देहरादून। बेरोजगार युवक को ओएनजीसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये हड़पने और फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने के आरोपी को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले साल मार्च से फरार चल रहा था। उस पर डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। प्रेमनगर थानाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पिछले साल दो मार्च को विवेक नैनवाल निवासी गढ़ी ने हिमांशु चंद जोशी निवासी हड्डोवाला, चिलियो विकासनगर के खिलाफ के केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि हिमांशु ने पीड़ित को ओएनजीसी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित को विश्वास में लेकर उससे पांच लाख रुपये ले लिए। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पीड़ित ज्वाइनिंग के लिए ओएनजीसी गया तो नियुक्ति पत्र फर्जी दिए जाने का खुलासा हुआ। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी के ठिकानों पर लगातार पुलिस दबिश देती रही। उसका पता नहीं लगा तो डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। आरोपी हिमांशु जोशी को प्रेमनगर थाना पुलिस ने नेशविला रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी बीटेक सिविल इंजीनियर है। उसे इलेक्ट्रिक सर्विलांस की जानकारी अच्छे से है। ऐसे में उसने फरारी के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं किया। घर पर किसी से संपर्क करने की जरूरत होती तो राह चलते लोगों को मोबाइल लेकर व्हाट्सएप कॉल करता।
Recent Comments