देहरादून, नगर निगम के हाउस टैक्स अनुभाग ने सात दिसंबर से टैक्स वसूली के लिए वार्डों में शिविर लगाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शिविर सात दिसंबर से 17 दिसंबर तक अलग-अलग वार्डों में लगेंगे, लेकिन आसपास के वार्ड का कोई भी भवन स्वामी इन शिविर में टैक्स जमा कर सकेगा। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक लगेंगे और इनमें डेबिट कार्ड से पेमेंट के लिए मशीन भी उपलब्ध रहेगी |
मेयर सुनील उनियाल गामा ने दो रोज पहले हाउस टैक्स में दी जा रही 20 प्रतिशत छूट की अंतिम समय सीमा को 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था। इसके साथ भी टैक्स अनुभाग को वार्डों में पूरे माह टैक्स वसूली के शिविर लगाने के निर्देश भी दिए थे। इसी क्रम में गुरुवार को कर एवं राजस्व अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने टैक्स वसूली शिविर के पहले चरण का शेड्यूल जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर को दून विहार स्थित राधा कृष्ण मंदिर, नौ नवंबर को सहस्रधारा क्रासिंग स्थित शिव मंदिर जबकि 10 दिसंबर को लक्ष्मीनारायण मंदिर करनपुर में शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह 13 दिसंबर को कालूमल धर्मशाला राजा रोड के साथ ही दस्ताना फैक्ट्री चौक डोभालवाला में भी शिविर लगेगा।
जबकि 14 दिसंबर को उत्तरांचल इलेक्ट्रानिक्स माजरा, 15 दिसंबर को पार्षद कार्यालय कारगी चौक, 16 दिसंबर को पार्षद कार्यालय ओमकार रोड चुक्खुवाला जबकि 17 दिसंबर को इंजीनियर्स एन्क्लेव जीएमएस रोड पर शिविर लगेगा। कर अधीक्षक पैन्यूली ने बताया कि पुराने 69 वार्डों के करीब 12 हजार व्यावसायिक भवन मालिकों को हाउस टैक्स जमा करने के नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक टैक्स जमा करने पर बीस प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसके कारण कुछ बड़े बकायेदारों ने निगम के खाते में टैक्स जमा करवाना शुरू कर दिया है, लेकिन व्यावसायिक भवनों से टैक्स नहीं मिल रहा है। इसीलिए उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं।
Recent Comments