Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowनगर विकास मंत्री के निर्देश पर भाजपा जिला महामंत्री ने व्यापारियों के...

नगर विकास मंत्री के निर्देश पर भाजपा जिला महामंत्री ने व्यापारियों के साथ किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

हरिद्वार 24 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) अपर रोड पर बनाई जा रही सी.सी सड़क और भूरे की खोल के बाहर लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर का निरीक्षण आज भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने व्यापारियों के आग्रह पर और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर किया गौरतलब है कि भूरे की खोल  के बाहर रखे गए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है व्यापारी भूरे की खोल में नाले पर ट्रांसफार्मर के पिलर बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं व्यापारियों की शिकायत पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ कमल राज नेगी(विधुत वितरण खंड)और जगदीप कुमार (भूमिगत बिजली)और जे.ई नीरज सैनी (वितरण)और जॉनी कुमार (भूमिगत बिजली)को भी मौके पर बुला लिया मौके पर सभी व्यापारियों का पक्ष सुनने के बाद भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर का निर्माण सभी व्यापारियों की सहमति से किया जाएगा जैसा सभी बाजार के व्यापारी चाहते हैं उसी तरीके से ट्रांसफार्मर का निर्माण होगा और नाले में किसी प्रकार का कोई पिलर नहीं लगाया जाएगा।

इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही अपर रोड की सीसी सड़क का भी निरीक्षण किया व्यापारियों ने शिकायत की कि कई जगह ठेकेदार द्वारा लीकेज को बंद ना कर सड़क बना दी गई है जिस पर मौके पर लोक निर्माण विभाग के ए.ई बी.सी पांडे और जेई शिवानी सैनी भी पहुंचे जिनके साथ सड़क का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को और ठेकेदार को हिदायत दी गई कि कि सड़क निर्माण का कार्य भी व्यापारियों की सहमति से किया जाए किसी भी व्यापारी को या व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए!!

इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री राहुल शर्मा भाजपा नेता संजय त्रिवाल पार्षद और शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल बृजवासी किशन बजाज प्रदीप कालरा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी जिला महामंत्री संजीव नय्यर राजेन्द्र जैन,विशाल गोस्वामी विकास तंत्रिवाल, मोहन गोस्वामी,चिराग कीर्तिपाल,चंद्रकांत पांडेय आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments