Sunday, January 12, 2025
HomeNationalइस स्कीम के तहत खाता खोलने पर मिल रहा है बेहतर ब्याज...

इस स्कीम के तहत खाता खोलने पर मिल रहा है बेहतर ब्याज का लाभ, जानें डाकघर की इस योजना के बारे में

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप छोटी बचत योजनाओं में अपना पैसा जमा करना चाह रहे हैं, तो डाकघर की स्माल सेविंग योजनाएं आपको लिए सबसे बेहतर ऑप्शन में से एक साबित हो सकती हैं। इंडियन पोस्ट स्माल बचत योजनाओं के तहत पैसा जमा करने वालों के लिए नौ स्माल सेविंग स्कीम की पेशकश करता है। डाकघर की इन्हीं योजनाओं में से एक है, डाकघर मासिक आय योजना खाता (एम आई एस)​। इसके तहत जमा पर जमाकर्ता को ना केवल बेहतर ब्याज दर का लाभ मिलता है, बल्कि सरकारी सुरक्षा भी हासिल होती है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में।

कौन खोल सकता है अपना खाता

इसके तहत कोई भी 1 साल से अधिक की उम्र का भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है। यदि किसी का मानसिक स्वास्थ्य सही नहीं है, तो उसके अभिभावक की तरफ से खाता खोला जा सकता है। इसके तहत ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी दी जाती है।

क्या है डिपॉजिट की रकम

इसके तहत कम से कम 1000 रुपए और उसके बाद 100 रुपए की रकम को जमा करके खाता खोला जा सकता है। एकल खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपए और संयुक्त खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए तक की रकम डिपॉजिट की जा सकती है।

ब्याज की दर

इसके तहत जमा पर आपको सालाना 6.6 फीसद ब्याज दर का लाभ हासिल होता है। हालांकि इस योजना के तहत जमाकर्ता को मिलने वाला टैक्स योग्य होता है। अगर खाताधारक की तरफ से, हर महीने देय ब्याज का दावा नहीं किया जाता है तो, इस तरह का ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज अर्जित नहीं होगा।

क्या है मेच्योरिटी पीरियड

इस योजना के तहत मेच्योरिटी पीरियड, खाता खोलने की तारीख से 5 साल तक निर्धारित किया गया है। ब्याज खाता खोलने की तिथि से एक माह के पूरा होने पर व परिपक्वता तक देय होगा। हालांकि, इस खाते को संबंधित डाकघर में पास बुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके समय से पहले बंद किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments