Monday, October 7, 2024
HomeTrending Nowओएनजीसी साइक्लिंग एसोसिएशन ने किया साइक्लोथॉन-2022 का आयोजन, लोगों को किया सेहत...

ओएनजीसी साइक्लिंग एसोसिएशन ने किया साइक्लोथॉन-2022 का आयोजन, लोगों को किया सेहत के प्रति जागरूक

देहरादून, ओएनजीसी साइक्लिंग एसोसिएशन की ओर से साइक्लोथॉन-2022 का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को सेहत के प्रति जागरूक किया गया और संस्कृति की सुरक्षा के लिए आह्वान किया गया।

रविवार को ओएनजीसी के 80 और देहरादून साइकिलिंग क्लब के 20 लोग शामिल हुए। यात्रा सुबह सात बजे तेल भवन से शुरू हुई। जो बिंदाल, घंटाघर, दिलाराम चौक, गढ़ी कैंट, सेवन ऑक्स स्कूल, ओएनजीसी स्कूल होते हुए ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर पर समाप्त हुई। ये यात्रा 12 किलोमीटर लंबी थी, जिसमे युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गो ने भाग लिया। देहरादून साइकिलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने इस आयोजन के लिए सभी साथियों को बधाई दी और कहा की ऐसे प्रयासों से ही हम अपने लक्ष्य देहरादून को पहली साइकिलिंग सिटी बनाने को हासिल कर सकेंगे। ओएनजीसी साइकिलिंग के सचिव मनोज अत्री, सतीश मोरे और नरेंद्र ने कहा कि ऐसे आयोजन अब हर तीन महीने पर कराए जाएंगे। लिमिट को 300 तक किया जाएगा। इस दौरान शबीर, शिशर चावला, डिंपल सोटी, अंशु कनोजिया, अमित बालियान, भोले यादव, चांदनी अरोड़ा, अशोक, ऋतिक, कार्तिकेय, राहुल रावत, गगन आदि मौजूद रहे।

 

जिज्ञासा ट्रस्ट की पहल : दून में आवारा कुत्तों के लिए बनाये डॉग होम

Initiative for stray dogs in Doon make dog homes - दून में आवारा कुत्तों के लिए  पहल, बनाये डॉग होम
देहरादून, जनपद के मालसी क्षेत्र में जिज्ञासा ट्रस्ट के सौजन्य से स्ट्रीट डॉग्स के लिए के लिए एक मानवीय पहल की गई। जिसमें
सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के लिए डॉग होम बनाकर तैयार किए गए है। इन घरों में सामान्य घरों में मिलने वाली सुविधाएं आवारा कुत्तों को दी जाएगी। स्ट्रीट डॉग्स के लिए डॉग होम तैयार किए गये। जो इन बेजुबानों के लिए किसी आशियाने से कम नहीं है। इसमें वह सब सुविधा दी जाएगी जो आम व्यक्ति अपने घर के पालतू कुत्तों को देता है। मालसी क्षेत्र के कुठाल गेट, बगरियाल गांव और मसूरी डाइवर्जन रोड पर कलात्मक पेंटिंग और डिजाइन से सजे रंग-बिरंगे डॉग होम (ड्रम) रखे गए। इन ड्रम में आरामदायक बिछोने व आहार प्लेट भी रखी गई। ट्रस्ट की पिंकी पंवार ने बताया की इन डॉग होम को बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य सड़कों पर निराश्रित घूमने वाले स्ट्रीट डॉग्स के लिए ये घर का काम करेंगा। उन्होंने कहा की इन डॉग्स होम में प्रतिदिन स्ट्रीट डॉग्स के लिए भोजन की नियमित व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर सुमेन्द्र सिंह बोहरा, सुनीता देवी, रविंद्र सिंह खरोला, दिग्विजय सिंह बोहरा, नितिन भंडारी, रोहित क्षेत्री आदि शामिल रहे।

 

अन्तर्राष्ट्रीय दो दिवसीय योग संगोष्ठी का समापन : 52 शोधकर्ताओं ने रिसर्च पेपर की दी प्रस्तुति

ऋषिकेश, नवयोग सूर्योदय सेवा समिति एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के चलते आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय दो दिवसीय योग संगोष्ठी के समापन अवसर पर 16 विश्वविद्यालयों के 1000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें 52 शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए।

रविवार को शीशम झाड़ी स्थित नारायण आश्रम में आयोजित संगोष्ठी के समापन अवसर पर मुख्य अथिति प्रो० मुरली मनोहर पाठक कुलपति, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,दिल्ली ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा माता के तट पर यह दो दिवसीय योग संगोष्ठी में अनेकों विश्वविद्यालयों से आये हुए योगाचार्यों का संगम ही योग है।

जिसमें सभी के विचार एवं पेपर प्रेजेंटेशन से ज्ञान गंगा का उदय हुआ है। संगोष्ठी जिसमें देश व विदेश के एक हजार से अधिक योग साधक ऑफलाइन व ऑनलाइन के माध्यम से शामिल हुये। स्वरूप स्वामी ब्रह्मदेव कुलपति वैदिक विश्वविद्यालय, त्रिनिदाद, दक्षिण अफ्रीका ने कहा विश्व मे योग व आयुर्वेद के द्वारा प्रसिद्धि प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो० सुनील जोशी -कुलपति – उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून ने कहा कि आयुर्वेद व योग, व्यक्ति के स्वस्थ रहने की कला है, जिससे व्यक्ति आध्यात्मिक ऊँचाइयों को प्राप्त कर अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।

इस अवसर इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के सूत्रधार नवयोग सूर्योदय समिति के संस्थापक डॉ० नवदीप जोशी ने कहा कि योग में वैज्ञानिकता के लिये अनुसन्धान की आवश्यकता है, इसलिये इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय योग सेमिनार व संगोष्ठीयों का आयोजन वर्ष 2004 से कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रो० महेश प्रसाद सिलोड़ी , डॉ० विक्रम सिंह , डॉ० सतेन्द्र मिश्रा , योगाचार्य राजीव , योगाचार्य हर्ष, योगी कृष्ण कन्हैया, डॉ० अनिल थपलियाल , डॉ० सुनील कुमार, डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद रयाल तथा डॉ० प्रिया पाण्डे आदि उपस्थित थे।

 

आशा की किरण सम्मान के साथ चामासारी में 75 महिलाओं की हुई स्वास्थ जांच

‘महिलाओं को कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने दिया आशा की किरण सम्मान’

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की पहल, मसूरी में 75 महिलाओं की हुई निशुल्क स्वास्थ्य  जांच
देहरादून (मसूरी), अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तराखंड की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा मसूरी के ग्राम चामासारी में महिलाओं के लिए स्वास्थय शिविर लगाया जिसमे कैंसर रोकथाम और जागरूकता की जानकारी एवं जाँच की गयी। शिविर में मुख्य अथिति मसूरी वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी कहकशां नसीम रही।

शिविर का शुभारम्भ प्रभागीय वनाधिकारी कहकशां नसीम, ग्राम प्रधान नरेंद्र मेलवान, डॉ सुमिता प्रभाकर, भाद्रीगाड रेंज की वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने सयुंक्त रूप से किया गया। शिविर में 75 महिलाओं एवं 35 पुरुषो की जाँच की गयी। शिविर में महिला रोग, सामान्य रोग, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा की जाँच, ब्लड प्रेशर, शुगर, बी पी, हीमोग्लोबिन की जाँच के साथ निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस शिविर में सी एम आई अस्पताल की महिला रोग विशषज्ञ एवं कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सुमिता प्रभाकर द्वारा महिलाओं की जाँच की गयी एवं उन्हें स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में काफी महिलाओं में खून की कमी पाई गई जिसके लिए उन्हें दवाएं दी गई ।

डॉ सुमिता प्रभाकर ने इस अवसर पर कहा की पहाड़ो में रहने वाली महिलाओं को स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर रोकथाम के लिए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा गांव गाँव में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे महिलाओं को विशेष सुविधा दी जा रही है। इन शिविर के माध्यम से महिला रोग विशेषज्ञ गांव में जाते है और इससे ऐसे वातावरण का निर्माण होता है जहाँ महिलाएं स्तन रोगो के बारे में खुल का बात कर पाती है और साथ ही यहाँ उनकी स्तन जाँच की जाती है। ऐसे में स्तन कैंसर का जल्दी पता चलता है और इससे स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। उन्होंने बताया की सभी गांव में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा गढ़वाली भाषा में बनायीं गयी “कैन ऐप” की जानकारी भी दी जा रही है जिसकी मदद से महिलाएं घर बैठे अपने मोबाइल में स्वयं स्तन परिक्षण अपनी स्थानीय भाषा में सीख रही है।

शिविर में महिलाओं को स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर सम्बंधित ज्ञान सामग्री भी वितरित की गयी जिसकी मदद से वह स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, बचाव, एवं जल्दी पता लगाने की तरीके, ज़रूरी स्क्रीनिंग परिक्षण एवं रोकथाम के बारे में जान सकेगी । शिविर में महिलाओं के लिए अच्छी सेहत एवं बीमारियों से बचाव के बारे में बताया गया ।

इस दौरान मसूरी वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी कहकशा नसीम ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवम कैन प्रोटेक्ट फाउन्डेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर से मसूरी के 350 गांवों में शिविर लगाने के लिए निवेदन किया । इस अवसर पर उन्होंने चामासारी के ग्राम प्रधान नरेंद्र मेलवान की भी प्रशंसा की जिन्होंने महिला स्वास्थ के लिए यह पहल की ।

महिलाओं को कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने दिया आशा की किरण सम्मान

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला दिवस मनाया। जिसमें संस्था की ओर से महिलाओं का सम्मान किया गया। यह सभी महिलाएं स्वयं सहायता समूह का नेतृत्व करके न सिर्फ पहाड़ो में रोज़गार का सृजन कर रही है बल्कि अन्य महिलाओं को प्रेरित भी कर रही हैं । ऐसी महिलाओं को कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर की ओर से “आशा की किरण” सम्मान से सम्मानित किया गया और उपहार दिए। इस अवसर पर कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर ने कहा हमने गाँव में आकर उन महिलाओं को सम्मानित किया हैं जो की आदर्श ग्राम की वाहक बन रही हैं, यह महिलाएं कम संसाधनों के बावजूद भी आत्मनिर्भर है और समाज के लिए उदहारण है। इस दौरान मसूरी वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी कहकशां नसीम मुख्य अतिथि रही जिन्होंने महिलाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मनित की गई महिलाएं सेंदुल गांव, घोड़ाखुरी, निज्ञयाना, चमासारी, सेरा गांव से रही । कोरोना काल में कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर चामासारी के प्रधान नरेंद्र मेलवान, वन क्षेत्राधिकारी, भद्रीगाड़ रेंज मेधावी कीर्ति, मसूरी वनक्षेत्राधिकारी गैरोला, डॉ रेखा खन्ना, डॉ विनीता सिंह, डॉ पूजा, सिस्टर निर्मला, ललित आनंद, सुरेंद्र जुनेजा, समीर दत्ता आदि उपस्थित रहे।

 

प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर से खाटू श्याम जी की होली माह के पावन पर्व में निकली निशान यात्रा

देहरादून, प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड से खाटू श्याम जी की होली माह के पावन पर्व में निशान यात्रा निकाली गई | श्री हरिराम जी अध्यक्ष खाटू श्याम सेवा मंडल गढ़ी द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सुख समृद्धि वैभव प्राप्ति हेतु खाटू श्याम जी को निशान अर्पण किए जाते हैं, इस उपलक्ष में 9 मार्च से 15 मार्च तक राजस्थान में खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए मेले का आयोजन किया जाता है | जिसमें कि विश्व भर से लोग अपनी मनोकामना के लिए खाटू श्याम जी के दर्शन करते हैं |

आज इस यात्रा का शुभारंभ कैंट विधानसभा की भावी विधायक श्रीमती सविता कपूर जी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर जी, शिव सेना प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव कुमार जी द्वारा जोत जलाकर यात्रा का शुभारंभ करते हुए रवाना किया गया, इस यात्रा में राजेन्द्र गुप्ता, मदन शर्मा, सुनील घिल्डियाल, श्रीमती लता, श्रीमती ललिता, श्रीमती शिल्पी अग्रवाल आदि सभी पदाधिकारी वह भक्त जनों ने हिस्सा लिया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments