Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandमध्यरात्रि को एक कार ने दूसरी को टक्कर मारी

मध्यरात्रि को एक कार ने दूसरी को टक्कर मारी

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर देर रात्रि कोल्हूखेत पानी बैंड से आगे वाहन दुर्घटना घट गई जिसमें देहरादून से मसूरी आ रही स्थानीय निवासी विनीतपाल सिंह पुत्र रणवीर सिहं अपनी कार यूके 07डीएल7855 को मसूरी की ओर से आर रही एक पर्यटक वैभव कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी लावल पुर थाना चरथावल मुजफफर नगर की कार संख्या यूके 07एफ 7373 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि कार सड़क की रेलिंग तोड़ कर सडक से बाहर हो गई। जिसमें सवार घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि इस घटना में मामूली चोंटे लगी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments