Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 1045

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी पहुंचे हरिद्वार, हर की पौड़ी पर किया गंगा पूजन

0

हरिद्वार- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथग्रहण के पश्चात धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच कर हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री गंगा आरती में भी शामिल हुए।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने जगत गुरु आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

 

 

शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की शहीदी दिवस पर दी श्रद्धाजंलि

0

देहरादून। अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव सिंह और राजगुरू की शहीदी दिवस पर एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला चौक पर डालनवाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष टीटू प्रवीण त्यागी के नेतृत्व में देर शाम दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर टीटू प्रवीण त्यागी ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह और राजगुरू ने बेहद कम उम्र में ही हंसते-हंसते देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। त्यागी ने कहा कि आज हमेें इन अमर शहीदों के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। टीटू त्यागी ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी हॅै। हमें सभी का स्मरण करना चाहिए। शहीदी दिवस पर हुए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, विधायक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी, अशोक वर्मा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मूर्ति देवी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी व रोबिन त्यागी, मनीष, मोंटी, पिंटू, शुभम, शेखर गुप्ता, प्रियांश छाबड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

यात्रियों के लिए खुशखबरी! चार्ट बनने के बाद भी कैंसल किया टिकट तब भी वापस मिलेगा पूरा पैसा, जानिए कैसे

0

इंडियन रेलवे हमेशा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ न कुछ अपडेट्स करती रहती है। अब ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

अगर आप भी ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराते हैं, लेकिन किसी इमरजेंसी के चलते चार्ट बनने के बाद भी टिकट को कैंसल करना पड़े तो टिकट का रिफंड नहीं मिल पाता है। इंडियन रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब से आप टिकट बनने के बाद भी रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं।

रेलवे ने बताया है कि अगर आपको इमरजेंसी में चार्ट तैयार होने के बाद में टिकट कैंसल कराना पड़े तो भी आप उस टिकट के रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं। रेलवे ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है।

IRCTC ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) बिना यात्रा किए या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसल करने पर रिफंड देता है। इसके लिए आपको रेलवे के नियमों के अनुसार टिकट डिपॉजिट रसीद (TDR) जमा करना होता है।

जानिए ऑनलाइन TDR कैसे करें फाइल

सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर My Account का ऑप्शन मिल जाएगा। ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करना होगा। अब यहां पर आपको TDR फाइल का ऑप्शन मिल जाएगा।

दर्ज करें अपनी डिटेल

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी, जिसके नाम पर टिकट बुकिंग है। इसके बाद में आपको अपना PNR नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। फिर कैंसल करने के नियमों वाले बॉक्स पर टिक करने के बाद क्लिक करना होगा। इसके बाद अब आपको बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP एंटर करके सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब PNR को वेरिफाई करने और रद्द टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको स्क्रीन पर रिफंड की राशि दिखाई दे जाएगी।

मेडिकल डिवाइस पार्क में 3600 को मिलेगा रोजगार

0

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क में 3600 लोगों को रोजगार मिलेगा। दो बड़े उद्योग 100-100 करोड़ रुपये का निवेश कर मेडिकल उपकरण बनाएंगे। एक उद्योग में कार्डियोवेस्कूलर प्रोडक्ट और दूसरे में एक्सरे, आईजी, ईएमजी और ईसीजी उपकरण तैयार होंगे। इन उद्योगों में 569 करोड़ का निवेश आकर्षित किया गया है, जबकि कई कंपनियां निवेश के लिए कतार में हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मेडिकल डिवाइस पार्क में अधिक से अधिक निवेश के लिए पूंजीपतियों को आकर्षित किया जा रहा है। देश के नामी उद्योगपतियों ने मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए एमओयू किया है। मैसर्स रिकॉर्डर और मेडिकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड सौै करोड़ निवेश कर एक्सरे, ईएमजी स्पाइरोमीटर और ईसीजी उपकरण तैयार करेगी।
सौ करोड़ निवेश कर मैसर्ज मार्क एंबेलेजिस प्राइवेट लिमिटेड हिमुडा भटोलीकलां कार्डियोवेस्कूलर प्रोडक्ट का उत्पादन करेगी। नब्बे करोड़ से मैसर्ज लाइफ केयर न्यूरो प्रोडक्ट डिस्पोजेबल सिरिंज, 70 करोड़ निवेश कर मैसर्ज एएनजी लाइफ साइंस इंडिया लिमिटेड न्यूरोसर्जिआतकल प्रोडक्ट का उत्पादन करेगी। मैसर्ज कार्डियोलैब्स हेल्थ केयर इंडिया लिमिटेड 50 करोड़ निवेश कर आईसीयू, मरीज निगरानी मॉनीटर और कार्डियो उपकरण बनाएगी। 50 करोड़ का निवेश कर मैसर्ज लाजिस्टिक मेडिकल डिवाइस और सर्जिकल उपकरणों का उत्पादन करेगी। पांच करोड़ निवेश कर मैसर्ज विश्वकर्मा इंजीनियरिंग नालागढ़ सफाई उपकरण बनाएगी।
दस करोड़ निवेश कर मैसर्स एस्टीम इंडस्ट्रीज बद्दी कार्डियोवस्कूलर और ऑर्थोपेडिक उपकरण, दस करोड़ के निवेश के साथ मैसर्ज लबत एशिया प्राइवेट लिमिटेड ऑडियोलॉजी, वेस्टीबूलर और बायोे सिग्नल रिकॉर्डर बनाएगी। आठ करोड़ निवेश कर मैसर्ज क्योरोनिक सिस्टम डायग्नास्टिक बायो केमिस्ट्री एनेलाइजर उपकरण, 12 करोड़ के निवेश के साथ मैसर्ज वीएनजी मेडिकल इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड नवजात शिशुओं के लिए उपकरण बनाएगी। मैसर्ज वालनट मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड रक्तचाप मॉनीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाएगी। बीस करोड़ का निवेश कर मैसर्ज रेडियंट इंडस्ट्रीज बिजली के हीटर, पंखे, कीट मारने और रसोई के उपकरण बनाएगी। बीस करोड़ के निवेश कर मैसर्ज सेगुरू लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड कार्डियो स्टंट, कैथेटर और ग्रिड वायर का उत्पादन करेगी।

14 वर्षीय किशोरी लापता

0

देहरादून। शहर कोतवाली क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। तहरीर पर पुलिस ने लापता होने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि लड़की के भाई ने तहरीर दी। कहा कि 21 मार्च को उसकी बहन दोपहर दो बजे किसी को कुछ बताए बिना घर से निकली। इसके बाद वह घंटों तक नहीं लौटी तो तलाश की गई। पता नहीं लगने पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

हमें पर्यावरण संरक्षण कर पृथ्वी की प्यास बुझानी होगी : रावत

0

हरिद्वार 23 मार्च (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोध केन्द्र देहरादून एस एम जे एन कालेज के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के विशेष सन्दर्भ में जल संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों व तकनीकों से जागरुक किया गया।
राष्ट्रीय कार्यशाला मैती आन्दोलन के प्रेणता कल्याण सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि जल की समस्या सिर्फ भारत के लिए ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में फैली हुई है। जल के तीन रूप.तरल वाष्प व ठोस जो प्रकृतिवश अपनी उपयोगिता को समय पर दर्शाता है। एक नदी का महत्व सिर्फ उसके कारण नहीं है बल्कि छोटे.छोटे स्त्रोतों के सहयोग से उसका अस्तित्व बना रहता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के विभिन्न धार्मिक पर्यटक स्थल हिमालय की उच्चतम श्रेणियो में विराजमान हैं। प्राचीन काल में धार्मिक यात्रा के दौरान धार्मिक तीर्थाटन करने वाले व्यक्ति यहाँ पर प्रकृति के जल जमीन एवं आक्सीजन से अपने रोगों को दूर करते थेए क्योकि कि वहाँ बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं था। उन्होंने कहा कि जल व जंगल को तभी बचा सकेंगे जब हम स्वयं जमीन से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण कर पृथ्वी की प्यास बुझानी होगी। भारत की 42 प्रतिशत आबादी गंगा पर निर्भर हैए लेकिन हमने गंगा को भी जहर बना दियाहै। उन्होंने कहा कि ये नदियाँ भी जब तक हैं जब तक हिमालय राज जिन्दा हैं। उन्होंने उपस्थित सभी से पर्यावरण संरक्षण करने का आह्वान किया।
की.नोट स्पीकर प्रसिद्ध पर्यावरणविद प्रोण् बीण्डीण् जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण के लिए हमें प्रकृति की प्रत्येक वस्तु का संरक्षण करना चाहिए। जीवन की दिनचर्या में जल का उचित प्रयोग करके जल संरक्षण का किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर भी व्यक्ति को जल संरक्षण पर ध्यान देना चाहिएए स्कूलए मन्दिरए बैंकए आश्रमए कालोनी आदि सभी जगहों पर हमें पूर्ण रूप से सहयोग देना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी से आह्वान किया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में हिस्सा लेकर हम जल संरक्षण कर सकते हैं।
डीएवी कालेज के डा पुष्पेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी जीवन की पूरी दिनचर्या ही जल से प्रारम्भ होकर जल पर ही समाप्त होती हैए किसी भी कार्य के लिए हमें उचित मात्रा में ही जल का प्रयोग करना चाहिए। जल की सुरक्षा हमारे घर से ही प्रारम्भ होती है।
प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि अगर जल का सही संचय नहीं किया गया तो यह सृष्टि के विनाश का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अपर्याप्त जल की समस्या किसी एक क्षेत्र विशेष में नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में है और वह दिन दूर नहीं जब जल के लिए विश्वयुद्ध छिड़ जाये। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है क्योंकि बगैर जल के जीवन की कल्पना सम्भव नहीं है। जल मानव जीवन के लिए बहुउपयोगी हैए जल की महत्त्ता के कारण मनुष्य इसे सहेजकर रखने हेतु बांधों झीलों तालाबों एवं इसी प्रकार के विविध प्रयास करता है।
कार्यशाला को मदरहुड यूनिसर्विटी के अभिषेक स्वामी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्यशाला संयोजक डा संजय कुमार माहेश्वरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि जल संरक्षण को बचाने हेतु सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। कार्यशाला में कालेज के छात्र.छात्राओं द्वारा जल संरक्षण से सम्बन्धित माडल की प्रदर्शनी भी लगायी गयी । इस अवसर पर डाण् पुष्पेन्द्र शर्मा डा रश्मि रावत त्यागी द्वारा लिखित पुस्तक का प्रो बीण्डीण् जोशी डा कल्याण सिंह रावत व प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा द्वारा विमोचन किया गया।

इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों को नमन

हरिद्वार 23 मार्च (कुलभूषण) इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चेप्टर के अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने वर्चुअल मीटिंग में कहा कि वैसे तो देश की आजादी की लड़ाई में कई स्वतंत्रता सेनानी हुए लेकिन इनमें तीन ऐसे क्रांतिकारी थे जिनके विचार और व्यक्तित्व आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं। आज महान देशभक्त शहीद.ए.आजम भगत सिंहए सुखदेव और राजगुरु की कुर्बानी को याद करने का दिन है। 23 मार्च ही वो दिन था जब ये तीनों हंसते.हंसते देश के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए। 23 मार्च 1931 की रात भगत सिंह को सुखदेव और राजगुरु के साथ लाहौर षडयंत्र के आरोप में अंग्रेजी सरकार ने फांसी पर लटका दिया था। यही वजह है कि हर साल 23 मार्च का दिन इन तीन शहीदों की याद में शहीदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में अनगिनत क्रांतिकारियों का नाम याद किया जाता है लेकिन जब भी देशप्रेम की बात की जाती हैए उन क्रांतिकारियों में सबसे पहले 23 मार्च 1931 को शहीद हुए भगतसिंहए सुखदेव और राजगुरु का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। आज का दिन इन तीन क्रांतिकारियों को शहीद दिवस के रूप में समर्पित किया जाता है।
डॉ सुनील बत्रा ने कहा कि वतन के लिए त्याग और बलिदान भगतसिंहए सुखदेव और राजगुरु का नाम सर्वोपरि रहा। वे कहते थे कि एक सच्चा बलिदानी वही है जो जरुरत पड़ने पर सब कुछ त्याग दे। भगत सिंह स्वयं अपनी निजी जिंदगी से प्रेम करते थेए उनकी भी महत्वाकांक्षाएं थीए सपने थे। लेकिन वतन पर उन्होंने अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। भगत सिंहए राजगुरु और सुखदेव के जीवन से हमें देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। साथ में उन महान क्रांतिकारियों के जीवन से हम यह भी सीख सकते हैं कि अगर देश की आनए बान और शान के खिलाफ कोई ताकत खड़ी होती है तो हमें बल के साथ.साथ वैचारिक रूप से भी उसे कुचलने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर राजीव राय जितेंद्र कुमार शर्मा प्रमोद शर्मा डॉक्टर पवन सिंह कमला जोशी अन्नपूर्णा बंधुनी डॉक्टर मनीषा दीक्षित प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव सुबोध गुप्ता लतिका आर्य करुणा महेश्वरी प्रवीण अग्रवाल अंजली माहेश्वरी प्रमोद शर्मा सुरेश चन्द्र गुप्ता यू के गुप्ता आदि उपस्थित रहे

खिलाड़ी की ऊर्जा का तारतम्य प्रदर्शन स्तर को बढाता है संतोष यादव

0

हरिद्वार 23 मार्च (कुलभूषण) पंच तत्वों से बने शरीर का शुद्धिकरण होना खिलाडियों के लिए विशेष महत्व रखता है। खिलाडी की ऊर्जा का तारतम्य प्रदर्शन स्तर को बढाता है। सिंथेटिक का बढता चलन युवाओं की ऊर्जा मे बाधक बन रहा है। पदमश्री एवं विश्व की प्रथम महिला जिन्हे दो बार एवरेस्ट फतह करने का गौरव हासिल है ऐसी पर्वतारोहीडा संतोष यादव ने गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागए दयानंद स्टेडियम प्रांगण मे तीन दिवसीय ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट चैम्पियनशिप के शुभारम्भ अवसर पर यह विचार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति में पहनावा एवं खान.पान का विशेष योगदान है। शरीर एवं मन की शान्ति खिलाडी की क्रिया शक्ति के लिए वरदान है।
विशिष्ट अतिथि एवं वन्डर ग्रुप ऑफ कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत भलोटिया ने कहा कि हार.जीत जीवन के दो महत्वपूर्ण पहलू है। खिलाडी जीत को साथियों के साथ साझा करे तथा हार को नई ऊर्जा के साथ फिर लक्ष्य साधकर सफलता मिलती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये वि0वि0 कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहॉ खिलाडी के जीवन मे वातावरण की अनूकुलता जरूरी है। गुरूकुल का वातावरण शैक्षिक एवं खेलों की दृष्टि से सर्वोपयुक्त है। विशिष्ट अतिथि प्रो0आर0केएस0 डागर ने कहा कि नई पीढी द्वारा स्थापित किये जा रहे मानक भविष्य की सफलता को दर्शाता है। उन्होने अपनी टीम की इस उपलब्धि पर प्रसन्ता जाहिर की।
आयोजन सचिव डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलगीत तथा ए0आई0यू0 एवं वि0वि0 ध्वजारोहण के साथ आरम्भ हुआ। अतिथियों का स्वागत उदबोधन डीन प्रो0 सुरेन्द्र कुमार द्वारा किया। कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रो0 आर0सी0दूबे प्रो0 मनुदेव बंधु प्रो0 दिनेश चन्द्र शास्त्री प्रो0 विनय विद्यालंकार प्रो0 वी0के0 सिंह प्रो0 श्यामलता जुयाल प्रो0 नमिता जोशी डॉ0 बिन्दु मलिक डॉ0 अजय मलिक डॉ0 गगन माटा डॉ0 कपिल मिश्रा डॉ0 अनुज कुमार डॉ0 प्रणवीर सिंह डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान कनिक कौशल दुष्यंत राणा डॉ0 पंकज कौशिक हेमन्त सिंह नेगी एवं प्रतिभागी टीमों के कोच तथा मैनेजर उपस्थित रहे।

हडको देहरादून में राजभाषा समिति की बैठक का आयोजन

0

देहरादून, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति का आयोजन हुआ जिसमें नरकास देहरादून के सदस्य सचिव श्री राम राज द्विवेदी , ओएनजीसी महाप्रबंधक राजभाषा श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजीत गैरोला एवम हडको मुख्यालय नई दिल्ली से आनलाइन श्री नरेंद्र कुमार सह महाप्रबंधक (राजभाषा ) डॉ रेखा चंदोला ,प्रबंधक ( राजभाषा),एवम क्षेत्रीय कार्यलय देहरादून के समस्त अधिकारियों ने राजभाषा ने प्रतिभागिता की।बैठक की अध्यक्षता संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा की गई ।इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा की स्थिति पर समीक्षा और राजभाषा के प्रचार प्रसार और कार्यन्वयन पर विशेष आमंत्रित अतिथि श्री राम राज द्विवेदी जी एवम श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव द्वारा व्याख्यान दिया गया ।इस बैठक एवम कार्यशाला से राजभाषा क्रियान्वयन और लक्ष्यों को प्राप्त करने में गति मिलेगी।

उत्तराखंड़ : पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ

0

देहरादून, राजधानी के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पुष्कर धामी ने सूबे के 12 वे मुख्यमंत्री के रूप में अपने समूचे मंत्रिमंडल समेत संवैधानिक शपथ ली | सीएम धामी के साथ शपथ लेने वालों में कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रेमचंद्र अग्रवाल, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, चंदन दास, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा के नाम शामिल थे |
इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा, एमपी सीएम शिवराज चौहान, यूपी योगी आदित्यनाथ, हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, गुजरात सीएम समेत अनेक केंद्रीय मंत्री व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे
पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इससे पहले रितु खंडूरी रूप में पहली महिला स्पीकर रूप में जगह मिली |Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami And Ministers Oath Taking Ceremony | Live: कुछ देर में सीएम पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी, मंच पर पहुंचे बीजेपी शासित राज्यों के ...

प्रेम चंद अग्रवाल ने संस्कृत में ली शपथ :
प्रेम चंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। इस दौरान संतों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया | मंत्री बनने के लिए रेखा आर्य आज फिर परंपरागत परिधान में पहुंची हैं। सतपाल महाराज पगड़ी पहनकर आए हैं।

मंच पर लगे योगी-योगी के नारे :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंच गए हैं। जैसे ही योगी के मंच पर पहुंचते ही पूरे परेड ग्राउंड में योगी-योगी के नारे लगने लगे। चिदानंद मुनि, आचार्य बालकृष्ण, शंकराचार्य सहित तमाम संत भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद हैं।

लंबे जाम में फंसी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्लीट :

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की फ्लीट लंबे जाम में फंस गई। जिस रूट से राजनाथ सिंह निकले उस पर लंबा जाम लगा है। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक ले सकते हैं। इसमें समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर हाई पावर कमेटी बनाए जाने का फैसला लिया जा सकता है।

 

 

धामी टीम : सतपाल महाराज सबसे अमीर और बुजुर्ग, सबसे युवा सौरभ बहुगुणा के पिता और दादा रहे हैं मुख्यमंत्री
भाजपा ने उत्तराखंड के राजनैतिक इतिहास में जोड़ा नया अध्याय, कोटद्वार से विधायक रितु खंडूरी पहली महिला स्पीकर बनाया |BJP will field former CM BC Khanduri daughter Ritu Khanduri from Doiwala vidhan sabha seat - पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूड़ी को डोईवाला से उतारेगी भाजपा!

एक नजर : अब तक किस मुख्यमंत्री का कितने दिन रहा कार्यकाल :

नित्यानंद स्वामी- 354 दिन(9 नवंबर 2000-29 अक्तूबर 2001)
भगत सिंह कोश्यारी- 122 दिन(30 अक्तूबर 2001-01 मार्च 2002)
एनडी तिवारी- पांच साल पांच दिन(02 मार्च 2002-07 मार्च 2007)
जनरल बीसी खंडूड़ी- दो साल 111 दिन(07 मार्च 2007-26 जून 2009)
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक- दो साल 75 दिन(27 जून 2009-10 सितंबर 2011)
मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी(सेनि)- 184 दिन(11 सितंबर 2011-13 मार्च 2012)
विजय बहुगुणा- एक साल 324 दिन(13 मार्च 2012-31 जनवरी 2014)
हरीश रावत- दो साल 55 दिन(01 फरवरी 2014-27 मार्च 2016)
राष्ट्रपति शासन- 25 दिन(27 मार्च 2016-21 अप्रैल 2016)
हरीश रावत- एक दिन(21 अप्रैल 2016-22 अप्रैल 2016)
राष्ट्रपति शासन- 19 दिन(22 अप्रैल 2016-11 मई 2016)
हरीश रावत – 311 दिन(11 मई 2016-18 मार्च 2017)
त्रिवेंद्र सिंह रावत- तीन साल 357 दिन(18 मार्च 2017-10 मार्च 2021)
तीरथ सिंह रावत- 116 दिन(10 मार्च 2021-04 जुलाई 2021)
पुष्कर सिंह धामी- 260 दिन(04 जुलाई 2021-23 मार्च 2022)

https://fb.watch/bWCEgjAEcB/

 

 

श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर और रेसकोर्स गुरुद्वारा में सीएम ने मत्था टेका

0

देहरादून, मनोनीत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की, शपथ ग्रहण से पहले सीएम धामी ने रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेका एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की।

 

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

देहरादून, उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर पद की शपथ लेंगे, राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सरकार, शासन और जिला प्रशासन की अपनी पूरी तैयारियां हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्रियों, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने के चलते जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की अगुवाई में जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम दो दिनों से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है,
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए जिलाधिकारी व एसएसपी ने खुद ही मोर्चा संभाला। जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आगंतुकों की भारी भीड़ को देखते हुए फिलहाल 25,000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में साधु संतों के शामिल होने के चलते उनके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।

 

वहीं सांसदों, पार्टी के आला पदाधिकारियों, विधायकों के लिए भी अलग से बैठने का इंतजाम किया गया है, जबकि मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री विराजमान होंगे। जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है कहीं भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए इसके लिए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य समेत तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी स्तर पर कोई कमी ना रह जाए ।

यदि कहीं पर भी कोई कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने के मद्देनजर सरकार, शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून परेड मैदान तक मॉक ड्रिल की गई इस दौरान प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तमाम तैयारियों को बारीकी से जांचा परखा गया।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने के मद्देनजर जहां सरकार ,शासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार के अधिकारियों और वायु सेना की टीम भी सुरक्षा का जायजा ले रही है,
वहीं एसपीजी अधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार व एसएसपी डॉ जन्मेजय खंडूरी के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने एसपीजी अधिकारियों को पुलिस प्रशासन की ओर से पीएम की सुरक्षा को लेकर उठाए गए तमाम कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।