Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandविदेशी महिला पर्यटक के खोये फोन का लोकेशन मालूम कर उत्तरकाशी पुलिस...

विदेशी महिला पर्यटक के खोये फोन का लोकेशन मालूम कर उत्तरकाशी पुलिस ने पर्यटक के सुपुर्द किया

महिला पर्यटक द्वारा उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया

उत्तरकाशी, बुधवार 20 अक्टूबर को एक विदेशी महिला Xu MENG JUN XUWNI BAI R/O Boshiynan 810- 7 Binhai Yancheng Jaingsu CHINA ने बाजार चौकी उत्तरकाशी में आकर बताया कि *गंगोत्री से वापस उत्तरकाशी आते समय उसका मोबाइल फोन गाड़ी में छूट गया है, इस संबंध में एसओजी कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल औसाफ खान को फोन की लोकेशन पता करने पर लोकेशन डुंडा से उत्तरकाशी की तरफ निकली जिस पर चौकी बाजार में नियुक्त कांस्टेबल प्रशांत राणा, कांस्टेबल सुनील मैठानी, कांस्टेबल ज्ञानचंद, द्वारा आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई है कुछ समय पश्चात एक लोकल टैक्सी चालक द्वारा बताया गया कि उक्त खोया हुआ फोन उनकी गाड़ी में था और उक्त महिला मेरी गाड़ी में ही बैठ कर आई थी, उक्त चालक से फोन प्राप्त कर थाना कोतवाली में उक्त महिला पर्यटक को सुपुर्द किया गया, फोन बरामद होने पर महिला द्वारा स्थानीय पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments