Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1070

दुर्घटना क्लेम के लिए नहीं करना होगा इंतजार, सड़क मंत्रालय का नया नियम 1 अप्रैल से होगा लागू

0

नई दिल्ली। सड़क मंत्रालय ने मोटर दुर्घटना दावा न्‍यायाधिकरण एमएसीटी) द्वारा दावों के जल्द निपटान के लिए नए नियम जारी किये है। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि नए नियम में दावों के जल्द निपटान को लेकर विभिन्न पक्षों के लिये समय-सीमा के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच, विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट डीएआर) और इसकी सूचना की प्रक्रिया तय की गयी है। नए नियम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। मंत्रालय ने अनुसार वाहन बीमा के प्रमाण पत्र में मान्य मोबाइल नंबरों को शामिल करना भी अनिवार्य कर दिया गया है। नए नियम एक अप्रैल, 2022 से प्रभावी होंगे।

इससे पहले, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 15 फरवरी 2022 की अधिसूचना के तहत सीएमवीआर, 1989 के नियम 138 में संशोधन किया और चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षा उपायों से संबंधित मानदंड निर्धारित किए, जो मोटरसाइकिल पर सफर करते हैं। इसे मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129 के तहत अधिसूचित किया गया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार, नियमों के अनुसार, मोटरसाइकिल से जा रहे चार साल से कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा के लिए उपाय कर सकती है। इसके अलावा, यह एक सुरक्षा हार्नेस और क्रैश हेलमेट के उपयोग को निर्दिष्ट करता है। यह ऐसी मोटरसाइकिलों की गति को 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित करता है।

मुआवजा बढ़ाने का किया था ऐलान

इससे पहले सड़क मंत्रालय ने ‘हिट एंड रन’ मामले में पीड़ित की मौत होने पर उसके परिजनों को दिया जाने वाला मुआवजा Compensation) 1 अप्रैल से आठ गुना बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने का ऐलान किया था। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा था कि ऐसे मामलों में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दी जाने वाली मुआवजा राशि भी 12,500 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है।

कई देशों तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, भारत के 50 फीसद सक्रिय केस केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम में : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

0

नई दिल्‍ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि अब भी कई देशों में बड़ी संख्‍या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ देशों में संक्रमण की गति में वृद्धि भी हो रही है।आज भी दुनिया में रोजाना करीब 15 लाख मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Aggarwal) ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोविड के मामलों में तेजी से उछाल आया है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से कमी आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि दुनिया में संक्रमण से रोजाना 7,787 मृत्यु दर दर्ज की गई जबकि भारत में दो से आठ फरवरी के दौरान 615 मृत्यु दर्ज की गई थी। वहीं पिछले हफ्ते में रोजाना 144 मृत्यु दर दर्ज की गई। भारत में जनवरी महिने में रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए जबकि मामले औसतन 96.4 फीसद की गिरावट के साथ हफ्ते में 11,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मौजूदा वक्‍त में देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 77,152 हो गई है।

यही नहीं पिछले 24 घंटे में देश में 6,561 मामले दर्ज किए गए हैं। केवल एक राज्य में 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। दो राज्यों में पांच हजार से 10 हजार के बीच सक्रिय मामले हैं। शेष राज्यों में पांच हजार से कम सक्रिय मामले हैं। केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम में देश के 50 फीसद सक्रिय मामले हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा वक्‍त में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,45,160 है जबकि एक्टिव केस घटकर 77,152 रह गए हैं। वहीं संक्रमण के खिलाफ रिकवरी रेट बढ़कर 98.62 फीसद हो गई है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 178.02 करोड़ से ज्‍यादा खुराक दी जा चुकी है। देश में बीते 24 घंटे में 142 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक 5,14,388 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूक्रेन की सीमा के पास रोमानिया में दो सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 8 की मौत, नाटो – रूस में बढ़ा तनाव

0

रोमानिया के डोब्रुजा क्षेत्र में बुधवार को एक लड़ाकू विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया रिपोर्ट के मुताबिक आठ रोमानियाई सैन्य कर्मियों की मौत हो गई अभी तक MIG या उसके पायलट का पता नहीं चल पाया है

रोमानियाः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमानिया के डोब्रुजा क्षेत्र में बुधवार को एक लड़ाकू विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें आठ रोमानियाई सैन्य कर्मियों की मौत हो गई।
रोमानियाई मीडिया ने बताया कि क्षेत्र में रोमानियाई मिग -21 लड़ाकू जेट लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसके मलबे के लिए IAR-330 प्यूमा हेलीकॉप्टर को खोज और बचाव अभियान में लगाया गया था है।

रोमानियाई वायु सेना से संबंधित एक मिग -21 लांसर लड़ाकू ने नियंत्रण टॉवर से संपर्क खो दिया और बुधवार शाम, 2 मार्च को दक्षिण-पूर्वी रोमानिया के डोब्रोगिया में एक हवाई गश्ती मिशन करते हुए रडार से बाहर चला गया। रोमानियाई रक्षा मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर घोषणा की कि लापता मिग विमान को खोजने के लिए भेजा गया आईएआर 330-प्यूमा हेलीकॉप्टर उसी शाम बाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चालक दल के सभी पांच सदस्यों की जान चली गई।
बताया गया कि मिग-21 लांसर विमान ने 19:50 पर मिहाई कोगलनिकेनु एयरबेस से उड़ान भरी और 20:00 बजे कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया। रोमानियाई रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तीन मिनट बाद यह डोब्रोगिया के कोगियलैक गांव के पास के एक इलाके में रडार से बाहर हो गया। अभी तक MIG या उसके पायलट का पता नहीं चल पाया है।
आईएआर 330-प्यूमा हेलीकॉप्टर ने उसी एयरबेस से 20:21 पर लापता एमआईजी की खोज के लिए उड़ान भरी और 20:44 पर यह भी रडार से बाहर हो गया। रक्षा मंत्रालय ने एक दूसरी प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की कि पायलट द्वारा प्रतिकूल मौसम की स्थिति की सूचना देने और बेस पर लौटने का आदेश दिए जाने के बाद यह एयरबेस से लगभग 11 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रोमानिया एक यूरोपीय संघ और नाटो सदस्य।

 

दर्दनाक हादसा-लुठियान गांव में मिट्टी की खान में जिंदा दफन हुई तीन महिलाएं

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद के सीमान्त छैत्र लुठियाग से दर्दनाक हादसे की खबर है जहाँ घर की लिपाई के लिये मिट्टी लेने गई तीन महिलाएं भूस्खलन के चलते मिट्टी में दब गई है एक महिला का शब मलबे से निकाल लिया गया।
जखोली विकास खण्ड के टिहरी की सीमा से लगे चिरबटिया लुठियाग गांव की आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह (उम्र 40), सौंणा देवी पत्नी पुरण सिंह (उम्र 48), माला देवी पत्नी रतन सिंह (उम्र 52) गांव के समीप मिट्टी लेने गई थी लेकिन अचानक भूस्खलन होने से तीनों महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई।  स्थानीय लोगों की सूचना पर आपदा प्रबंधन एसडीआरएफ पुलिस व तहसील प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई। एक महिला का शव बचाव दल ने मलबे से निकाल दिया जबकि दो महिलाएं अभी मलबे में दबे होने के कारण लापता है।

ब्रैकिंग : दून में पढ़ रही छात्रा को युवक ने दिन दहाड़े गोली मारी, आरोपी युवक मौके से फरार

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी से सनसनी खेज खबर आई है जहां जनपद के सहस्त्रधारा रोड पर एक निजी कालेज के पास एक युवती को बाइक सवार युवक ने गोली मार दी। मृतका का शिनाख्त हरिद्वार के ज्वालापुर के कृष्णानगर इलाके की रहने वाली वंशिका बंसल के रूप में हुई है। वंशिका यहां एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ लॉ कॉलेज डांडा खुदानेवाला की छात्रा वंशिका आज दोपहर अपने हास्टल के बाहर दुकान से सामान खरीद रही थी, तभी उसके कालेज में पढ़ने वाला दून के रायपुर क्षेत्र के सुदंरवाला निवासी आदित्य तोमर वहां पहुंचा और उसने वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बिठाना चाहा।

जब वंशिका ने इसका विरोध किया तो आदित्य ने साथ लाए तमंचे से उसके सीने में गोली दाग दी। वंशिका वहीं बेसुध होकर गिर पड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ वंशिका की सहेली ममता भी उसके साथ थी। गोली चलाने के बाद आदित्य अपना तमंचा और बाइक वहीं छोड़ कर पैदल ही भाग खड़ा हुआ। बाद में आसपास के लोगों ने रायपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने वंशिका को चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचा दिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। मामला एक तरफ प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है।

टिहरी झील से एसडीआरएफ ने बरामद किया अज्ञात शव

0

नई टिहरी, पुलिस चौकी कोटी कॉलोनी से नीचे वाटर फिल्टर के पास पुलिस ने एक शव बरामद किया है, मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को टिहरी झील से एसडीआरएफ ने एक अज्ञात शव बरामद किया, जिसे रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस की ओर शव की शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस की ओर से कोटी कॉलोनी के नीचे वाटर फिल्टर के समीप टिहरी झील में एक शव होने की एसडीआरएफ को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटी कॉलोनी से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची।

जहां टीम ने मोटर बोट की मदद से झील से अज्ञात शव को रेस्क्यू कर जिला पुलिस का सौंपा गया। पुलिस ने बताया कि शव 2 से 3 दिन पुराना हो सकता है।

साइबर ठगी में एसटीएफ ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0

हल्द्वानी, एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, मुखानी थाना क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के मामले में एसटीएफ ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन अभियुक्त के द्वारा 19 लाख रुपए साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिनको एसटीएफ ने साढ़े तीन लाख और कई सारे पासपोर्ट, एटीएम कार्ड के साथ दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है,
पकड़े गए अभियुक्त पंश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जिनका नाम सूरज तमांग और विक्रम लिम्बु हैं, सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने जानकारी देते बताया कि मुखानी थाने में 19 लाख की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जो कि फेसबुक के जरिये ठगी की गई थी, जांच एसटीएफ के पास आई थी और एसटीएफ ने गहनता से जांच करते हुए दोनों शातिर अभियुक्तों को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया है, इनके कनेक्शन नाइजीरियन ठगों से भी है, जिनको यह भारतीय बैंकों के खाते में रकम उपलब्ध करवाते थे।

वेस्ट वॉरियर्स ने दून के जाखन स्थित जंगल में चलाया संयुक्त सफाई अभियान

देहरादून, वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा दून के जाखन स्थित जंगल को साफ करने के लिए एक संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें वन विभाग , नगर निगम, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम, संस्था के स्वयं सेवी, पार्षद सागर लांबा, हिम मोनाल संस्था, बियोंड दी वॉल संस्था एवं अन्य जागरूक नागरिकों ने इस में अपना सहयोग दिया | राजपुर रोड जाखन के नजदीक लगते हुए वन को आज सुंदर और साफ बनाने के लिए सभी ने अपना भरपूर सहयोग दिया | आज हुए इस सफाई अभियान में एकत्रित किए गए पूरे कचरे को अलग अलग किया गया एवं सूखे कचरे को पुन चक्रित हेतु स्वच्छता केंद्र हररावाला भेजकर इस कार्य को पूर्ण किया गया |
सफाई अभियान में उपस्थित वन विभाग से राकेश नेगी वनक्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया की जल्दी ही इस क्षेत्र में कैमरे की व्यवस्था की जाएगी और विभान की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में गश्त भी की जाएगी ताकि जो आसामाजिक तत्व इस वन को खराब करने का कार्य कर रहे है उनकी पकड़ की जाए एवं वन कानून के अंतर्गत उचित कार्यवाही भी की जाए।
देहरादून में ठोस कचरा प्रबंधन पर कार्य कर रही वेस्ट वॉरियर्स संस्था के नवीन कुमार सडाना जी ने बताया कि इस वन को कचरा मुक्त बनाने हेतु हमारी संस्था काफी प्रयास्रत है और समय समय पर जागरूक नागरिकों के साथ मिल कर सफाई अभियान भी करती रहती है |
सफाई अभियान में असलम खान, सबला राम, छेत्री जी, निहारिका, रचना, अनीता शास्त्री, यश, नेहा, योगेंद्र आदि ने सहयोग किया |

डेविस कप में खेल चिकित्सक सलाहकार के रूप में ओएनजीसी के डॉक्टर अर्चित अग्रवाल देंगे सेवायें

0

देहरादून, ओएनजीसी के डा. अर्चित अग्रवाल भारत और डेनमार्क के बीच डेविस कप में खेल चिकित्सक सलाहकार के रूप में भारतीय टेनिस टीम की सेवा करेंगे । सीएमडी डा. अलका मित्तल के सक्षम नेतृत्व में ओएनजीसी ने खेल और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है।

पहली बार ओएनजीसी के लिए यह सम्मान की बात होगी कि एसपी वाही ओएनजीसी अस्पताल, देहरादून के युवा डॉक्टर डॉ अर्चित अग्रवाल दिल्ली में डेविस कप में भारतीय टेनिस टीम के लिए स्पोर्ट्स मेडिसिन सलाहकार के रूप में कार्यरत होंगे।

डॉ. अर्चित को ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन फॉर डेविस कप टाई वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ भारत और डेनमार्क के बीच दिल्ली जिमखाना क्लब में 4 और 5 मार्च 2022 को आमंत्रित किया गया है।

दिल्ली के जिमखाना क्लब ने आखिरी बार डेविस कप की मेजबानी 1966 की सर्दियों में की थी, जब भारत पश्चिम जर्मनी के खिलाफ खेला था। डॉ अर्चित की खेल चिकित्सा में गहरी रुचि है और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कई राज्य और राष्ट्रीय खेल आयोजनों में खेल चिकित्सा सलाहकार के रूप में काम किया है।
ओएनजीसी के युकी भांबरी भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उनसे दिल्ली जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट में देश का नाम रोशन करने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लगी आग, सुरक्षाकर्मियों ने आग पर पाया काबू

0

देहरादून, उत्तराखंड सचिवालय से बड़ी खबर आ रही है, जहां मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की घटना से हड़कंप मच गया, सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सीएम कार्यालय में आग लगने की घटना के दौरान यहां कई कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे। सचिवालय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन व अन्य अफसर कर्मचारी भी मौजूद थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के कारणों व अग्निशमन उपकरणों की एक्सपायरी डेट जांच के लिए कहा गया है। मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द घटना के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

उत्तराखंड के 28 और छात्र लौटे भारत, 200 से ज्यादा छात्रों का अभी भी इंतजार

0

नई दिल्ली, रूस-यूक्रेन वॉर के चलते मंगलवार देर रात्रि यूक्रेन से उत्तराखंड के 28 और छात्र दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए देश लौटे है। जिन्हें उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया। इसके अलावा में कुछ छात्र मुंबई एयरपोर्ट के जरिए भी भारत लौटे हैं। मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात विदेश से लौटे स्टूडेंट्स से बात भी की।

रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में प्रतिकूल हालात के बीच वहां रह रहे विद्यार्थियों में भय का माहौल है तथा उनके परिजन भी यहां परेशान हैं। नैनीताल निवासी प्रह्लाद रावत ने भी आज राहत की सांस ली है। उनके पुत्र राहुल सुरक्षित रोमानिया तक पहुंच गए हैं। बता दें कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध में यूं तो भारत के 16 हजार से अधिक विद्यार्थी फंसे हुए हैं। इनमें से नैनीताल नगर की भी चार विद्यार्थी शामिल हैं। उर्वशी और प्रेरणा बीते दिवस सुरक्षित अपने घर पहुंच गए। जबकि राहुल रावत रोमानिया एयरपोर्ट के समीप पहुंच चुके हैं।

राहुल के पिता प्रहलाद ने बताया कि बीते दो दिनों से उनकी बेटे से बात नहीं हो पा रही थी इसलिए परिजन परेशान थे। लेकिन आज सुबह उसके सुरक्षित रोमानियाँ में होने की जानकारी मिली। नगर की छात्रा आयुषी अभी खरकीव क्षेत्र में रहकर बंकर में शरण लिए हुए है।

खारकीव रेलवे स्टेशन पर फंसा अनुराग, परिजनों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

कोटद्वार, यूक्रेन के खारकीव में बमबारी के बीच अब भी कोटद्वार का एक छात्र अनुराग पंवार फंसा हुआ है। अनुराग के परिजनों को उसकी सलामती की चिंता सता रही है। बुधवार दोपहर से वह खारकीव के रेलवे स्टेशन पर फंसा हुआ है। अनुराग ने बताया कि उसे वहां से जाने वाली रेल में जगह नहीं मिल रहा है। अनुराग की स्थिति जानने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। उन्होंने भारत सरकार से उनके बेटे को सकुशल खारकीव से निकालने की गुहार लगाई है।
कोटद्वार के जौनपुर निवासी अधिवक्ता किशन सिंह पंवार का पुत्र अनुराग पंवार यूक्रेन में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का छात्र है। वह अपने सहपाठियों के साथ खारकीव में फंसा हुआ है। अनुराग पिछले तीन दिन से वहां से निकलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बंकर के बाहर हो रही बमबारी के कारण नहीं निकल पा रहा है। अनुराग के पिता किशन पंवार ने बताया कि सोमवार को उसके साथियों ने रेल से बाहर निकलने की योजना बनाई थी। तब तक कर्नाटक के युवक की मौत की सूचना मिलते वह डर गया और बाहर नहीं निकला। मंगलवार को अपने सहपाठियों के साथ खारकीव से रोमानिया बॉर्डर जाने के लिए उसने बस बुक की थी, लेकिन बमबारी के कारण बस उन तक नहीं पहुंच सकी। जिससे वे मायूस हो गये | बुधवार को अनुराग अपने सहपाठियों के साथ रेलवे स्टेशन के लिए निकला। वे किसी तरह बचते-बचाते दोपहर तक खारकीव रेलवे स्टेशन पहंच गए। लेकिन, रेल के अंदर भारतीय छात्रों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण वह और उसके साथी खारकीव रेलवे स्टेशन पर फंस गए हैं। यहां परिजनों को बेटे की चिंता सता रही है। उन्होंने भारत सरकार से उनके बेटे को स्वदेश लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

बादशाहपुर का वैभव खारकीव में फंसा, परिजनों की चिंता बढ़ी

हरिद्वार, पथरी के बादशाहपुर का वैभव अभी तक खारकीव में फंसा है। बुधवार को वैभव की अपने परिजनों से फोन पर बातचीत हुई, लेकिन अब हालात बिगड़ता देख परिजनों की चिंता बढ़ गई है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास की नई एडवायजरी जारी किए जाने के बाद उत्तराखंड में परिजनों की धड़कनें बढ़ गई हैं। यूक्रेन में उत्तराखंड के अभी भी कई छात्र फंसे हुए हैं। बादशाहपुर निवासी वैभव ने परिजनों को वीडियो कॉल कर वहां के हालात के बारे में बताया तो परिजनों का चिंता से बुरा हाल हो गया।
रूस की यूक्रेन में लगातार हो रही बमबारी से वहां फंसे छात्रों के परिजन चिंतित हैं। पथरी के बादशाहपुर का वैभव भी अभी तक खारकीव में फंसा है। बुधवार को वैभव की अपने परिजनों से फोन पर बातचीत हुई। उसने अपने माता-पिता को खारकीव का मंजर बताया तो माता-पिता सहित अन्य परिजन वैभव को देख भावुक हो गया। बादशाहपुर निवासी वैभव सैनी के पिता रविन्द्र कुमार सैनी शिक्षक हैं। वैभव यूक्रेन केखारकीव से एमबीबीएस कर रहा है। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद भी वैभव अपने साथियों के साथ वहां फंसा है। जिसके बाद से वैभव के परिजन बेटे की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।May be an image of 1 person, beard and text

May be a closeup of 1 person and sky