Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowऑर्थो मीट 2021 का आयोजन

ऑर्थो मीट 2021 का आयोजन

हरिद्वार 21 फरवरी (कुल भूषण)  इंडियन आर्थोपैडिक एसोसिएशन के स्टेट चैप्टर उत्तराखंड आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय आर्थो मीट 2021 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित तथा यूओए के संस्थापक सदस्य डा बी के एस संजय थे ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा संजय ने कहा कि इस आर्थो मीट का उद्देश्य आर्थोपैडिक्स के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों को पहचानकर कर उनका वैज्ञानिक तरीके से निदान प्रस्तुत करना है । उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर आर्थोपैडिक्स के क्षेत्र में नित नए विकास हो रहे हैं जिनका लाभ हमें मरीजों तक पहुंचाना है । एक कुशलतंत्र के रूप में काम करने के लिए उन्होंने सभी आर्थोपैडिक सर्जन की सराहना की ।

सम्मेलन में बीएचईएल हरिद्वार के मुख्य चिकित्सालय में कार्यरत अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा आई एम सिंघल को यूओए का नया अध्यक्ष चुना गया । यूओए के पूर्व अध्यक्ष डा त्रिभुवन अग्रवाल द्वारा उन्हें मैडेलियन पहनाकर सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर यूओए तथा इसके हरिद्वार चैप्टर के अनेक पदाधिकारी एवं उत्तराखंडए हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के अनेक जाने.माने वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments