Thursday, March 28, 2024
HomeStatesDelhiतेजी से बढ़े ओमिक्रोन के मामले, राज्‍यों ने सख्‍त की पाबंदियां, केंद्र...

तेजी से बढ़े ओमिक्रोन के मामले, राज्‍यों ने सख्‍त की पाबंदियां, केंद्र ने भी उठाए कदम, जानें देश में कुल कितने केस

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्‍या 415 को पार कर गई है। राजस्‍थान में ओमिक्रोन के 21 नए मामले सामने आए हैं।
इनमें से 11 जयपुर में, छह अजमेर जबकि तीन उदयपुर में पाए गए हैं। बंगाल में एक डाक्टर भी इसकी चपेट में आ गया है। हालांकि इनमें से 115 ठीक हो गए हैं। वहीं महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के दो और मामले आए हैं। केरल में भी ओमिक्रोन का एक नया केस आया है। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकारों ने कदम उठाने शुरू किए हैं।

महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 110 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, राजस्‍थान में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं।

केंद्र सरकार ने भेजी टीमें

केंद्र सरकार ने 10 चिन्हित राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का फैसला किया है। इनमें वे राज्‍य हैं जहां ओमिक्रोन और कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही इन राज्‍यों में टीकाकरण की धीमी गति देखने को मिल रही है। ओमिक्रोन अब तक 17 राज्‍यों तक पहुंच गया है।

विशेषज्ञों ने किया आगाह

इस बीच कोविड-19 विशेषज्ञ समिति (केरल) के सदस्य डा. टीएस अनीश ने कहा कि दो से तीन हफ्ते में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या एक हजार तक पहुंच सकती है। वहीं डब्‍ल्‍यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है। ओमिक्रोन इतनी तेजी से फैल सकता है कि तैयारी के लिए समय नहीं मिलेगा।

शुरू हुआ पाबंदियों का दौर

कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। गुजरात, मध्य प्रदेश और यूपी भी ऐसे कदम उठा चुके हैं। गुजरात के आठ प्रमुख शहरों (अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़) में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

अलर्ट हुई महाराष्‍ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने मामलों की रोकथाम के लिए नए कोविड ​​दिशानिर्देशों की घोषणा की है। सार्वजनिक जगहों पर पांच से अधिक व्यक्तियों को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। इनडोर शादियों में केवल 100 लोगों को अनुमति दी गई जबकि आउटडोर समारोह में 250 से अधिक लोग नहीं हो सकते हैं। जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हाल को 50 फीसद क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति है।

क्रिसमस और नए साल पर दिल्‍ली और मुंबई में सख्‍ती

बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने शहर में किसी भी बंद या खुले स्थान पर नववर्ष के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित करने और लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोगों से क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा गया है। मुंबई में 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक धारा-144 को लागू की गई है।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 7,189

कुल सक्रिय मामले 77,032

24 घंटे में टीकाकरण 65.90 लाख

कुल टीकाकरण 141.31 करोड़

दिल्‍ली और असम में भी पाबंदियांं

दिल्ली में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी है। रेस्टोरेंट और बार अब 50 फीसद लोगों की संख्या के साथ खुलेंगे। वहीं असम सरकार ने भी पूरे राज्‍य में रविवार रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। हालांकि यह कर्फ्यू 31 दिसंबर 2021 को लागू नहीं होगा…

शनिवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 7,189

कुल मामले 3,47,79,815

सक्रिय मामले 77,032

मौतें (24 घंटे में) 387

कुल मौतें 4,79,520

ठीक होने की दर 98.40 प्रतिशत

मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत

संक्रमण दर 0.65 प्रतिशत

संक्रमण दर (सा.) 0.60 प्रतिशत

387 लोगों की मौत

वहीं देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 484 कम हुए हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 77032 रह गई है जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 7189 नए मामले मिले हैं और 387 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 342 केरल और 12 महाराष्ट्र से हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments