उपस्थित रहे ।

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के अनुज कुमार बेस्ट एन सी सी ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित

0

देहरादून। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के शिक्षक 29 यूके बटालियन के एनसीसी एएनओ अनुज कुमार ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर महाराष्ट्र में 45 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बेस्ट ऑफिसर के अवार्ड से नवाजा गया ।
अनुज कुमार को ट्रेनिंग कैम्प की पासिंग आउट परेड में पुरे भारत के एनसीसी प्रशिक्षणार्थियों का नेतृत्व करने का अवसर मिला उन्होंने इंटर बॉलीबाल कम्पीटिशन में अपनी कम्पनी को चैम्पीयन बना गोल्ड मेडल प्राप्त किया कोर्स समादेशक द्वारा उनको बेस्ट कमेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
ट्रेनिंग सम्पन्न होने के बाद आज विद्यालय आने पर एनसीसी आफिसर अनुज कुमार का भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य बसन्ती खम्पा ने विद्यालय का नाम रोशन करने पर अनुज कुमार को बधाई देते हुए कहा उनकी इस उपलब्धि ने विद्यालय और उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है !
अनुज कुमार की इस उपलब्धि पर उपप्राचार्य मनीषा मखीजा एवं अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डी एम लखेड़ा ने हर्ष व्यक्त किया है !

वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मॉक अभ्यास 22 जनवरी को

0

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों पर चर्चा

एनडीएमए के निर्देशों पर हो रहा है मॉक ड्रिल का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और वन विभाग ने राज्य में वनाग्नि को रोकने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर वनों की आग पर प्रभावी तौर पर नियंत्रण पाने के लिए जनवरी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों तथा जनपदों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जंगलों को आग से बचाने तथा वनाग्नि पर प्रभावी तौर पर नियंत्रण पाने के लिए एनडीएमए से मॉक ड्रिल कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि एनडीएमए से प्राप्त निर्देशों के क्रम में राज्य के सबसे संवेदनशील सात जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी मॉक ड्रिल होगी। इससे पहले तैयारियों को लेकर सात जनवरी को ओरिएंटेशन और कोऑर्डिनेशन बैठक तथा 20 जनवरी को टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उन्होंने विभिन्न रेखीय विभागों तथा संबंधित जनपदों के प्रभागीय वन अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर सचिव वन श्री विनीत कुमार ने कहा कि फारेस्ट फायर मैनेजमेंट प्लान को लेकर बैठक कर ली जाए, ताकि जल्द से जल्द स्टेट प्लान बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिरूल कलेक्शन का नियमित तौर पर समीक्षा की जाए। जंगलों में पिरूल जितना कम होगा, वनाग्नि की घटनाएं उतनी ही कम होंगी। उन्होंने कहा कि पिरूल खरीद मूल्य को बढ़ाने पर भी शासन स्तर पर विचार चल रहा है। जल्द ही वृद्धि की जाएगी।
बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी, श्री प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री दिनेश बिष्ट, सांख्यिकी अधिकारी, श्री अर्पण कुमार राजू, उप सचिव खाद्य, श्री दिग्विजय सिंह, डिप्टी एसपी तथा यूएसडीएमए के एक्सपर्ट्स मौजूद थे।

आईआरएस के अनुसार होगी मॉक ड्रिल
देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने आईआरएस यानी इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईआरएस सिस्टम में विभिन्न विभागों और अधिकारियों के दायित्वों का स्पष्ट उल्लेख है। उन्होंने बताया कि वनाग्नि पर मॉक ड्रिल आईआरएस सिस्टम के तहत आयोजित की जाएगी।

वन विभाग पूरी तरह से तैयार
देहरादून। एपीसीसीएफ श्री निशांत वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में 15 फरवरी से फॉरेस्ट फायर सीजन शुरू हो जाता है। एनडीएमए ने उत्तराखंड के जंगलों में आग को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में पुख्ता तैयारी करने के लिए मॉक एक्सरसाइज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए वन विभाग की पुख्ता तैयारी है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के पास संसाधानों की कमी नहीं है। फायर फायटर्स के पास भी पर्याप्त गियर हैं। उन्होंने बताया कि वनों में आग लगाने वाले असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बैठक में एनडीआरएफ की तर्ज पर एसडीआरएफ को भी फारेस्ट फायर हेतु मेंडेट प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग इस बार एलर्ट भेजने के लिए एप बनाया गया है।

समुदायों की सहभागिता जरूरी
देहरादून। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समुदायों की सहभागिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वे ही प्रथम रिस्पांडर्स होते हैं इसलिए वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए आम जनमानस में जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने विभिन्न जिलों से वनाग्नि नियंत्रण प्लान को यूएसडीएमए के साथ भी साझा करने को कहा।

यूएसडीएमए से होगा मॉक अभ्यास का समन्वय
देहरादून। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी श्री राजकुमार नेगी ने बताया कि मॉक ड्रिल का पूरा कोऑर्डिनेशन यूएसडीएमए स्थित एसईओसी से किया जाएगा। उन्होंने बीते बीस सालों की वनाग्नि के मामलों के अध्ययन पर जोर दिया। उन्होंने घस्यारी योजना को भी वनाग्नि प्रबंधन में शामिल करने की संभावनाओं पर विचार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए जीआईएस मैपिंग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एनडीएमए की टीम में मॉक अभ्यास के लिए आएगी।

मनाया गया स्वामी श्रद्धानंद का 99वां बलिदान स्मृति दिवस समारोह:गुरुकुल (पुण्यभूमि) कांगड़ी में 1101 कुण्डीय राष्ट्रभृत महायज्ञ का आयोजन किया

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय ने स्वामी श्रद्धानन्द का 99वां बलिदान दिवस प्राचीन गुरुकुल (पुण्यभूमि) कांगड़ी में 1101 कुण्डीय राष्ट्रभृत महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ यज्ञ में आहुति देकर एवं ध्वजारोहण करके किया गया। हरिद्वार जनपद के 93 गांवों से आर्यसमाजियों ने शिरकत की। आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार सी0आर0 पाटिल ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय एक राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत शिक्षण संस्थान है। संस्थान में वैदिक शिक्षा का अध्ययन अध्यापन कराया जाता है। यहां के विद्यार्थी देश और दुनिया में राष्ट्रभक्ति का परचम फहराते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पावन भूमि पर आने के बाद अलग प्रकार की अनुभूति हो रही है। जो भी लोग यहां पर आए हैं उन सबको स्वामी श्रद्धानन्द को आहुति देने का विशेष अवसर मिला है।

उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द ने पुण्यभूमि कांगड़ी गांव में 122 वर्ष पूर्व शिक्षा का एक पौधा रोहित किया था जो आज एक वट वृक्ष का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि देश में धर्म और रक्षा के लिए यहां के विद्यार्थियों ने अदभुत कार्य किया है। अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द का 99वां बलिदान दिवस पर मेरी कोटि-कोटि श्रद्धानन्द और नमन है। स्वामी श्रद्धानन्द महाराज ने 20वीं सदी में शिक्षा आंदोलन की अलख जगाने के साथ अंग्रेजों की नींव को हिलाने का काम किया है। स्वामी श्रद्धानन्द की एक गैर कट्टरपंथी द्वारा हत्या कर देना यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी को लेकर कहा कि भारत जिस तरह से संस्कृति और संस्कारों को लेकर वैश्विक मंचों पर लगातार आगे बढ़ रहा है, उससे भारत का गौरव लगातार बढ़ता जा रहा है। मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में संस्कृति और वैदिक शिक्षा को एकसूत्र में बांधने का काम किया है जिससे हमारी संस्कृति का संरक्षण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है।

हरिद्वार लोकसभा गे सदस्य त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पुण्यभूमि कांगड़ी गांव में आने के बाद उनके अन्तरमंन में नई-नई तरंगे पल्लवित होने लगी है। निश्चित ही यह स्थान स्वामी श्रद्धानन्द के तप के द्वारा ओत-प्रोत है। इसीलिए यहां पर आने के पश्चात् नई ऊर्जा की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द के 99 वें बलिदान दिवस में आकर सच्ची आहुति मैंने दी है।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह ने कहा कि अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द, श्रद्धा और आस्था की प्रतिमूर्ति थे। तत्कालीन ब्रिटिश के प्रधानमंत्री रैमसे मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वर्तमान काल का कोई चित्रकार यदि भगवन ईसा की मूर्ति बनाने के लिए जीवित मॉडल लेना चाहे तो मैं इस भव्य मूर्ति स्वामी श्रद्धानन्द की ओर इशारा करूंगा। स्वामी श्रद्धानन्द ने अन्धविश्वास को समाप्त करने के लिए जगह-जगह शुद्धि आंदोलन चलाए। वैदिक शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए मैकाले शिक्षा का विरोध किया। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द महाराज ने राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए ब्रिटिश सरकार द्वारा गुरुकुल को एक लाख रूपये प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

फिल्म अभिनेता विवेक आनंद ओबराय ने कहा कि यह पुण्यभूमि ने देश की आजादी के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है। यहां पर ब्रह्मचारियों को स्वदेशी का पाठ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द ने मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा की उपाधि इसी पुण्यभूमि पर दी थी। इस बात का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से किया जाना चाहिए। यह भूमि एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाना चाहिए।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारियों के सहयोग से पुण्यभूमि में 1101 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन हुआ है। इसके लिए सभी ने एकजुट होकर पूर्ण निष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह के निर्देशन में यह आयोजन सम्पन्न हुआ है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री भारत सरकार, त्रिवेंद्र सिंह रावत, फिल्म अभिनेता विवेक आनन्द ओबराय, आधुनिक भीम जयन्त, स्थानीय सांसद और विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, देशराज कर्णवाल, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा आदि अन्य अतिथियों आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रो0 प्रभात कुमार, प्रो0 भारत भूषण, वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र गुप्ता, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 नवनीत, प्रो0 ब्रह्मदेव, प्रो0 कर्मजीत भाटिया, प्रो0 विवेक कुमार, प्रो सुरेखा राणा, प्रो0 पंकज मदान, प्रो0 राकेश जैन, प्रो0 श्रवण कुमार शर्मा, डा0 करतार सिंह, डा0 अतुल मगन, डा0 धर्मेन्द्र बालियान, प्रो0 सत्यदेव निगमालंकार, डा0 अजय मलिक, डा0 ऋषि कुमार शुक्ला, डा0 राकेश भूटियानी, डा0 नितिन काम्बोज, डा0 जगराम मीणा, प्रो0 सत्येन्द्र राजपूत, डा0 गौरव सिंह, हेमन्त आत्रेय, दीपक आनन्द, नवीन कुमार, मयंक पोखरियाल, डा0 गौरव सिंह भीण्डर, दुष्यंत राणा, विकास राणा, सुनील कुमार, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, रमेश चन्द्र, प्रमोद कुमार, डा0 अजय मलिक, रविकान्त शर्मा, अरविन्द, सेठपाल, डा0 पंकज कौशिक, हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, विरेन्द्र पटवाल, ललित सिंह नेगी, विकास कुमार, नीरज कुमार, नीरज भट्ट, राजीव कुमार, शान्ता, प्रो0 मंजुषा कौशिक, प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 सुरेखा राणा, प्रो0 पतिराज, प्रो0 सीमा, डा0 निधि हाण्डा, डा0 अजीत सिंह तोमर, डा0 सुनील कुमार आदि अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु पण्डित एवं डा0 शिव कुमार चौहान ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने पुण्यभूमि में पौधारोपण किया।

 

1. कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह ने मंच से केन्द्रीय मंत्री सी0आर0 पाटिल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष पुण्यभूमि में अंतरराष्ट्रीय गंगा म्यूजियम एवं गंगा तट पर झूले का पुल बनाने का बनाने का प्रस्ताव रखा।

2. पुण्यभूमि में कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह ने स्वामी श्रद्धानन्द शोध एवं संसाधन संस्थान विभाग का उद्घाटन किया। यह संस्थान वर्तमान सत्र से पुण्यभूमि कांगड़ी गांव में संचालित होगा। तथा विश्वविद्यालय के एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 कैम्प की संचालित किए जायेंगे जिससे कि छात्र/छात्राओं को इस पुण्यभूमि को नजदीक से देखने व समझने का अवसर मिले। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द महाराज के जीवन से जुड़ी दो पुस्तकों व एक संक्षिप्त परिचायिका का लोकार्पण किया गया।

प्रशासन चला गांव की ओर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राइकाॅ चोपड़ा में आयोजित हुआ जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम।

0

देवेंन्द्र चमोली
“चोपडा़ मे आयोजित जन संवाद/जनता दरवार कार्यक्रम में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, लघु सींचाई, पेय जल, पुलिस, राजस्व से संबधित शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की गयी। इसके अलावा स्थानीय बाजार चोपडा़ में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की माँग जनता द्वारा की गयी”।
रुद्रप्रयाग- शुसासन सप्ताह के अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएँ आम जनता तक पहुँचे इसके लिये आज राइका चोपडा में जिलाधिकारी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय से हटकर ग्रामीण छैत्र में लगे जनता दरवार की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की लेकिन वेहतर प्रचार प्रसार न होने से ग्रामीण नाराज भी दिखे।
आज जिलाधिकारी डा.सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में दश्ज्यूला पट्टी की न्याय पंचायत चोपडा में विकास शिविर व जनता दरवार कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न गाँवो से आये फरियादियों द्वारा 25 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 11 का मौके पर निस्तारण, किया गया शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिये प्रेसित किया गया।
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में राजकीय इंटर काॅलेज चोपड़ा में आयोजित जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम में जरम्वाड़ के ग्रामीणों ने चोपड़ा उडामांडा मोटर मार्ग पर नोला तोक में क्षतिग्रस्त दीवार से आवासीय भवनों को उत्पन्न हुए खतरे के संबंध में शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने ढुग-जरम्वाड़ में पेयजल निगम द्वारा अनियमितता करने के अलावा पेयजल स्रोतों एवं टैंकों का निर्माण कार्य पूरा न करने की शिकायत भी दर्ज की। टेमना निवासी हर्षवर्धन बुटोला ने उनके आवास के ऊपरी हिस्से में रैलिंग लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। पिल्लू गांव के सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिल्लू गणेशनगर मोटर मार्ग निर्माण में कटे हुए खेतों का मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज की। राजकीय इंटर काॅलेज चोपड़ा अभिभावक-विद्यालय प्रबंधन समिति द्वार राइकाॅ चोपड़ा में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया गया। देवलख निवासी सच्चिदानंद त्रिपाठी ने देवलख लिंक रोड पर डामरीकरण करने की मांग की। गंधारी निवासी विनोद लाल ने गंधारी मोटर मार्ग से चैंडली, बरजखा, अनुसूचित जाति बस्ती व राजस्व ग्राम पाटा-पाटी तक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया। चोपड़ा निवासी किरन ने नंदा गौरा योजना तथा डुंगरी निवासी कल्पेश्वरी देवी ने आवास रखरखाव हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। टेमना के रमेश चमोली ने टेमना-भटेरा को चोपड़ा मोटर मार्ग से जोड़े जाने के संदर्भ में प्रार्थना-पत्र दिया।
इस तरह आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कुल विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निवारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही से जिला कार्यालय सहित संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। साथ ही जिन शिकायतों में स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं उन पर समयसीमा के अंतर्गत स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों से संबंधित एल-1 पर कुल 148 तथा एल-2 पर 29 शिकायतें निस्तारण हेतु अवशेष हैं जिन्हें यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जल निगम नवल कुमार, जिला शिकायत निवारण केंद्र के सहायक विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित उरेड़ा, विद्युत, सिंचाई, पूर्ति, लोनिवि आदि विभागीय अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

बड़ी खबर : नगर निकाय चुनाव 23 जनवरी को, 25 को होगी मतगणना

0

-आपत्तियों के निस्तारण के बाद निकाय चुनाव की घोषणा, अधि सूचना हुई जारी

देहरादून, राज्य में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर है। नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची की आपत्तियों निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई है। हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में आरक्षण में बदलाव किया है। हल्द्वानी नगर निगम में मेयर सीट सामान्य और अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर सीट ओबीसी कर दी गई है। वहीं लंबे इंतजार के बाद नगर निकायों में महापौर और अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव की तस्वीर भी साफ कर दी गई।
नगर निकाय चुनाव (नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत) के लिए मतदान 23 जनवरी 2025, जबकि मतगणना 25 जनवरी को कराई जाएगी।
उत्तराखंड़ मुख्यालय में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर नगर निकाय चुनाव की समय सारिणी जारी कर दी। नामांकन पत्रों को प्राप्त करने की तिथि 27 दिसंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, मतदान 23 जनवरी 2025 को और मतगणना 25 जनवरी 2025 को संपन्न होगी।

26 दिसम्बर को जनपद में मंदाकिनी कृषि, औद्यौगिक विकास मेले का रहेगा अवकाश

0

देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग- स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों के अनुरोध पर मन्दाकिनी शरादोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग को जिला प्रशासन ने तृतीय स्थानीय अवकास घोषित किया है।
मेला समिति की ओर से मन्दाकिनी शरादोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले हेतु दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया। जिसे जिला प्रशासन ने स्वीकार करते हुये उक्त तिथि को स्थानीय अवकास की घोषणा की है।
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में 26 दिसंबर (बृहस्पतिवार) को मन्दाकिनी शरादोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला हेतु तृतीय स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

0

 –   111.22 करोड़ के 36 लोकर्पण और 76.85 करोड़ के 38 कार्यों का किया गया शिलान्यास।
 –   चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का किया गया लोकार्पण।
 –   2 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का  किया गया शिलान्यास।
 –   बाल-भिक्षावृत्ति निवारण के लिए 3 रेस्क्यू एवं पुनर्वास वाहनों का सीएम ने किया फ्लैग ऑफ।
 –   जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी किया गया शुभारंभ।
देहरादून।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कनक चौक, देहरादून में 188.07 करोड़ की कुल 74 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 111.22 करोड़ की लागत के 36 लोकर्पण कार्य और 76.85 करोड़ के 38 शिलान्यास के कार्य शामिल हैं। इसके तहत देहरादून के चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण, लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का शिलान्यास कार्य भी शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाल-भिक्षावृत्ति निवारण प्रयासों के अंतर्गत 3 रेस्क्यू एवं पुनर्वास वाहनों का फ्लैग ऑफ एवं जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई, बाढ़ सुरक्षा एवं नगर विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित जिन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इन विकास योजनाओं से देहरादून और आस -पास के क्षेत्रों में लोगों को काफी सुविधा होगी। देहरादून शहर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लिए लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग बनने से ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेगी व समय और संसाधनों की भी बचत होगी। बाल-भिक्षावृत्ति निवारण प्रयासों के अंतर्गत आज से प्रारंभ किए जा रहे 3 रेस्क्यू एवं पुनर्वास वाहन शहर में भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क शुरू होने से जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले पत्रों की ट्रैकिंग और प्रबंधन प्रक्रिया सुदृढ़ होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत स्मार्ट टॉयलेट्स बनाने के साथ ही स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट की शुरुआत की गई है। स्मार्ट स्कूलों की स्थापना करने के साथ ही लैंसडाउन चौक पर 650 पाठकों की क्षमता वाली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। हर्रावाला में 300 बेड वाले कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई का उच्चीकरण भी किया गया है। देहरादून को आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किये जा रहे हैं। भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत देश के 5 सबसे अच्छे शहरों में देहरादून को भी शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को वायु प्रदूषण से मुक्त बनाए रखने के संकल्प के साथ शहर में 4 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों का शुभारंभ किया गया है। 7 अन्य स्थानों पर भी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया गतिमान है। इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों के माध्यम से एक ओर जहां शहरवासियों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी बल मिलेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी, विधायक  खजानदास,  सहदेव सिंह पुंडीर,   सविता कपूर, निवर्तमान मेयर  सुनील उनियाल गामा, भाजपा नेता  पुनीत मित्तल,  अनिल गोयल, जिलाधिकारी देहरादून  सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी  अभिनव शाह, नगर आयुक्त   नमामि बंसल एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।