Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट : कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव...

उत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट : कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़कर बनाएगी सरकार

हरिद्वार (रुड़की), उत्तराखंड़ में अगले साल 2022 में विधान सभा चुनाव होने हैं, कांग्रेस सहित विपक्षी दल अभी से चुनावी तैयारी में जुट गये, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड़ पहुंचे, जनपद हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से भाजपा के पाप धुलने वाले नहीं हैं। पिछले चार वर्षों में भाजपा की सरकार ने जनता को ठगने का कार्य किया है। कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी।

विधायक काजी निजामुद्दीन के आवास पर मंगलवार को पहुंचे सचिन पायलट ने यह बात कही। साथ ही उनकी माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

युवा नेता सचिन ने कहा कि चुनाव से कुछ समय पहले ही देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री को बदला है। मुख्यमंत्री बदलने से उसके पाप धुलने वाले नहीं है। कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

इस दौरान चौधरी इस्लाम, प्रद्युम्न अग्रवाल, फरमान खान, गय्यूर आलम, विनीत आर्य, राजा कुरैशी, इस्लाम अंसारी, डॉ. शराफत अंसारी, नवाज काजमी व वीरेंद्र जाती आदि मौजूद रहे,
मंगलौर पहुंचे सचिन पायलट से जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने भी मुलाकात की। साथ ही उनसे संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। संजय किशोर ने कहा कि वे कांग्रेस के साथ ही देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकारी की जन विरोधी नीतियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने को कहा। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए भी कहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्रनगर हिमांशु बिजल्वाण, प्रदेश महामंत्री प्रदीप तिवारी, जितेंद्र पंवार, विरेंद्र जाति, रिंकू कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments