Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowएक दिसम्बर तक बी0टैक में प्रवेश हेतु रिपोर्टिंग सेंटर पर करे आवेदन

एक दिसम्बर तक बी0टैक में प्रवेश हेतु रिपोर्टिंग सेंटर पर करे आवेदन

हरिद्वार 24 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) गुरूकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) हरिद्वार के अभि0 एवं प्रौ0 संकाय में बी0 टैक प्रथम वर्श प्रवेश हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित    JoSAA/CSAB-2020 के लिए रिपोर्टिंग सेन्टर एवं हेल्प सेन्टर का कार्य सुचारू रूप से पूर्णता की ओर अग्रसर है। संकायाध्यक्ष डा0 पंकज मदान से हुई वार्ता के अनुसार जो विद्यार्थी बी0 टैक प्रथम वर्ष में प्रवेश चाहते है उनके लिए अभी आवेदन करने का समय बहुत कम बचा है ऐसे विद्यार्थी www.gkv.ac.in/admission-procedure पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है।

सेन्टर इंचार्ज डा0 मुरली मनोहर तिवारी ने बताया कि JoSAA-2020 के द्वारा छः राउण्ड पूर्ण होने पश्चात् अभी CSAB-2020 का स्पेशल राउण्ड चल रहा है जो कि 01 दिसम्बर 2020 की शाम पांच बजे तक चलेगा, जिसमें देशभर से विद्यार्थी अपना प्रवेश ले रहे है और अपनी पसन्द की ब्रान्च पाने के लिए निरन्तरता बनाये हुए है। JoSAA/CSAB-2020 से प्रवेश कराने वाले विद्यार्थीयों को 25 नवम्बर से 01 दिसम्बर के बीच जिस भी NIT/IIIT या GFTI में प्रवेश मिला है उन्हें आनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी तथा शेष शुल्क जमा कर अपना प्रवेष सुनिश्चित करना होगा अन्यथा उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा और स्थान रिक्त माना जायेगा। सीधे प्रवेश हेतू काउसंलिंग शीघ्र ही 2 दिसम्बर से कराई जायेगी जिसकी सूचना गुरूकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय)  की वेबसाइट पर प्रदर्षित कर दी जायेगी तथा इसकी सूचना एस.एम.एस. द्वारा पंजीकृत छात्रों को भेज दी जायेगी।

गुरूकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के कुलपति डा0 रूपकिशोर शास्त्री एवं कुलसचिव प्रो दिनेश भट्ट ने प्रवेश लेने वाले छात्रों को बधाई दी और उनको गुरूकुलीय परम्परा में स्वागत् करते हुए सभी को आश्वस्त किया है कि उनके चहुमुखी विकास हेतु गुरूकुल परिवार प्रयासरत रहेगा।  इस टीम में कार्यरत डीप्टी सेन्टर इंचार्ज डा0 तनुज गर्ग एवं डा0 विवेक गोयल, डा0 अजय कुमार, अपूर्व कौषिक, विकास देशवाल, अशोक कुमार, अनिरूद्ध यादव, दीपक नेगी तथा प्रद्युम्न के कार्यनिष्ठा की सराहना करते हुए बधाई दी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments