Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandशहीद स्मारक पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी महिलाओं ने ली अपने हाथ...

शहीद स्मारक पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी महिलाओं ने ली अपने हाथ में, लगातार उठा रही हैं पार्क सफाई का जिम्मा

पिथौरागढ़, मुनस्यारी के थाना बैण्ड स्थित मौहल्ले की महिलाओं ने शहीद स्मारक पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी फिर अपने हाथों में ले ली। महिलाओं ने आज पार्क की सफाई की ओर फूलों के गार्डन की गुड़ाई एवं निराई भी की।
पद्मश्री सम्मान से सम्मानित आइटीबीपी के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त एवरेस्ट विजेता हुक्म सिंह पांगती तथा मुनस्यारी के 43 स्वतंत्र संग्राम सेनानियों की स्मृति में बने इस पार्क की जिम्मेदारी किसी भी सरकारी विभाग के पास नहीं है।
आइटीबीपी द्वारा स्वर्गीय पांगती की स्मृति में हर साल होने वाले कार्यक्रम से पहले एक बार इस पार्क की सामान्य सी सफाई की जाती है।
पार्क के रखरखाव की प्रमुख जिम्मेदारी थाना बैण्ड की महिलाएं कई वर्षों से उठा रही।
कुछ दिनों पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने महिलाओं के साथ इस संदर्भ में एक बैठक की थी।
पार्क में हुई बैठक में तय तिथि के अनुसार आज महिलाएं हाथों में कुदाल तथा दरांती लेकर पार्क में पहुंची।
महिलाओं ने पहले पार्क की सफाई की। झाड़ झंकार को नष्ट किया।उसके बाद पार्क में लगे ईटों को सुव्यवस्थित किया ।
फूलों की निराई गुड़ाई की।
महिलाओं ने कहा कि पार्क में आने वाले लोग अनुशासित होकर आवागमन करें तो पार्क की सुंदरता लंबे समय तक कायम रखी जा सकती है।
इसके लिए भारत को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से ₹500 दंड स्वरूप वसूली किए जाने का फैसला भी लिया गया।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि इन महिलाओं की सामुदायिक कार्य की भावना तारीफ ए काबिल है। समाज अगर किसी सरकारी संस्थान की जिम्मेदारी उठा ले तो तभी इस तरह के सार्वजनिक स्थानों की देखभाल एवं सुरक्षा आसानी से की जा सकती है।उन्होंने कहा कि पार्क के सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था के लिए बजट हेतु जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी।
इस मौके पर विमला द्विवेदी, नीमा देवी,जानकी देवी,हेमवंती देवी, नदा देवी, मथुरा देवी, गगोत्री देवी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments