Tuesday, January 28, 2025
HomeNationalओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को ASI ने मारी गोली

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को ASI ने मारी गोली

झारसुगुड़ा. ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास कुछ एक सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (ASI) ने ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Naba Das) को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब नब दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. यह घटना यहां गांधी चौक के पास हुई जब नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से उतरे और उनके समर्थक उन्हें माला पहना रहे थे. बताया जा रहा है कि तभी एक पुलिस एएसआई ने फायरिंग कर दी. उसका नाम गोपालचंद्र दास है, जिसकी गोली मारकर हत्या बृजराजनगर एसडीपीओ ने की है.

सीने में गोली लगने से ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Naba Das) घायल हो गए. बहरहाल मंत्री को बचा लिया गया और उनको झारसुगुड़ा अस्पताल ले जाया गया. ओडिशा के मंत्री ब्रजराजनगर में बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यालय का उद्घाटन करने वाले थे. रास्ते में गांधी चौक इलाके में वे कार से उतरे और पैदल ही नए बनाए गए पार्टी कार्यालय जाने वाले थे. तभी एएसआई ने उन पर फायर कर दिया. मंत्री नब दास को अब झारसुगुड़ा हवाई अड्डे ले जाया गया. ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Naba Das) की सुरक्षा में इस तरह की बड़ी और घातक चूक कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments