Friday, January 24, 2025
HomeStatesDelhiकैबिनेट फेरबदल और आगामी विधानसभा चुनाव पर बात-चीत के लिए PM नरेंद्र...

कैबिनेट फेरबदल और आगामी विधानसभा चुनाव पर बात-चीत के लिए PM नरेंद्र मोदी ने की बैठक, कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी बीजेपी के शीर्ष रणनीतिकारों के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक की, ताकि भविष्य के लिए सरकार और पार्टी की ताकत, कमजोरियों, अवसरों और खतरों का विश्लेषण किया जा सके. सूत्रों की माने तो इस बैठक में संभावित कैबिनेट प्लेसमेंट, आगामी विधानसभा चुनाव, चल रहे COVID-19 महामारी से निपटने और आगामी संसद सत्र में विपक्ष को लेने में पार्टी की रणनीति पर बातचीत की गई.

सूत्रों ने बताया कि बैठक में मौजूद नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल थे. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद थे.

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर सरकार और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से विस्तार से चर्चा की और दोनों के बीच बेहतर तालमेल की बात कही. वहीं इस बैठक को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी की तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

24 जून को नई दिल्ली में होने वाली है एक और बैठक

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने हाल के दिनों में समस्या क्षेत्रों से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. वहीं पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री बीजेपी के शीर्ष मंत्रियों और राज्य के नेताओं के साथ कई बैठकें कर रहे हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को नई दिल्ली में एक और बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्ववर्ती राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित जम्मू कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केन्द्रीय नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments