Wednesday, April 23, 2025
HomeStatesUttarakhandसुख शांति और समृद्धि की कामना के साथ टपकेश्वर में सवा लाख...

सुख शांति और समृद्धि की कामना के साथ टपकेश्वर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण प्रारंभ

देहरादून, सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना के साथ दून स्थित माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण प्रारंभ हो गया है। एक मार्च को शिवरात्रि पर्व है और तब तक पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण पूर्ण हो जायेगा | श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोंलास से लाई गई पवित्र मिट्टी में हरिद्वार महाकुम्भ का पवित्र गंगाजल मिलाकर 25वां 1.25 लाख पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण का कार्य शनिवार से किया जा रहा है।

मन्दिर संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया शिव का अर्थ है कल्याणकारी, देवाधिदेव महादेव सबको खजाने बांटते हैं और खुद सादगी से रहते हैं। उन्होने कहा कि बाजारवाद और उपभोक्तावाद के इस दौर में मनुष्य कमाना तो सीख गया है, किन्तु जीवन जीना भूल गया है, ऐसे में भगवान भोलेनाथ की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। वेद विद्यालय शांति मंदिर कनखल से आए पंडित शुभम शुक्ला ने वेद मंत्रों का पाठ किया। इस अवसर पिथौरागढ़ से आई चंद्रा पंत, सुरेंद्र रावत, ममता रावत, हर्षपति रयाल, दीपेन्द्र नौटियाल, गणेश बिजल्वान, राजू आदि का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments