Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को...

उत्तराखंड : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

देहरादून, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) सम्मान चिह्न और विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न के रूप में दिया गया है। इस दौरान विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न में कुल 187 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुना गया। इन सबको कुंभ मेला में ड्यूटी करने पर यह सम्मान दिया गया है |

इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। वहीं, उन्होंने समस्त पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। सभी पुलिस कर्मियों से अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व लगन से निर्वहन करने का आह्वान किया।

उन्होंने सभी पदक विजेताओं व उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी। कहा कि हम सभी जानते है कि देश को आजादी कठिन परिश्रम और एक लंबी लड़ाई के बाद मिली है, इसलिए देश की आजादी को बनाए रखना हमारा मुख्य कर्तव्य है। उत्तराखण्ड पुलिस छोटी पुलिस जरूर है, लेकिन सबको पता है कि हम एक्टिव और मॉर्डन हैं। हमारे काम इतने बड़े हैं, जिनकी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के सबसे बड़े 300 करोड़ के साइबर फ्रॉड पावर बैंक एप फ्रॉड का पर्दाफाश हमारे द्वार ही किया गया। जिसके बाद देश की अन्य पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में कार्यवाई की गई। हम सभी मिलकर एक मिशन के रूप में उत्तराखण्ड पुलिस को देश की सर्वोत्तम और स्मार्ट, संवेदनशील व पीपुल फ्रेंडली पुलिस बनाएंगे।

उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न
– डीएसपी पिथौरागढ़ ओमप्रकाश
– आरआई पुलिस मुख्यालय इंस्पेक्टर मनीष कुमार
– एसआई एसडीआरएफ बलवीर सिंह
– एसआई दीपक नौटियाल
– प्लाटून कमांडर पप्पू सिंह
– लीडिंग फायरमैन अजय प्रकाश सेमवाल (देहरादून)

विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न
– एसआई एसटीएफ राजेश ध्यानी
– हेड कांस्टेबल एसटीएफ हितेश कुमार
– हेड कांस्टेबल एसटीएफ अनूप भाटी
– कांस्टेबल एसटीएफ कैलाश नयाल
– कांस्टेबल एसटीएफ चमन कुमार
– एसआई संतोष कुमार पौड़ी गढ़वाल

सराहनीय सेवा के लिए सेवा के आधार पर सेवा सम्मान चिह्न
– इंस्पेक्टर रचना सागर श्रीवास्तव
– इंस्पेक्टर इंटेलीजेंस ज्योति प्रसाद पसबोला
– प्लाटून कमांडर पीएसी चेतन प्रसाद बहुगुणा
– एसआई सशस्त्र पुलिस श्यामलाल उत्तरकाशी
– एसआई कमल सिंह
– एसआई दिगंबर प्रसाद
– प्लाटून कमांडर आईआरबी किशन सिंह
– एसआई राजें सिंह
– एसआई पूरन चंद पंत
– एएसआई जयकृत सिंह
– एएसआई विमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी
– लीडिंग फायरमैन अल्मोड़ा हरीश राम टम्टा
– हेड कांस्टेबल राजें सिंह राणा
– हेड कांस्टेबल पुष्पा यादव
– कांस्टबेल किशन राम एलआईयू पिथौरागढ़
– कांस्टेबल पूरन सिंह
– कांस्टेबल विवेक डबरा

कुंभ मेला में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न

– डीएसपी प्रकाश चंद देवली, पीटीसी नरेंद्र नगर
– सहायक सेना नायक विरेंद्र प्रसाद डबराल
– डीएसपी रेवाधर मठपाल
– डीएसपी कमल सिंह पंवार
– डीएसपी विपिन कुमार
– डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद बलूनी
– सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर
– इंस्पेक्टर भावना कैंथोला
– इंस्पेक्टर कैलाश चंद भट्ट
– इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार यादव
– इंस्पेक्टर अनुराग कुमार
– सब इंस्पेक्टर मनोज नेगी
– सब इंस्पेक्टर नवन किशोर गुप्ता
– सब इंस्पेक्टर नवीन डंगवाल
– सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह ठगुन्ना
– कांस्टेबल सूर्यकांत नेगी
– कांस्टेबल भारत सिंह
– कांस्टेबल अनुज कुमार
– कांस्टेबल रचना सिंह बिष्ट
– कांस्टेबल देवेंद्र डबराल
– कांस्टेबल लाल सिंह नयाल
– कांस्टेबल पवन कुमार शर्मा
– कांस्टेबल सतेंद्र परमार
– हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार
– कांस्टेबल दिनेश चौधरी
– कांस्टेबल विपिन बहुगुणा
– इंस्पेक्टर रमेश चंद पांडेय
– एएसआई पूरन सिंह रावत
– एएसआई प्रदीप चड्ढा
– इंस्पेक्टर राजकुमार बिष्ट
– एसआई उमाशंकर पांडेय

सम्मान सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा पदक
– डीएसपी पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला
– पीएसी कांस्टेबल भगवती प्रसाद पंत

विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री का सेवा पदक
– डीएसपी एसटीएफ अंकुश मिश्रा
– सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार एसटीएफ
-एटीएस हरिद्वार निशांत कुमार।
– उ.नि. आरटीसी कृष्ण चंद्र भट्ट।
– एटीएस हरिद्वार मुख्य आरक्षी राधे बल्लभ राणा और सुनील कुमार।

 

 

एसडीआरएफ कांस्टेबल राजेंद्र ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस को किया फतह

देहरादून,उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कांस्टेबल राजेंद्र नाथ ने 12 अगस्त को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस को फतह किया। एसडीआरएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि राजेंद्र नाथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य के पहले पुलिसकर्मी बने।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments