Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowअपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा व लेखाकार अनिल जोशी को...

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा व लेखाकार अनिल जोशी को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर, विजिलेंस टीम में सोमवार को रुद्रपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापा मारा। टीम ने एक मामले में रिश्वत मांगने के आरोपी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ तपन कुमार शर्मा व लेखाकार अनिल जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण की अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम ने पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में यह छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया किश्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी रोग के निदान हेतु उधम सिंह नगर के गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार की धनराशि का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगा जा रहा है।विजिलेंस ने इस शिकायत की जांच की तो कमीशन मांगे जाने के आरोप सत्य पाए गए जिसके बाद विजिलेंस टीम ने कारवाही करते हुए ₹16000 की रिश्वत लेते हुए सीएमओ कार्यालय के लेखाकार अनिल जोशी और रिश्वत की मांग करने वाले एसीएमओ तपन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया । इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपियों को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नैनीताल की अदालत में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments