Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : पुलिस ने किया ‘ऑपरेशन मर्यादा’ शुरू, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग...

उत्तराखंड : पुलिस ने किया ‘ऑपरेशन मर्यादा’ शुरू, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं

देहरादून, उत्तराखंड राज्य के धार्मिक स्थलों पर मर्यादा उल्लंघन करने वाले अब सतर्क हो जाएं। जी हां, धार्मिक स्थलों पर कई बार ऐसे मामले देखे जाते हैं जो मर्यादा के खिलाफ होते हैं। जिसे देखते हुए अब उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड राज्य में ऑपरेशन मर्यादा शुरू कर दिया है। इसके तहत हरिद्वार के गंगा तटों समेत प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों पर मर्यादा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस टास्क फोर्स का गठन कर दिया है।

ऑपरेशन मर्यादा के तहत हरिद्वार ऋषिकेश सहित तमाम गंगा घाटों और राज्य के सभी तीर्थ स्थानों में मर्यादा को कायम रखने के लिए जिलेवार विशेष पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया गया है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति इन स्थानों पर मर्यादा का उल्लंघन करते दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी जो इन सभी चीजों पर निगरानी रखेगी।

आपको बता दें पिछले दिनों हरिद्वार के गंगा घाटों से मर्यादा उल्लंघन के मामले सामने आए थे। जहां गंगा किनारे बैठकर कुछ लोगों ने हुक्का पीने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। यही नहीं, इससे पहले भी तमाम मामले सामने आ चुके हैं, जिसे देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने अब कमर कस ली है। लिहाजा गंगा तटों और तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग मचाने या मर्यादा भंग करने से पहले सावधान हो जाएं। क्योंकि ऑपरेशन अभियान के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments