देहरादून, राज्य के आंदोलनकारियों के लिये बड़ी खबर है, राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि की घोषणा को लेकर शासनस्तर से जीओ जारी कर दिया गया है।
शुक्रवार को अपर सचिव रिद्धम अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ोत्तरी को लेकर शासनादेश जारी किया। जिसके अनुसार 7 दिन जेल गए अथवा इस दौरान घायल आंदोलनकारियों की पेंशन 5000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये कर दी गई है। एक अन्य शासनादेश में बताया गया कि 7 दिन जेल अथवा घायल की श्रेणी से अलग चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों को अब 3100 रुपये के स्थान पर 4500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। शासन द्वारा इस बाबत प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया
Recent Comments