देहरादून, “हर घर तिरंगा” की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए, ओएनजीसी मुख्यालय ने सीएसआर के तहत भारतीय डाक से 40000 राष्ट्रीय झंडे़ क्रय किए हैं । इस पहल के माध्यम से लोगों के हृदयों में देशभक्ति की भावना को उत्प्रेरित करना, और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। इन 40000 झंडों का वितरण उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में करने हेतु जिला प्रशासन देहरादून के पूर्ण सहयोग से उत्तराखंड के लोगों को अधिकतम वितरण सुनिश्चित करने के लिए, ओएनजीसी की प्रधान निगमित प्रशासन सुश्री आर.एस. नारायणी द्वारा सुश्री झरना कामथन मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून को 40,000 राष्ट्रीय झंडे सौंपे गए।
इस अवसर पर, श्री ए.पी. चमोला निदेशक, भारतीय डाक और श्री आर.आर.द्विवेदी, सीजीएम (एचआर) – प्रभारी सीएसआर उपस्थिति रहे।
Recent Comments