हरिद्वार 20 जून (कुलभूषण) सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अभियंत्रिकी प्रौद्योगिकी संकाय गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा योग एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया द्य कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री की अध्यक्षता में हुआ ।
कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक डॉ सुयश भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत कीद्य प्रो पंकज मदानए डीन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को कार्यक्रम से अवगत कराते हुए वर्तमान समय में योग की उपयोगिता बताई और सभी छात्रों को मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए योग करना व सीखना आवश्यक बताया प्रोफेसरमदान ने यह भी बताया कि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के छात्र ना ही केवल तकनीकी शिक्षा में अपनी उपलब्धियों से विशेष स्थान प्राप्त कर रहे हैं अपितु योग के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं संकाय के छात्र कार्यक्रम में जुड़ कर योगासनों का प्रदर्शन भी करेंगे ।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो सुनील कुमार ने जीवन में योग को आत्मसात करने का आव्हान किया उन्होंने सभी छात्रों शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता प्रो0 राकेशकुमार जैन ने अपने व्याख्यान योग और मानसिक स्वास्थ्य में बताया की कैसे व्यक्ति अपने जीवन में मानसिक स्वास्थ्य को योग द्वारा बनाये रख सकता है उन्होंने छात्रों के लिए विशेष कर अपनी प्रस्तुति में चित्रों के माध्यम से मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारणों की पहचान करने का तरीका बताया और समय से पहले उनके निदान के लिए योग द्वारा उनका उपचार और चिकित्सा के पहलुओं पर प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशो रशास्त्री ने योग के महत्व को उजागर करते हुए गुरुकुल कांगड़ी का योग के प्रचार प्रसार में योगदान से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया द्य उन्होंने बताया भारत ही नहीं अपितु विश्व के विभिन्न देशों के अनेकों संस्थानों में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र कार्यरत हैं और वहां पर सभी व्यक्तियों व समाज को योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहे हैं ।
अवसर पर प्रो पी पी पाठक डॉ सुनील पंवार डॉ एम एम तिवारी डॉविपुलशर्मा डॉ मयंक अग्रवाल संजीव लांबा गजेंद्र रावत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Recent Comments