Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowन्याय संघर्ष समिति का धरना 14वें दिन भी जारी, अंकिता को दीप...

न्याय संघर्ष समिति का धरना 14वें दिन भी जारी, अंकिता को दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

ॠषिकेश, युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 14वें दिन भी अंकिता को याद कर दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी व हत्याकांड में छुपे वीआईपी के नामों को उजागर करने व विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी प्रेमचन्द अग्रवाल सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग जारी रखते हुए धरना जारी रहा।

धरने में संयोजक मंडल एवं तमाम सदस्य गणों ने धरने को तेज करने की बात की। धरने पर समर्थन देने पहुँचे वरिष्ठ अधिवक्ता शीशराम कंसवाल ने कहा कि कहीं भी अन्याय होना और उस अन्याय को सहन करना या चुप रहना भी जुर्म है हमें हर अन्याय व जुर्म के खिलाफ आपस में एक जुट होकर संघर्ष करना चाहिये ताकि हम सरकार को झुका सके ।

संयोजक मण्डल के जितेन्द्र पाल पाठी व उषा चौहान ने कहा कि सरकार हमारे द्वारा चलाये जा रहे शांति पूर्वक धरने को नज़र अंदाज़ कर रही है, इसलिये हमें अब धरने की रणनीति बदलनी पड़ेगी और हमें आंदोलन को तेज गति देनी पड़ेगी इसके लिये हमें क्रमिक अनशन शुरू करना पड़ेगा ताकि सरकार की नींद खुले और वह न्याय करने का काम करे ।
धरने को अब क्रमिक अनशन में बदलने की मांग युवा न्याय संघर्ष समिति में जोर पकड़ती दिखी। इस अवसर पर न्याय समिति के मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल ने प्रस्ताव रखा कि हमें धरने को क्रमिक अनशन में बदलना चाहिए तो सबने एक सुर में क्रमिक अनशन के लिये हामी भरी । जल्द ही धरने को क्रमिक अनशन में बदला जायेगा ।

धरने में धरने में उषा चौहान, जितेन्द्र पाल पाठी, जयेंद्र रमोला, प्रवीण जाटव, राहुल जखमोला, रामेश्वरी चौहान, जया डोभाल, गुड्डी डबराल, भगवती चमोली, स्वरूपी देवी, विमला, रविन्द्र कोर, राकेश कठेत, विनोद रतूड़ी, उमा डोबरारी, राम कंसवाल, उमेद सिंह नेगी, धर्म सिंह पंवार, सूरवीर सिंह चौहान, मदन सिंह राणा, एल पी रतूड़ी, संगीता चौहान, गुलाब सिंह रावत, विक्रम भंडारी, हरि सिंह नेगी, विमला बहुगुणा, जुगल किशोर बहुगुणा, संगीता उनियाल, संजय सिलस्वाल, जितार सिंह बिष्ट, युद्धवीर सिंह नेगी, हरि राम वर्मा, मोहन भंडारी, वीरेंद्र कुमार, प्रवीण असवाल, विजय सिंह, काजल, नीलम अनीता असवाल, सुरोजना, मनु रावत राजेंद्र गुसाईं, बी पी भारद्वाज, अाशुतोष डंगवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments