नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमत में बदलाव देखने को मिल रहा है। 16 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 135 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50798 रुपये के स्तर पर खुला और बाद में 242 रुपये तेज होकर 50905 रुपये पर बंद हुआ। वहीं जिस चांदी के हाजिर भाव में सुबह 1149 रुपये का बड़ा उछाल आया था, उसमें शाम को और बढ़ोतरी हो गई। चांदी आज 1399 रुपये प्रति किलो उछल कर 61558 रुपये पर बंद हुई।
बीते कल देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना महंगा हुआ। इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है। सोने का भाव लगातार उपर-नीचे गिर रहे हैं। इन पांच कारोबारी दिनों में सोना उतार-चढ़ाव देखने को मिली है। इस सप्ताह 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच सोने का हाजिर भाव जहां 427 रुपये की लुढ़की तो वहीं चांदी का 2320 रुपये की गिरावट आई।
जानिए बीते सप्ताह कितना महंगा हुआ सोना
12 अक्टूबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 347 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51225 रुपये पर खुला। वहीं चांदी के रेट में आज 25221 रुपये प्रति किलो की बड़ी तेजी दर्ज की जा रही है। चांदी का हाजिर भाव 63628 5 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
13 अक्टूबर मंगलवार को दूसरे कारोबारी सत्र में देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना के भाव में 122 रुपये की गिरावट आई है। 10 ग्राम सोना आज 122 रुपये सस्ता होकर 51,034 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी में 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की। चांदी का हाजिर भाव 62,628 रुपये पर खुला।
14 अक्टूबर को बुधवार सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना का भाव 530 रुपये सस्ता होकर 50,617 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी में 1,874 रुपये की गिरावट दर्ज की। चांदी का हाजिर भाव 60,314 रुपये पर खुला।
15 अक्टूबर को गुरुवार सप्ताह के चौथे कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा में 24 कैरेट सोना 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 50603 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 157 रुये की गिरावट आई है। चांदी आज 60573 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है।
16 अक्टूबर को शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 135 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50798 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 1149 रुपये का बड़ा उछाल आया है। चांदी आज 61308 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
दिवाली तक इस रेट पर आ सकता है सोना
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती की वजह से अतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। इसका असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ रहा है। मार्केट के जानकारों के मुताबिक दिवाली के आसपास सोने के भाव में फिर से तेजी आ सकती है। मांग में सुधार आने के साथ ही गोल्ड फिर से 52000 रुपये के स्तर को छू सकता है। वहीं बहुत हद तक संभव है कि इस साल के अंत तक सोना 56000 का स्तर फिर छू ले। हालांकि अभी यह भी संभव है कि सोने की कीमतें 47000-48000 के आसपास आ जाएं।
सोना खरीदने से पहले पता करें दाम
सोना खरीदने जाने से पहले आपको सोने का दाम किसी प्रमाणिक वेबसाइट से जगह से पता कर लेना चाहिए। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, यहां पर भी आप देख सकते हैं सोने का दाम https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/
सोने का मेकिंग चार्ज भारत में निर्धारित नहीं है यह ज्वेलर, ज्वेलरी के हिसाब से तय करता है इसमें आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है। गोल्ड की कीमत ज्वेलरी और उसमें लगे स्टोन के आधार पर भी तय होती है। तो यह ध्यान रखिए कि ज्वेलरी स्टोन वाली ज्वेलरी की कीमत भी उतनी ही लगा है जितनी बिना स्टोन वाली है। बिना स्टोन के लिए पहले ज्वेलरी का वजन करवा लें क्योंकि अलग-अलग स्टोन की कीमत अलग-अलग होती है। (source: goodreturns.in)