Wednesday, November 20, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए मांगे आवेदन, अंतिम...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए मांगे आवेदन, अंतिम तारीख 20 फरवरी

लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश हुआ जारी

हरिद्वार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद नियोजक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी रखी गई है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्रति समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अभिलेखों के साथ जमा करने की तिथि दो मार्च रखी गई है।

लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश जारी :
राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 12 फरवरी को दोबारा होने जा रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का आदेश मंगलवार को निगम प्रबंधन ने जारी कर दिया। पूर्व में आठ जनवरी को हुई यह परीक्षा पेपर लीक के कारण निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिया था कि इस परीक्षा में अब अभ्यर्थियों से न आवेदन शुल्क लिया जाएगा और न ही उन्हें यात्रा के लिए किराया देना होगा। इसी क्रम में शासन के आदेश के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने मंगलवार को सभी मंडल व डिपो के लिए आदेश जारी कर दिए। इसमें बताया गया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र के आधार पर उन्हें मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए। इसका खर्च सरकार वहन करेगी।

 

उत्तराखंड़ के राहुल जोशी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की, पूरे देश में हासिल किया 17वां स्थान

अल्मोड़ा दन्या के राहुल जोशी ने UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की, पूरे देश में हासिल  किया 17वां स्थान - Haldwani Live

हल्द्वानी, उत्तराखंड के युवा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कामयाबी प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दन्या के रहने वाले राहुल जोशी ने भूवैज्ञानिक पद पर पूरे देश में 70 वा स्थान हासिल किया है। मंगलवार को यूपीएससी ने परीक्षा के नतीजे जारी किए थे । मूल रूप से अल्मोड़ा दन्या के रहने वाले राहुल जोशी मौजूदा वक्त में शेरवानी क्षेत्र मल्लीताल नैनीताल में रहते हैं। राहुल जोशी के पिता का नाम गणेश जोशी है जोकि पंगोट क्षेत्र में स्थित एक होटल में कार्य करते हैं तो वही मां हेमा जोशी गृहिणी है।

राहुल जोशी ने नैनीताल के सनवाल स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा हासिल की। इसके बाद उन्होंने नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर से बीएससी और एमएससी की। राहुल जोशी हमेशा से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी बहन मनीषा जोशी भी कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम से एमएससी कर रही है।
राहुल जोशी की कामयाबी पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी व भूगर्भ वैज्ञानिक विभाग के प्रोफेसर प्रदीप गोस्वामी समेत कॉलेज के प्रोफेसरों ने उन्हें बधाई दी है।

 

छह करोड़ साल पुराने शालिग्राम पत्थर से बनेंगी भगवान राम की मूर्ति, अयोध्या में हुआ शिलाओं का भव्य स्वागत

The Shaligram from which the idol of Lord Ram-Sita will be made reach  Gorakhpur from Nepal today- जिन शालिग्राम से बनेगी Ayodhya में भगवान राम-सीता  की मूर्ति, वो आज नेपाल से पहुंचेंगी

अयोध्या, भगवान राम के भक्तों के लिए खुशखबरी है। 373 किलोमीटर और 7 दिन का सफर तय करने के बाद के बाद दो विशाल शालिग्राम शिलाएं अयोध्या पहुंच गई हैं। इसी छह करोड़ साल पुराने शालिग्राम पत्थर से भगवान राम और सीता की मूर्ति बनेगी, जो राम दरबार में स्थापित होगी। जैसे ही शालिग्राम शिला अयोध्या पहुंची श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र, निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। आज सुबह रामसेवक पुरम में 51 वैदिक ब्राह्मणों ने शालिग्राम शिलाओं का पूजन कराया। इसके बाद नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि और जानकी मंदिर के महंत तपेश्वर दास ने चंपत राय को शालिग्राम शिलाएं सौंप दी। रामनगरी पहुंची शिलाओं को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ नाचते भक्तों की भीड़ व जय श्रीराम के उद्घोष के बीच शालिग्राम शिलाएं रामसेवक पुरम कार्यशाला पहुंचीं, जहां अयोध्या तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, सृष्टि महंत देवेंद्र दास ने शिलाओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments