“महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने ली बाल विकास के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक”
देहरादून, विधानसभा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आज गुरूवार को विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और आने वाले प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। विभागीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आंगनबाड़ी बहनों की टेक होम राशन के संबंधित विषय ,आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का भुगतान के साथ ही अन्य जो भी विषय हैं और उनकी समस्याएं और उनका भुगतान कर दिया गया है साथ ही जो भुगतान नहीं हुआ है उस भुगतान को जल्द कर दिया जाएगा।
वही बैठक में जानकारी देते हुए विभागीय मंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन के फरवरी माह तक का भुगतान कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो शेष भुगतान है उसको लेकर विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्दी इनका भुगतान जारी कर दिया जाए।
बैठक में बड़ी बात यह निकली कि आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विभागीय मंत्री द्वारा दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम कामकाजी छात्रावास बनाएंगे। वही उन्हें जानकारी देते बताया कि नंदा गौरा योजना में कई सारी सूचनाएं मिल रही है जिसमें की लोग गलत तरह से इसका लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिले इसका निर्देश दिए गए हैं साथ ही इसकी समय सीमा 30 जून निर्धारित की गई है।इस अवसर पर सचिव हरिचंद सेमवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन :
बीजेपी 150 कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
देहरादून, भाजपा द्वारा संचालित महा-जनसंपर्क अभियान के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन देहरादून के कालिदास रोड स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान 150 वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत विश्व की पाचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मोदी सरकार ने देश के किसानों से लेकर जवानों तक सबके हितों के बारे में सोचा है। मंत्री ने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान हर महीने उनके मंत्री जेल जाते थे किंतु मोदी सरकार के किसी भी मंत्री पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए वह अपने स्तर से कार्य करे क्योंकि आप सभी अपने क्षेत्र में एक चेहरा हैं, जनता आपसे जुड़ी हैं। उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मैं अपने खाल के जूते बनाकर भी आपको पहना दु, तो तब भी मैं आपका यह कर्ज़ नहीं उतार पाऊँगा। इस दौरान वह भाऊक भी हो गये।
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में गौरवशाली सरकारे चल रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार को हज़ारो-लाखों करोड़ की धनराशि दी गई है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भारत ने स्तिथि से मज़बूती से लड़ते हुए अडिक रहकर करोडो लोगो को वैक्सीन लगाई। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है और इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक छवि है। उन्होंने कहा कि मोदी के वीजा को अस्वीकार करने वाला देश उन्हें अपने कांग्रेस को सम्बोधित करने को आमंत्रित कर रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया कि उनके परिश्रम के चलते ही हम आज इस सकारात्मक स्तिथि में कार्य कर रहे हैं।
सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से आरएस परिहार, चमन लाल, विजय स्नेही, मदनमोहन शर्मा, सरिता गौड़ सहित 150 से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्दार्थ अग्रवाल, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, महामंत्री सुरेंद्र राणा, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, बबीता सहोत्र, आशीष थापा, अंकित जोशी, कुशाल राणा, प्रभा शाह, उत्तम चंद रमोला, उमा नरेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
दिन-दहाडे लूट को अंजाम देने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून, शेरदीन पुत्र स्व0 मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर में एक तहरीर दी की 23 मई 23 को मैं पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड स्थित पीएनबी बैंक गया था। बैंक से पैसा निकालने के बाद जब मैं पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा था तभी दो मोटर साइकिल सवार युवक ने मेरा पैसों का बैग छीनकर भाग गये। इस तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिन-दहाडे हुई आपराधिक घटना की गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये। एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने पूर्व में इस प्रकार की घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। 07 जून 23 को मुखबिर द्वारा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त के दिल्ली में होने की सूचना दी गयी । जिस पर गठित पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की निशादेही पर दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम अमित कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष बताया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में लूटे गये 01 लाख 05 हजार रू0 भी बरामद किये गये। फरार अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0।पूछताछ में अभियुक्त अमित ने बताया कि मैं और मेरा मित्र अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 हम दोनो मुरादाबाद के रहने वाले हैं। हम दोनो ही पढे लिखे नहीं हैं जिस कारण हम कहीं काम धंधा नही करते। हम नशे के आदी हैं, हम अपनी नशे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये पूर्व में भी हरियाणा, गुजरात व उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की कई घटनाओं को घटित कर चुके हैं। जिसके कारण हम पूर्व में कई बार गुजरात, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से जेल जा चुके हैं। 21.मई 23 मैं और अविनाश इसी प्रकार की किसी घटना को अजांम देने मेरी बाइक संख्या : एचआर-79-बी-0824 से हरिद्वार पहुंचे जहां हमने ललतारा पुल के पास स्थित अखण्ड भवन धर्मशाला में में कमरा लिया जहॉ से 23 मई23 को हम बाइक से ही देहरादून पहुंचे जहां से हमारा पावंटा साहिब जाने का प्लान था। हर्बटपुर पहुंचकर अविनाश ने हर्बटपुर में ही किसी घटना को अंजाम देने का प्लान बताते हुए कोर्ट रोड के पास पीएनबी बैंक के सामने बाइक रूकवाई। मैं बैंक के अन्दर जाकर अपने लिये आसान शिकार की तलाश करने लगा तथा अविनाश बैंक के बाहर ही मोटर साइकिल के पास खडा होकर स्थिती पर अपनी नजर रखने लगा। मैने बैंक के अन्दर जाकर देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति से बैंक से 05 लाख रू0 निकालने की बात कर रहा था। जिस पर मैं उस व्यक्ति के बैंक से रूपये निकालकर बाहर जाने की प्रतिक्षा करने लगा। बुजुर्ग व्यक्ति पैसे निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर निकला तो मैने अपने दोस्त अविनाश को इशारा कर दिया। मैं भी उस व्यक्ति के पीछे बैंक से बाहर निकला और मैने बाइक स्टार्ट की अविनाश मेरे पीछे बैठ गया। बैंक से लगभग 100 मीटर दूरी पर पहुंचने पर हमने एक सूनसान स्थान पर उस व्यक्ति के हाथ बैग छीन लिया और हम वहां से फरार हो गये। बैग में रखे पैसे मैने निकालकर अपने पास रख लिये तथा बैग में रखे अन्य सामान चैक बुक व अन्य सामान को हमने बैग सहित कुल्हाल से पहले रोड के किनारे फेंक दिया। वहां से पांवटा साहिब होते हुए जगदारी के रास्ते हम लोग उत्तर प्रदेश आये और फिर वहां से बेहट, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए वापस उसी धर्मशाला में आये जिसमें हम लोग पहले रूके थे। वंहा से अपना सामान उठाकर हम लोग धामपुर,नजीबाबाद के रास्ते मुरादाबाद पहुंचे। जहा पर हमने बैक से प्राप्त पांच लाख रू0 को आपस में बांट लिया। जिसमें से 03 लाख रू0 मैने अपने पास रखकर शेष 02 लाख रू0 अविनाश को दे दिये। जहां से अविनाश पैसे लेकर मेरी मोटर साइकिल से अपने घर चला गया। अपने हिस्से में आये पैसों में से मैने लगभग 60 हजार रू0 अपने बच्चों की सालभर की फीस व उनकी किताबों आदि खरीदने में खर्च कर दिये गये। लगभग डेढ लाख रू0 लेकर मैं अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अपनी साली के पास मुबंई घूमने चला गया। 06 जून 23 को मैं मुम्बई से दिल्ली होते हुए वापस अपने घर मुरादाबाद जाने की तैयारी कर रहा थाए जहां दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर मैं पेड के पास बैठकर मुरादाबाद जाने वाली बस का इंतेजार कर रहा था तभी देहरादून पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।
Recent Comments