Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowदो हजार नए पुलिसकर्मियों की जल्द होगी उत्तराखण्ड़ में भर्ती : पुलिस...

दो हजार नए पुलिसकर्मियों की जल्द होगी उत्तराखण्ड़ में भर्ती : पुलिस महानिदेशक

हल्द्वानी, प्रदेश पुलिस को जल्द ही दो हजार नए पुलिसकर्मी मिलने जा रहे हैं। यह बात उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कही। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश को दो हजार नए पुलिसकर्मी मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जल्द देहरादून की तर्ज पर हल्द्वानी में भी ई-चालान प्रक्रिया शुरू होगी।

शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी से बातचीत के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा और तराई के इलाकों में कम पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 28 हजार पुलिस कर्मियों के पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में केवल 24 हजार पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। 4 हजार पद अभी खाली चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी पूर्ति के लिए बहुत जल्द 2 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इनमें अफसरों से लेकर सिपाहियों तक के पद भरे जाएंगे।

वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को कम पुलिस बल के साथ सुचारू रखने के लिए बहुत जल्द ई-चालान की व्यवस्था हल्द्वानी में शुरू की जाएगी। इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक तो मिलेगा ही साथ ही नियम तोड़ने पर जब लोगों के पास ऑनलाइन चालान पहुंचेगा तो वे अगली बार से नियमों का पालन जरूर करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments