Thursday, January 9, 2025
HomeUncategorizedबीएचईएल कर्मचारी संगठन चुनाव भेल मजदूर कल्याण परिषद ने लगायी जीत की...

बीएचईएल कर्मचारी संगठन चुनाव भेल मजदूर कल्याण परिषद ने लगायी जीत की हैट्रीक

लगातार तीसरी बार सबसे अधिक मत प्राप्त कर पहले स्थान पर रही भेल मजदूर कल्याण परिषद

हरिद्वार  (कुलभूषण) हरिद्वार स्थित भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में हुए कर्मचारी संघ के चुनावों में लगातार तीसरी बार भेल मजदूर कल्याण परिषद ने जीत का परचम फहराकर कर्मचारियो में अपनी पकड को सिद्व कर दिया। विदित हो की 23 मार्च को सम्पन्न हुए चुनावों में प्रथम स्थान पर सर्वाधिक497 मत प्राप्त कर भेल मजदूर कर्मचारी परिषद (इंटक) प्रथम स्थान पर रही वही दूसरे स्थान पर भेल वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) 459 मत प्राप्त कर रही तीसरे स्थान पर हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन (एनआईएफटीयू) 380 मत प्राप्त कर रही।
भेल हरिद्वार में मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ के लिए हुए चुनावों में सीएफएफपी प्लांट में कुल234 मतदाताओ में से 230 मतदाताओ ने मतदान में भाग लिया। जिसमें सीएफएफपी इम्पलाइज एसोसिएशन (एटक ) को 76 मत, सेंट्रल फाउंड्री फोर्ज कर्मचारी संघ(बीएमएस) को 45 मत सीएफएफपी श्रमिक यूनियन को 34 मत आल इंडिया बीएचईएल एम्पलाइज यूनियन को 26 मत भेल मजदूर कल्याण परिषद (इंटक ) को 20 मत फाउंड्री फार्ज मजदूर संघ को 16 मत तथा संट्रल फाउड्री फोर्ज कर्मचारी यूनियन(एचएमएस) को 13 मत प्राप्त हुए।
इसके साथ ही हीप प्लांट में हुए मतदान में कुल 2257 मतदाताओ में से 2217 मतदाताओ ने मतदान में भाग लिया जिसमें से 40 मत अवैध पाये गये। इस प्रकार कुल वै़द्य2217 मतों में से भेल मजदूर कल्याण परिषद (इंटक) 497 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। भेल वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) 459 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही हैवी इलैक्ट्रिकल्स मजदूर यूनियन(एनआईएफटीयू) 380 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही तीसरे स्थान पर इसके साथ ही बीएचईएल कर्मचारी संघ (बीएमएस) को 286 मत एचईएल वर्कर्स एसोशियेशन (एटक) को 215मत भेल श्रमिक यूनियन को 169 मत आल इंडिया भे इम्पलाज यूनियन को 55 मत भेल मजदूर ट्रेडयूयिन को 53 मत भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन को 31 मत हैवी इलैक्ट्रिकल्स मजदूर यूनियन को 17 मत व श्रमिक यूनियन को 15 मत प्राप्त हुए। देर रात मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गयी।

लगातार तीसरी बार कर्मचारियो का विश्वास हासिल करने के बाद भेल मजदूर कल्याण परिषद (इंटक) के महामंत्री राजबीर चौहान ने कहा कि यह जीत उनके संगठन के सभी कर्मचारीयो की जीत है जो दिन रात कर्मचारीयो के लिए संघर्ष कर उनके अधिकारो को दिलाने के लिए मिलकर आवाज उठाने का काम करने की दिशा में निरन्तर अग्रसर हैं । बडे सवेरे से ही उनके यूनियन कार्यलय पर पहुच उनके समर्थको द्वारा बधाई देने का क्रम शुरू हो गया था जो समाचार लिखे जाने तक निरन्तर जारी रहा। उन्होने कहा की कर्मचारीयो ने उन पर व उनके संगठन पर जो पुनः विश्वास जताया है वह कर्मचारियो की उम्मीदो पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करेगें उन्होने कहा कि तथा सभी को साथ लेकर कर्मचारियो के हीतो की आवाज को उठाने का काम करेगें।
नगर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सम्पन्न हुए चुनावों में जीत हासिल करने वाले श्रमिक संगठनो के पद्वाधिकारियो को बधाई दी।
विदित हो की इन चुनावों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारी संगठनों में से कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप मंे भेल कार्पोरेट कार्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले संगठन से दो तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले संगठन से एक एक प्रतिनिधि समय समय पर होने वाले बैठको में प्रतिभाग कर कर्मचारीयो के हीतो की आवाज को उठाने के लिए उनके प्रतिनिधि के रूपमें भाग लेता है। जिसके चलते कर्मचारी संगठनों के यह चुनाव कर्मचारीयो में विशेष महत्व रखते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments