Saturday, April 20, 2024
HomeNationalनई दिल्ली : देश में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) से पीड़ित मरीजों की...

नई दिल्ली : देश में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) से पीड़ित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, एहतियात बरतने के निर्देश जारी

नई दिल्ली, देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बात को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट भी भेजी जा रही है |

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने उनसे जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं |

राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को लिखी गई चिट्ठी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि देश के सभी अस्पतालों में उनके प्रमुखों या प्रशासकों की अध्यक्षता में संक्रमण नियंत्रण समिति का गठन किया जाए, इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ संक्रमण नियंत्रक नर्स या माइक्रोबायोलॉजिस्ट को संक्रमण निरोधक और नियंत्रण नोडल अफसर के तौर पर नियुक्त किया जाए |

उन्होंने यह भी कहा है कि अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के अनुसार हेल्थकेयर फैसिलिटी के तहत संक्रमण के नियंत्रण के लिए जारी राष्ट्रीय दिशानिर्देश के आधार पर संक्रमण निवारण एवं नियंत्रण (आईपीसी) कार्यक्रम की शुरुआत की जाए. उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण नियमावली तैयार कर ली जानी चाहिए |

इसके अलावा, रोगाणुरोधी उपयोग और प्रबंधन को लेकर जरूरी दिशानिर्देश, शैक्षिक कार्यक्रम और रणनीतियां, संक्रमण से होने वाले जोखिम मूल्यांकन और प्रबंधन, योजना निगरानी और प्रतिक्रिया एवं कार्यान्वयन रणनीतियों को तैयार कर लिया जाना चाहिए |

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments