Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowप्रेक्षकों ने किया मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का निरीक्षण

प्रेक्षकों ने किया मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का निरीक्षण

हरिद्वार 29 जनवरी (कुलभूषण)  विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 के निष्पक्ष पारदर्शितापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण निष्पादन के क्रम में शनिवार को व्यय प्रेक्षकों प्रतिभा चौधरी सुनील कुमार अग्रवाल तथा एच0पी0एस0 सरन;सीएसडीएलद्ध ने कलक्ट्रेट में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति;एम0सी0एम0सी0द्ध का निरीक्षण किया।
प्रेक्षकों प्रतिभा चौधरी सुनील कुमार अग्रवाल तथा एच0पी0एस0 सरन;सीएसडीएलद्धने अधिकारियों से सोशल मीडिया तथा सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के चल रहे एकाउण्ट की निगरानी किस तरह से कर रहे हैं चैनलों की निगरानी किस तरह से की जा रही है तथा सामाचारों पत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा  प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली। प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों के सभी प्रकार के सोशल मीडिया एकाउंटों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इलेक्ट्रानिक चैनलों की निगरानी के सम्बन्ध में अधिकारियांे ने बताया कि इनकी निगरानी 24 घण्टे की जा रही हैए जिसके लिये कार्मिकों की तैनाती शिफ्ट के हिसाब से की गयी है।
मा0 प्रेक्षकों को समाचार पत्रों की निरीक्षा के सम्बन्ध में अधिकारियो ने बताया कि समाचार पत्रों में राजनैतिक दलों के प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों तथा पेड न्यूज पर पूरी चौकसी बरती जा रही है।
प्रेक्षकों ने इस मौके पर कलक्ट्रेट में ही स्थापित सी विजिल कण्ट्रोल रूम तथा निर्वाचन कण्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी एमसीएमसी विक्रम सिंह सोशल मीडिया विशेषज्ञ डॉ0 सुशील उपाध्याय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

मतदान को लेकर किया जागरूक

हरिद्वार 29 जनवरी (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा  मतदान के प्रति जागरूक करने तथा लोगो को विशेषकर युवाओं को वोट की ताकत पहचानने के उददेश्य से मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन ऑन.लाईन माध्यम से किया। कार्यक्रम मे छात्रों को अपने अपने गांवों एवं शहर के क्षेत्र मे रह रहे ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आहवान किया। प्रभारी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 अजय मलिक ने कहॉ कि वोट जनता की ताकत है जब भी चुनाव करीब आते हैं तो ये शब्द गलीण्शहरों के दीवारों पर दर्ज नजर आने लगता है। मतदान ही जनता की लोकतांत्रिक आजादी का अहसास कराता है। यह मतदान ही जनता की शक्ति है जो लोकतंत्र गणराज्य का अतिविशिष्ट और अभिन्न अंग है। एसोशियेट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि वर्तमान स्थिति में मतदान को लेकर जनजागरूकता अभियान जरूर चलाया जा रहा है पर संवैधानिक रूप से मतदान की अनिवार्यता पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जब कभी मतदान की बातें होती है तो कई तर्क सामने आते हैं।  कुछ लोगो का मानना है कि मतदान करना आवश्यक है तो कई कहते हैं कि एक मत भी बहुत महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है तो कई उसकी अनिवार्यता न होने के कारण उसका आह्वान करना भी सही नहीं समझते। दूसरी ओर परिस्थिगत कारणों के चलते भी कुछ लोग मतदान की अनिवार्यता की दलील को खारिज करते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 कपिल मिश्रा ने कहॉ मतदान से ही देश के विकास की गति तय होती है। इस अवसर पर डॉ0 अनुज कुमार प्रणवीर सिंह सुनील कुमार ने भी छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम मे शोध छात्र अंकुर सिंह दीपक प्रकाश यशवंत सिंह सहित एम0पी0एड0 तथा बी0पी0एड0 के छात्रों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कनिक कौशल ने  किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments