Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandएसएसपी ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करते हुए सुनी लोगों की समस्यायें

एसएसपी ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करते हुए सुनी लोगों की समस्यायें

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने लालकुआँ कोतवाली में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के निर्देश दिये ।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक, कच्ची शराब सहित नशे के अवैध कारोबार को लेकर लोगों ने समस्यायें रखी, वहीं लोगों ने गौला मार्ग पर यातायात बाधित होने और ऑवरलोड वाहनों पर रोक लगाये जाने की समस्या भी रखी, साथ ही स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाये जाने और खुलेआम होटलों पर पिलायी जा रही शराब की समस्या के विषय में भी एसएसपी को अवगत कराया ।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने समस्याओं के तत्काल निराकरण करने के साथ दोबारा समस्या आने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही, उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक थानों में अल्पसंख्यक समुदाय के लिये अलग से अल्पसंख्यक हैल्प डेस्क बनाये जायेंगे, साथ ही तीन एप्प के माध्यम से अपनी शिकायत घर बैठे दर्ज कराई जा सकती है | जिसके लिये अभियान चलाते हुए जागरुक किया जायेगा । महिलाओं से महिला हैल्प डेस्क पर दर्ज शिकायत को रजिस्टर पर दर्ज कराने के साथ अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष बेझिझक रखने की बात कही ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments