Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowबच्चों के उत्साहवर्धन के लिये कुर्सी दौड़ व बोरा दौड़ का आयोजन...

बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये कुर्सी दौड़ व बोरा दौड़ का आयोजन किया

पिथौरागढ़- सामाजिक कार्यकर्त्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर ऐतिहिसिक देवसिंह मैदान में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये कुर्सी दौड़ व बोरा दौड़ का आयोजन किया।
कुर्सी दौड़ में राजू धामी प्रथम, विवेक बम द्वितीय ज्योति शर्मा तृतीय, बोरा दौड में मोहित जोशी प्रथम दीपेश दानू द्वितीय अनीता कुमारी ने तृतीय स्थान प्रप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि सामंत ने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से कहा कि जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है। प्रशिक्षण राजेन्द्र देवलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments