Sunday, May 11, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप : 26 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी...

उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप : 26 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी की संभावना

देहरादून, उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है, अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शीतलहर और कोहरे से राहत मिलेगी। हालांकि पहाड़ी इलाकों में पाले का खतरा जरूर रहेगा। 26 दिसंबर को हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 से 25 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। 23 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में पाले को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 26 दिसंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। 26 के बाद भी अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

दून में न्यूनतम 5.2 डिग्री तापमान
देहरादून में गुरुवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 23.5 एवं 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: पंतनगर में 23.0 और 2.9, मुक्तेश्वर में 11.6 और 2.3, नई टिहरी में 15.0 और 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments