Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowसीएम धामी के जन्मदिवस पर स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने रवाना की निशुल्क...

सीएम धामी के जन्मदिवस पर स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने रवाना की निशुल्क मेडिकल जांच वैन

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर 3 दिवसीय निःशुल्क डेंगू, यूरिक एसिड और मधुमेह जांच शिविर का शुभारंभ किया, सोमवार 18 सितम्बर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय मोबाइल जांच शिविर वैन को बिंदाल पुल स्थित शनि देव मंदिर से पुनीत मित्तल, कैलाश पंत, सचिन गुप्ता, प्रमोद थापा आदि ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया | स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के माध्यम से चलायी जा रही इस मुहिम के तहत यह मेडिकल जांच वैन जनपद की मलिन बस्तियों लोगों का निशुल्क खून की जांच करेगी। इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों की दवा भी वितरित करेगी | संस्था अध्यक्ष आयुष खोलिया ने बताया कि इससे पहले भी स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन कई बार निशुल्क जांच शिविर आयोजित कर चुकी है | आज संस्था द्वारा लगाये गये शिविर में 300 से अधिक मरीजों की जांच की गयी । इस दौरान संस्था ने लोगों को फल भी वितरित किये |May be an image of 5 people and text
संस्था संरक्षक सचिन गुप्ता ने बताया कि डेंगू की महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के अवसर पर इस शिविर से गरीब तबके के लोगों तक निःशुल्क जांच का लाभ पहुँचा कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है, जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
संस्था को इस कार्य में वृंदा डायग्नोस्टिक्स के सदस्य मोहसीन, अश्विनी, राहुल द्वारा फेलबोटोमिस्ट और डायग्नोस्टिक्स की मोबाइल वैन के माध्यम से इस शिविर को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।May be an image of 5 people and text

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments